Home Blog Page 508

सरकार की नाकामी से अर्थव्यवस्था पर बुलडोजर और रुपया आईसीयू में : राहुल  

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये के मूल्य में गिरावट को लेकर केंद्र सरकार पर जबरदस्त निशाना साधा। गांधी ने आरोप लगाया कि सरकार ने अपनी नीतिगत पंगुता, धार्मिक टकराव और भ्रष्टाचार से अर्थव्यवस्था पर बुलडोजर चला दिया है और रुपया को ‘आईसीयू’ में पहुंचा दिया है।

एक फेसबुक पोस्ट में राहुल गांधी – ‘डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत 77.4 रुपये के अपने न्यूनतम स्तर पर पहुंच गई है। प्रधानमंत्री पहले ही पेट्रोल और डीजल के दाम 100 रुपये से अधिक और एलपीजी के दाम 1000 रुपये से अधिक करने का लक्ष्य हासिल कर चुके हैं। अब रुपये के 100 की तरफ बढ़ने की बारी है।’

गांधी ने इस पोस्ट में आशंका जताई कि भारत गंभीर आर्थिक संकट से घिरा हुआ है। आने वाले समय में यह संकट और गहराएगा और ऐसी स्थिति पैदा होगी जो भारतीय नागरिकों ने पहले कभी नहीं देखी होगी।

राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री भारत की आर्थिक और सामाजिक वास्तविकताओं को छिपाकर नहीं रख सकते। अब समय आ गया है कि हालात को स्वीकार किया जाए और प्रचार के जरिये ध्यान भटकाने की बजाय समाधान की दिशा में काम किया जाए।

चिंतन शिविर को लेकर सोनिया ने की सीडब्ल्यूसी की बैठक

हाल की चुनावी हार के बाद खुद को संभालने में जुटी कांग्रेस ने सोमवार को पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक की जिसमें इसी महीने होने वाले चिंतन शिविर पर चर्चा की गयी। बैठक में राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने शिरकत की।

जानकारी के मुताबिक बैठक में नव संकल्प शिविर के लिए विभिन्न समन्वय समितियों की तरफ से अलग-अलग विषयों पर बनाये गए दस्तावेजों पर चर्चा हुई। यह बैठक पार्टी मुख्यालय पर हुई जिसमें राहुल गांधी, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कई अन्य नेता शामिल हुए।

नेताओं ने बैठक में पार्टी की भविष्य की रणनीति पर भी चर्चा की। बता दें कांग्रेस 13 से 15 मई तक राजस्थान के उदयपुर में ‘नवसंकल्प शिविर’ का आयोजन करने जा रही है। सोनिया गांधी ने इसके लिए हाल में राजनीति, सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण, अर्थव्यवस्था, संगठन, किसान और कृषि के अलावा युवा और सशक्तिकरण से संबंधित छह समन्वय समितियों का गठन किया था।

कांग्रेस के तीन दिवसीय ‘नवसंकल्प शिविर’ में देशभर के 400 शीर्ष नेताओं के शामिल होने की संभावना है जो पार्टी को मजबूत करने के लिए सुझाव देंगे। इस शिविर में सीडब्ल्यूसी के सदस्यों के अलावा, सांसद, प्रदेश प्रभारी, महासचिव और प्रदेश अध्यक्षों सहित वरिष्ठ नेता भाग लेंगे।

श्रीलंका के पीएम महिंदा राजपक्षे ने पद से इस्तीफा दिया

श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने आखिर सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। श्रीलंका में आर्थिक संकट के बीच बढ़ रही हिंसा और लोगों की तरफ से विरोध प्रदर्शन के बाद राजपक्षे ने यह फैसला किया है।

याद रहे दो दिन पहले ही श्रीलंका में राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने इमरजेंसी लगाने की घोषणा की थी। हाल के समय में यह दूसरी बार है कि श्रीलंका में आपातकाल लगाया है। आज भी श्रीलंका में लगातार कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।

राष्ट्रपति भवन के बाहर सोमवार को धरना दे रहे प्रदर्शनकारियों पर सरकार समर्थकों ने हमला किया जिसके बाद लोगों में नाराजगी फ़ैली है। एक दिन पहले ही आर्थिक संकट झेल रहे श्रीलंका की राजधानी में पुलिस ने कर्फ्यू लागू कर दिया था। सरकार समर्थकों और विरोधियों के बीच सोमवार की झड़पों के बाद यह कर्फ्यू लगाया गया।

बता दें विरोध कर रहे लोग राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। झड़पों में 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। वैसे ख़बरें चल रही थीं कि प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे इस्तीफा दे सकते हैं।

सुप्रीम कोर्ट में केंद्र ने कहा, राजद्रोह कानून प्रावधानों की जांच-पुनर्विचार करेंगे

केंद्र सरकार ने सोमवार को सर्वोच्च न्यायालय में कहा कि उसने फैसला किया है कि राजद्रोह कानून के प्रावधानों की फिर जांच करने उनपर पुनर्विचार किया जाएगा। केंद्र ने यह बात सर्वोच्च अदालत में दायर नए हलफनामे में कही है। दो दिन पहले ही उसने पुराने समय से चल रहे राजद्रोह कानून का बचाव करते हुए सर्वोच्च अदालत से आग्रह किया था इस क़ानून को चुनौती देने वाली याचिकाएं खारिज कर दी जाएँ।

सर्वोच्च न्यायालय में आज केंद्र सरकार ने जो हलफनामा दायर किया है उसमें कहा है कि आजादी का अमृत महोत्सव की भावना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृष्टि में, भारत सरकार ने धारा 124ए, देशद्रोह कानून के प्रावधानों का पुनरीक्षण और पुनर्विचार करने का निर्णय किया है। याद रहा सुप्रीम कोर्ट एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया और अन्य की तरफ से दायर याचिकाओं की सुनवाई कर रहा है।

सरकार का नया हलफनामा दो दिन पहले के उसके विचार से बिलकुल भिन्न है  जिसमें उसने औपनिवेशिक युग के राजद्रोह कानून का बचाव करते हुए सर्वोच्च अदालत से इसे चुनौती देने वाली याचिकाएं खारिज करने को कहा था।

सरकार ने सोमवार को एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया और अन्य की तरफ से दायर याचिकाओं के आधार पर मामले में फैसला करने से पहले सुप्रीम कोर्ट से समीक्षा की प्रतीक्षा करने का आग्रह किया।

देशद्रोह कानून के दुरुपयोग के बड़े पैमाने पर आरोपों के बाद चिंतित सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल जुलाई में केंद्र सरकार से पूछा था कि वह महात्मा गांधी जैसे लोगों को चुप कराने के लिए अंग्रेजों के इस्तेमाल किए गए प्रावधान को निरस्त क्यों नहीं कर रही है। बता दें हाल के सालों में देशद्रोह कानून के दुरुपयोग के बड़े पैमाने पर आरोप लगे हैं। साथ ही केंद्र और राज्यों को इसे लेकर व्यापक आलोचना झेलनी पड़ी है।

शाहीन बाग में न चल सका बुलडोजर

शाहीन बाग में आज बुलडोजर नहीं चल सका, इसके पीछे की सियासत और ध्रुवीकरण को लेकर साफ कहा जा सकता है कि आने वाले दिनों में दिल्ली में बुलडोजर की राजनीति जमकर चलेगी।
बताते चलें आज शाहीन बाग में आप पार्टी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ यहां के स्थानीय निवासियों ने जिस अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया इससे तो ये अंदाज लगाया जा सकता है कि शाहीन बाग के निवासी बुलडोजर के विरोध में किसी हद तक जा सकते है।
बुलडोजर को लेकर उनका कहना है कि एक विशेष जाति को टारगेट किया जा रहा है। जिसको लेकर वे आर-पार करने को तैयार है। डी यू के प्रो कुमार सुमन का कहना है कि बुलडोजर की आड़ में जो राजनीति की जा रही है उससे एक राजनीतिक दल अपने खोये हुये जनाधार को वापस पाने के लिये काम कर रही है। अगर बुलडोजर को नहीं रोका गया तो आने वाले दिनों में दिल्ली में जगह -जगह बुलडोजर चलेगा।
उनका कहना है कि बुलडोजर को लेकर केन्द्र सरकार अपनी कमियों को छिपाने का काम कर रही है। महंगाई और बेरोजगारी को लेकर जनता परेशान है। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण को तो शांति के साथ हटाया जा सकता है। लेकिन बुलडोजर तो इसलिये ले जाया जाता है ताकि लोग इसी में उलझे रहे।
शाहीन बाग के लोगों का कहना है कि पहले जहांगीर पुरी और अब शाहीन बाग में बुलडोजर चलाने की जो साजिश की जा रही है। उससे दिल्ली में माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। शाहीन बाग के लोगों का कहना है कि कोरोना काल से लोगों के रोजगार और काम धंधे कमजोर हुये है।ऐसे में सरकार को बुलडोजर चलाने जैसी बात तो करनी नहीं चाहिये।
डी यू के प्रो हरीश कुमार का कहना है कि दिल्ली में सियासी लड़ाई अगर किसी के बीच तो वो है आप पार्टी और भाजपा है । ऐसे में अगर कोई शाहीन बाग के रास्ते राजनीति चमकाना चाहता है तो वो है कांग्रेस पार्टी सो शाहीन बाग में अब कांग्रेस और आप पार्टी के बीच वोटों का बंटवारा होना निश्चित माना जा रहा है।य़ही शाहीन बाग के बुलडोजर की राजनीति है।   

आने वाले दिनों में बढ़ सकती है और महंगाई 

आने वाले दिनों और भी घरेलू गैस सिलेंडर के दाम और भी बढ़ सकते है।क्योंकि जब दो दिन पहले गैस सिलेंडर के दाम पचास रुपये बढ़ाये गये थे। तब कांग्रेस के अलावा किसी भी अन्य राजनीतिक दल ने बढ़ाये गये  दाम का विरोध नहीं किया है।
इसका मतलब ये है कि बढ़ती महंगाई को लेकर राजनीतिक दल दिखावे के तौर पर ही विरोध कर रहे है। जमीनी स्तर पर विरोध करने वाले न के बराबर है।बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर आर्थिक मामलों के जानकारों का कहना है कि अजीब सी स्थिति देश में बनती जा रही है।
कोई विरोध-प्रदर्शन नहीं न ही कोई सरकार के विरोध में खुल कर सामने आ रहा है।आर्थिक मामलों के जानकार प्रो मनोज त्यागी ने बताया कि एक दौर वो था जब एक रुपये डीजल-पेट्रोल और गैस के दाम बढ़ते थे तब देश में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन होते थे। तब सरकार बढे हुए दाम को वापस लेने में देर नहीं करती थी। लेकिन आज के राजनीतिक माहौल  में वो तासीर देखने को नहीं मिल रही है।जिसका नतीजा ये है कि अब महंगाई की मार चारो तरफ है। लेकिन कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है।
कांग्रेस के नेता अमरीश गौतम का कहना है कि सन् 2014 के पहले प्रधानमंत्री मनमोहन के शासन काल के दौरान गैस के दाम पांच सौ से कम थे। तब 10 या 20 रुपये बढ़ जाते थे। तब भाजपा वाले देश में गैस सिलेंडर के नाम पर धरना प्रदर्शन करते थे। लेकिन आज सिलेंडर के दाम एक हजार के पार है।
लेकिन मौजूदा सरकार कुछ कर नहीं रही है। बल्कि रूस और यूक्रेन युद्ध के नाम पर दनादन गैस, डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़ाये जा रहे है। जेएनयू के छात्र अमरदीप गोस्वामी का कहना है कि महंगाई और बेरोजगारी जैसे मामले में  भारत जैसे लोकतांत्रिक देश अगर कोई कुछ नहीं बोलता है और अगर सरकार उसको बोलने से रोकती है तो आने वाले दिनों में महंगाई का पहाड़ टूट सकते है।  

पाक से आ रहा ड्रोन गोलियों से उड़ाया बीएसएफ ने, बीच में मिले हेरोइन के नौ पैकेट

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने सोमवार को पाकिस्तान की तरफ से भेजे गए एक ड्रोन को गोलियों से मार गिराया। ड्रोन में एक बैग मिला है जिसमें हेरोइन भरी हुई थी। यह तस्करी का मामला हो सकता है।

पाकिस्तान में नई सरकार बनने के बाद सीमा पर अचानक इस तरह की गतिविधियों में तेजी देखी जा रही है। जानकारी के मुताबिक जैसे ही बीएसएफ की पंजाब फ्रंटियर की इकाई के सजग प्रहरियों ने पड़ौसी देश की और से आ रहा ड्रोन देखा, तो उन्होंने उसपर गोलियां बरसा दीं। पंजाब के अमृतसर में गोलियों से गिराए गए इस ड्रोन में से नौ पैकेट मिले जिनमें हेरोइन भरी हुई थी।

बीएसएफ के एक ट्वीट में बताया गया है – ‘फ्रंटियर बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन के जरिये तस्करी के एक और प्रयास को नाकाम कर दिया है।  पाकिस्तान की ओर से आ रहे इस ड्रोन को बीएसएफ के जवानों ने गोलीबारी कर गिरा दिया। ड्रोन से एक बैग में नौ पैकेट बरामद किए गए, जिनमें हेरोइन (10.670 किलोग्राम) होने की आशंका है।’

कोविड-19: बीते दिन के मुकाबले पिछले 24 घंटों में कोरोना के नए मामले 7 फीसदी कम

देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 3207 नए मामले आए है। जो कि बते दिन के मुकाबले सात फीसदी कम है। इसी के साथ इन्ही 24 घंटों में कोविड-19 से 29 मौतें भी हुई है। इन 29 मौतों के साथ देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 524093 हो गर्इ है।

यदि बात करे कोरोना के देश में एक्टिव केस 20403 है, पिछले 24 घंटों में कोरोना 3410 मरीज ठीक भी हुए है। 3410 के आंकड़ों के साथ ही देश में अभी तक कोरोना से कुल 42560905 लोग ठीक भी हुए है।

इसी के साथ देश में अब तक कोरोना की 1903490396 वैक्सीन लोगों को दी जा चुकी है। और पिछले 24 घंटों में 1350622 लोगों को कोरोना की खुराक दी जा चुकी है।

आपको बता दे, स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार राजधानी दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 1422 नए मामले आए। मौतों का आंकड़ा शून्य रहा, संक्रमण दर 5.34 फीसदी रही।

केरल में प्रसिद्ध मंदिर महोत्सव में छतरियों पर वीडी सावरकर की तस्वीर लगाने पर विवाद

केरल मे रविवार को एक प्रसिद्ध मंदिर परमेक्कवू देवस्वोम के एक उत्सव के दौरान अलंकृत छतरियां पर वीडी सावरकर की तस्वीर लगाने पर विवाद हो गया।

छतरियों पर लगी तस्वीर को लेकर कांग्रेस और सीपीएम के नेताओं ने आपत्ति जताई जिसके बाद मंदिर के अधिकारियों ने प्रदर्शन से छतरी को वापस लेने का फैसला किया।

हालांकि प्रदर्शन में छतरी पर सावरकर समेत महात्मा गांधी, केरल के प्रमुख नेताओं, भगत सिंह समेत स्वतंत्रता आंदोलन के नेताओं की भी तस्वीर शामिल थी।

आपको बता दे, विवादित छतरियां परमेक्कवू देवस्वोम के चमयम नाम की एक प्रदर्शनी का एक हिस्सा है। इसका उद्घाटन मंदिर उत्सव के दौरान भाजपा नेता ने किया है।

कांग्रेस नेता वेणुगोपाल ने अपनी एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि, महात्मा गांधी और भगत सिंह जैसे अन्य प्रमुख नेताओं के साथ सावरकर की छवि को शामिल करके संघ परिवार ने अपने एजेंडे को पूरम में जबरन घुसाने की कोशिश की है।

इंदौर में इमारत में आग लगने से सात लोग ज़िंदा जले, नौ रेस्क्यू

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक भीषण अग्निकांड में दो महिलाओं समेत सात लोग ज़िंदा जल गए। शनिवार सुबह की इस घटना में नौ लोगों को बचा लिया गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। इमारत के मालिक को  गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह घटना इंदौर की स्वर्ण बाग कॉलोनी की है। इस अग्निकांड में सात लोग जिंदा जल गए। मृतकों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। यह आग एक दो मंजिला मकान में लगी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे राहत और बचाव दल ने नौ लोगों को रेस्क्यू कर लिया।

इमारत के मालिक अंसार पटेल को पुलिस ने हिरासत में लिया है और उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 304ए के तहत लापरवाही से मौत का मामला दर्ज किया गया है।  इमारत में कोई अग्नि सुरक्षा उपकरण नहीं था। अंसार ने फ्लैट किराए पर दिया हुआ था।

रिपोर्ट्स में बताया गया है कि जिस मकान में आग लगी वह अंसार पटेल का है।
पुलिस के मुताबिक आग से प्रभावित रिहायशी इमारत से पांच लोगों को मृत अवस्था में बाहर निकाला गया, जबकि 11 अन्य को घायल हालत में अस्पताल भेजा गया। बाद में उनमे से दो गंभीर रूप से झुलसे लोगों की मौत हो गयी।

पुलिस के मुताबिक आग बिजली मीटर में शॉट सर्किट से लगी। आग पहले इमारत की पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को लगी फिर पूरे भवन में फ़ैल गयी। लोगों की मौत धुएं में दम घुटने से हुई। बाद में आग पर काबू पा लिया गया। मामले की जांच की जा रही है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के नजदीकी परिजनों को 4-4 लाख रुपए मुआवजा देने की बात कही है। मुख्यमंत्री ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।