Home Blog Page 182

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर हुआ जानलेवा हमला, सरकारी अस्पताल में भर्ती

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर सहारनपुर के देवबंद इलाके में अज्ञात लोगों ने फायरिंग की। एक कार से बदमाशों ने आजाद पर फायरिंग की है। इस कार पर हरियाणा का नंबर था।

चंद्रशेखर अपनी फॉर्चूनर कार से देवबंद दौरे पर पहुंचे थे। उन्हें छूते हुए गोली निकल गई और वे घायल हो गए। उनकी कार पर गोली के निशान साफ देखे जा सकते है। उन्हें घायल अवस्था में देवबंद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बता दें, चंद्रशेखर को गोली के छर्रे लगे हैं हालांकि उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। फायरिंग में उनकी कार के शीशे भी टूट गए है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर नाकाबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।

एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, “आधे घंटे पहले चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर कुछ कार सवार हथियारबंद लोगों ने गोलीबारी की थी। एक गोली उनके पास से निकल गई। वह ठीक है। उन्हें इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।”

समान नागरिक संहिता पर आप ने किया केंद्र का समर्थन

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता संदीप पाठक ने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लेकर समर्थन जताया है और सलाह दी है कि सभी धर्मों, संप्रदायों और राजनीतिक दलों के साथ बड़े स्तर पर बैठक कर सहमति बनाई जानी चाहिए।

संदीप पाठक ने कहा कि, “सभी धर्म, संप्रदाय और राजनीतिक दलों से बात हो। कुछ मुद्दे ऐसे होते हैं, जिन्हें आने वाले समय में पलट नहीं सकते, कुछ मुद्दे ऐसे होते हैं जो देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। ऐसे मूलभूत मुद्दों पर सत्तावादी तरीके से जाना ठीक नहीं है तो वाइडर कंसल्टेशन की जरूरत है। सबसे बात करके सहमति इस पर बननी चाहिए ये हमारा मानना है।“

उन्होंने आगे कहा कि, “आर्टिकल 44 भी यह कहता है कि यूसीसी होना चाहिए। लेकिन आप का यह मानना है कि इस मुद्दे पर सभी धर्म और राजनीतिक दलों से बातचीत होनी चाहिए। सबकी सहमति के बाद ही इसे लागू किया जाना चाहिए।”

आपको बता दें, समान नागरिक संहिता लंबे भाजपा के तीन प्रमुख चुनावी मुद्दों में से एक रही है, जिसमें जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को निरस्त करना, अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण और तीसरा यूसीसी।

हालांकि विधि आयोग ने 14 जून को यूसीसी पर नए सिरे से विचार की प्रक्रिया शुरू की थी। और सभी राजनीतिक रूप से संवेदनशील मुद्दे पर सार्वजनिक और मान्यता प्राप्त धार्मिक संगठनों समेत हितधारकों से राय मांगी थी।

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड तैयार कराएगा यूसीसी को लेकर ड्राफ्ट, पीएम मोदी के बयान के बाद हुई बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भोपाल में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए समान नागरिक संहिता (यूसीसी) पर बयान देते हुए कहा था कि “एक घर में एक सदस्य के लिए एक कानून हो और दूसरे के लिए दूसरा तो घर चल पाएगा क्या?”

पीएम मोदी के इस बयान के बाद ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने इस मामले पर अहम बैठक बुलाई। इस बैठक कई वरिष्ठ वकील भी मौजूद रहे और यूसीसी के कानूनी पहलुओं पर लंबी चर्चा हुई।

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक में फैसला हुआ कि यूससी को लेकर जल्द ही एक ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा और यूसीसी के कानूनी पहलुओं, शरीयत के जरूरी हिस्सों को ड्राफ्ट किए जाना भी शामिल है।

इस बैठक में तय हुआ कि लॉ कमीशन के अध्यक्ष से भी मुलाकात की जाएगी और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा तैयार किया गया ड्राफ्ट को ध्यान में रखते हुए यूसीसी का ड्राफ्ट तैयार किया जाए।आपको बता दें, लॉ कमीशन समान नागरिक कानून (यूसीसी) को लेकर एक रिपोर्ट तैयार कर रहा है। और इस रिपोर्ट को तैयार करने के लिए लॉ कमीशन ने आम जनता से यूसीसी के लिए राय मांगी है।

पंचायत चुनाव में हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग; ममता घायल, अस्पताल में भर्ती

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, जो मंगलवार को चुनाव प्रचार के लिए राज्य के बागडोगरा जा रही थीं, हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग के दौरान घायल हो गईं। उनके पीठ और घुटने में चोट आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कई नेताओं ने इसके बाद उनके स्वास्थ्य का हाल जानने के लिए उनसे बात की है। बंगाल में 8 जुलाई को पंचायत चुनाव होने हैं।

जलपाईगुड़ी में पंचायत चुनाव के दृष्टिगत अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए जनसभा करने के बाद ममता बागडोगरा के लिए हेलिकाप्टर से रवाना हुईं। इसी बीच खराब मौसम के कारण हेलिकाप्टर की उत्तरी बंगाल में एमर्जेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। इसी दौरान ममता घायल हो गईं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा।

इससे पहले जनसभा में उन्होंने भाजपा पर अपनी प्रतिबद्धता पूरी करने में विफल रहने का आरोप लगाया। बनर्जी ने कहा कि भाजपा के 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले बंद पड़े चाय बागानों को फिर से खोलने का वादा करने के बावजूद वे अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करने में विफल रही।

ममता बनर्जी ने कहा कि यह उनकी सरकार के प्रयास थे, जिसके परिणामस्वरूप इन चाय बागानों को फिर से खोला गया। राज्य सरकार ने चाय बागान श्रमिकों को उनके उत्थान और सशक्त बनाने के साधन के रूप में पट्टे देने की घोषणा करते हुए कि मुख्यमंत्री ने कहा कि जलपाईगुड़ी में विकास और कल्याण साथ-साथ चलते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘द्वारे सरकार’ और ‘सोरा सोरी मुख्यमंत्री’ जैसे योजनाओं के जरिये राज्य सरकार लोगों की शिकायतों को हल करने के लिए प्रतिबद्ध है। बनर्जी ने कहा – ‘1.54 लाख से अधिक घरों में पानी के कनेक्शन प्रदान किए गए हैं, जबकि चाय बागान श्रमिकों को पक्के घर प्रदान किए गए हैं। चाय एस्टेट की दैनिक मजदूरी कर्मचारी बढ़ा दिए गए हैं।’

केंद्र सरकार ने दिया आदेश, केजरीवाल के बंगले का होगा कैग ऑडिट

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और एलजी के बीच तकरार जारी है पहले अध्यादेश और अब केजरीवाल के सरकारी बंगले पर कराए गए पूर्ण निर्माण व सजावट में वित्तीय अनियमत्ताओ की जांच कराने के लिए सिफारिश की हैं।

एलजी की सिफारिश पर मंगलवार को केंद्र ने सीएजी को जांच करने को कहा है। सीएजी केजरीवाल के आवास के रेनोवेशन पर खर्च हुए करोड़ो के रेनोवेशन पर सीएजी ऑडिट कराएगी। 

बता दें, केंद्र सरकार ने दिल्ली के उप राज्यपाल विनय सक्सेना की 24 मई 2023 की सिफारिश पर इसकी जांच कराने को कहा है। इस मामले में लोक निर्माण विभाग को भी नोटिस भेजा गया था। और आवास के अंदर के डिजाइन में बदलाव और रकम में भारी गड़बड़ी है। साथ ही पीडब्ल्यूडी ने पुराने आवास को बिना किसी सर्वे रिपोर्ट को ढहा दिया था और वह पर एक नया आवास बना दिया गया। इस सबको लेकर उप राज्यपाल ने 24 मई को ग्रह मंत्रालय को एक पत्र लिखकर जांच कराने का अनुरोध किया था। और अब सीएजी इसकी जांच करने जा रही है।

जब एक घर में दो कानून नही चलते तो देश कैसे चलेगा- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भोपाल में पसमांदा मुसलमानों के विकास और समान नागरिक संहिता (यूसीसी) की वकालत की और तीन तलाक का समर्थन करने वालो पर निशाना साधते हुए कहा कि, “अगर यह इस्लाम का महत्वपूर्ण पहलू था तो पाकिस्तान, इंडोनेशिया, कतर, जॉर्डन, सीरिया और बांग्लादेश में क्यों नहीं हैं? जो ट्रिपल तलाक का समर्थन करते है वो वोट के भूखे है। ट्रिपल तलाक न केवल महिलाओं के लिए चिंता का विषय है बल्कि ये पूरे परिवार को ही नष्ट कर देता है।”

पीएम मोदी ने आगे दावा करते हुए कहा कि, “मिस्त्र ने 80-90 साल पहले इस प्रथा को हटा दिया था। लेकिन कुछ लोग तीन तलाक के फंदे के माध्यम से हर समय मुस्लिम महिलाओं के साथ भेद भाव करने का लाइसेंस चाहते है।”

यूसीसी पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, “एक ही परिवार के अलग अलग सदस्यों के लिए अलग अलग कानून नहीं हो सकते। और कोई भी देश दो कानूनों के आधार पर नहीं चल सकता। हमें इस बात का ध्यान रखना है की भारत के संविधान में भी नागरिकों के समान आधिकार की बात कही गई है। भारत के मुसलमान भाई बहनों को ये समझना होगा कि कौन से राजनीतिक दल उनको भड़का कर उनका राजनैतिक फायदा ले रहे हैं। 

विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, “यह लोग हम पर आरोप लगाते है लेकिन सच यह है की यदि ये लोग मुसलमानों के हितेषी होते तो मेरे मुसलमान भाई बहन शिक्षा और रोजगार में पीछे न रहते। सारे विपक्षी दल गारंटी है भ्रष्ट्राचार की, लाखों करोड़ रुपए के घोटाले की। कुछ दिन पहले इनका एक फोटो ऑप कार्यक्रम हुआ उस फोटो में जितने भी लोग है उन सबका मिलाकर टोटल करेंगे तो 20 लाख करोड़ रुपए के घोटाले की गारंटी हैं। उन सभी पार्टियों के पास घोटाले की गारंटी है।

आईसीसी ओडीआई वर्ल्ड कप 2023: भारत में पहली बार खेला जा रहा है पूरा वर्ल्ड कप,12 शहरों में होंगे मैच

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में भारत मे होना है। वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से शुरू होगा और फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा। भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

वर्ल्ड कप मैच 12 शहरों- चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, तिरुवनंतपुरम, मुंबई, अहमदाबाद, पुणे, लखनऊ, दिल्ली, गुवाहाटी, कोलकाता और धर्मशाला में खेले जाएंगे। पहला सेमीफाइनल मुंबई और दूसरा सेमीफाइनल कोलकाता में खेला जाएगा। वहीं फाइनल मैच अहमदाबाद में होगा।

बता दें, टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी। आठ टीमों को सीधे एंट्री मिली है जबकि दो टीमें जिम्बाब्वे में जारी वर्ल्ड कप क्वालीफायर के बाद तय होंगी।

वर्ल्ड कप शेड्यूल का ऐलान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के बाद ही होनी थी किंतु पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के कारण इसमें देरी हई। पीसीबी ने पाकिस्तान टीम के मैचों के लिए कुछ स्थानों को बदलने की मांग की थी, जिसके चलते कई दिन असमंजस बना रहा।

सूत्रों के अनुसार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पीसीबी के वेन्यू में चेंज की मांग को स्वीकार नहीं किया। और यह पहली बार है जब पूरा वनडे वर्ल्ड कप भारत में ही खेला जा रहा है।

मैच शेड्यूल

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- 8 अक्टूबर, चेन्नई

भारत बनाम अफगानिस्तान- 11 अक्टूबर, दिल्ली

भारत बनाम पाकिस्तान- 15 अक्टूबर, अहमदाबाद

भारत बनाम बांग्लादेश- 19 अक्टूबर, पुणे

भारत बनाम न्यूजीलैंड-22 अक्टूबर, धर्मशाला

भारत बनाम इंग्लैंड- 29 अक्टूबर, लखनऊ

भारत बनाम क्वालीफायर- 2 नवंबर, मुंबई

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका- 5 नवंबर, कोलकाता

भारत बनाम क्वालीफायर-11 नवंबर, बेंगलुरु

पीएम मोदी ने पांच वंदे भारत ट्रेन को दिखायी हरी झंडी, सार्वजनिक कार्यक्रम में करेंगे शिरकत: मध्य प्रदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी ने सुबह भोपाल में एक साथ पांच वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। साथ ही पीएम मोदी भाजपा कार्यकर्ताओं को बूथ विजय का मंत्र भी देंगे।

साथ ही गोवा को भी पहली वंदे भारत ट्रेन मिली है। मडगांव-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और गोवा के मडगांव स्टेशन के बीच दौड़ेगी। इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों की तुलना में एक घंटा कम समय लेगी।

पीएम मोदी सुबह 10.30 बजे वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के बाद दोपहर में करीब 3 बजे शहडोल में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होंगे जहां वे रानी दुर्गावती का सम्मान करेंगे, सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन का शुभारंभ करेंगे और आयुष्मान कार्डों के वितरण की शुरूआत करेंगे। आज शाम 5 बजे शहडोल जिले के पकरिया गांव जाएंगे पीएम मोदी।  

आपको बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दौरे से विंध्य-महाकौशल की 68 सीटों पर फोकस करने का मेगा प्लान भाजपा द्वारा तैयार किया गया है। जैसा की मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले है। ऐसे में भाजपा चुनावी रणनीतियों को अंतिम रूप देने में लगी है।

भाजपा का मकसद आदिवासी वोट बैंक में सेंध लगाने की कोशिश भी है। कुछ ही दिनों पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी महाकौशल आर्इ थी। सभी पार्टियां राजनीतिक प्रचार में जुटने लगी है।

मणिपुर हिंसा में शांति बहाली के लिए भारतीय सेना ने जारी की वीडियो अपील

मणिपुर हिंसा के बीच भारतीय सेना ने ट्वीटर पर एक वीडियो जारी कर कहा कि, मणिपुर में महिला एक्टिविस्ट्स जानबूझकर सड़कों को रोक रही हैं और सुरक्षाबलों के ऑपरेशन में इंटरफेयर कर रही हैं।

सेना द्वारा साझा की गई वीडियो में ऐसे कई मामले दिखाए गए हैं जहां महिलाएं आर्मी ऑपरेशन के दौरान इंटरफेयर कर रही है। जारी की गई वीडियो में यह भी कहा गया है कि महिला एक्टिविस्ट की ऐसी गतिविधियां गंभीर परिस्थितियों के दौरान सुरक्षा बलों द्वारा समय पर किए जाने वाले ऑपरेशन को नुकसान पहुंचाती है और इससे कई बार जीवन और संपत्ति बचाने में देरी होती है।

भारतीय सेना ने ट्वीटर पर अपने मैसेज में मणिपुर के सभी समुदायों से शांति की अपील करते हुए कहा कि मणिपुर को बचाने में हमारी मदद कीजिए। सेना के जवानों की मूवमेंट को रोकना न सिर्फ गैर कानूनी है बल्कि यह कानून एवं व्यवस्था बहाल करने के प्रयासों को भी नुकसान पहुंचाता है।

बता दें, 24 जून को मणिपुर में एक ऑपरेशन के दौरान कांगलोई यावोल कन्ना लूप के 12 कैडरों को हथियारों, गोला-बारूद के साथ पकड़ा गया था। और भारतीय सेना द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार करीब 1200 से 1500 महिलाओं की एक भीड़ ने सेना की टीम को ऑपरेशन करने से रोका। और स्थिति को देखते हुए ग्राउंड पर मौजूद सेना के अधिकारी द्वारा 12 उग्रवादियों को एक लोकल नेता को सौंप दिया गया।

गैंगस्टर गोल्डी बरार ने एक बार फिर सलमान खान को जान से मारने की दी धमकी

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के हत्यारे गैंगस्टर सतविंदर सिंह उर्फ गोल्डी बरार ने खुलेआम बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को मारने की एक बार फिर धमकी दी है।

गोल्डी बरार ने कहा कि सलमान खान उसके निशाने पर हैं और मौका मिलते ही वह उन्हें मार देगा। साथ ही उसने यह भी कबूला कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या भी उसी के गैंग ने की थी।

बता दें, सूत्रों के अनुसार एक न्यूज चैनल के साथ बातचीत में गोल्डी बरार ने कहा कि, “हम उसे मारेंगे, जरूर मारेंगे। भार्इ साहब (लॉरेंस बिश्वनोर्इ) ने उसे माफी मांगने को कहा था लेकिन उसने नहीं मांगी। जैसा हमने पहले भी कहा है यह सिर्फ सलमान खान की बात नहीं बल्कि जो भी हमारे दुश्मन हैं, हम उन्हें मारेंगे। सलमान खान हमारा टारगेट है।“

गोल्डी बरार ने कहा कि, “सिद्ध मूसेवाला ने कुछ गलतियां की थी, जिसके लिए उन्हें माफ नहीं किया जा सकता था। वह बहुत अहंकारी और बिगड़ा हुआ था और उसके पास जरूरत से ज्यादा पैसा था। उसके पास पॉलिटिकल और पुलिस पावर जरूरत से ज्यादा थी जिसका वह गलत इस्तेमाल करता था। उसके सबक सिखाना जरूरी था।“

सिद्धू मूसेवाला की हत्या 22 मई 2023 को पंजाब के मनसा में गोली मारकर की गर्इ थी। गोल्डी ने कबूल किया है कि उसी के गैंग ने हत्या की थी।