अहमदाबाद धमाकों के 38 दोषियों को फांसी और 11 को आजीवन कारावास

अहमदाबाद की एक विशेष अदालत ने शुक्रवार को 26 जुलाई, 2008 को हुए सिलसिलेवार धमाकों के 49 दोषियों में से 38 को फांसी की सजा सुनाई है। अन्य 11 को आजीवन कारावास की सजा दी गयी है। इन धमाकों में 56 लोगों की जान चली गयी थी और 200 से ज्यादा घायल हुए थे।

जस्टिस केआर पटेल की विशेष अदालत ने यह सजा सुनाई है। यह धमाके 26 जुलाई, 2008 को हुए थे। एक के बाद एक 21 धमाकों से शहर दहल उठा था। आज विशेष अदालत ने कुल 49 दोषियों में से 38 को फांसी की सजा सुनाई है। इस मामले में फैसला 8 फरवरी को आ गया था और आज उन्हें सजा की अवधि सुनाई गयी है।

इस मामले में 28 आरोपियों को बरी कर दिया गया था। अब 11  अन्य को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गयी है। हालांकि, दोषियों के पास इस फैसले को चुनौती देने के लिए पहले हाई कोर्ट और उसके बाद सुप्रीम कोर्ट के विकल्प हैं।