महंगाई की मार कंस्ट्रक्शन पर
सपा की हार से पार्टी में घमासान
दिल्ली के आनंद पर्वत में लगी आग, 50 झुग्गियां जलकर हुई खाक
दिल्ली के आनंद पर्वत के कठपुतली कॉलोनी में मंगलवार को भीषण आग लग गर्इ। मौके पर दमकल विभाग की 18 गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया।
हादसे में करीब 50 झुग्गियां जली है और किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। दिल्ली के दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि, दोपहर 2.12 बजे आनंद पर्वत के ट्रांजिट कैंप में आग लगने की सूचना मिली, तुरंत मौके पर 18 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।
उन्होंने आगे कहा, आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन 50 झुग्गियां जल गई है। आपको बता दे अभी आग लगने का कोई कारण पता नहीं चला है।
देवघर रोपवे हादसा: हाईकोर्ट ने लिया मामले में संज्ञान, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने देवघर स्थित त्रिकूट पर्वत पर हुए रोपवे हादसे की कड़ी निंदा की और उच्च स्तरीय जांच के आदेश भी दिए है। साथ ही चीफ जस्टिस ने मामले को गंभीर करार देते हुए सरकार को 25 अप्रैल तक जवाब देने को कहा है।
कोर्ट ने कहा कि, वर्ष 2009 में भी गड़बड़ी हुई थी। लेकिन उस हादसे से सबक नहीं लिया गया जिससे कि यह घटना अब दुबारा घटित हुई है। जबकि महाधिवक्ता ने कोर्ट को बताया है कि उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए गए है। और रेस्क्यू ऑपरेशन में ज्यादातर लोगों को निकाल लिया गया है। अब बस कुछ ही लोग बचे है।
आपको बता दे, रामनवमी के मौके पर रविवार को त्रिकूट पर्वत पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। और रोपवे का एक तार टूट जाने और आपस में टकराने की वजह से यह हादसा हुआ जिसमें अभी तक तीन लोगों ने अपनी जान गवा दी।
ओवरलोड होने की वजह से यह हादसा हुआ। हादसे में हवा में लटके लोगों की कुल संख्या 48 थी यह सभी ट्रॉलियों में फंस गये थे। हालांकि इन्हें सुरक्षित निकालने के लिए सेना और आईटीबीपी, एनडीआरएफ का रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है।
भारत में कोविड-19 टीकाकरण कवरेज पहुंचा 185 करोड़ के पार, नए मामलों मे बीते दिन के मुकाबले 7.5 फीसदी गिरावट
देश में कोविड-19 के मामलों में लगातार गिरावट जारी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के केवल 796 मामले सामने आए है जो कि बीते दिन के मुकाबले करीब 7.5 फीसदी कम है। इसी के साथ पिछले 24 घंटों में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 19 रहा, जिसमें 18 केरला में हुर्इ है।
वर्तमान में एक्टिव केसों का आंकड़ा 10,889 हैं वहीं दूसरी तरफ रिकवरी रेट 98.76 फीसदी है। सात ही बीते 24 घंटों में करीब 946 लोग ठीक हुए है और इसी के साथ ठीक होने वाले लोगों की संख्या का आंकड़ा देश में 4,25,04,329 पर पहुंच गया है।
बताते चले, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत आज सुबह 7 बजे तक देश में 185.90 करोड़ कोरोना की वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। साथ ही पिछले 24 घंटे में 4,06,251 और अभी तक कुल 79.45 करोड़ कोविड-19 टेस्टिंग की जा चुकी है।
इसी के साथ देश में 12 से 14 वर्ष आयु के वर्ग के बच्चों के लिए कोरोना का टीकाकरण 16 मार्च 2022 से शुरू किया गया था। और अब तक 2.27 करोड़ से अधिक किशोरों को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है।
साथ ही 18 से 59 वर्ष के आयु वर्ग के लिए कोरोना एहतियाती खुराक 10 अप्रैल 2022 से शुरू हुआ है। अब तक करीब 27,401 एहतियाती खुराक दी जा चुकी है।
महंगाई का असर: पानी के कंटेनरों के बढ़ने लगे है दाम
यूपी: सपा में आने वाले दिनों में असंतुष्टों की संख्या बढ़ सकती है
शहबाज शरीफ पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री चुने गए
पाकिस्तान में नैशनल असेंबली में पीएमएल (एन) के अध्यक्ष शहबाज शरीफ के नाम पर अगले प्रधानमंत्री के रूप में मुहर लग गयी है। इस मौके पर इमरान खान की पार्टी पीटीआई का एक भी सांसद उपस्थित नहीं था।
शहबाज शरीफ को निर्विरोध पाकिस्तान का नया प्रधानमंत्री चुना गया। नैशनल असेंबली में पीपीपी के नेता बिलावल भुट्टो और अन्य नेताओं ने उन्हें निर्विरोध पीएम चुना।
रविवार आधी रात को संसद में इमरान खान उनके खिलाफ विपक्ष की तरफ से आये अविश्वास प्रस्ताव में हार गए थे। विपक्ष के 174 सदस्यों ने प्रस्ताव के पक्ष में वोट किया था। यह सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद की गयी थी।
शरीफ तीन बार पाकिस्तान के पंजाब सूबे के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। उन्हें सभी विपक्षी दलों ने अपना नेता चुना है।
जेएनयू प्रशासन ने कहा, कैंपस में हिंसा बिलकुल बर्दाश्त नहीं
जवाहरलाल यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में रविवार हुई झड़प के मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन ने सोमवार दोपहर एक नोटिस जारी कर कहा है कि कैंपस में हिंसा बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। छात्रों से शान्ति बनाये रखने की अपील करते हुए कहा गया है कि करते हुए नोटिस में कहा गया है कि जो भी छात्र हिंसा या उपद्रव की गतिविधि में शामिल पाया जाएगा, उसके खिलाफ यूनिवर्सिटी नियमों के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।
नोटिस में प्रशासन ने कहा – ‘हम यह बात फिर दोहराते हैं कि कैंपस में किसी तरह की हिंसा बर्दाश्त नहीं होगी। छात्रों को शांति और सौहार्द बनाए रखना चाहिए। जेएनयू प्रशासन की जानकारी में आया है कि छात्रों के दो पक्षों में कावेरी हॉस्टल में विवाद और झड़प हुई है। घटना को गंभीरता से लेते हुए वाइस चांसलर, रेक्टर और अन्य अधिकारियों ने हॉस्टल पहुंचकर वहां छात्रों से मुलाकात की है।
छात्रों को मिलने वाइस चांसलर ने वार्डन्स को इस मामले में तुरंत जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के संघर्ष को हर हालत में टाला जाना चाहिए। कैंपस में सिक्योरिटी को सतर्क रहने और ऐसी कोई घटना होने पर इसकी जानकारी तुरंत जेएनयू प्रशासन को देने को कहा गया है।
उधर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने अलग से एक बयान में कावेरी छात्रावास के मेस में हुई झड़प की निंदा की और कुलपति से मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है। जेएनयूटीए ने रविवार देर रात एक बयान में कहा कि वह पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेगा और तथ्यात्मक विवरण जुटाएगा।
देवघर रोपवे हादसे में तीन लोगों की मौत, अभी भी फंसे हैं लोग
झारखंड के देवघर में रोपवे हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी है जबकि अभी भी वहां अभी भी 25 लोग फंसे हुए हैं जबकि 19 लोगों को चॉपर से बचाया जा चुका है जिनमें एक 5 साल की बच्ची भी शामिल है। यह हादसा त्रिकूट पहाड़ियों पर रविवार को हुआ था और अभी भी लोगों को बचाने का अभियान जारी है।
हादसे के वक्त रोपवे की कई ट्रॉलियां आपस में टकरा गई थीं। अभी तक 19 लोगों को बचाया जा चुका है। बचाव अभियान में वायुसेना के चॉपर को लगाया गया है। रोपवे की 12 ट्रालियों में कुल 48 लोग थे जब यह हादसा हुआ था। केबल कार से कूदने की कोशिश में एक दंपति गंभीर घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घायलों को इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल भेजा गया है। यह घटना तकनीकी खराबी के कारण हुई, जिसके परिणामस्वरूप केबल कारों की टक्कर हो गयी। रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे के बाद रोपवे का मैनेजर और दूसरे कर्मचारी मौके से भाग गए।
झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि कल से ही वे घटना पर नजर रखे हैं और राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को बचाया जा सके। उनके मुताबिक राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीम बचाव अभियान में जुटी है। स्थानीय लोग भी बचाव अभियान में मदद कर रहे हैं।