Home Blog Page 490

यूपी: पबजी खेलने से रोकने पर नाबालिग ने की अपनी मां की गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पीजीआर्इ इलाके में एक 16 वर्षीय लड़के ने अपनी मां की गोली मारकर हत्या कर दी है। सूत्रों के अनुसार हत्या करने का कारण बताया जा रहा है कि नाबालिग लड़के की मां ने उसे ‘पबजी गेम’ खेलने से रोका था।

लड़के के पिता आर्मी ऑफिसर हैं और कोलकाता में रहते हैं। बताया जा रहा है कि नाबालिग पबजी गेम खेलने का आदी था और उसकी मां उसे अक्सर टोका करती थी। रविवार को जब उसकी मां ने उसे फिर पबजी गेम खेलने से रोका तो गुस्से में आकर उसने अपने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से अपनी मां की गोली मारकर हत्या कर दी।

मां की हत्या के बाद नाबालिग ने अपनी मां के शव को घर में तीन दिन तक छिपाकर रखा और छोटी बहन को एक कमरे में बंद कर दिया था। लेकिन जब शव से तेज़ दुर्गंध आने लगी तब आरोपी ने पुलिस को सूचना दी और किसी इलैक्ट्रीशियन की झूठी कहानी पुलिस को सुनार्इ। किंतु जांच के अंत में वारदात का खुलासा हो गया। और पुलिस ने लड़के को हिरासत मे ले लिया।

पुलिस ने कहा है कि, “हमने लड़के को हिरासत में ले लिया है व प्रारंभिक जांच से पता चला है कि लड़का पबजी गेम खेलने का आदी था और उसकी मां उसे गेम खेलने से रोकती थी। और उसने अपने पिता की पिस्तौल से इस घटना को अंजाम दिया। साथ ही पुलिस ने यह भी बताया कि प्रारंभिक जांच के दौरान नाबालिग पुलिस को गुमराह करने के लिए फर्जी कहानी भी सुना रहा था।“

आपको बता दें, इसी प्रकार की एक घटना मुंबर्इ ठाणे से भी आर्इ है। मार्च माह में तीन दोस्तों ने पबजी गेम खेलने के दौरान दुश्मनी को लेकर चाकू मारकर यहां के निवासी की हत्या कर दी थी। हालांकि पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी के साथ दो नाबालिगों को भी गिरफ्तार कर लिया था।

अमित शाह ने एनटीआरआई का किया उद्घाटन कहा- “आने वाले पचास वर्षों में आज की इस पहल की सब करेंगे सराहना”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को दिल्ली में नवनिर्मित राष्ट्रीय जनजातीय अनुसंधान संस्थान (एनटीआरआई) का उद्घाटन किया। एनटीआरआई आदिवासी विरासत और संस्कृति के संवर्धन और संरक्षण के लिए प्रमुख राष्ट्रीय संस्थान होगा और शैक्षणिक, कार्यकारी और विधायी क्षेत्रों में आदिवासी अनुसंधान मुद्दों और मामलों के तंत्रिका केंद्र के लिए प्रमुख राष्ट्रीय संस्थान केंद्र होगा।
यह संस्थान राज्यों के साथ समन्वय, अनुसंधान, कर्मचारियों के प्रशिक्षण, अन्य संस्थानों की कैपेसिटी बिल्डिंग, डाटा संग्रह और जो अच्छे कार्य हुए हैं उनका प्रचार-प्रसार करके लोगों के आत्मविश्वास को बढ़ाने का भी काम करेगा। यह आदिवासी जीवन शैली के सामाजिक-आर्थिक पहलुओं में सुधार करेगा। साथ ही जनजातीय मामलों के मंत्रालय के साथ-साथ राज्य कल्याण विभागों, डिजाइन अध्ययन और कार्यक्रमों को नीतिगत इनपुट भी प्रदान करेगा।

इस अवसर पर अमित शाह ने कहा कि, “आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है। पीएम मोदी जी के विजन के अनुसार राष्ट्रीय जनजातीय अनुसंधान संस्थान आखिरकार अस्तित्व में आ रहा है। हम सोच सकते हैं कि यह सिर्फ एक और संस्था है, लेकिन ऐसे संस्थानों की राष्ट्र निर्माण में भूमिका होती है।”

उन्होंने आगे कहा कि, “यह भवन आदिवासी मामलों में संस्थागत विकास में बड़ा योगदान देगा और आगे आने वाले 50 वर्षों में सभी आज की इस पहल की सराहना करेंगे। मोदी जी के नेतृत्व में सरकार आठ वर्ष में आदिवासियों के विकास पर पूरा जोर दिया है गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए मोदी जी ने जनजातीय समाज के समग्र विकास के लिए वनबंधु कल्याण योजना के रूप में एक ऐसी योजना शुरू की जिससे व्यक्ति, गाँव और क्षेत्र का समानांतर विकास हुआ। मोदी जी ने राष्ट्रीय स्तर पर भी अनेक प्रकार की विविधता वाले इस देश के 8 प्रतिशत जनजातीय समाज के विकास को एक सूत्र में पिरोने के लिए इस संस्थान की कल्पना की थी। जनजातीय त्यौहारों को, उनकी मूल भावना को संजोए रखते हुए, आधुनिक स्वरूप देकर लोकप्रिय बनाने का काम भी करेगा, जनजातीय संग्रहालयों की विविधता, रखरखाव पर भी काम करेगा।“

गृह मंत्री ने आगे बताया कि, “सरकार द्वारा पहले एक छात्र पर 42,000 रुपए खर्च किए जाते थे लेकिन अब 1,09,000 रुपये खर्च किए जा रहे हैं। साथ ही छात्रवृत्ति में भी वृद्धि की है। वर्ष 2014 में 978 करोड़ रुपए और अब 2,546 करोड रुपए खर्च किए जा रहे हैं। जनजातीय योजनाओं के लिए 2014 में 21,000 करोड़ रुपए आवंटित किए गए थे जिसे 2021-22 में बढ़ाकर 86,000 करोड़ रुपए किया गया और इसमें से 93% खर्च भी किया गया।

आदिवासियों के घर में जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल योजना के तहत 1.28 करोड़ आदिवासी घरों में मोदी सरकार नल से जल पहुंच चुकी है, 1.45 करोड़ आदिवासियों के घर में शौचालय है, 82 लाख जनजातीय परिवारों को आयुष्मान कार्ड दिया गया है, प्रधानमंत्री आवास योजना में 40 लाख से ज्यादा जनजातीय परिवारों को घर देने का काम भी किया गया है।

सरकार ने अनुसंधान संस्थान और जन शिक्षा पर बल देते हुए वर्ष 2014 में सात करोड़ रुपए के बजट को वर्ष 2022 के बजट में बढ़ाकर 150 करोड़ रुपए कर दिया है। साथ ही एनटीआरआई की पहली के बाद स्ट्रक्चरल तरीके से देशभर की जनजातियों को, छोटी से छोटी जनजाति को समाहित करके, उसके कल्याण की योजना यह अनुसंधान केंद्र बनने के बाद बनने की यह पहल की गयी है।“

सीमा पार से आये ड्रोन ने जम्मू के क्षेत्र में तीन आईईडी फेंके

सीमा पार से भारत के क्षेत्र में ड्रोन से हथियार या गोला-बारूद भेजने का सिलसिला जारी है। अब सोमवार की रात जम्मू के कानाचक सेक्टर के दयारान इलाके में एक ड्रोन ने सीमा पार से आकर तीन आईईडी भारत के क्षेत्र में फेंके और वापस चला गया।

जम्मू कश्मीर पुलिस के मुताबिक सोमवार देर रात करीब 11 बजे पाकिस्तान की तरफ से एक ड्रोन आठ किलोमीटर भीतर तक आ गया। उससे तीन आईईडी फेंके गए। ये आईईडी तीन किलो वजनी थे। आईईडी को निष्क्रिय कर दिया गया है।

पुलिस के मुताबिक यह आईईडी बच्चों के टिफिन बॉक्स में रखे गए थे। इनमें ‘टाइमर’ भी लगा था। इसे लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है। ड्रोन की इस गतिविधि के बाद वहां पुलिस के जवानों को तैनात किया गया। उन्होंने सामान्य क्षेत्र में ड्रोन विरोधी एसओपी का पालन किया।

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने जब ड्रोन को देखा और उस पर फायरिंग भी की गयी, हालांकि, ड्रोन से पेलोड को तो नीचे ले आया गया लेकिन ड्रोन नहीं लाया जा सका। पेलोड में बच्चों के टिफिन बॉक्स के अंदर पैक किए गए तीन चुंबकीय आईईडी थे, जिनका टाइमर क्रमशः 3 और 8 घंटे के अलग-अलग समय पर सेट किया गया था।

राहुल गांधी मूसेवाला के परिजनों से मिलने उनके गाँव पहुंचे

कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार दोपहर पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता दिवंगत सिद्धू मूसेवाला के परिजनों से मिलने और अफ़सोस जताने मानसा के उनके गाँव मूसा पहुंचे। मूसेवाला की 29 मई को हत्या कर दी गयी थी।

राहुल गांधी मूसा पहुँचने के बाद वो मूसेवाला के परिजनों से मिले। राहुल की इस मुलाकात के दौरान मीडिया को दिवंगत सिंगर के घर के भीतर जाने की इजाजत नहीं दी गई।

राहुल गांधी कुछ दिन की विदेश यात्रा के बाद हाल में स्वदेश लौटे हैं। मंगलवार सुबह वो दिल्ली से फ्लाइट के जरिए चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचे। वहां से कुछ कांग्रेस नेताओं के साथ वो सीधे वाहन के जरिये मूसा गांव पहुंचे।

राहुल के साथ कई कांग्रेस नेता भी थे। इनमें पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग, विधानसभा में नेता-प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा, पूर्व उप-मुख्यमंत्री ओपी सोनी और अन्य शामिल हैं।

भगोड़े कारोबारी मेहुल चोकसी के खिलाफ दूसरी चार्जशीट दाखिल

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पंजाब नैशनल बैंक घोटाला मामले में भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के खिलाफ दूसरी चार्जशीट दाखिल की है। चार्जशीट में उनकी पत्नी प्रीति चौकसी और अन्य के नाम भी हैं।

ईडी ने प्रीति चौकसी को उपरोक्त मामले में मुख्य लाभार्थी बताया है। उसका कहना है कि वो 2017 से अपने पति के साथ एंटीगुआ में छिपी हैं। बता दें मेहुल, उनकी पत्नी प्रीति और उनकी कंपनियों सहित छह अन्य के खिलाफ मुंबई की विशेष अदालत में यह दूसरी पूरक चार्जशीट है।

करीब 13,500 करोड़ रुपये के पीएनबी धोखाधड़ी मामले में भारत में सीबीआई और ईडी की तरफ से वांछित चोकसी पिछले साल 23 मई को ‘लापता’ हो गया था। हालांकि, 26 मई को डोमिनिका में चौकसी को पकड़ लिया और डोमिनिकन अदालत ने उसका निर्वासन रोक दिया था। अब चौकसी एंटीगुआ और बारबुडा में रह रहा है।

भाजपा नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के निष्कासन को भुनाने के मूड में

दिल्ली में भाजपा से निष्काषित नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल के नाम पर राजनीति भले ही चर्चा के केन्द्र हो । लेकिन भाजपा इस मामलें को भुनाने के मूड़ में है। भाजपा का कहना है कि हमने तो देश -दुनिया में ये मैसेज दे दिया है कि भाजपा सभी धर्मो का सम्मान करती है। अगर कोई उनका पार्टी का नेता या प्रवक्ता किसी के धर्म और उनके गुरूओं का अपमान करती है। तो भाजपा को उसको बर्दास्त नहीं करेगी।इस सब के पीछे क्या भाजपा की चाल है। इस बारे में जानकारों का कहना है कि कल अगर किसी अन्य दल के नेता या किसी अन्य धर्म के लोग हिन्दू देवी देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करते है। तो उसका भाजपा पुरजोर विरोध ही नहीं करेगी बल्कि भाजपा उनके खिलाफ कानूनी लड़ाई भी लड़ेगी।
भाजपा सूत्रों का कहना है कि मौजूदा समय में विरोधी दल इस मामलों को राजनीतिक हवा देना चाहते है। लेकिन भाजपा ने वह मौका नहीं दिया है। रहा सवाल निष्काषन का तो वह तो रद्द भी हो जाता है।कुल मिलाकर राजनीति में सब चलने वाली बात सामने आती ही रहती है।
आप पार्टी और कांग्रेस को अब इस बात को लेकर सजग रहना होगा, कि कल के दिन अगर उनके नेता और प्रवक्ता किसी धर्म और धर्म के गुरू के खिलाफ कुछ बोलते है। तो क्या वो भी भाजपा की तरह अपने नेताओं और प्रवक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई कर सकेंगे।
भाजपा सूत्रों की माने तो उन नेताओं और पार्टियों के की लिस्ट खगाली जा रही है जिन्होंने अपने शासन काल के दौरान किसी के धर्म और उनके धर्म गुरूओं के खिलाफ कुछ वोला है जिससे देश में दंगे और साम्प्रदायिक हिंसा हुई है।

पंजाब के पूर्व मंत्री धर्मसोत भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार

पंजाब में सतर्कता ब्यूरो ने मंगलवार सुबह पूर्व मंत्री साधु सिंह धर्मसोत को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। धर्मसोत पिछली कांग्रेस सरकार में समाज कल्याण और वन मंत्री के पदों पर रहे। उनके अलावा एक पत्रकार कमलजीत सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के मुताबिक सतर्कता ब्यूरो ने धर्मसोत को भ्रष्टाचार के एक मामले में डीएफओ गुरमनप्रीत सिंह और एक ठेकेदार हरमिंदर सिंह हम्मी की गिरफ्तारी के कुछ दिन बाद गिरफ्तार किया है।

पत्रकार कमलजीत सिंह को धर्मसोत का निकट सहयोगी बताते हुए गिरफ्तार किया गया है। याद रहे सीएम भगवंत मान ने दो महीने पहले ही धर्मसोत के खिलाफ कार्रवाई का संकेत दिया था।

बता दें मान ने पिछले महीने ही अपनी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला को भ्रष्टाचार के आरोप में केबिनेट से बाहर कर दिया था। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। उनपर निविदाओं पर एक फीसदी कमीशन लेने का आरोप लगाया गया है।

भाजपा की कट्टरता देश को कमजोर कर रही, छवि को नुकसान पहुंचा रही: राहुल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि उसकी कट्टरता देश को भीतर से कमजोर कर रही है और वैश्विक स्तर पर भारत की छवि को इससे बड़ा नुकसान पहुंचा है।

पैगंबर मोहम्मद पर भाजपा के दो नेताओं की टिप्पणी के बाद जैसी प्रतिक्रिया आई है और जिस तरह भारत को असहज स्थिति झेलनी पडी है, उसके बाद उसपर कांग्रेस हमलावर है।

अब एक ट्वीट करके राहुल गांधी ने कहा – ‘आंतरिक रूप से बंटवारा होने से भारत बाहरी रूप से कमजोर हो जाता है। भाजपा की शर्मनाक कट्टरता ने न केवल हमें अलग-थलग कर दिया है, बल्कि विश्व स्तर पर भारत की छवि को भी नुकसान पहुंचाया है।’

उधर एक फेसबुक पोस्ट में राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर महंगाई और बेरोजगारी के मुद्देपर भी निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया कि देश में आर्थिक मंदी स्पष्ट रूप से नजर आ रही है। सरकार पर नीतिगत दिवालियेपन का शिकार होने का आरोप लगाते ने कहा कि उसके पास इसका कोई जवाब नहीं है। उन्होंने यह दावा किया कि देश में आज प्रति व्यक्ति आय दो साल पहले की तुलना में भी कम हो गई है।

राहुल गांधी का ट्वीट
@RahulGandhi
Divided internally, India becomes weak externally. BJP’s shameful bigotry has not only isolated us, but also damaged India’s standing globally.

वाराणसी सीरियल धमाकों के दोषी वलीउल्लाह को फांसी की सजा

वाराणसी सीरियल ब्लास्ट जिसमें 7 लोगों की जान चली गई थी, के दोषी वलीउल्लाह को गाजियाबाद की एक अदालत ने फांसी की सजा सुनाई है। उसे दशाश्वमेध घाट बम धमाकों में उम्र कैद की सुनाई गयी है। दोनों धमाकों में 16 लोगों की मौत हो गयी थी।

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में यह धमाके 2006 में हुए थे। गाजियाबाद के कोर्ट ने वलीउल्लाह को पहले ही दोषी करार दिया था। अदालत ने अपना फैसला देते हुए फैसला सुरक्षित रख लिया था।

अदालत ने सुनवाई के बाद अपने फैसले में वलीउल्लाह को धमाकों के दो मामलों में दोषी माना। हालांकि, एक अन्य मामले में उसे बरी कर दिया गया है। वलीउल्लाह को 4 जून को जिला और सत्र न्यायाधीश ने बनारस के संकट मोचन मंदिर में हुए ब्लास्ट मामले में दोषी ठहराया था। इस धमाके में सात लोगों की जान चली गयी थी।

इसके अलावा अदालत ने उसे दशाश्वमेध घाट पर कुकर बम मिलने के मामले में में भी दोषी ठहराया। हालांकि, रेलवे कैंट में बम विस्फोट मामले में उसे सबूतों के अभाव में बरी कर दिया गया था। इन बम धमाकों में 16 लोगों की मौत हुई थी जबकि 76 लोग घायल हुए थे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक वलीउल्लाह की तरफ से बनारस में कोई वकील लड़ने को तैयार नहीं हुआ था जिसके बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर सुनवाई ग़ाज़ियाबाद कोर्ट में ट्रांसफर कर दी गयी थी। इन धमाकों में शामिल अन्य तीन आतंकियों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है।

राहुल कल मानसा में मूसेवाला के परिजनों से मिल सकते हैं

कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को पंजाब के मानसा जा रहे हैं जहाँ वे पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता दिवंगत सिद्धू मूसेवाला के परिजनों से मिलेंगे। राहुल विदेश के दौरे से लौट आये हैं और राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय हो गए हैं।

जानकारी के मुताबिक राहुल मानसा जाएंगे और दिवंगत मूसेवाला के परिवार के सदस्यों से मिल सकते हैं। बता दें हाल में अज्ञात हमलावरों ने मशहूर पंजाबी गायक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उनकी हत्या पर पंजाब ही नहीं देशभर से प्रतिक्रियाएं आई हैं और उनकी मौत पर बड़ी तादाद में प्रशंसकों ने गहरा दुःख जताया है।

मूसेवाला की हत्या पर पंजाब की मान सरकार को भी फजीहत झेलनी पड़ी क्योंकि एक दिन पहले ही उसने अन्य लोगों के साथ मूसेवाला की सुरक्षा वापस ले ली थी। इस हत्या की जांच अभी चल रही है।