Home Blog Page 169

मोदी बोले विपक्ष ‘भ्रष्टाचार की दुकान’, पोर्ट ब्लेयर एयरपोर्ट भवन उद्घाटित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को विपक्ष पर हमला करते हुए हुए उसे ‘भ्रष्‍टाचार की दुकान’ बताया जबकि कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा ‘एक चेहरे पे कई चेहरे लगा लेते हैं लोग’। मोदी ने यह आरोप अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए पोर्ट ब्लेयर के वीर सावरकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की नई इंटीग्रेटेड टर्मिनल बिल्डिंग के उद्घाटन पर लगाए।

पोर्ट ब्लेयर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की नई इंटीग्रेटेड टर्मिनल बिल्डिंग शंख के आकार की  है और इसपर करीब 710 करोड़ रुपये की लागत आई है। नया टर्मिनल भवन सालाना करीब 50 लाख यात्रियों के लिए सक्षम होगा। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि ज्यादा फ्लाइट्स और ज्यादा पर्यटक आने का सीधा मतलब है ज्यादा से ज्यादा रोजगार।

उन्होंने कहा कि पोर्ट ब्लेयर की इस नई टर्मिनल बिल्डिंग से ईज और ट्रैवल बढ़ेगा, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस बढ़ेगा और कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी। साथ ही पीएम मोदी ने इस दौरान विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा।

मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा – ‘उनके चेहरे के पीछे कई चेहरे हैं। ये जातिवाद, भ्रष्टाचार की दुकान खोलकर बैठे हैं। विपक्ष का लक्ष्य सबसे पहले परिवार है। इनका एक ही एजेंडा परिवार बचाओ है। आजकल वे बेंगलुरु में जुटे हैं। वे घोटालों पर चुप हो जाते हैं और भ्रष्‍टाचार की गारंटी देते हैं।’

विपक्ष पर हमला करते हुए मोदी ने कहा – ‘ये दल उन्हीं कामों को प्राथमिकता देते थे, जिसमें इनका खुद का भला हो, इनके परिवार का भला हो। नतीजा ये हुआ कि हमारे आदिवासी क्षेत्रों और द्वीपों की जनता विकास से वंचित रही, विकास के लिए तरसती रही। लंबे समय तक भारत में विकास का दायरा कुछ बड़े शहरों और कुछ क्षेत्रों तक सीमित रहा।’

सुप्रीम कोर्ट राहुल गांधी के मामले में 21 जुलाई को सुनवाई करेगा

सर्वोच्च न्यायालय ने मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मानहानि मामले में जल्दी सुनवाई के आग्रह वाली याचिका को स्वीकार करते हुए 21 जुलाई की तारीख सुनवाई के लिए तय की है। गांधी ने याचिका में गुजरात हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी है।

याद रहे मोदी सरनेम मानहानि के मामले में राहुल की दोषसिद्धि पर रोक लगाने से गुजरात उच्च न्यायालय में इनकार कर दिया गया था जिसके चलते राहुल की लोकसभा सदस्यता बहाल नहीं हो पाई थी। अब सर्वोच्च अदालत इस मामले में राहुल गांधी की याचिका पर 21 जुलाई को सुनवाई करेगी।

राहुल गांधी के लिए अदालत में पेश हुए वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ के सामने याचिका रखी। सीजेआई ने मामला शुक्रवार को सुनवाई के लिए लगाने का निर्देश दिया।

सिंघवी ने अदालत से राहुल गांधी की सुनवाई के लिए 21 जुलाई या 24 जुलाई की तारीख तय करने का अनुरोध किया था। इसके बाद सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच याचिका पर सुनवाई के लिए सहमत हो गई। अदालत ने कहा कि वह 21 जुलाई को मामले पर सुनवाई करेगी।

याद रहे गांधी ने 15 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी जिसमें उन्होंने कहा था कि यदि इस आदेश पर रोक नहीं लगाई गई तो यह लोकतांत्रिक संस्थाओं को व्यवस्थित तरीके से बार-बार कमजोर करेगा। इसके परिणाम स्वरूप लोकतंत्र का दम घुट जाएगा, जो भारत के राजनीतिक माहौल और भविष्य के लिए गंभीर रूप से हानिकारक होगा। 

विपक्षी गठबंधन की आज बड़ी बैठक, सोनिया गांधी बन सकती हैं अध्यक्ष

सत्तारूढ़ एनडीए को मात देने के लिए 26 विपक्षी दलों का गठबंधन आज बेंगलुरु में अपनी आगे की रणनीति तय करेगा। कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी को नए गठबंधन का अध्यक्ष बनाया जा सकता है। एनसीपी नेता शरद पवार भी आज की बैठक में शामिल हो रहे हैं। विपक्ष की गठबंधन की बैठक का नेतृत्व कांग्रेस कर रही है। आज तीन वर्किंग ग्रुप बनाये जा सकते हैं।

जानकारी के मुताबिक आज की बैठक विपक्ष के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इसमें कई मुद्दों पर चर्चा और उन पर शुरुआती फैसला होने की संभावना है। विपक्षी मोर्चे का नाम क्या हो, इस सोमवार शाम चर्चा की गयी। कुछ दलों की राय है कि इसका नाम यूपीए (यूनाइटेड प्रोग्रेसिव एलायंस) ही रखा जाए, क्योंकि इस नाम से जनता वाकिफ है। एक नाम पेट्रियोटिक डेमोक्रेटिक एलायंस (पीडीए) भी सामने आया है। हालांकि, माना जाता है कि इसका नाम बाद में अंतिम किया जाएगा।  

बैठक में शामिल होने वाले प्रमुख नेताओं में सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, ममता बनर्जी, नीतीश कुमार, एमके स्टालिन, लालू प्रसाद यादव, उद्धव ठाकरे, हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, अखिलेश यादव, शरद पवार जैसे बड़े नेता शामिल हैं।

विपक्ष की बैठक के स्थल बेंगलुरु में जगह-जगह ‘यूनाइटेड वी स्टैंड’ के पोस्टर लगाए गए हैं। चर्चा है कि सोनिया गांधी को नए मोर्चे का अध्यक्ष बनाया जा सकता है जबकि नीतीश कुमार को संयोजन का जिम्मा मिल सकता है। सोनिया गांधी अतीत में वही गठबंधन की राजनीति को बहुत अच्छे से निभाती रही हैं और दूसरे दलों को साथ जोड़ने का उनका अनुभव भी रहा है। वे यूपीए की दो बार की सत्ता के दौरान उसकी अध्यक्ष भी रही हैं।

सोमवार शाम जब पहले दिन की बैठक शुरू हुई तो सोनिया गांधी को काफी देर तक बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ बातचीत करते देखा गया। अब आज औपचारिक चर्चा होगी। विपक्षी गठबंधन आज न्यूनतम एक साझा कार्यक्रम (सीएमपी) की रूपरेखा सामने ला सकता है। कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए गठबंधन में ऐसा ही किया गया था जो दो बार केंद्र की सत्ता में रहा।

कल शाम की अनौपचारिक चर्चा डिनर के दौरान ही हुई। इस बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार और कुछ अन्य नेता आज बैठक में शामिल हो  रहे हैं। इस बैठक में कांग्रेस, टीएमसी, डीएमके, आम आदमी पार्टी, जेडीयू, आरजेडी, सीपीएम, सीपीआई, सीपीआईएमएल, एनसीपी, शिवसेना उद्धव, समाजवादी पार्टी, नेशनल कॉन्फ़्रेंस, पीडीपी, जेएमएम, आरएलडी, आरएसपी, आईयूएमएल, केरल कांग्रेस एम, वीसीके, एमडीएमके, केरला जे, केडीएमके, फॉरवर्ड ब्लॉक, एमएमके और अपना दल (कमेरावादी) शामिल हो रहे हैं।  

बैठक के बाद विपक्षी नेता साझी प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। इसमें दो दिन की बैठक के फैसलों की जानकारी दी जाएगी। साथ यह भी बताया जाएगा कि अगली बैठक कहाँ होगी।

क्रीमिया पुल पर हमले के लिए रूस ने कीव पर लगाया आरोप, दो की मौत

रूस की राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी समिति ने मंगलवार को कहा कि क्रीमिया पुल पर हमला दो यूक्रेनी मानव रहित सतह वाहनों ने किया था। हमले में में दो वयस्कों की मौत हो गई जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई।  रूस के रक्षा मंत्रालय ने दवा किया है कि 28 मानव रहित हवाई वाहनों (यूएवी) के माध्यम से कीव का रात को क्रीमिया पर आतंकवादी हमला करने का प्रयास विफल कर दिया गया।

घटना को लेकर रूस के विदेश मंत्रालय ने सोमवार कहा कि क्रीमियन ब्रिज पर हमला कीव ने किया था। रूस की सरकारी समाचार एजेंसी स्पुतनिक न्यूज ने मंगलवार को एक रिपोर्ट में कहा कि रूसी विदेश मंत्रालय का कहना है कि क्रीमियन ब्रिज पर हमला करने का निर्णय यूक्रेनी अधिकारियों, अमेरिका, ब्रिटेन की विशेष सेवाओं की भागीदारी वाली सेना द्वारा किया गया था।

स्पुतनिक न्यूज के मुताबिक रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़खारोवा ने टेलीग्राम पर कहा – ‘क्रीमियन ब्रिज पर आज का हमला कीव शासन ने किया था। यह शासन आतंकवादी है और इसमें एक अंतरराष्ट्रीय संगठित आपराधिक समूह के सभी लक्षण हैं।’

इस बीच रूस की जांच समिति ने हमले पर आतंकवादी कृत्य के तहत एक आपराधिक मामला दर्ज किया है। समिति ने कहा – ‘आपराधिक मामले के हिस्से के रूप में आवश्यक परीक्षाएं नियुक्त की गई हैं। जांच इस अपराध के संगठन और निष्पादन में शामिल यूक्रेनी विशेष सेवाओं और सशस्त्र इकाइयों के व्यक्तियों की पहचान कर रही है’। घटनास्थल पर फिलहाल आपातकालीन सेवाएं काम कर रही हैं। कानून प्रवर्तन एजेंसियां आवश्यक परिचालन और जांच कार्रवाई कर रही हैं।

एक अन्य रिपोर्ट में स्पुतनिक न्यूज ने बताया कि यूक्रेन का ड्रोनों से क्रीमिया पर हमला करने का यह प्रयास सोमवार को उसके दो समुद्री सतह ड्रोनों के ज़रिए क्रीमिया पुल पर आतंकवादी हमले के बाद आया है। पुल पर उस हमले में दो वयस्कों की मौत हो गई, एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई।

रूस के रक्षा मंत्रालय ने घोषणा की कि 28 मानव रहित हवाई वाहनों (यूएवी) के माध्यम से कीव का रात को क्रीमिया पर आतंकवादी हमला करने का प्रयास विफल कर दिया गया। स्पुतनिक न्यूज के मुताबिक रक्षा मंत्रालय ने कहा कि वायु रक्षा प्रणालियों ने 17 यूक्रेनी यूएवी को नष्ट किया। इलेक्ट्रॉनिक लड़ाई के साधनों द्वारा दबाए गए 11 और ड्रोन अपने लक्ष्य तक पहुंचे बिना नष्ट हो गए। रक्षा मंत्रालय के अनुसार हमले में कोई हताहत या क्षति नहीं हुई।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता और दो बार केरल के सीएम रहे ओमान चांडी का निधन

वरिष्ठ कांग्रेस नेता और केरल के मुख्यमंत्री रहे ओमान चांडी (79) का मंगलवार तड़के निधन हो गया है। वे काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे। कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, अन्य के अलावा पार्टी ने उनके निधन पर शोक जताया है।

चांडी के बेटे ने फेसबुक सन्देश के जरिए बताया कि ‘अप्पा का निधन हो गया।’ ओमान चांडी की तबीयत काफी समय से ठीक नहीं  थी, और वे इलाज के लिए बेंगलुरु में रह रहे थे। चांडी दो बार केरल के मुख्यमंत्री रहे।

 उनका निधन मंगलवार तड़के हुआ। इसके साथ ही केरल कांग्रेस के अध्यक्ष के सुधाकरन ने भी ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। उन्होंने ओमान के निधन पर दुख जाहिर किया है। ओमान बेंगलुरू स्थित चिन्मय मिशन हॉस्पिटल में भर्ती थे।

केरल कांग्रेस अध्यक्ष के सुधाकरन ने ट्वीट में लिखा – ‘केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओमन चांडी का निधन। कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी, राहुल गांधी, किसी वेणुगोपाल और अन्य ने भी उनके निधन पर शोक जताया है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट किया – ‘केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और एक कट्टर कांग्रेसी नेता ओमन चांडी को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि, जो जनता के नेता के रूप में खड़े थे। उनकी अटूट प्रतिबद्धता और दूरदर्शी नेतृत्व ने केरल की प्रगति और देश के राजनीतिक परिदृश्य पर एक अमिट छाप छोड़ी। उन्हें लोगों के प्रति उनके समर्पण और सेवा के लिए याद किया जाएगा, उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना।’

एनडीए की आज दिल्ली में बैठक, नड्डा ने कहा 38 दल शामिल होंगे

विपक्ष के साथ-साथ आज भाजपा के नेतृत्व वाला सत्तारूढ़ एनडीए भी शक्ति प्रदर्शन करेगा। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दावा किया है कि उनकी बैठक में 38 छोटे-बड़े दल शामिल होंगे। यह बैठक आज शाम दिल्ली में अशोक होटल में होगी। बैठक में चिराग पासवान को भी बुलाया गया है जिनके आने से उनके चाचा पारस नाराज बताये जाते हैं।

अभी यह साफ़ नहीं है कि एनडीए की बैठक में टीडीपी और अकाली दल शामिल होंगे या नहीं। अकाली दल सरकार के सामान नागरिक संहिता का विरोध कर रहा है। आज की ये बैठक दिल्ली में हो रही है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कल शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बैठक में 38 दल शामिल होंगे।

नड्डा ने कहा – ‘एनडीए का एजेंडा स्पष्ट है। देश सेवा के लिए सबका साथ। हमने किसी का साथ नहीं छोड़ा। सबके साथ हमारा अच्छा बर्ताव है। सबका साथ सबका विकास हमारा मंत्र है। हम न्योता नहीं देते, एजेंडा बताते हैं। इसके साथ खड़ा होना है तो होइए।’

एनडीए की इस बैठक में भाजपा, एआईएडीएमके, शिवसेना शिंदे, एनपीपी, एनडीपीपी  , एसकेएम, जेजेपी, आईएमकेएमके, एजेएसयू, आरपीआई, एमएनएफ, तमिल मनीला कांग्रेस, आईपीएफटी, बीपीपी, पीएमके, एमजीपी, अपना दल, एजीपी, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी पारस, निशाद पार्टी, यूपीपीएल, एआईआरएनसी, शिरोमणि अकाली दल संयुक्त ढींढसा, जनसेना, एनसीपी अजित पवार, लोक जनशक्ति पार्टी चिराग पासवान, एचएएम, आरएलएसपी उपेंद्र कुशवाहा, एसबीएसपी ओपी राजभर, बीडीजेएस, केरल कांग्रेस, जीएनएलएफ, जनाधिपति राष्ट्रीय सभा, एनपीएफ, यूडीपी,   एचएसडीपी, जनसुराज शक्ति पार्टी प्रहार जनशक्ति पार्टी।

नड्डा ने विपक्षी गठबंधन को लेकर कहा – ‘यह फोटो खिंचाने के लिए अच्छा है। स्वार्थ आधारित एकता की बुनियाद खोखली है। यह यूपीए के दस साल के नॉन-गवर्नेंस और करप्शन का टोला है।’

बेंगलुरु में विपक्ष की बैठक; पवार आज नहीं कल आएंगे, सोनिया शामिल होंगी

विपक्ष आज 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए अपनी रणनीति और गठबंधन के लिए आगे दो दिन तक बेंगलुरु में मंथन करेगा। आज की बैठक में एनसीपी के नेता शरद पवार और उनकी बेटी सुप्रिया सुले किसी कारण से शामिल नहीं होंगे, अलबत्ता वे कल की बैठक में शामिल रहेंगे। पटना की पिछले बैठक में 15 राजनीतिक दल शामिल हुए थे लेकिन इस बार 26 दल विपक्ष की बैठक में आ रहे हैं। खास बात यह है कि आज की बैठक में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी भी शामिल होंगी और वे आज सभी नेताओं को डिनर देंगी।

आज की बैठक में विपक्षी दल आने वाले मानसून सत्र के मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे ताकि मोदी सरकार को घेरा जा सके। दो दिन की इस बैठक विपक्षी गठबंधन के लिए एक साझा न्यूनतम कार्यक्रम और संचार बिंदुओं का मसौदा तैयार करने के लिए एक उपसमिति गठित करने का प्रस्ताव है। विपक्ष दलों के एक साझा घोषणापत्र जारी करने को लेकर चर्चा करने और अधिकांश लोकसभा सीट पर साझा विपक्षी उम्मीदवारों को खड़ा करने के अपने प्रस्ताव पर आगे बढ़ने की संभावना है।

बैठक से पहले कांग्रेस ने साफ़ किया कि वह संसद में दिल्ली में सेवाओं के नियंत्रण पर केंद्र के अध्यादेश का विरोध करेगी। इसके बाद आम आदमी पार्टी ने भी बैठक में शामिल होने की घोषणा कर दी। बैठक में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी के भी शामिल होने की संभावना है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस के पूर्व प्रमुख राहुल गांधी, टीएमसी प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बिहार के मुख्यमंत्री एवं जदयू) नेता नीतीश कुमार, द्रमुक नेता और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे और आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी बैठक में शामिल हो सकते हैं।

याद रहे कल (मंगलवार) को एनडीए की भी बैठक हो रही है। विपक्ष की यह बैठक शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में विभाजन और पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में व्यापक पैमाने पर हुई हिंसा के बीच हो रही है, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई। बंगाल में हुई चुनावी हिंसा को लेकर कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई और वाम दलों ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की आलोचना की है।

मणिपुर में हिंसा जारी, गोलीबारी में दो और लोगों की हुई मौत

मणिपुर में हिंसा रोकने की तमाम कोशिशें नाकाम साबित हो रही हैं। मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह, जिन्होंने कुछ समय पहले इस्तीफा देने की कवायद की थी, को लेकर विपक्ष फिर इस्तीफे की मांग कर रहा है। ताजा हिंसा में राज्य में दो जगह गोलीबारी में 2 लोगों की जान चली गयी।

जानकारी के मुताबिक गोलीबारी के पहली घटना फैलेंग गांव जबकि दूसरी कांगपोकपी के थांगबुह गांव में हुई। गोलीबारी में मरने वालों की पहचान जांगखोलुम हाओकिप (34) के रूप में हुई है। उधर कमेटी ऑन ट्राइबल यूनिटी (सीओटीयू) ने नेशनल हाइवे-2 पर 72 घंटे के शटडाउन का ऐलान किया है।

संगठन के शटडाउन को लेकर सीओटीयू के महासचिव लाम्मिनलुन सिंगसित ने कहा, 16 जुलाई की मध्यरात्रि से शटडाउन का ऐलान किया गया है। उन्होंने कहा – ‘लगातार हो रहे हमले और हत्याओं को देखते हुए ऐसा किया गया है। मासूम कुकी लोगों की हत्या हुई है’। उन्होंने आरोप लगाया कि म्यांमार से घुसपैठ होती है और वे कट्टरंथियों के साथ मिलकर हमला करते हैं।

याद रहे इससे पहले शनिवार को हुई हिंसा में भी एक अधेड़ महिला को गोली लगी जिसके बाद उनकी उनकी मौत हो गयी। यह घटना इंफाल ईस्ट की है। हमलावरों ने महिला की हत्या के बाद उसका चेहरा कुचल दिया।

भोपाल से दिल्ली जा रही वंदे भारत ट्रेन में आग लगी, कोई घायल नहीं

वंदे भारत की भोपाल से दिल्ली जा रही ट्रेन में सोमवार को आग लगने की घटना हो गयी। यह आग ट्रेन के बैटरी बॉक्स में लगी, हालांकि इससे किसी जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक सोमवार सुबह मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से नई दिल्ली जा रही वंदे भारत ट्रेन के एक कोच के बैटरी बॉक्स में आग लग गई। कोच में 20-22 यात्री थे और उन्हें तुरंत दूसरे कोच में शिफ्ट किया गया। उनके मुताबिक घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

जानकारी के मुताबिक कुछ रेलवे कर्मचारियों ने सुबह करीब पौने सात बजे सी-12 कोच के बैटरी बॉक्स में आग देखी, जिसके बाद रानी कमलापति-हज़रत निज़ामुद्दीन वंदे भारत ट्रेन को विदिशा जिले के कुरवाई और कैथोरा स्टेशनों के बीच तुरंत रोक दिया गया।

अधिकारियों के मुताबिक आग पर तुरंत काबू पा लिया गया। रेलवे कर्मचारी ट्रेन की मरम्मत कार्य कर रहे थे। इससे पहले वनडे भारत ट्रेन के ट्रैक पर गाय-भैंस से टकराने की घटना हो चुकी हैं जिसमें ट्रेन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। 

स्पेन के कार्लोस ने जोकोविच को हरा विंबलडन पुरुष सिंगल खिताब जीता

रविवार रात टेनिस जगत में एक नए सूर्य का उदय हो गया। टेनिस के शेर कहे जाने वाले नोवाक जोकोविच 20 वर्षीय स्पेनिश कार्लोस एल्कराज से हार गए। टूर्नामेंट था विंबलडन जिसे वे सात बार जीत चुके थे। इस जीत के साथ एल्कराज ने अपने युग की शुरुआत का बिगुल बजा दिया है। इस जीत से एल्कराज वर्ल्ड नंबर वन का खिताब अपने पास रखने में सफल रहे हैं।

घास के कोर्ट पर बादशाह माने जाने वाले जोकोविक पिछले लगातार पांच साल से विंबलडन खिताब जीत रहे थे। इस बार भी उनका दावा काफी मजबूत था। लेकिन उनके अनुभव, फिटनेस और मजबूत तकनीक को परास्त करते हुए कार्लोस एल्कराज नए चैम्पियन बन गए। फाइनल पांच सेट तक चला और इसमें अपने विंबलडन करियर के सिर्फ 13वें मैच में खेल रहे एल्कराज ने 1-6, 7-6, 6-1, 3-6 और 6-4 से जीत दर्ज की।

यह नहीं कहा जा सकता है कि इस हार से जोकोविक जैसे चैम्पियन की टेनिस में बादशाहत ख़त्म हो गयी है। लेकिन यह साफ़ है कि एल्कराज के रूप में उनके सामने एक गंभीर चुनौती खड़ी हो गयी है। लेकिन जोकोविक की इस हार से याद आता है कि कैसे 2001 विंबलडन में पीट सम्प्रास को हराकर युवा रोजर फेडरर के युग की शुरुआत हुई थी और 2011 के विंबलडन फाइनल में जोकोविच ने फेडरर से जीतकर अपने युग का शंखनाद किया था।

अब एल्कराज उसी अंदाज में टेनिस की दुनिया में एक नए सूर्य के रूप में उगे हैं। अपने करियर का 9वां विंबलडन फाइनल खेल रहे जोकोविच को हराकर एल्कराज फिर वर्ल्ड नंबर वन बन गए हैं। वे राफेल नडाल की टेनिस अकादमी से आने वाले खिलाड़ी हैं।

पहले सेट में जोकोविच ने अपनी सर्विस से शानदार शुरुआत की और एल्कराज ने भी पहले गेम में एक ब्रेक पॉइंट हासिल किया लेकिन वह गेम नहीं जीत सके। इसके बाद अपनी सर्विस पर दूसरा गेम एल्कराज हार गए और तीसरा गेम फिर से जीतने के बाद जोकोविच ने चौथे गेम में एल्कराज की सर्विस को ब्रेक कर दिया। इससे जोकोविच ने धमाकेदार आगाज करके हुए पहले सेट को 6-1 से अपने नाम कर डाला।

दूसरे सेट की शुरुआत एल्कराज ने अपनी सर्विस से की और पहला गेम आसानी से जीत लिया। इसके बाद दूसरे सेट के दूसरे गेम में एल्कराज और जोकोविच के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। लेकिन दूसरे सेट के दूसरे गेम में पहली बार ब्रेक पॉइंट बचाने के बाद जोकोविच दूसरा ब्रेक पॉइंट हार गए और 0-2 से पिछड़ गए। हालांकि तीसरे गेम में जब एल्कराज सर्विस कर रहे थे, तब जोकोविच ने दमदार वापसी करते हुए पहला गेम जीता और सर्विस में चौथा गेम जीतते हुए स्कोर 2-2 कर डाला।

इसके बाद अपनी-अपनी सर्विस पर गेम जीतते हुए दूसरा सेट 6-6 की बराबरी से टाई ब्रेकर पर गया, जहां पर जोकोविच एक बार सर्विस ब्रेक कर सके। एल्कराज ने दो बार जोकोविच की दमदार सर्विस को तोड़ते हुए टाई ब्रेकर को 8-6 से अपने नाम करते हुए सेट को 7-6 से जीत लिया।

तीसरे सेट के पहले गेम को जोकोविच अपनी सर्विस पर हार गए। इसके बाद दूसरे गेम को एल्कराज ने अपनी सर्विस पर जीता और स्कोर 2-0 कर डाला। अब जोकोविच ने वापसी के लिए अपनी सर्विस से तीसरा गेम जीता जबकि चौथे गेम में फिर से जीत हासिल करके एल्कराज 3-1 से आगे चल रहे थे तभी 5वें गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली और एक-एक पॉइंट के लिए दोनों खिलाड़ियों ने खुद की पूरी जान झोंक डाली। इससे जोकोविच की सर्विस पर इस गेम में कुल सात ब्रेक पॉइंट देखने को मिले जबकि 13 बार मुकाबला ड्यूस में गया।

अंत में टेनिस के मैराथनमैन जोकोविच को मात देते हुए 26 मिनट दो सेकंड्स तक चलने वाले 5वें गेम को एल्कराज ने अपने नाम कर डाला। इसके बाद जोकोविच वापसी नहीं कर सके और तीसरी बार सर्विस हारते हुए तीसरे सेट को 1-6 से गंवा बैठे।  इस सेट को हारने के बाद जोकोविच वाशरूम गए और थोड़ी देर रेस्ट लेने के बाद कोर्ट में वापस आए।

टॉयलेट से कोर्ट तक 8 मिनट के स्ट्रेटजिक ब्रेक से कहीं न कहीं जोकोविच ने माइंडगेम का इस्तेमाल किया और एल्कराज पर दबाव बनाया। जोकोविच ने हमेशा की तरह अपनी फिटनेस का नमूना चौथे सेट में पेश किया और दो बार एल्कराज की सर्विस को तोड़ते हुए चौथे सेट को 6-3 से अपने नाम कर डाला। तीसरे सेट के बाद एल्कराज की एकाग्रता को शायद भंग करने के लिए मानसिक तौर पर भी जोकोविच ने बेहतरीन चाल चली।

पहला गेम जोकोविच ने सर्विस पर जीता। इसके बाद दूसरा गेम एल्कराज ने अपनी सर्विस पर जीता लेकिन तीसरे गेम में जब एल्कराज ने जोकोविच की सर्विस ब्रेक करके उन्हें हराया तो खिसियाकर जोकोविच ने अपना रैकेट नेट के पोल पर मारा। जिससे जोकोविच का रैकेट टूट गया और एल्कराज ने 2-1 की बढ़त बना ली थी। चौथे गेम को एल्कराज ने फिर से अपनी सर्विस के दमपर जीता और जोकोविच ने 5वें गेम में सर्विस पर जीत दर्ज कर डाली, जबकि 6वें गेम को एल्कराज ने अपनी सर्विस पर जीत लिया।

इस तरह 4-2 के स्कोर के बाद जोकोविच ने 7वें अहम गेम में जीत हासिल करके स्कोर 3-4 दिया। एल्कराज ने 8वें गेम में अपनी सर्विस को टूटने नहीं दिया और बेहतरीन ड्रॉप शॉट का नजारा पेश करते हुए उसे जीतकर स्कोर लाइन को 5-3 कर दिया। इसके जिसके बाद एल्कराज को मैराथन मैच जीतने से जोकोविच रोक नहीं सके और अपनी सर्विस पर जीत दर्ज करते हुए गेम के साथ एल्कराज ने 5वें सेट को 6-4 से अपने नाम कर इतिहास रच डाला।