Home Blog Page 245

एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर शख्स बने एलन मस्क, कुल संपत्ति 187.1 अरब डॉलर

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क एक बार फिर से दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए है। एलन मस्क ने 187 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ फ्रांस की लग्जरी ब्रांड लुइस वित्तों के सीईओ बर्नार्ड अरनॉल्ट को पीछे छोड़कर यह स्थान दोबारा हासिल किया है।

ट्वीटर डील और टेस्ला के शेयरों में गिरावट के चलते एलन मस्क की नेटवर्थ में काफी कमी आई थी। जिसके बाद वे दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में फिसलकर दूसरे नंबर पर पहुंच गए थे।

ताजा आंकड़ों के अनुसार एलन मस्क की कुल संपत्ति 187.1 अरब डॉलर है। और लुइस वितो के सीईओ बर्नार्ड अरनॉल्ट की संपत्ति 185.3 अरब डॉलर आंकी गयी है।

आपको बता दें, 44 अरब डॉलर में ट्वीटर खरीदने के एक सप्ताह बाद से ही कंपनी के राजस्व में भारी गिरावट देखने को मिली थी, और इसके लिए एलन मस्क ने विज्ञापनदाताओं पर दबाव डालने वाले कार्यकर्ता समूहों को जिम्मेदार ठहराया था।

इन सब के बाद मस्क ने अपनी कंपनी में आधे से ज्यादा कर्मचारियों को कम कर दिया था और माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर ब्लू सब्सक्रिप्शन सेवा शुरू की थी इतना ही नहीं उन्होंने सैन फ्रांसिस्को मुख्यालय से कुछ यादगार वस्तुओं की नीलामी भी की थी।

मनीष सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट में गिरफ्तारी और सीबीआई जांच के तरीके को दी चुनौती

शराब घोटाला मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपनी गिरफ्तारी और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) जांच के तरीके को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। सुप्रीम कोर्ट में मनीष सिसोदिया की ओर से अभिषेक मनु सिंघवी पैरवी कर रहे है और उन्होंने याचिका पर जल्द सुनवाई करने की मांग की है।

सुप्रीम कोर्ट में अभिषेक मनु सिंघवी को सुनने के बाद मुख्य न्यायाधीश ने उनसे पूछा कि वे सीधे सुप्रीम कोर्ट आने से पहले उच्च न्यायालय क्यों नहीं गए? इसपर सिंघवी ने जवाब में विनोद दुआ मामले के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला दिया। चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि वे इस मामले की सुनवाई दोपहर 3.50 बजे करेंगे।

आपको बता दें, विशेष अदालत ने मनीष सिसोदिया को सोमवार को पांच दिन के लिए सीबीआई की हिरासत में भेज दिया था। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आपराधिक साजिश रचने, खातों की हेराफेरी, शराब माफिया के हित को ध्यान में रखते हुए पॉलिसी बनाने, भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम, सरकारी कर्मचारी से रिश्वत लेने इत्यादि धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है।

शराब नीति मामले में मनीष सिसोदिया को सीबीआई कोर्ट ने 4 मार्च तक रिमांड पर भेजा

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने रविवार को दिल्ली आबकारी घोटाले में गिरफ्तार किया था जिसके बाद आज उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। सूत्रों के अनुसार सीबीआई ने पांच दिनों के लिए रिमांड मांगी है। सीबीआर्इ की मांग को कोर्ट ने मान लिया है और अब मनीष सिसोदिया 4 मार्च तक रिमांड पर रहेंगे। जांच एजेंसी को तीन माह के अंदर आरोपपत्र दाखिल करना है।

सीबीआई ने रविवार को 8 घंटे की पूछताछ के बाद मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। और आज कोर्ट में उनकी पेशी से पहले आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में भारी विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस से झड़प भी हुई और आप के कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया गया है।

आपको बता दें, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आपराधिक साजिश रचने, खातों की हेराफेरी, शराब माफिया के हित को ध्यान में रखते हुए पॉलिसी बनाने, भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम, सरकारी कर्मचारी से रिश्वत लेने इत्यादि धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है।

दिल्ली हाईकोर्ट ने अग्निपथ योजना को वैध करार दिया, सभी याचिकाएं खारिज

दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार की अग्निपथ भर्ती योजना को वैध करार दिया है। और अग्निपथ योजना की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाएं खारिज कर दी गर्इ है। चीफ जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा और जस्टिस सुब्रमण्यम प्रसाद की बेंच ने इस मामले पर फैसला सुनाया है।

इस मामले पर दिल्ली हाईकोर्ट ने पिछले साल 15 दिसंबर को अपना फैसला सुरक्षित रखा था और आज सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने सशस्त्र बलों में युवाओं की भर्ती के लिए अग्निपथ योजना का समर्थन किया।

बता दें, 14 जून 2022 को शुरू की गई जिसमें 17 से 21 वर्ष की आयु के लोग आवेदन करने के पात्र हैं। योजना के नियमों के अनुसार उन्हें चार वर्ष के कार्यकाल के लिए भर्ती किया जाएगा और केवल 25 प्रतिशत की सेवा नियमित कर दी जाएगी। किंतु सरकार ने भर्ती के लिए ऊपरी आयु सीमा को बढ़ाकर 23 वर्ष कर दिया था। और इसी मसले को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट समेत कई हाईकोर्ट में याचिकाएं दाखिल की गई और बाद में सुप्रीम कोर्ट ने इन याचिकाओं को दिल्ली हाईकोर्ट ट्रांसफर करने के आदेश दिए थे।

आपको बता दें, अग्निपथ योजना के खिलाफ शुरुआत में देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हुए थे। और युवाओं में इस योजना के खिलाफ एक आक्रोश भी देखने को मिला था।

नागालैंड और मेघालय में कड़ी सुरक्षा के बीच 118 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान जारी

नॉर्थ ईस्ट राज्यों के नागालैंड की 60 सीटों पर और मेघालय की 59 सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच आज विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। नागालैंड में भाजपा के राज्य इकाई के प्रमुख तेमजेन इम्ना अलांग ने अपने निर्वाचन क्षेत्र अलोंटकी में मतदान कर दिया है।

नागालैंड की 60 विधानसभा सीटों में से 59 पर त्रिकोणीय मुकाबला है। और भाजपा व एनडीपीपी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है। भाजपा 20 सीटों पर और एनडीपीपी 40 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

मेघालय में कई सीटों पर बहुकोणीय मुकाबले में कांग्रेस, भाजपा और कॉनराड संगमा की एनपीपी (नेशनल पीपुल्स पार्टी) के साथ ही ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस भी इस बार मैदान में है।

बता दें, कांग्रेस विधायकों के दलबदल के बाद तृणमूल राज्य की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी बन गई है। वहीं 2018 में भाजपा ने केवल दो सीटें जीती थी। और एनपीपी के साथ सरकार बनाने में कामयाब रही। किंतु इस बार भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर संगमा की पार्टी के साथ अनबन के बाद 60 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे है।

आपको बता दें, त्रिपुरा में 16 फरवरी विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो चुके है वहीं  नागालैंड और मेघालय में 27 फरवरी (यानी आज) को चुनाव होने के बाद इन तीनों राज्‍यों के परिणाम 2 मार्च को घोषित किए जाएंगे।

सीबीआई दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को आज कोर्ट में करेगी पेश, आप दफ्तर के बाहर भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने रविवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को कथित आबकारी घोटाला मामले में सिसोदिया के खिलाफ सबूत और गवाह दोनों ही तैयार करने के बाद गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई का आरोप है कि मनीष सिसोदिया ने शराब घोटाले में आपराधिक साजिश रची और सबूतों को मिटाने की कोशिश भी की है।

मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर सीबीआई हेडक्वार्टर में रखा गया है और डॉक्टरों की एक टीम बुलाकर उनका मेडिकल चेकअप कराया जाएगा। यहां से सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट में दोपहर 3 बजे पेश किया जाएगा।

सूत्रों के अनुसार सीबीआई को एक कंप्यूटर के द्वारा काफी मदद मिली है। और दावा किया जा रहा है कि एक्साइज विभाग से 19 अगस्त की छानबीन के दौरान जब्त की गर्इ एक डिजिटल डिवाइस की जांच करते हुए एजेंसी ने एक्साइज पॉलिसी ड्राफ्ट दस्तावेजों में से एक को एक अलग सिस्टम में ट्रेस किया। जो कि एक्साइज डिपार्टमेंट नेटवर्क का हिस्सा नहीं था।

कंप्यूटर का सुराग एजेंसी को एक आबकारी विभाग के अधिकारी से पूछताछ के दौरान मिला था। जिसके बाद सीबीआई ने 14 जनवरी को सिसोदिया के कार्यालय से उक्त कंप्यूटर को जब्त कर लिया था। किंतु बताया जा रहा है कि इस कंप्यूटर से अधिकांश फाइलो को हटा दिया गया था लेकिन एजेंसी ने फोरेंसिक टीम की मदद द्वारा रिकॉर्ड को फिर से हासिल करने में सक्षम रही।

सिसोदिया के कार्यालय से जब्त किए गए सबूतों और उनके सचिव के बयानों से सीबीआई को मदद मिली। हालांकि सीबीआई का कहना है कि सिसोदिया जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं।

कांग्रेस के रायपुर अधिवेशन के दौरान सोनिया गांधी ने किया राजनीति से रिटायरमेंट का इशारा

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पत्नी ने छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित 85वें कांग्रेस राष्ट्रीय अधिवेशन में अपने संबोधन के दौरान अपने रिटायरमेंट पर बड़ी बात कही है उन्होंने कहा कि, भारत जोड़ो यात्रा के साथ मेरी पारी समाप्त हो गर्इ है।

सोनिया गांधी ने कहा कि, “2004 और 2009 (जब केंद्र में यूपीए सरकार बनी) में हमारी जीत के साथ डॉ मनमोहन सिंह के कुशल नेतृत्व ने मुझे व्यक्तिगत संतुष्टि दी। और पार्टी कार्यकर्ताओं का मुझे पूरा सहयोग भी मिला। लेकिन मुझे सबसे ज्यादा खुशी इस बात की है कि मेरी पारी भारत जोड़ो यात्रा के समाप्त हुर्इ। ये पार्टी के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ है।“

उन्होंने अपने संबोधन के दौरान पहली बार पार्टी अध्यक्ष की कुर्सी संभालने से लेकर अब तक के सभी उतार-चढ़ाव पर बात की। उन्होंने कहा कि 1998 में जब मैं पहली बार पार्टी अध्यक्ष बनी तब से लेकर आज तक यानी पिछले 25 सालों में बहुत कुछ अच्छा और कुछ बुरा अनुभव भी रहा है।“

सोनिया गांधी ने अपने संबोधन में भाजपा पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि, भाजपा और आरएसएस ने देश की हर संस्था पर कब्जा कर लिया है और उसे बर्बाद कर दिया है। उसने कुछ कारोबारियों को फायदा पहुंचाकर आर्थिक तबाही मचा दी है। और इससे पूरे देश को लड़ना होगा। इस विपरीत समय में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ उम्मीद की किरण बनी है।

अब नीतीश के लिए भाजपा के दरवाजे बंद हो चुके है – गृह मंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को पश्चिम चंपारण के बेतिया में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए कहा कि, “बिहार में कानून व्यवस्था फेल हो चुकी है। नीतीश कुमार ने बिहार का बंटाधार कर दिया है। नकली शराब से लोग मर रहे है। मगर हर तीन साल में नीतीश कुमार को पीएम बनने का सपना आता रहता है। नीतीश बाबू आयाराम-गयाराम में लगे रहते है, जंगलराज वालों के साथ बैठे हैं और नीतीश कुमार के लिए भाजपा के दरवाजे अब बंद है।“

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्होंने आगे कहा कि, “अपराध फिर से चरम पर जा रहा है। हत्या, अपहरण, डकैती के मामले रोज आ रहे है। बोलने वाले पत्रकारों की हत्या चालू हो गर्इ है। पीएफआई जैसे संगठन बिहार में अपनी पैठ बना रहे थे मगर नीतीश बाबू चुप थे। मोदी जी ने पीएफआई पर बैन लगाकर पूरे देश को सुरक्षित करने का काम किया है।“

गृह मंत्री ने आगे कहा कि,  “नीतीश बाबू आप प्रधानमंत्री बनने के लिए विकासवादी से अवसरवादी बने। कांग्रेस और आरजेडी की शरण में गए। नीतीश बाबू की प्रधानमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा ने बिहार का बंटाधार कर दिया है। आज जो जंगल राज चर रहा है, उससे मुक्ति पाने का एकमात्र रास्ता 2024 में भाजपा सरकार बनाकर मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है।”

गैंगस्टर तेजा का हैरान कर देने वाला ऑडियो आया सामने, कई हस्तियां थी उसके निशाने पर!

पंजाब पुलिस एनकाउंटर में मारे गए गैंगस्टर तेजा की खतरनाक साजिशों का खुलासा करने वाला एक ऑडियो सामने आया है। पंजाब पुलिस सूत्रों के अनुसार इस ऑडियो में गैंगस्टर अपनी साजिशो को खुद बयान कर रहा है।

ऑडियो के मुताबिक गैंगस्टर के निशाने पर पंजाब में बिजनेस जगत की कई बड़ी हस्तियां साथ ही उसके निशाने पर मशहूर दवा कंपनी रैनबैक्सी के मालिक और मैनेजर, बड़े कस्टम अधिकारी, बैंक मैनेजर, बड़े एजेंट, बड़े कार शोरूम कारोबारी भी थे।

गैंगस्टर तेजा ऑडियो में अपने गुर्गों कह रहा है कि ये जो कस्टम ऑफिसर होते हैं उनके पास बहुत पैसा होता वहां से महंगी घड़ियां और मोटा पैसा निकाल सकते हैं। किसी बैंक मैनेजर पर भी नजर रखी जा सकती है। साथ ही एजेंट जो कि काफी लोगों को ठगी कर करके पैसा कमाते है।

आपको बता दें, तजिंदर सिंह उर्फ तेजा का 8 जनवरी 2022 को शहीद हुए पंजाब पुलिस कॉन्स्टेबल कुलदीप सिंह बाजवा की हत्या के बाद सामने आया था। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने फतेहगढ़ साहिब के अंतर्गत आते बस्सी पठाना में एनकाउंटर के दौरान मार दिया था। तेजा के ऊपर पहले से ही 38 मामले दर्ज हो चुके थे। तेजा ने अपना अलग गैंग गैंगस्टर गुरप्रीत के सहयोग से बनाया था और उससे पंजाब में काफी समय तक दहशत भी फैलाई थी।

दिल्ली में एमसीडी के ट्रक ने सो रहे मजदूरों को कुचला, चार की मौत

एक बड़े हादसे में शुक्रवार देर रात दिल्ली नगर निगम के एक ट्रक ने आनंद पर्वत इलाके में सोये हुए लोगों को कुचल दिया जिससे चार की मौत हो गयी। जान गंवाने वाले सभी लोग मध्य प्रदेश के रहने वाले और मजदूर थे।

जानकारी के मुताबिक हादसे के बाद तीन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक को अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसकी भी मौत हो गयी। चारों मरने वाले मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ के रहने वाले थे और इनमें एक चार साल का बच्चा शामिल है।

यह घटना शुक्रवार-शनिवार की आधी रात की है। करीब डेढ़ बजे थाना आनंद पर्वत पर पीसीआर कॉल आई कि वहां गली नंबर 10 में एक ट्रक पलट गया है और 4-5 लोग उसमें फंसे हुए हैं। पुलिस को मौके पर पहुंचने पर एमसीडी का एक ट्रक पलटा हुआ मिला।

क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को उठाया गया और उसके नीचे फंसे मजदूरों को बाहर निकाला गया। हालांकि, तीन की मौके पर ही मौत चुकी थी जबकि एक घायल  को पास के जीवन माला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसने भी वहां दम तोड़ दिया।

जानकारी के मुताबिक एमसीडी का तेज रफ्तार ट्रक गली नंबर एक की ओर से आया था। और 10 नंबर गली के पास पहुंचने पर ड्राइवर ने ट्रक से संतुलन खो दिया। मरने वाले सभी मजदूर थे और सरकारी काम में लगे हुए थे। पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक घायल भी हो सकता है, हालांकि उसका अभी तक पता नहीं चल पाया है।