Home Blog Page 520

मार्च में थोक महंगाई दर 14 फीसदी से भी हुई ज्यादा, सरकार बोली यूक्रेन युद्ध कारण  

आने वाले समय में महंगाई की मार आम भारतीय को और परेशान कर सकती है। सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक थोक महंगाई की दर मार्च में 14.55 फीसदी के स्तर पर पहुंच चुकी है। फरवरी में यह 13.11 की दर से बढ़ी थी जबकि मार्च 2021 में यह महज़ 7.89 फीसदी थी।

महंगाई दर में बढ़ौतरी की खबर देते हुए सरकार ने बढ़ती महंगाई के लिए रूस-यूक्रेन युद्ध को जिम्मेदार ठहराया। सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक  मार्च में सब्जियों और अन्य खाद्य पदार्थों पर महंगाई कम हुई है, तो दूसरी ओर ईंधन और बिजली के दामों में तेज बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

सरकार के मुताबिक सब्जियों पर महंगाई फरवरी में 26.93 फीसदी थी, जो कि मार्च में घटकर 19.88 फीसदी पर आ गई है। वहीं अन्य खाद्य पदार्थों पर महंगाई की दर को देखें तो यह 8.19 से घटकर 8.06 पर आ गई है। मार्च में ईंधन और बिजली पर महंगाई दर 31.50 फीसदी से बढ़कर 34.52 फीसदी पर आ गई है।

केंद्र सरकार के मुताबिक क्रूड और पेट्रोलियम पदार्थों पर महंगाई दर में तेज इजाफा हुआ और यह बढ़कर 83.56 फीसदी पर पहुंच गई है। फरवरी में यह आंकड़ा 55.17 फीसदी पर था। अन्य क्षेत्रों में देखें तो प्राइमरी आर्टिकल पर महंगाई दर 13.39 फीसदी बढ़कर 15.54 फीसदी, विनिर्मित उत्पादों पर 9.84 से बढ़कर 10.71 फीसदी और कमोडिटी इंडेक्स में 2.69 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

सरकार के मुताबिक देश में थोक महंगाई दर पूर्व में जताए गए अनुमान से भी अधिक रही है। विशेषज्ञों ने इसके बढ़कर 13.30 फीसदी पर रहने का अनुमान व्यक्त किया था। महंगाई के मामले में पिछले कुछ महीने से आम आदमी को झटके लग रहे हैं।

कोरोना के मामले बढ़ने के बाद यूपी के कई शहरों में मास्क पहनना जरूरी

कोविड-19 के मामलों में अचानक बढ़ौतरी को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को तत्काल प्रभाव से राजधानी लखनऊ और एनसीआर के छह जिलों में सार्वजनिक स्थलों पर फेस मास्क पहनना जरूरी कर दिया है।

यूपी सरकार एक प्रवक्ता ने बताया कि कोरोना मामलों में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए सरकार ने गौतम बौद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत और राजधानी लखनऊ में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का इस्तेमाल अनिवार्य कर दिया है। प्रवक्ता ने कहा – ‘पिछले 24 घंटे में गौतम बौद्ध नगर में 65, गाजियाबाद में 20 और लखनऊ में 10 नए मामलों की पुष्टि हुई है।’

बता दें प्रदेश सरकार ने अप्रैल के शुरू में ही फेस मास्क पहनने में छूट दे दी थी।  अब बदलती स्थिति में कई जिलों में फेस मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है। दिल्ली सरकार ने भी हाल में लोगों को फेस मास्क पहनने से छूट दी थी। हालांकि,   दिल्ली में भी कोरोना मामलों में उछाल आने के बाद यहाँ भी इस तरह का फैसला सरकार कर सकती है।

याद रहे दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 517 नए मामले आए हैं। संक्रमण की दर 4.21 फीसदी दर्ज की गई है। शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के 461 नये मामले सामने आए थे, जबकि दो लोगों की जान गयी थी।

लखीमपुर खीरी केस में आशीष मिश्रा की जमानत रद्द, सुप्रीम कोर्ट ने सरेंडर करने को कहा

लखीमपुर खीरी केस में सोमवार को मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा की जमानत सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला रद्द कर दिया है। साथ ही एक हफ्ते के अंदर मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को सरेंडर करने का आदेश भी दिया है।

जमानत को रद्द करते हुए कोर्ट ने कहा कि, पीड़ितों को हर कार्यवाही में सुनवाई का अधिकार है। किंतु मौजूदा मामले में पीड़ितों को सुनवार्इ से वंचित किया गया है। यह फैसला चीफ जस्टिस एनवी रमना, जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस हिमा कोहली की पीठ ने यह फैसला सुनाया है।

आपको बता दे, लखीमपुर खीरी के तिकोनिया मोड़ पर 3 अक्टूबर 2021 को हिंसा हुई थी। इस सुनवार्इ से पहले भी कई सुनवाई हो चुकी है। न्यायालय ने आशीष मिश्रा की जमानत रद्द किए जाने का अनुरोध करने की किसानों की याचिका पर 4 अप्रैल को फैसला सुरक्षित रख लिया था।

सीएनजी की बढ़ती कीमतों से नाराज़ ऑटो, टैक्सी व मिनी बस चालकों की हड़ताल

दिल्ली में आज से ऑटो, टैक्सी व मिनी बस चालकों के विभिन्न यूनियन हड़ताल पर है। संगठनों की यह हड़ताल किराया दरों में बढ़ोतरी व सीएनजी की कीमतों में कमी की मांग लोकर है।

अधिकतर संगठनों का कहना है कि वे एक दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे। वहीं दूसरी तरफ सर्वोदय ड्राइवर एसोसिएशन का कहना है कि वे सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे।

भारतीय मजदूर संघ की इकार्इ ने दिल्ली ऑटो एंड टैक्सी एसोसिएशन ने 18 से 19 अप्रैल दो दिवसीय हड़ताल की घोषणा की है। ऑटो ड्राइवर बॉबी ने बताया कि, लगातार सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी की जा रही है। इसके चलते हम घाटे में चल रहे है। जिससे हमें कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

आपको बता दे, शहर में करीब 90 हजार से अधिक ऑटो व 80 हजार से अधिक पंजीकृत टैक्सी है। दिल्ली की जनता को दो दिन की हड़ताल के चलते एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

साध्वी ऋतंभरा – “हिन्दूओं को करने चाहिए चार बच्चे पैदा”

उत्तर प्रदेश के कानपुर में विश्व हिन्दू परिषद ने राम उत्सव के आयोजन के दौरान साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि, हर हिंदू को चार बच्चे पैदा करने चाहिए। इनमे से दो को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और दो विश्व हिन्दू परिषद को सौंपे तभी हिन्दू राष्ट्र बनेगा और राष्ट्र यज्ञ में योगदान दे सकेंगे।

कानपुर के निराला नगर स्थित रेलवे मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने कहा कि, सीता माता के अपहरण से जिस प्रकार रावण का समूल नाश हुआ था ठीक उसी प्रकार हमें लव जिहाद करने वालों को समान रूप से कुचलना होगा। केवल भगवान राम की पूजा से कुछ नहीं होगा।

संघ के पूर्व सह कार्यवाह भैयाजी जोशी ने कहा कि, राम जन्म उत्सव पर्व पर हम लोग भगवान राम के साथ रामराज्य की कल्पना करते है जिसमें बेहतर शिक्षा साथ ही बेहतर सुरक्षा भी हो। हालांकि आज हम आसुरी शक्तियों से लड़ रहे है किंतु अंत में जीत सत्य की होती है।

आपको बता दे, विश्व हिन्दू परिषद की तरफ से आयोजित किए गए रामोत्सव में 6 हजार बच्चे राम और 1100 बच्चे हनुमान रूप वेश धारण कर शामिल भी हुए। साथ ही इस आयोजन में दूर-दूर से आए कलाकारों ने वाद्ययंत्र से समां बांधा।

हाथापाई के बीच मतदान में पीएम शहबाज़ के बेटे हमजा चुने गए पंजाब के मुख्यमंत्री

पाकिस्तान में जहाँ इस्लामाबाद में शहबाज़ शरीफ की सत्ता स्थापित हुई है, वहीं देश के दूसरे सबसे बड़े सूबे पंजाब में उनके सबसे बड़े बेटे हमजा शहबाज़ (48) मुख्यमंत्री चुन लिए गए हैं। पंजाब विधानसभा में छह घंटे तक चले सत्र में इमरान खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के सदस्यों के शोरशराबे और दोनों पक्षों में हाथापाई के बीच हमजा का चुनाव हुआ। मतदान में पीटीआई के 24 विधायकों ने भी हमजा के पक्ष में वोट किया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक पीटीआई और उसकी सहयोगी पीएमएल-क्यू ने विधानसभा सत्र का बहिष्कार किया। सत्र के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर हाथापाई हुई। हमजा के खिलाफ खड़े पीटीआई-पीएमएलक्यू के साझे उम्मीदवार परवेज इलाही इस दौरान घायल हो गए। यहाँ तक कि डिप्टी स्पीकर दोस्त मुहम्मद मजारी से भी हाथापाई हुई।

मजारी पर हमला करने के आरोप में पुलिस ने पीटीआई के तीन विधायकों को हिरासत में ले लिया है। डिप्टी स्पीकर की घोषणा के मुताबिक हमजा को चुनाव में 197 मत मिले। पंजाब देश का दूसरा सबसे बड़ा प्रांत है। हमजा को मुख्यमंत्री बनने के लिए 371 के सदन में 186 मतों की जरूरत थी। यहाँ तक कि हमजा पीटीआई के असंतुष्ट विधायकों के भी 24 मत पाने में सफल रहे।

यहाँ यह बताना दिलचस्प है कि हमजा (48) शहबाज के सबसे बड़े पुत्र हैं। उनके खिलाफ 14 अरब रुपये के धन शोधन का मामला चल रहा है और वो जमानत पर हैं। मामले की जांच संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) कर रही है। धनशोधन मामलों में जमानत पर रिहा होने से पहले हमजा 20 महीने जेल में रहे थे।

पुलिस का पहरा भी, भय में लोग और डर ऐसा कि राशन जमा करने में लगे

हनुमान जयंती के अवसर पर जहांगीरपुरी में हुई दो समुदायों के बीच हुई तीखी झड़प के बाद से जहांगीरपुरी के सी, बी और ए ब्लॉक में रहने वालों ने तहलका संवाददाता को बताया कि कुछ उपद्रवियों की वजह से पूरा समाज पीड़ित होता है।
आज यहां पर रहने वाले लोगों के अंदर भय है और तनाव है कि अभी तो पुलिस है कल पुलिस और कहीं ड्यूटी में होगी तो क्या होगा। क्योंकि मंदिर और मस्जिद में लोगों का आना-जाना रहता है। सी ब्लॉक में रहने वाले हेमराज का कहना है कि दोनों समुदायों के बीच जो तनाव बना है वो जल्दी से दूर होने वाला नहीं है। हेमराज का कहना है कि जहांगीरपुरी में अब स्थाई तौर पर अक्सर तनाव देखने को मिलेगा। वजह साफ क्योंकि सियासत करने वाले ऐसे है जो दोनों समुदाय के बीच तनाव का माहौल बनाने से नहीं चूकेगें।
परचून की दुकान चलाने वाले किशोर कुमार साहू का कहना है कि उनकी दुकान दो दिनों से बंद है। डर लगता है कि कहीं उनके ऊपर ही हमला न कर दें। कुछ लोगों ने तो नाम न छापने पर बताया कि डर का माहौल तो ऐसा है कि लोगों ने अपने घरों में कई-कई दिनों का राशन रखना शुरू कर दिया है।
समाजसेविका पूनम का कहना है कि काम धंधा कोरोना के चलते वैसे ही मंदा पड़ा हुआ है। उस पर ये दो समुदाय के बीच जंग जिससे यहां पर रहने वाले परिवार आज सदमें है। उनके बच्चे स्कूल में पढ़ने नहीं जा पा रहे है। टीचर जो ट्यूशन पढ़ाने  को आते है। वे नहीं आ रहे है। उनका कहना है कि पुलिस का पहरा भले ही दोनों समुदाय के बीच शांति बनाये हुये है। लेकिन कहीं-कहीं ये तनाव अंदर-अंदर पनप रहा है। ऐसे में दोनों समुदाय के लोगों को मिल बैठकर समाधान निकालना होगा। अन्य़था राजनीतिक लोगोें के चलते मामला पूरा सियासी हो जायेगा। जो कभी भी हिंसक रूप ले सकता है।  

कोरोना मामलों में 90 फीसदी की उछाल, 2,183 नए मामले

देश में पिछले करीब 24 घंटे में कोविड-19 के मामलों में करीब 90 फीसदी उछाल आया है और इस दौरान महामारी से जुड़े 2,183 मामले सामने आये हैं। यह पिछले डेढ़ महीने में एक दिन की सबसे बड़ी संख्या है। इस दौरान कोरोना से 214 मरीजों की जान चली गयी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आज सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में कोरोना के 2,183 केस दर्ज सामने आये हैं। आंकड़ों के मुताबिक कल देश में 1,150 मामले, 16 अप्रैल को 975 और 15 अप्रैल को 949 नए मामले सामने आए थे। इस तरह मामलों में ये उछाल करीब 90 फीसदी है। हाल के दिनों में फिर से कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं, जिससे सरकार की चिंता भी बढ़ी है।

दिल्ली, यूपी और हरियाणा में कोरोना के मामलों में हाल में काफी तेजी देखी गयी है।  पिछले 24 घंटे में कोरोना से 214 मरीजों की मौत हो गयी है। वहीं 1985 और लोग बीमारी से ठीक हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में फिलहाल एक्टिव केस 11,542 हैं।

पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,61,440 परीक्षण किए गए जिसके बाद अब तक कोरोना के परीक्षणा का आकंडा 83.21 करोड़ हो गया है। टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 186.54 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है।

उपचुनाव में कांग्रेस-टीएमसी ने 2 -2 सीटें जीतीं, एक आरजेडी को, भाजपा रही खाली हाथ  

एक लोकसभा और चार विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की शनिवार को हुई मतगणना में कांग्रेस और टीएमसी ने क्रमशः 2 -2 सीट जीत ली हैं जबकि आरजेडी को एक सीट मिली है। भाजपा की झोली खाली रही है। बंगाल की लोकसभा सीट पर  शत्रुघ्न सिन्हा बड़े अंतर से चुनाव जीत गए हैं।

कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र, टीएमसी ने दोनों बंगाल और आरजेडी ने बिहार में  एक सीट जीती है। बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट पर टीएमसी के लिए शत्रुघ्न सिन्हा और बालीगंज विधानसभा सीट पर टीएमसी के ही बाबुल सुप्रियो बड़े अंतर से जीत गए हैं। बिहार के बोचहां विधानसभा सीट पर राजद के अमर पासवान विजयी हुए हैं।

महाराष्ट्र की कोल्हापुर नॉर्थ सीट से कांग्रेस उम्मीदवार जयश्री जाधव ‌ने भाजपा के सत्यजीत कदम को करीब 19,000 वोटों से बड़ी शिकस्त दी। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ विधानसभा सीट पर भी कांग्रेस उम्मीदवार यशोदा वर्मा 19 हजार से ज्यादा वोटों से जीत गयी हैं। यह सीट जनता कांग्रेस के विधायक देवव्रत सिंह के निधन के बाद खाली हुई थी।

बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट पर शत्रुघ्न सिन्हा ने भाजपा के अग्निमित्रा पॉल को 2 लाख 64 हजार 913 वोट के बड़े अंतर से हराया। ये सीट पिछले साल बाबुल सुप्रियो के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी। सुप्रियो भाजपा छोड़ टीएमसी में शामिल हो गए थे।

बालीगंज विधानसभा सीट से बाबुल सुप्रियो ने भाजपा की केया घोष और माकपा की  सायरा शाह को हराया। यह सीट पर पूर्व विधायक और राज्य के मंत्री रहे सुब्रत मुखर्जी के निधन के बाद खाली हुई थी।

बिहार की बोचहां विधानसभा सीट पर राजद के अमर पासवान ने भाजपा की बेबी कुमारी को 36,653 वोटों से हराया। यह सीट विधायक मुसाफिर पासवान के निधन के बाद खाली हुई थी।

चीन के तीन यात्री अंतरिक्ष स्टेशन पर रेकार्ड छह महीने बिताकर धरती पर लौटे

चीन के यात्रियों ने अंतरिक्ष स्टेशन पर 6 महीने रहने का रेकॉर्ड बना दिया है। उसके तीन यात्री अंतरिक्ष स्टेशन में छह महीने रहने के बाद शनिवार सुबह धरती पर वापस लौट आये। उनके अंतरिक्ष यान शेनझोउ-13 ने केवल आठ घंटे में पृथ्वी पर वापसी की।

चीन की ‘ग्लोबल टाइम्स’ अखबार के मुताबिक यह सभी यात्री स्वस्थ हैं। यह तीन अंतरिक्ष यात्री चीन के नए अंतरिक्ष स्टेशन पर रेकॉर्ड छह महीने बिताने के बाद शनिवार सुबह स्थानीय समयानुसार 9.56 बजे सफलतापूर्वक धरती पर वापस उतर गए। अखबार ने बताया कि शेनझोउ-13 मानवयुक्त अंतरिक्ष यान मिशन पूरी तरह से सफल रहा है।

अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक अंतरिक्ष यात्रियों ने तियानगोंग अंतरिक्ष स्टेशन पर छह महीने का समय बिताया। इस मिशन के यात्रियों ने शेनझोउ-12 के 92 दिनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। अंतरिक्ष में लंबे समय तक रहने के अलावा, इस मिशन ने देश के मानवयुक्त अंतरिक्ष मिशन इतिहास में कई और रिकॉर्ड भी बनाए हैं।

उधर शेनझोउ अंतरिक्ष यान को बनाने वाली ‘चाइना अकेडमी ऑफ स्पेसक्राफ्ट टेक्नोलॉजी’ (सीएएसटी) के एक बयान में कहा गया है कि शेनझोउ-13 मिशन ने पहली बार आपातकालीन मिशन तंत्र की खोज की।

रिपोर्ट्स के मुताबिक शेनझोउ-13 और लॉन्ग मार्च-2एफ वाई13 के प्रक्षेपण के ठीक बाद शेनझोउ-14 मानवयुक्त अंतरिक्ष यान और लॉन्ग मार्च-2एफ वाई14 रॉकेट को प्रक्षेपण के लिए तैयार रखा गया था, ताकि अंतरिक्ष यान को पृथ्वी पर लौटने से रोकने वाली कोई भी खराबी होने पर शेनझोउ-13 के अंतरिक्ष यात्रियों के लिए बचाव कार्य किया जा सके।