Home Blog Page 488

देश में 24 घंटे में कोविड-19 के 8,084 नए मामले आये

देश में पिछले 24 घंटे में 8,084 नए कोविड-19 मामले सामने आये हैं जो हाल के दो महीनों में सबसे ज्यादा हैं। दिल्ली में रविवार को वायरस के 735 नए मामले सामने आए जबकि तीन मरीजों की मौत हो गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आज सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में आज रिकवरी रेट 98.68 फीसदी है। रोजाना का पॉजिटिविटी रेट 3.24 फीसदी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 4,592 लोग ठीक हुए हैं जबकि अब तक ठीक होने वालों की कुल संख्या 4,26,57,335 है। सक्रिय मामले 47,995 हैं।

अब देश में संक्रमण दर बढ़कर 4.35 फीसदी हो गई है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,946 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 79,10,577 हो गई है। राज्य में दो रोगियों की मौत के साथ कोरोना से मरने वालों की तादाद 1,47,870 हो गई।

इधर दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में लगातार तीसरे दिन कोरोना के 600 से अधिक मामले आए हैं। यहाँ संक्रमण दर तीसरे दिन भी तीन फीसदी से ज्यादा रही। विभाग ने कहा है कि रविवार को सामने आए नए मामलों के साथ दिल्ली में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,12,798 और मृतकों की कुल संख्या 26,221 हो गई है।

राष्ट्रपति चुनाव के बहाने 2024 की तैयारी कर रहे हैं विपक्षी दल

ममता बनर्जी के राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष को एकजुट करने की कोशिशों के बीच तेलंगना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव भी राष्ट्रीय राजनीति में कूदने की तैयारी में जुट गए हैं। वे अपनी पार्टी टीआरसी का विस्तार करके उसे राष्ट्रीय स्वरूप देने की तैयारी कर रहे हैं। उधर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार को सूचित किया है कि उनकी पार्टी पवार का राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष के साझे उम्मीदवार के रूप में समर्थन करेगी।

इस तरह विपक्ष राष्ट्रपति चुनाव के लिए अलग-अलग ही सही भाजपा के खिलाफ मजबूत तैयारी करता दिख रहा है। महीने बाद ही राष्ट्रपति का चुनाव है, लिहाजा वार्ताओं का दौर शुरू हो गया है।

ममता बनर्जी ने 15 जून को दिल्ली में जो बैठक बुलाई है उसमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी बुलाया है। हालांकि, सोनिया गांधी के इसमें शामिल होने की कोई संभावना नहीं है। हाल के महीनों में ममता बनर्जी की टिप्पणियों से कांग्रेस नाराज रही है। हो सकता है गांधी किसी नेता को इस बैठक में जाने के लिए अधिकृत करें।

शिव सेना के नेता उद्धव ठाकरे को भी ममता बनर्जी ने बुलाया है लेकिन संजय राउत साफ़ कर चुके हैं कि उद्धव उस दिन आयोध्या में होंगे लिहाजा बैठक के लिए किसी नेता को भेजा जाएगा।

कांग्रेस शरद पवार को राष्ट्रपति पद के लिए आगे करके एक तीर से दो निशाने साधना चाह रही है। एक – पवार के कद को देखते हुए विपक्ष उनके नाम पर एकजुट हो सकता है। भाजपा के पास अभी भी राष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए पूरे वोट नहीं हैं। ऐसे में पवार पड़ सकते हैं।

पवार जीत जाते हैं तो वे विपक्ष के साझे उम्मीदवार होते हुए भी कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए के नेता के रूप में जीते हुए ही कहलायेंगे। निश्चित ही चुनाव हारना भाजपा के लिए यह बहुत बड़ा झटका होगा, भले वह किसी भी सूरत में यह चुनाव जीतना और वोटों का इंतजाम करना चाहेगी। यदि पवार जीत जाते हैं तो यूपीए में प्रधानमंत्री पद का एक बड़ा दावेदार कम हो जाएगा।

सोनिया गांधी ने जिस तरह पहले ही शरद पवार को आधिकारिक संदेश भिजवाकर राष्ट्रपति पद के लिए समर्थन की बात कही है उससे विपक्ष के किसी और नेता का ममता शायद ही समर्थन कर पाएं। कांग्रेस यूपीए के ही किसी वरिष्ठ नेता को राष्ट्रपति पद के लिए आगे करने की मंशा रखती रही है। यह देखना होगा कि शरद पवार का इस ‘ऑफर’ को लेकर रुख रहता है, क्योंकि वे उसी सूरत में मैदान में उतरेंगे यदि उनके जीतने की पक्की संभावना होगी।

इस बीच टीआरएस नेता और तेलंगना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव भी राष्ट्रीय राजनीति की चाह रखने लगे हैं। कई बार वे कांग्रेस के समर्थन में दिखते हैं, और कहते रहे हैं कि कांग्रेस के बिना विपक्षी एकता की कल्पना नहीं की जा सकती। भले तेलंगना की राजनीति में कांग्रेस उनकी विरोधी है, एक समय वे कांग्रेस के ही नेता रहे हैं। हाल में अपने दौरे के दौरान राहुल गांधी ने उनकी सरकार की कुछ मुद्दों को लेकर आलोचना भी की थी।

राव जून के आखिर तक अपनी पार्टी की घोषणा कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक इस पार्टी का नाम भी तय कर लिया गया है और यह भारतीय राष्ट्र समिति हो सकता है। पिछले पांच-छह महीने से राव अचानक सक्रिय हुए हैं और वे शरद पावर, ममता बनर्जी सहित कई बड़े नेताओं से मिल चुके हैं। राव को विश्वास है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिलेगा और ऐसे में पीएम पद के लिए चंद्रशेखर, देवेगौड़ा या आईके गुजराल की तरह किसी को मौका मिल सकता है।

खुलते ही शेयर बाज़ार हुआ धड़ाम, सेंसेक्स 1427 अंक गिरा

शेयर बाजार नए हफ्ते पहले दिन बहुत खराब शुरुआत के साथ खुला। जहाँ सेंसेक्स 1427 अंक गिरकर 52,875 पर आ पहुंचा वहीं निफ्टी 409 अंक गिरकर 15,792 पर लुढ़क गया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक बाजार के गिरने का एक कारण ग्लोबल मार्केट से मिले कमजोर संकेत और यूएस के आंकड़े जारी होना है। आज बीएसई सेंसेक्स 1427 अंकों की गिरावट के साथ 52,875 अंकों पर कारोबार करता हुआ दिखा जबकि एनएसई 409 अंकों गिरावट के साथ 15,792 के स्तर पर था।

सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों का मार्केट कैप 2.29 लाख करोड़ रुपये घट गया जबकि एलआईसी सबसे ज्यादा नुकसान में दिखा है। अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार की बात करें कारोबार के शुरुआती घंटों के दौरान वैश्विक संकेत भी कमजोर रहे। डॉओ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 2.73 फीसदी, एसएंडपी 500 2.91 फीसदी और नैस्डैक कंपोजिट 3.52 फीसदी गिरा है।

सिंगापुर एक्सचेंज पर निफ्टी फ्यूचर्स 314 अंक या 1.94 फीसदी की गिरावट के साथ 15,871 पर कारोबार करता हुआ देखा गया। वॉल स्ट्रीट पर, शुक्रवार के व्यापार ने संकेत दे दिया था कि निवेशक इस हफ्ते क्या देखने वाले हैं। अमेरिकी शेयरों ने जनवरी के बाद से अपना सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट दर्ज की है।

भारत में एसजीएक्स निफ्टी सोमवार के कारोबार से पहले भारी नुकसान के साथ नीचे था। सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 2.29 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई।

सबसे अधिक नुकसान में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) रही। बीते सप्ताह स्थानीय शेयर बाजारों में जबर्दस्त बिकवाली का दौर चला। बीते सप्ताह बीएसई का सेंसेक्स 1,465.79 अंक यानी 2.63 फीसदी नीचे आया. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 382.50 अंक यानी 2.31 फीसदी का नुकसान देखा गया।

देश के शीर्ष बैंकों एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का बाजार मूल्यांकन बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 34,970.26 करोड़ रुपये घट गया। एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत 16,433.92 करोड़ रुपये घटकर 7,49,880.79 करोड़ रुपये रह गई।

एसबीआई की बाजार हैसियत 2,231.15 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 4,12,138.56 करोड़ रुपये पर आ गई। वहीं आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 16,305.19 करोड़ रुपये घटकर 5,00,744.27 करोड़ रुपये रह गया।

हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 21,674.98 करोड़ रुपये टूटकर 5,16,886.58 करोड़ रुपये पर आ गया। एलआईसी की बाजार हैसियत 57,272.85 करोड़ रुपये घटकर 4,48,885.09 करोड़ रुपये रह गई।

उधर एचडीएफसी के मूल्यांकन में 17,879.22 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 3,95,420.14 करोड़ रुपये पर आ गया। दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल की बाजार हैसियत 7,359.31 करोड़ रुपये घटकर 3,69,613.44 करोड़ रुपये रह गई।

शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एलआईसी, एसबीआई, एचडीएफसी और भारती एयरटेल का स्थान रहा। सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2.29 लाख करोड़ रुपये घटा।

जस्टिन बीबर को आरएचएस के बाद आंशिक फेशियल पैरालिसिस, आराम करेंगे

जाने माने पॉप सिंगर जस्टिन बीबर रामसे हंट सिंड्रोम से पीड़ित हैं। इससे उन्हें आंशिक रूप से फेशियल पैरालिसिस हो गया है। यह जानकारी खुद बीबर ने शुक्रवार को एक वीडियो इंस्टाग्राम पोस्ट में अपने फैन्स को दी। इसके बाद उनके करोड़ों प्रशंसकों ने उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताते हुए उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

बीबर (28) ने हाल में घोषणा की थी कि वे बीमारी के कारण अपने जस्टिस वर्ल्ड टूर पर नहीं जा रहे हैं। टोरंटो में उन्होंने अपने पहले कॉन्सर्ट से कुछ घंटे पहले यह जानकारी दी। याद रहे रामसे हंट सिंड्रोम की जटिलता तब होती है जब प्रकोप कान के पास चेहरे की नसों को प्रभावित करता है। चेहरे के लकवे के अलावा, ये बहरेपन का भी कारण बन सकता है।

बीबर ने एक वीडियो में – ‘जैसा कि आप देख सकते हैं, मैं एक आंख नहीं झपका पा रहा हूँ। मैं अपने चेहरे के इस तरफ मुस्कुरा नहीं सकता, यह नथुना नहीं हिल रहा। तो, मेरा चेहरा इस तरफ पूरी तरह से लकवे का शिकार है। इसलिए जो लोग मेरे अगले शो के रद्द होने से निराश हैं, उन्हें मैं ये कहना चाहता हूं कि शारीरिक रूप से कॉन्सर्ट करने में सक्षम नहीं हूं। यह बहुत गंभीर है, जैसा कि आप देख सकते हैं।’

मशहूर सिंगर ने कहा कि वह फेशियल एक्सर्साइज कर रहे हैं। साथ ही पूरे तौर पर आराम कर रहे हैं ताकि वो पूरी तरह से ठीक हो सकें और वो कर पाएं, जो करने के लिए वो पैदा हुए है।

मानसून की महाराष्ट्र, कर्नाटक में दस्तक, दिल्ली में अभी गर्मी

मानसून ने शनिवार महाराष्ट्र, कर्नाटक के कुछ हिस्सों में दस्तक दे दी। मौसम विभाग (आईएमडी) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि मानसून अब आगे बढ़ गया है।

आईएमडी ने ट्वीट में कहा – ‘दक्षिण-पश्चिम मॉनसून आज मुंबई पहुंच गया। दक्षिण-पश्चिम मॉनसून आज 11 मध्य अरब सागर के शेष हिस्सों, कोंकण के अधिकांश हिस्सों (मुंबई सहित), मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों, कर्नाटक के कुछ और हिस्सों में आगे बढ़ गया है।’

विभाग ने कहा कि 12 जून से पूर्वी मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में मॉनसून से पहले की गतिविधि की भविष्यवाणी की गई है, लेकिन उत्तरी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तर मध्यप्रदेश में सामान्य से अधिक तापमान बना रहेगा।

आईएमडी के मुताबिक उत्तर अरब सागर के कुछ हिस्सों, कोंकण के शेष हिस्सों, गुजरात राज्य के कुछ हिस्सों, मध्य महाराष्ट्र के अधिकांश हिस्सों, पूरे कर्नाटक और तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। आने वाले 5 दिनों में पूर्वोत्तर भारत और उप-हिमालयी क्षेत्र पश्चिम बंगाल और सिक्किम में तेज बारिश जारी रहने के आसार हैं।

विभाग ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर और उत्तर पश्चिम भारत के अन्य हिस्सों में अधिकतम तापमान सप्ताहांत में कुछ डिग्री कम हो जाएगा, लेकिन 15 जून तक कोई बड़ी राहत की संभावना नहीं है। विभाग ने कहा कि नमी युक्त पूर्वा हवाएं 16 जून से भीषण गर्मी से काफी राहत दिलाएंगी।

नागालैंड में सेना की फायरिंग मामले में जांच आरोप पत्र अदालत में पेश

नागालैंड में पिछले साल सेना की तरफ से की गयी फायरिंग के मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) ने अपना आरोपपत्र अदालत में पेश कर दी है। इस फायरिंग में 14 नागरिकों की जान चली गयी थी।

नागालैंड पुलिस ने इस मामले में सेना के 30 जवानों को आरोपी बनाया है। यह मामला काफी चर्चा में रहा है और देश भर के नागरिक अधिकार संगठनों ने इस घटना का विरोध किया था।

अब एसआईटी ने अपनी जांच रिपोर्ट में कहा है कि 21 पैरा स्पेशल फोर्स के सैनिकों ने घात के दौरान एसओपी का पालन नहीं किया था। घटना में रात में एक पिकअप वाहन में घर लौट रहे 14 नागरिकों की सेना के जवानों की गोलीबारी से मौत हो गई थी।

यह घटना 4 दिसंबर, 2021 की है और घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने जवानों को घेर कर उन पर हमला कर दिया था जिसमें एक जवान की जान चली गयी थी। अब नागालैंड सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय और राज्य पुलिस ने भी रक्षा मंत्रालय को पत्र भेजकर चार्जशीट में नामजद जवानों के खिलाफ कार्रवाई करने की मंजूरी का अहरह किया है।

राष्ट्रपति चुनाव : ममता ने 15 को दिल्ली में विपक्षी नेताओं की बैठक बुलाई

तृणमूल नेता और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने राष्ट्रपति चुनाव को देखते हुए भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को चुनौती देने के लिए शनिवार को विपक्ष के 22 नेताओं को चिट्ठी लिखकर 15 जून को दिल्ली में बैठक बुलाई है। इन नेताओं में कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी भी शामिल हैं।

सीएम ममता बनर्जी के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल में कहा गया है – ‘हमारी माननीय अध्यक्ष @MamataOfficial सभी प्रगतिशील विपक्षी ताकतों से राष्ट्रपति चुनाव को ध्यान में रखते हुए, 15 जून 2022 को दोपहर 3 बजे कॉन्स्टीट्यूशन क्लब, नई दिल्ली में मिलने और भविष्य की कार्रवाई पर विचार करने का आह्वान करती है।’

टीएमसी के एक बयान के मुताबिक, राष्ट्रपति चुनाव को देखते हुए बनर्जी राष्ट्रीय राजधानी में साझी बैठक में हिस्सा लेने के लिए विपक्षी मुख्यमंत्रियों और नेताओं को आमंत्रित कर रही हैं। राष्ट्रपति पद के लिए मतदान 18 जुलाई को होना है।

ममता ने सोनिया गांधी, शरद पवार, अरविंद केजरीवाल (मुख्यमंत्री, दिल्ली), पिनाराई विजयन (मुख्यमंत्री, केरल), नवीन पटनायक (मुख्यमंत्री, ओडिशा), के चंद्रशेखर राव (मुख्यमंत्री, तेलंगाना), एमके स्टालिन (मुख्यमंत्री, तमिलनाडु), उद्धव ठाकरे (मुख्यमंत्री, महाराष्ट्र), हेमंत सोरेन (मुख्यमंत्री, झारखंड), भगवंत सिंह मान (मुख्यमंत्री, पंजाब), लालू प्रसाद यादव (अध्यक्ष, राजद), डी. राजा (महासचिव, भाकपा), सीताराम येचुरी (महासचिव, सीपीआईएम), अखिलेश यादव (अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी), जयंत चौधरी (राष्ट्रीय अध्यक्ष, रालोद), एचडी कुमारस्वामी (कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री), एचडी देवेगौड़ा (सांसद, भारत के पूर्व प्रधान मंत्री), फारूक अब्दुल्ला (अध्यक्ष, जेकेएनसी), महबूबा मुफ्ती (अध्यक्ष, पीडीपी), सुखबीर सिंह बादल (अध्यक्ष, शिरोमणि अकाली दल), पवन चामलिंग (अध्यक्ष, सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट) और केएम कादर मोहिदीन (अध्यक्ष, आईयूएमएल) को पत्र लिखा है।

सोनिया-राहुल गांधी को ईडी समन के खिलाफ कांग्रेस कल देश भर में करेगी प्रेस कांफ्रेंस

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन को लेकर कांग्रेस नेता 12 जून (रविवार) को देशभर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी को तलब किया है।

सोनिया गांधी, जो कोरोना संक्रमण से कब्र रही हैं, को ईडी ने 23 जून को तलब किया है। पहले उन्हें आठ जून को पेश होने के लिए कहा गया था। हालांकि, कोरोना पॉजिटिव होने के कारण वह पेश नहीं हो पाई थीं।

उधर राहुल गांधी को ईडी ने 13 जून को तलब किया है। विदेश में होने के कारण वे 5 जून को पेश नहीं हो पाए थे। कांग्रेस ने आज कहा कि राहुल गांधी समन का पालन करेंगे और नेशनल हेराल्ड मामले के सिलसिले में ईडी कार्यालय जाएंगे।

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भाजपा ईडी को पीछे लगाकर सोनिया और राहुल गांधी को डराना चाहती है। कांग्रेस ने कहा कि पार्टी और नेताओं के खिलाफ यह एक साजिश है।

राज्यसभा चुनाव: भाजपा की मांग महाराष्ट्र और हरियाणा में चुनाव को किया जाए अमान्य घोषित

महाराष्ट्र और हरियाणा में राज्यसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार की शाम चुनाव आयोग से मुलाकात की। मुलाकात करने के बाद प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि, “हमारी पार्टी ने विशिष्ट राज्यों में भी शिकायत दर्ज कराई हैं। महाराष्ट्र और हरियाणा में मतदान में गोपनीयता के सभी नियमों का उल्लंघन किया गया है। और हमारी मांग है कि इस चुनाव को अमान्य घोषित किया जाए।“

चार राज्यों राजस्थान, हरियाणा, महाराष्ट्र और कर्नाटक की 16 राज्यसभा सीटों पर शुक्रवार को मतदान हो रहा है। मतदान से पहले सभी राजनीतिक दलों ने प्रतिद्वंद्वियों द्वारा शिकार किए जाने से बचने के लिए अपने-अपने सांसदों को होटलों में स्थानांतरित कर दिया है। मतों की गिनती शाम पांच बजे की जाएगी।

इन चुनावों में जिन उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला होना है उसमें कुछ बड़े चेहरे जैसे की केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और पीयूष गोयल, कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला, जयराम रमेश और मुकुल वासनिक और शिवसेना नेता संजय राउत शामिल है।

खरीद-फरोख्त के आरोपों के चलते चुनाव आयोग ने निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए विशेष पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है। इसकी पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग का भी आदेश दिया है।

आपको बता दें, राज्यसभा की 57 सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव की घोषणा की गर्इ थी। इनमें से उत्तर प्रदेश, बिहार, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, छत्तीसगढ़, झारखंड व उत्तराखंड में 41 उम्मीदवारों को 4 जून को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया था। बाकी बची 16 सीटों के लिए चुनाव जरूरी थे क्योंकि उम्मीदवारों की संख्या चुनाव में जाने वाली सीटों से अधिक थी।

सिद्धू मूसेवाला को गोली मारने वाले आठ शूटरों में से एक गिरफ्तार

कांग्रेस नेता व पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला को गोली मारने वाले आठ शूटरों में से एक शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में यह अभी तक की दसवीं गिरफ्तारी है।

पुलिस के विशेष आयुक्त एच एस धालीवाल ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि, पुलिस ने गायक और कांग्रेस नेता मूसेवाला हत्याकांड में शामिल मुख्य शूटर के करीबी सहयोगी सिद्धेश हिरामन काम्ले उर्फ महाकाल को गिरफ्तार कर लिया है।

सिद्धेश हिरामन काम्ले उर्फ महाकाल को महाराष्ट्र पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में मकोका के एक मामले के तहत पुणे से गिरफ्तार किया गया है। और वह फिलहाल महाराष्ट्र पुलिस की 14 दिनों की हिरासत में है। साथ ही पुलिस ने हत्याकांड में शामिल अन्य पांच लोगों की पहचान भी की है।

आपको बता दें,मानसा जिले में 29 मई को कुछ अज्ञात हमलावरों ने मूसेवाला को गोली मारकर हत्या कर दी थी। 28 वर्षीय मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई था। इस समय लॉरेंस बिश्नोई दिल्ली पुलिस की हिरासत में है। हालांकि इस बात की अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है कि दिल्ली की अति सुरक्षित तिहाड़ जेल में कैद लॉरेंस बिश्नोई ने हत्या की साजिश कैसे रची।