Home Blog Page 519

दिल्ली में दंगे के बाद सियासत तेज

जहांगीरपुरी दंगे को लेकर एक ओर तो दंगे में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर धरपकड़ जारी है। वहीं सियासत भी हर रोज तेज होती जा रही है। भाजपा, कांग्रेस और आप पार्टी भी अपने-अपने राजनीतिक लाभ को लेकर बयानबाजी कर एक दूसरे पर आरोप लगाने में लगे है।
आप पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज का कहना है कि जहांगीरपुरी सहित रामनवमी से लेकर हनुमान जयंती तक कई राज्यों में 7 जगह दंगे हुए है।इस दंगे में सबसे ज्यादा लाभ किसको हुआ तो वह भाजपा को हुआ है। वहीं भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता का कहना है कि आप पार्टी की वोट बैंक की राजनीति के चलते दिल्ली में बांग्लादेश के लोग रह रहे है। जिसके कारण दिल्ली में दंगे जैसे हालात बने हुये है। उन्होंने कहा कि आप पार्टी के कार्यकर्ता ही इस मामले में दोषी पाये गये है। जबकि कांग्रेस के नेता अम्बरीश सिंह का कहना है कि आप पार्टी और भाजपा की गलत नीतियों की वजह से जहांगीरपुरी में दंगे भड़के है।
उन्होंने आगे कहा कि, कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो सभी धर्मों को एक साथ लेकर राजनीति करती है। लेकिन आप एक धर्म के नाम पर तो भाजपा दूसरे धर्म के नाम पर राजनीति करती है। जिससे दोनों धर्मों के बीच तनाव की स्थिति बनी रहती है। उनका कहना है कि मौजूदा समय में जो सियासत चल रही है। जिसके कारण दिल्ली सहित पूरे देश में तनाव की स्थिति बनी हुई है।
दिल्ली का राजनीति के जानकारी रामकुमार पाठक का कहना है कि दिल्ली में जो मौजूदा समय में  दंगे में दोषियों के  खिलाफ बुलडोजर चलाने की बात की जा रही है। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की तर्ज पर अगर दिल्ली में  बुलडोजर चला तो यहां पर स्थिति और बिगड़ सकती है।

पाकिस्तान में शरीफ सरकार में 34 मंत्रियों को शपथ दिलाई गयी

आखिर पाकिस्तान में शहबाज शरीफ के मंत्रिमंडल का शपथग्रहण हो गया। राष्ट्रपति के अस्वस्थ होने के कारण शपथग्रहण में न आ पाने के बाद सीनेट के अध्यक्ष सादिक संजारानी ने नए मंत्रियों को शपथ दिलाई।

रिपोर्ट्स के मुताबिक 34 मंत्रियों को शपथ दिलाई गयी। पहले मंत्रिमंडल के सदस्यों का सोमवार को शपथ ग्रहण होना था। बाद में इसे स्थगित कर दिया गया था, क्योंकि राष्ट्रपति ने न सकने की बात कही थी। नए मंत्रिमंडल में पीपीपी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी का नाम नहीं है, जबकि पहले इसकी चर्चा थी।

पीएम शरीफ के तीन सलाहकार भी बनाये गए हैं जिन्हें मंत्री का दर्जा दिया गया है। नैशनल असेंबली में सबसे बड़ी पार्टी नवाज़ शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के 13 मंत्री बनाये गए हैं। उनके अलावा पीपीपी को नौ मंत्रालय मिले हैं। सहयोगी दलों जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (जेयूआई-एफ) को चार मंत्रालय और मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट-पाकिस्तान (एमक्यूएम-पी) को दो मंत्रालय मिले हैं। बलूचिस्तान अवामी पार्टी (बीएपी), पाकिस्तान मुस्लिम लीग-कायदे (पीएमएल-क्यू) और जम्होरी वतन पार्टी (जेडब्ल्यूपी) सहित अन्य गठबंधन सहयोगियों को एक-एक मंत्रालय मिला है।

पीएमएल-एन से दो राज्य मंत्री और पीपीपी से एक राज्य मंत्री भी नियुक्त किए गए। पीपीपी के एक सदस्य और पीएमएल-एन के दो सदस्यों को प्रधानमंत्री का सलाहकार नियुक्त किया गया है। पीएमएल-एन की ओर से सांसद ख्वाजा आसिफ, अहसान इकबाल, राणा सनाउल्लाह, अयाज सादिक, राणा तनवीर, खुर्रम दस्तगीर, साद रफीक, मियां जावेद लतीफ, मियां रियाज पीरजादा, मुर्तजा जावेद अब्बासी, आजम नजीर, मरियम औरंगजेब और मिफ्ता इस्माइल को मंत्रिमंडल में जगह मिली है।

पीपीपी से खुर्शीद शाह, नवीद कमर, शेरी रहमान, अब्दुल कादिर पटेल, शाजिया मारी, मुर्तजा महमूद, साजिद हुसैन तोरी, एहसान-उर-रहमान और आबिद हुसैन मंत्रिमंडल में शामिल किये गए हैं।

जेयूआई-एफ से असद महमूद, अब्दुल वासे, मुफ्ती अब्दुल शकूर, तलहा महमूद और एमक्यूएम-पी से सैयद अमीनुल हक और फैसल सब्ज़वारी भी मंत्रिमंडल का हिस्सा हैं।

मंत्रिमंडल में बीएपी के इसरार तारिन, जेडब्ल्यूपी के शाहजैन बुगती और पीएमएल-क्यू के तारिक बशीर चीमा भी शामिल हैं। पीएमएल-एन के आमिर मुक़म, पीपीपी के क़मर जमां कैरा और जहांगीर तारीन समूह के औन चौधरी को प्रधानमंत्री का सलाहकार बनाया गया है।

आयशा घोष पाशा, अब्दुल रहमान कांजो और हिना रब्बानी खार नए मंत्रिमंडल में राज्य मंत्री हैं। इन मंत्रियों के मंत्रालयों की घोषणा अभी नहीं की गई है।

कोरोना मामले बढ़े, सिसोदिया बोले सख्त कदम उठाने से नहीं हिचकेगी सरकार

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को कहा कि राजधानी में कोरोनावायरस के मामले बढ़े हैं, हालांकि, फिलहाल अस्पतालों में ज्यादा मामले नहीं हैं, इसलिए बहुत परेशानी वाली बात नहीं है।

सिसोदिया ने कहा – ‘अब कोरोना को दो साल हो गए हैं। महामारी के अनुसार तैयारियों से लेकर वैक्सीनेशन तक को साथ लेते हुए हमें कोरोना के साथ जीना सीखना होगा। कोरोना कुछ न कुछ सीमा में रहेगा। अगर ज्यादा बढ़ता है और सख्त कदम उठाने की जरूरत पड़ेगी, तो हम उठाएंगे।’

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि फिलहाल अस्पतालों में ज्यादा मामले नहीं हैं, इसलिए ज्यादा घबराने वाली बात नहीं है। सिसोदिया ने कहा – ’20 अप्रैल को डीडीएमए की बैठक में हम विशेषज्ञों से बात करेंगे और उनसे समझने की कोशिश करेंगे कि वे इसे किस रूप में देख रहे हैं।’ क्या मास्क न पहनने पर फिर से जुर्माना लगाने का विचार है, के जवाब में उन्होंने कहा – ‘अभी ऐसा कोई विचार नहीं है।’

अफगानिस्तान के काबुल में स्कूल में विस्फोट; 6 लोगों की मौत, कई गंभीर घायल  

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक स्कूल में एक के बाद एक तीन ब्लास्ट होने से कमसे कम 6 लोगों  है जबकि दर्जनों घायल हो गए हैं। इनमें कई की हालत गंभीर है लिहाजा मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। जान गंवाने वाले लोग शिया समुदाय के हैं।

रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अफगान सुरक्षा और स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया है कि  यह ब्लास्ट पश्चिमी काबुल में एक हाई स्कूल में हुए। इनमें ‘कई लोग’ मारे गए हैं। कुछ रिपोर्ट्स में मरने वालों की संख्या 6 बताई गयी है।

काबुल के तालिबान सरकार के कमांडर के प्रवक्ता खालिद जादरान ने ब्लास्ट को लेकर एक बयान में कहा – ‘एक हाई स्कूल में, तीन विस्फोट हुए हैं। इस हमले में हमारे शिया लोग हताहत हुए हैं।’

इस्लामिक स्टेट सहित सुन्नी आतंकवादी समूह शिया हजारा समुदाय के लोगों को निशाना बनाते रहे हैं। अब एक बार उनपर हमला किया गया है। अभी तक किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

राष्ट्रपति के ‘अस्वस्थ’ होने से नहीं हुई पाक कैबिनेट की शपथ, अभी भी इन्तजार

पाकिस्तान में शहबाज़ शरीफ के मंत्रिमंडल का गठन टल गया है क्योंकि राष्ट्रपति आरिफ अल्वी अचानक छुट्टी पर चले गए हैं। उन्होंने स्वास्थ्य संबंधी कुछ तकलीफ का हवाला दिया है। पाकिस्तान में आज मंत्रिमंडल की शपथ होनी थी। याद रहे अल्वी इससे पहले शहबाज शरीफ के प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण में भी ‘अस्वस्थ’ हो गए थे, लिहाजा सीनेट के अध्यक्ष सादिक संजारानी ने शपथ दिलाई थी।

अभी यह साफ़ नहीं है कि शपथ ग्रहण आज ही होगा या कल। यह भी साफ़ नहीं कि राष्ट्रपति ही शपथ दिलाएंगे या संजारानी। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक राष्ट्रपति ने शपथ में न पाने के लिए ‘तकलीफ’ होने को कारण बताया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक कुल 34 मंत्री बनेंगे जिनमें पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज़ के 14 मंत्री और पीपीपी के 11 सदस्य केंद्रीय मंत्रीमंडल में शामिल होंगे। इनमें तीन एमओएस भी हैं। इनके अलावा मिफ्ताह इस्माइल, आमिर मुक़ाम (पीएमएलएन) और कमर ज़मान कैरा (पीपीपी) को पीएम शहबाज़ का सलाहकार बनाया जा रहा है।

राष्ट्रपति अल्वी के ट्विटर हैंडल के मुताबिक राष्ट्रपति ‘असहज’ महसूस कर रहे हैं और डॉक्टर ने उनकी जांच की है। ट्वीट के मुताबिक डॉक्टर ने उनकी विस्तृत जांच की  और उन्हें कुछ दिन आराम करने को कहा है। इसके बाद बिना कोई आगे की जानकारी दिए राष्ट्रपति अल्वी सोमवार को छुट्टी पर चले गए। ऐसे में इस संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है कि सीनेट के अध्यक्ष सादिक संजारानी नए मंत्रियों को शपथ दिलाएं।

दक्षिण अफ्रीका में बाढ़ से 400 की मौत, 40 हजार से ज्यादा लोग बेघर

दक्षिण अफ्रीका की व्यस्ततम बंदरगाहों में एक डरबन में बाढ़ में 40,000 से ज्यादा लोग बेघर हो गए हैं जबकि 400 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी है जबकि सैकड़ों लोग लापता हैं। दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने इसे देखते हुए देश में ‘राष्ट्रीय आपदा’ घोषित करते हुए कई उपायों की घोषणा की है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक  बाढ़ से प्रभावित इलाकों में बिजली और पानी सेवाएं ठप पड़ गयी हैं जबकि कई सड़कें और पुल तबाह हो गए हैं। बाढ़ में तटीय प्रांत क्वाजुलु-नेटल प्रांत (केजेडएन) में 400 से अधिक लोगों की जान चली गयी है जबकि सैकड़ों लोग लापता हैं। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि बाढ़ में  40,000 से अधिक लोग बेघर हो गए हैं।

बाढ़ ने डरबन से पूरे देश में ईंधन लाइनों और खाद्य आपूर्ति को बाधित कर दिया है।  बचाव दल केजेडएन में उन लोगों की तलाश में जुटे हैं, जो हाल के दिनों में भारी बारिश के बाद बाढ़ और भूस्खलन के कारण लापता हो गए थे।

राष्ट्रपति का कहना है कि संकेत हैं कि आसन्न प्रतिकूल मौसम की स्थिति अन्य प्रांतों को भी प्रभावित कर सकती है।  इसलिए राष्ट्रीय आपदा की स्थिति घोषित करना जरूरी था। बाढ़ से तबाह हुए बुनियादी ढांचे की मरम्मत का काम रक्षा बल को सौंपा गया है।

गुरु तेग बहादुर प्रकाश पर्व पर पीएम मोदी लाल किले से देश को करेंगे संबोधित

पीएम नरेंद्र मोदी 21 अप्रैल को सिख गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व के अवसर पर लाल किले से देश को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर पीएम मोदी स्मारक सिक्का और डाक टिकट भी जारी करेंगे।

समारोह के पहले दिन 20 अप्रैल को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी इसमें शिरकत करेंगे। शाह लाल किले में मल्टीमीडिया शो ‘द लाइफ एंड सैक्रिफाइस ऑफ श्री गुरु तेग बहादुर जी’ का उद्घाटन भी करेंगे।

केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय, जो इस कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सहयोग से कर रहा है, के मुताबिक इस मौके पर 400 रागी (सिख संगीतकार) शबद कीर्तन करेंगे। मंत्रालय ने कहा – ‘कार्यक्रम में कई राज्यों के मुख्यमंत्री और देश-दुनिया की कई नामचीन हस्तियां हिस्सा लेंगी।’

संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व के मौके पर इस कार्यक्रम का आयोजन ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि धार्मिक आस्थाओं की स्वतंत्रता की रक्षा के लिए गुरु तेग बहादुर मुगलों के अत्याचारों के खिलाफ खड़े हुए। वे सिखों और हिंदुओं खासतौर पर कश्मीरी पंडितों के अधिकारों के लिए लड़े ताकि वे धर्मांतरण का विरोध कर अपनी आस्थाओं का पालन कर सकें।

रेड्डी ने कहा – ‘मैंने व्यक्तिगत तौर पर कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को और अमृतसर के हरमिंदर साहिब, पटना साहिब और देश भर के प्रमुख गुरुद्वारों की हस्तियों को आमंत्रित किया है।’

इमरान खान की पार्टी के इलियास पीओके के नए प्रधानमंत्री चुने गए

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के इलाकाई सूबेदार सरदार तनवीर इलियास पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) के नए प्रधानमंत्री चुने गए हैं। पीएम के चुनाव का नवाज़ शरीफ की पीएमएल (एन) और बिलावल भुट्टो की पीपीपी सहित विपक्ष ने बहिष्कार किया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक इलियास का चुनाव सरदार अब्दुल कय्यूम नियाजी के इस्तीफे के बाद खाली हुए पद को भरने के लिए किया गया। पीटीआई के 32 सीटें जीतने के बाद पिछले साल ही नियाजी सत्ता में आए थे। बता दें भारत पीओके के चुनाव को ‘दिखावा’ बताता रहा है और उन्हें खारिज करता रहा है। भारत का कहना था कि  पाकिस्तान पीओके के अवैध कब्जे को छिपाने की कोशिश कर रहा है।

इमरान खान ने इलियास को पार्टी (पीटीआई) का उम्मीदवार घोषित किया था। नियाजी ने गुरुवार को तब अपना पद छोड़ दिया था जब  सत्ताधारी पार्टी में उनके खिलाफ विद्रोह हो गया था। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) और पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) ने चौधरी यासीन को इलियास के खिलाफ साझा प्रत्याशी मुकाबले में उतारा था।

ख़बरों के मुताबिक साझे विपक्ष ने प्रधानमंत्री के चुनाव के लिए बुलाए पीओके की असेंबली (एकेएलए) के विशेष सत्र का बहिष्कार किया। इस तरह इलियास निर्विरोध ही चुन लिए गए। उन्हें 33 मत मिले। याद रहे नियाजी की पार्टी के 25 जनप्रतिनिधियों ने उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था जिसके बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया। याद रहे कुछ ही दिन पहले इमरान खान पाकिस्तान नेशनल असेम्बली में अविश्वास प्रस्ताव पर हुए मतदान में हारकर पीएम पद खो बैठे थे।

जहांगीरपुरी दंगे का असर आजादपुर मंडी पर, पालक और टमाटर हुए खराब 

जहांगीरपुरी दंगे से दहशत में आयी दिल्ली में सबसे बुरा असर अगर कहीं पड़ रहा है तो वो है एशिया की सबसे बड़ी आजादपुर फल-सब्जी मंडी पर। जहां पर गत दो दिनों से सब्जी बेचने और खरीदने वाले आने-जाने से कतरा रहे है। क्योंकि जहांगीरपुरी के रहने वाले दोनों समुदाय के लोग आजादपुर मंडी में बहुतायत के रूप में काम करते है।
तहलका संवाददाता को आजादपुर मंडी के व्यापारियों ने बताया कि सोशल मीडिया का युग है। यहां पर हुए दंगे की खबर पूरे देश में फैल गयी है। जिससे लोगों के अंदर ये मैसेज है कि दंगा व्यापक स्तर पर हो रहे है। उन्होंने बताया कि हरियाणा, हिमाचल और पश्चिमी उत्तर प्रदेश से छोटे-बडे व्यापारी अपनी हरी सब्जी को बेचने आते है। लेकिन अब नहीं आ पा रहे है।
व्यापारी शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि दो दिनों में अगर सबसे अधिक नुकसान हुआ है तो हरी पालक और टमाटर का क्योंकि भीषण गर्मी के कारण पालक सूख गयी और टमाटर खराब हो गये है। उनका कहना है कि इन दिनों आने-जाने वाले वाहन की चेकिंग और पुलिस की सख्ती के चलते लोग में डर है कि जरूर कोई बात है।
आजादपुर मंडी के पदाधिकारी संतोष कुमार का कहना है कि एशिया की सबसे बड़ी मंडी होने की वजह से दिल्ली के अलावा अन्य राज्यों से लोग जुड़े है। उनका सामान ऑर्डर पर बुक होता है। लेकिन ऑर्डर बुक होने के बावजूद समान की कैंसिल होने लगी है। संतोष का कहना है कि पहले कोरोना के चलते नुकसान हुआ है अब जहांगीर पुरी दंगे के चलते नुकसान हो रहा है। 

रोपड़ में सड़क हादसे में 5, अमेठी में 6 लोगों की मौत

दो सड़क द्वादसों में सोमवार को 11 लोगों की मौत हो गयी। इनमें अमेठी में हुए हादसे में 6 जबकि पंजाब के रोपड़ में 5 लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे। घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक पंजाब के रोपड़ में निजी कंपनी की एक बस की कार से भीषण टक्कर हो गई। टक्कर के बाद कार भाखड़ा नहर में जा गिरी। यह हादसा सुबह  करीब साढ़े दस बजे हुआ। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और गोताखोरों की मदद से कार की खोज शुरू की ताकि लोगों को बचाया।

हालांकि, गहरे पानी के कारण कार ढाई घंटे की कोशिश के बाद नहर से बाहर निकाली जा सकी। पाँचों लोगों के शव कार के भीतर से मिले। जानकारी के मुताबिक
कार राजस्थान नंबर की थी। पुलिस का अनुमान है कि कार सवार हिमाचल से राजस्थान लौट रहे थे। मृतकों में दो पुरुष, दो महिलाएं और एक बच्चा शामिल है। पुलिस ने शवों को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। बस का चालक फरार बताया गया है।

उधर अमेठी के गौरीगंज इलाके के बाबूगंज सगरा आश्रम के पास बारातियों से भरी एक जीप और ट्रक में भीषण टक्कर हो गयी। इस हादसे में छह लोगों की जान चली गयी। हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी ने हादसे में लोगों की मौत पर शोक जताया है।

पुलिस के मुताबिक रायबरेली के नसीराबाद  से वापस आ रही बारातियों से भरी जीप 17-18 रविवार देर रात गौरीगंज क्षेत्र के बाबूगंज सगरा आश्रम के पास सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई। हादसे में छह लोगों मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार लोग गम्भीर रूप से घायल गेन, जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।