18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोग 10 अप्रैल से लगा सकेंगे कोरोना की बूस्टर डोज

कोविड-19 की दूसरी डोज ले चुके सभी 18 साल से अधिक आयु के लोगों को 10 अप्रैल 2022 से निजी टीकाकरण केंद्रों पर कोरोना महामारी की तीसरी डोज दी जाएगी। तीसरी डोज लेने के लिए दूसरी डोज में 9 महीने का अंतर अनिवार्य है।

केंद्र सरकार का कहना है कि, सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर चल रहे मुफ्त टीकाकरण अभियान के साथ-साथ 60 साल से अधिक आयु के व्यक्ति, हेल्थकेयर वर्कर्स, और फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए एहतियाती खुराक का कार्यक्रम जारी रहेगा साथ ही तेजी भी लाई जाएगी।

सोशल मीडिया की कू पर मनसुख मांडविया ने लिखा की, “सुरक्षा की एक अतिरिक्त परत जोड़ना। निजी टीकाकरण केंद्रों पर 10 अप्रैल, 2022 से 18 से अधिक आयु वर्ग के लिए एहतियाती खुराक उपलब्ध होगी। सभी 18 से अधिक उन्होंने पहली व दूसरी खुराक लेने के 9 महीने पूरे कर लिए हैं, वे एहतियाती खुराक के लिए पात्र होंगे।“

आपको बता दे, भारत में अभी करीब 96 प्रतिशत लोग ऐसे है जिन्हें कोविड-19 की एक खुराक मिल चुकी है, जबकि 83 प्रतिशत ऐसे है जिन्हें दोनों खुराक मिल चुकी है। साथ ही सरकारी आंकड़ों के अनुसार 2.4 करोड़ लोग जिनमें 60 साल से अधिक आयु वर्ग के व्यक्ति, फ्रंटलाइन वर्कर्स, हेल्थकेयर वर्कर्स को एहतियाती खुराक दी जा चुकी है।