भारत में कोविड-19 टीकाकरण कवरेज पहुंचा 185 करोड़ के पार, नए मामलों मे बीते दिन के मुकाबले 7.5 फीसदी गिरावट

देश में कोविड-19 के मामलों में लगातार गिरावट जारी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के केवल 796 मामले सामने आए है जो कि बीते दिन के मुकाबले करीब 7.5 फीसदी कम है। इसी के साथ पिछले 24 घंटों में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 19 रहा, जिसमें 18 केरला में हुर्इ है।

वर्तमान में एक्टिव केसों का आंकड़ा 10,889 हैं वहीं दूसरी तरफ रिकवरी रेट 98.76 फीसदी है। सात ही बीते 24 घंटों में करीब 946 लोग ठीक हुए है और इसी के साथ ठीक होने वाले लोगों की संख्या का आंकड़ा देश में 4,25,04,329 पर पहुंच गया है।

बताते चले, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत आज सुबह 7 बजे तक देश में 185.90 करोड़ कोरोना की वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। साथ ही पिछले 24 घंटे में 4,06,251 और अभी तक कुल 79.45 करोड़ कोविड-19 टेस्टिंग की जा चुकी है।

इसी के साथ देश में 12 से 14 वर्ष आयु के वर्ग के बच्चों के लिए कोरोना का टीकाकरण 16 मार्च 2022 से शुरू किया गया था। और अब तक 2.27 करोड़ से अधिक किशोरों को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है।

साथ ही 18 से 59 वर्ष के आयु वर्ग के लिए कोरोना एहतियाती खुराक 10 अप्रैल 2022 से शुरू हुआ है। अब तक करीब 27,401 एहतियाती खुराक दी जा चुकी है।