Home Blog Page 489

राज्यसभा चुनाव: भाजपा की मांग महाराष्ट्र और हरियाणा में चुनाव को किया जाए अमान्य घोषित

महाराष्ट्र और हरियाणा में राज्यसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार की शाम चुनाव आयोग से मुलाकात की। मुलाकात करने के बाद प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि, “हमारी पार्टी ने विशिष्ट राज्यों में भी शिकायत दर्ज कराई हैं। महाराष्ट्र और हरियाणा में मतदान में गोपनीयता के सभी नियमों का उल्लंघन किया गया है। और हमारी मांग है कि इस चुनाव को अमान्य घोषित किया जाए।“

चार राज्यों राजस्थान, हरियाणा, महाराष्ट्र और कर्नाटक की 16 राज्यसभा सीटों पर शुक्रवार को मतदान हो रहा है। मतदान से पहले सभी राजनीतिक दलों ने प्रतिद्वंद्वियों द्वारा शिकार किए जाने से बचने के लिए अपने-अपने सांसदों को होटलों में स्थानांतरित कर दिया है। मतों की गिनती शाम पांच बजे की जाएगी।

इन चुनावों में जिन उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला होना है उसमें कुछ बड़े चेहरे जैसे की केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और पीयूष गोयल, कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला, जयराम रमेश और मुकुल वासनिक और शिवसेना नेता संजय राउत शामिल है।

खरीद-फरोख्त के आरोपों के चलते चुनाव आयोग ने निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए विशेष पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है। इसकी पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग का भी आदेश दिया है।

आपको बता दें, राज्यसभा की 57 सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव की घोषणा की गर्इ थी। इनमें से उत्तर प्रदेश, बिहार, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, छत्तीसगढ़, झारखंड व उत्तराखंड में 41 उम्मीदवारों को 4 जून को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया था। बाकी बची 16 सीटों के लिए चुनाव जरूरी थे क्योंकि उम्मीदवारों की संख्या चुनाव में जाने वाली सीटों से अधिक थी।

सिद्धू मूसेवाला को गोली मारने वाले आठ शूटरों में से एक गिरफ्तार

कांग्रेस नेता व पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला को गोली मारने वाले आठ शूटरों में से एक शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में यह अभी तक की दसवीं गिरफ्तारी है।

पुलिस के विशेष आयुक्त एच एस धालीवाल ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि, पुलिस ने गायक और कांग्रेस नेता मूसेवाला हत्याकांड में शामिल मुख्य शूटर के करीबी सहयोगी सिद्धेश हिरामन काम्ले उर्फ महाकाल को गिरफ्तार कर लिया है।

सिद्धेश हिरामन काम्ले उर्फ महाकाल को महाराष्ट्र पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में मकोका के एक मामले के तहत पुणे से गिरफ्तार किया गया है। और वह फिलहाल महाराष्ट्र पुलिस की 14 दिनों की हिरासत में है। साथ ही पुलिस ने हत्याकांड में शामिल अन्य पांच लोगों की पहचान भी की है।

आपको बता दें,मानसा जिले में 29 मई को कुछ अज्ञात हमलावरों ने मूसेवाला को गोली मारकर हत्या कर दी थी। 28 वर्षीय मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई था। इस समय लॉरेंस बिश्नोई दिल्ली पुलिस की हिरासत में है। हालांकि इस बात की अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है कि दिल्ली की अति सुरक्षित तिहाड़ जेल में कैद लॉरेंस बिश्नोई ने हत्या की साजिश कैसे रची।

पैगंबर टिप्पणी विवाद: एनएसए अजीत डोभाल के साथ बैठक के बयान को ईरान ने किया डिलीट

भारतीय जनता पार्टी के दो सदस्यों द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी को लेकर उभरे बड़े कूटनीतिक विवाद के चलते ईरान ने अपने पुराने सभी बयानों से हटकर आज अपना रूख बदल लिया है।

दिल्ली में ईरान के विदेश मंत्री और भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की मुलाकात हुई जिसके बाद ईरानी विदेश मंत्रालय की वेबसाइट में कोई उल्लेख नहीं है यानी की र्इरान ने अपने पुराने बयानों का रुख बदल लिया।

आपको बता दे, ईरान ने अपने पुराने बयानों मे दावा किया था कि उन्होंने पैगंबर पर विवादित बयान दिए हैं, उन्हें सबक सिखाया जाएगा। पैगंबर पर टिप्पणी मामले पर कुवैत, कतर और खाड़ी के अन्य देशों की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया आर्इ थी। जिसके बाद ईरान के विदेश मंत्री अब्दुल्लाहियन भारत की यात्रा पर आए पहले बड़े आगंतुक है।

इसी के साथ ईरान के मंत्री ने ट्वीट कर कहा कि, “हमारी द्विपक्षीय रणनीतिक वार्ता को आगे बढ़ाने के लिए पीएम मोदी, विदेश मंत्री जयशंकर व अन्य भारतीय अधिकारियों से मिलकर प्रसन्नता हुर्इ। और तेहरान व नर्इ दिल्ली ईश्वरीय धर्मों और इस्लामी पवित्रताओं का सम्मान करने साथ ही विभाजनकारी बयानों से बचने की जरूरत पर सहमत है।“

हालांकि, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने र्इरानी रीडआउट के हवाले से आयी रिपोर्ट के जवाब में कहा कि, “र्इरानी रीडआउट को वापस ले लिया गया है, यह मुद्दा विदेश मंत्री जयशंकर के साथ चर्चा के दौरान नहीं उठाया गया था। और हम यह स्पष्ट कर चुके है कि ट्वीट व टिप्पणियां सरकार के विचारों को अभिव्यक्त नहीं करती है। यह इन देशों को अवगत कराया गया है और तथ्य यह भी है कि कार्रवाई की गई है।“

राज्यसभा चुनाव 2022: चार राज्यों की 16 सीटों पर वोटिंग आज

चार राज्यों की 16 राज्यसभा सीटों पर वोटिंग आज सुबह 9 बजे से जारी है। राज्यसभा की 57 सीटों में से कुल 41 सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन पहले ही किया जा चुका है।

इन चुनावों में मुख्य रूप से केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल, कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला, जयराम रमेश और मुकुल वासनिक व शिवसेना नेता संजय राउत प्रमुख है।

आपको बता दें, हाल ही में 57 राज्यसभा सीटों पर द्विवार्षिक चुनावों की घोषणा की गर्इ थी। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पंजाब, तेलंगाना, झारखंड व उत्तराखंड में सभी 41 उम्मीदवारों को शुक्रवार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जा चुका है। बाकी बचे राजस्थान, हरियाणा, महाराष्ट्र व कर्नाटक की सभी 16 सीटों के लिए आज चुनाव जारी है।

नए राष्ट्रपति का चुनाव 18 जुलाई को, आयोग की अधिसूचना जारी

देश के 15वें राष्ट्रपति के लिए 18 जुलाई को चुनाव होगा। इसे लेकर चुनाव आयोग ने गुरुवार को अधिसूचना जारी कर दी है। जरूरत हुई तो 21 जुलाई को मतगणना होगी।

मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त राजीव कुमार ने राष्‍ट्रपति चुनाव के लिए‍ कार्यक्रम की घोषणा करते हुए बताया कि चुनाव में हिस्सा लेने वाले मतदाताओं की संख्या 4,809 होगी। इनमें 776 सांसद और 4,033 विधायक हैं।

सभी सांसद संसद में जबकि विधायक संबंधित राज्‍य की विधानसभाओं में वोट डालेंगे। हालांकि, पूर्व सूचना पर किसी भी अन्‍य लोकेशन पर वोट डाले जा सकते हैं।

आयोग के मुताबिक इसके लिए कम से कम 10 दिन पहले सूचना देनी होगी ताकि वोटिंग की व्‍यवस्‍था उस स्‍थान पर की जा सके। वोट डालने के लिए आयोग अपनी ओर से पैन उपलब्ध कराएगा। अन्‍य पैन का इस्‍तेमाल होने पर मत अवैध करार दिया जाएगा।

तीस जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी जबकि नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 2 जुलाई होगी। मुख्य चुनाव आयुक्‍त ने स्‍पष्‍ट किया कि पार्टियां अपने सदस्‍यों को कोई व्हिप जारी नहीं कर सकेंगी। उन्‍होंने कहा – ‘घूस या अन्‍य तरीके से वोट के लिए लुभाने की कोशिश अपराध की श्रेणी में आते हैं और ऐसी स्थिति में माननीय सुप्रीम कोर्ट की ओर से इलेक्‍शन को अवैध घोषित किया जा सकता है।’

नए राष्ट्रपति की शपथ 25 जुलाई तक होनी है। साल 2017 में 17 जुलाई को चुनाव हुए थे, जिसमें रामनाथ कोविंद को बतौर राष्ट्रपति चुना गया था।

देश में कोविड-19 के 7,240 नए मामले, आठ लोगों की हुई मौत

देशभर में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 में 40 फीसदी के बड़े उछाल के साथ 7,240 नए मामले सामने आए हैं। अब कोविड संक्रमितों की कुल संख्या 4 करोड़ 31 लाख, 97 हजार 522 हो गई है। पिछले 24 घंटे में आठ लोगों की।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आज सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक कोविड संक्रमण के नए मामलों में लगातार दूसरे दिन करीब 40 फीसदी का उछाल देखा गया है। देश में कोविड से अब तक कुल 5 लाख 24 हजार 723 लोगों की मौत हुई है।

मंत्रालय के मुताबिक, देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 32, 498 हो गई है। यह कुल संक्रमण का 0.08 फीसदी है। देश में रिकवरी दर 98.71 फीसदी है। देश में कुल 4 करोड़, 26 लाख, 40 हजार, 301 लोग महामारी को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं।

उधर राजधानी दिल्ली में इस दौरान कोरोना के 564 नए मरीज सामने आये हैं। एक मरीज की मौत हुई है जबकि संक्रमण दर 2.84 फीसदी है। उधर देश भर में दैनिक पॉजिटिविटी रेट बढ़कर अब 2.13 फीसदी हो गया है।

हफ्ते में तीसरी बार दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर खराबी

एक हफ्ते में तीसरी बार दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर तकनीकी खामी होने से यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ा और उन्हें स्कूल-कालेज-दफ्तर पहुँचने में देरी हुई। अब समस्या को हल कर दिया गया है और मेट्रो सेवा सामान्य हो गई है।

तकनीकी खराबी से ब्लू लाइन दिल्ली के द्वारका सेक्टर-21 को नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली से जोड़ने वाली लाइन में गड़बड़ हुई। बता दें तीन दिन पहले भी इसी लाइन पर यात्रियों को काफी देर तक कठिनाई झेलनी पड़ी थी।

ब्लू लाइन मेट्रो सेवाएं पिछले चार दिनों में तीन बार बाधित हुई हैं। दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने गुरुवार को ट्विटर पर यात्रियों को पहले ही इसकी जानकारी दे दी थी लेकिन ज्यादातर यात्रियों, जो ट्विट्टर आदि इस्तेमाल नहीं करते, को स्टेशन पर आने के बाद ही दिक्कत की जानकारी हुई।

मिताली राज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास

भारत की दिग्गज महिला क्रिकेटर मिताली राज ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर दिया है। इसकी घोषणा पूर्व कप्तान ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पत्र के साथ की।

मिताली ने पत्र में लिखा कि, “इतने सालों तक टीम का नेतृत्व करना मेरे लिए बेहद सम्मान की बात थी, उसने मुझे निश्चित रूप से एक व्यक्ति के रूप में आकार दिया है। मुझे उम्मीद है कि भारतीय महिला क्रिकेट को भी आकार देने में मदद मिलेगी।”

आपको बता दें, मिताली ने ट्वीट मे लिखा कि, “मुझे सालों से मिल रहे आप सभी के प्यार और सपोर्ट का धन्यवाद। आप सब के सपोर्ट और आशीर्वाद से मैं अपनी जिंदगी की दूसरी पारी की शुरुआत करने जा रही हूं।“

मिताली दाएं हाथ की बल्लेबाज है और वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भी यही है। भारत के लिए इन्होंने 232 वनडे मैच खेलते हुए 50.68 की औसत से 7805 रन बनाए हैं।

उन्होंने जून 1999 आयरलैंड के खिलाफ एक वनडे मैच से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। साथ ही मिताली की कप्तानी में वर्ष 2017 में आईसीसी महिला वर्ल्ड कप में भारतीय टीम फाइनल तक भी पहुंची थी। हालांकि इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। 39 वर्षीय मिताली भारत के लिए 12 टेस्ट, 232 वनडे और 89 टी 20 मैच खेले है।

लगातार दूसरी बार रेपो रेट में बढ़ौतरी, 4.90 फीसदी हुआ

देश में महंगाई की दर के 7.79 फीसदी पर पहुंच जाने के बीच भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मॉनिटरिंग पॉलिसी कमेटी ने बुधवार को नीतिगत दरों (रेपो रेट) में बढ़ोतरी की है। आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार बताया कि इस महीने 0.50 फीसदी तक की बढ़ोतरी की गई है। अब रेपो रेट की ताजा दर 4.90 फीसदी हो गई है।

आरबीआई ने पिछले महीने भी रेपो दर और नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) में बढ़ोतरी की थी। तब रेपो दर 0.40 फीसदी बढ़ाकर 4.40 फीसदी की गयी थी। उस समय सीआरआर में भी 0.50 फीसदी की बढ़ौतरी की गई थी। रिजर्व बैंक के लगातार दो बार रेपो रेट बढ़ाने का कारण मुद्रास्फीति (महंगाई) को बताया जा रहा है।

देश में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति अक्टूबर, 2021 से ही लगातार बढ़ रही है। खुदरा मुद्रास्फीति जनवरी से आरबीआई के छह फीसदी के संतोषजनक स्तर से ऊपर है जबकि अप्रैल, 2022 में यह आठ साल के उच्च स्तर 7.79 फीसदी पर जा पहुँची।

आरबीआई ने इस बार रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट यानी 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी की है। इससे होम लोन की ईएमआई में बढ़ोतरी होगी। यह उन लोगों के लिए हालांकि लाभकारी है जो बैंक एफडी कराते हैं।

गृह मंत्रालय में देर रात लगी आग, कोई हताहत नहीं

दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक स्थित गृह मंत्रालय की पहली मंजिल पर मंगलवार की देर रात आग लग गई थी। हालांकि दमकल विभाग ने मौके पर पहुंच कर 7 गाड़ियों को मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया और किसी भी प्रकार की हताहत नहीं हुई।

दमकल विभाग के मुताबिक आग गृह मंत्रालय के दफ्तर के रूम नम्बर 82 ए और बी में लगी थी। बता दे, यह रूम टेलीफोन एक्सचेंज का दफ्तर बताया जा रहा है।

आग लगने का कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। एक अधिकारी ने घटना के बारे में सूचना देते हुए कहा कि, “दमकल विभाग ने सुबह एक बजे के करीब आग पर काबू पा लिया और आग बुझाने का संदेश साझा किया। साथ ही किसी भी प्रकार की हताहत की कोई सूचना नहीं मिली है।“