Home Blog Page 844

सीने में दर्द के बाद पूर्व पीएम मनमोहन सिंह एम्स में भर्ती

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को सीने में दर्द के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया है।

उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की जिसके बाद उन्हें एम्स ले जाया गया है।

जानकारी के मुताबिक पूर्व प्रधानमंत्री की तबीयत देर शाम अचानक खराब होने के बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मनमोहन सिंह को कार्डियो थोरासिक वॉर्ड में भर्ती कराया गया है। अभी तक यह जानकारी नहीं मिली है कि उनकी तबियत कैसी है।

जानकारी के मुताबिक पूर्व प्रधानमंत्री को शाम ८.४५ पर एम्स में भर्ती कराया गया। डॉक्टर्स उनकी जांच कर रहे हैं।

महाराष्ट्र के अंदर बसें चलाने का फैसला, 786 पुलिसकर्मी संक्रमित

कोरोना वायरस का कहर देश में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में बरपा है। यहां पर अब तक 20 हजार से ज्यादा संक्रमित सामने आ चुके हैं और कोरोना से 779 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं। 3,800 लोग बीमारी को मात देकर अपने घर जा चुके हैं। 786 पुलिसकर्मी संक्रमित पाए गए हैं, जिससे खाकीधारियों की मुसीबत बढ़ गई है। इस बीच, उद्धव सरकार ने महाराष्ट्र में बसें चालू करने का फैसला किया है। हालांकि, ये बसें महाराष्ट्र के बाहर नहीं जाएंगी।
मुंबई पुलिस के विनोबा भावे नगर थाना में तैनात सहायक पुलिस उप निरीक्षक सुनील दत्तात्रेय कलगुटकर की कोरोना से रविवार को जान चली गई। इसके साथ राज्य में अब तक सात पुलिसकर्मियों ने ड्यूटी के दौरान जान गंवा दी है। अकेले मुंबई शहर में रविवार सुबह तक कोरोना संक्रमण से 27 लोगों की मौत हुई इसके साथ ही शहर में मृतकों का आंकड़ा 489 हो गया है। आर्थिक राजधानी में मरीजों की संख्या 12,864 तक पहुंच गई है।
इस बीच, राज्य सरकार ने इंटर स्टेट बसों को फिर से शुरू करने का फैसला किया।महाराष्ट्र में एक जिले से दूसरे जिले में आने-जाने की अनुमति नहीं है। इस प्रतिबंध में सरकार कुछ छूट देने जा रही है। महाराष्ट्र परिवहन निगम की बसें लोगों को निशुल्क उनके निवास स्थान पर पहुंचाएंगीं, लेकिन यह सेवा सिर्फ एक हफ्ते तक के लिए दी जा रही है। कंटेनमेंट क्षेत्र के लोगों को यह सुविधा नहीं मिलेगी।महाराष्ट्र पुलिस का दावा है कि उसने लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाया। एक लाख से ज्यादा लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए। पुलिस ने ऐसे मामलों में 19,297 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। शनिवार शाम तक महाराष्ट्र में धारा-188 के तहत कुल एक लाख दो हजार मामले दर्ज किए गए थे।

दिल्ली में भूकंप के झटके, ३.५ की तीव्रता

दिल्ली में रविवार को दोबारा भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं। यह झटके करीब १.४५ बजे महसूस किये गए। दिल्ली में अप्रैल में भी दो बार भूकंप के झटके महसूस किये गए थे। इनका एपिसेंटर नई दिल्ली के पास ही था।

यह झटके तेज थे और लोगों ने इन्हें साफ़ तौर पर महसूस किया। कुछ लोग घबराकर बालकानी में आ गए। अभी यह जानकारी मिली है कि इनकी तीव्रता ३.५ थी। दिल्ली एनसीआर में यह झटके आये हैं। इनका एपिसेंटर नई दिल्ली के पास ही था।

रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता ३.५ थी इससे लोगों ने इन्हें साफ़ तौर पर महसूस किया। यह तीसरी बार है कि पिछले एक महीने में दिल्ली की धरती भूकंप से हिली है।

यह झटके १३ और १४ अप्रैल को लगातार दो दिन आये थे।

एयर इंडिया के ५ पॉयलट कोविड-१९ पॉजिटिव निकले,  वंदे भारत मिशन में थे यह सभी पॉयलट शामिल

एयर इंडिया के ५ पायलट और कुछ अन्य कर्मी कोविड-१९ पॉजिटिव पाए गए हैं। यह  सभी वो कर्मी हैं जो हाल के हफ़्तों में चीन सहित दूसरे देशों में भारतीयों को लाने या सामग्री पहुँचाने का जिम्मा निभाने के लिए फ्लाइट्स ले जाते रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक के पायलट की उड़ान भरने से ७२ घंटे पहले जब जांच हुई तो उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया। यह भी पता चला है कि ये सभी पायलट मुंबई बेस में हैं और जांच में पॉजिटिव मिलने के बाद उन्हें मेडिकल निगरानी में रखा गया है। यह भी पता चला है कि एयर इंडिया के ये पायलट कार्गो विमान (सामन वाला विमान) लेकर कुछ दिन पहले चीन गए थे।

इसके अलावा एयर इण्डिया के ही एक इंजीनियर और ग्राउंड स्टाफ के भी एक कर्मी कोविड-१९ पॉजिटिव मिले हैं। जाहिर है इस घटना के बाद वंदे भारत मिशन को झटका लग सकता है जिसके तहत एयर इंडिया विदेश में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने का कार्य कर रहा है।

इसके अलावा लॉकडाउन के कारण देश के दूसरे हिस्सों में दवाएं और खाद्य सामग्री पहुंचाने की जिम्मेदारी भी एयर इंडिया ही निभा रहा है। सात मई से ऐसी ही विदेशों से भारतीयों को लाने की जिम्मेवारी भी एयर इंडिया ही निभा रहा है।

411 करोड़ की बैंक धोखाधड़ी कंपनी का मालिक और 3 प्रमोटर भागे विदेश

लॉकडाउन के बीच बैंकों का सैकड़ाें करोड़ लेकर मालिक समेत तीन के विदेश भाग जाने ने मोदी सरकार पर फिर कई सवाल खड़े कर दिये हैं। इतना ही नहीं, एसबीआई ने करीब चार साल बाद इस मामले में अब सीबीआई से शिकायत की है। सीबीआई ने राम देव इंटरनेशनल  व उसके तीन प्रमोटर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
सीबीआई अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) द्वारा इनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराए जाने से पहले ही ये देश से भाग चुके हैं। बता दें कि राम देव इंटरनेशनल के तीन प्रमोटर एसबीआई की अगुवाई वाले छह बैंकों के गठजोड़ के साथ 411 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के बाद देश से फरार हो चुके हैं। राम देव इंटरनेशनल बासमती चावल के निर्यात का कारोबार करती है।
एसबीआई ने आरोप लगाया है कि इन लोगों ने उसको 173 करोड़ रुपये का चूना लगाया है। शिकायत में कहा है कि कंपनी की करनाल जिले में तीन चावल मिलें, आठ छंटाई और ग्रेडिंग इकाइयां हैं। कंपनी ने व्यापार के लिए सऊदी अरब और दुबई में कार्यालय भी खोले हुए हैं। एसबीआई के अलावा कंपनी को कर्ज़ देने वाले बैंकों में केनरा बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, आईडीबीआई, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और कॉरपोरेशन बैंक शामिल हैं।
अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से लागू लॉकडाउन के चलते अभी तक इस मामले में छापेमारी की कार्रवाई नहीं की गई है। सीबीआई ने हाल में पश्चिम एशियाई देशों और यूरोपीय देशों को बासमती चावल का निर्यात करने वाली कंपनी और उसके निदेशकों नरेश कुमार, सुरेश कुमार और संगीता के खिलाफ एसबीआई की शिकायत पर मामला दर्ज किया है।
सीबीआई इस मामले में आरोपियों को समन की प्रक्रिया शुरू करेगी। अधिकारियो ने कहा कि यदि आरोपी जांच में शामिल नहीं होते हैं, तो उनके खिलाफ उपयुक्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एसबीआई की शिकायत के अनुसार इस कंपनी का खाता 27 जनवरी, 2016 को  एनपीए घोषित कर दिया गया था।

कुख्यात नशा तस्कर ‘चीता’ गिरफ्तार

एजंसियों ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए पंजाब के एक बड़े ड्रग तस्कर रंजीत सिंह उर्फ चीता, उसके भाई और अन्य को गिरफ्तार किया है। पंजाब और हरियाणा पुलिस और एनआईए ने एक साझे ऑपरेशन में उसे हरियाणा के सिरसा में गिरफ्तार किया है।

पंजाब पुलिस की यह कार्रवाई ५३२ किलो हेरोइन जब्त होने के मामले से जुड़ी है। रंजीत सिंह उर्फ चीता को एक बड़ा ड्रग तस्कर माना जाता है और पुलिस को बांछित रहा है। जानकारी के मुताबिक हाल में पंजाब में हिजबुल के आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद पंजाब पुलिस की उसपर नजर थी।

पंजाब पुलिस प्रमुख दिनकर गुप्ता ने मीडिया को जो जानकारी मीडिया को दी है उसके मुताबिक जम्मू कश्मीर और पंजाब से हिजबुल के आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अमृतसर के रंजीत सिंह को गिरफ्तार किया है जो भारत के सबसे बड़े ड्रग तस्करों में से एक है। उनके मुताबिक ये तस्कर पिछले आठ महीने से हरियाणा के सिरसा के बेगू रोड स्थित एक घर में छिपा हुआ था।

 पुलिस के मुताबिक रंजीत सिंह उर्फ चीता २०१८-२०१९ के बीच पाकिस्तान से पहाड़ी नमक आयात करने के नाम पर ड्रग्स का धंधा कर रहा था। भारतीय एजंसियों ने अमृतसर में ड्रग की उसकी एक बड़ी खेप पकड़ी थी। उसके साथ उसके  पकड़ा गया है, जिसका नाम गगन सिंह है। पुलिस ने तस्करों को शरण देने के आरोप में सिरसा के गुरमीत सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है।

अजीत जोगी को दिल का दौरा, वेंटिलेटर पर 

छत्तीसगढ़ के पूर्व और पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी को दिल का दौरा पड़ा है। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। उनकी हालत गंभीर बताई गयी है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जोगी के बेटे से फोन पर अजीत जोगी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।
जानकारी के मुताबिक उनकी हालत को देखते हुए उन्हें एयर ऐम्बुलेंस से दिल्ली ले जाया जा सकता है। जोगी को शनिवार सुबह दिल का दौरा पड़ा। जोगी को इसके तुरंत बाद रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। उनकी हालत फिलहाल गंभीर बताई गयी है।
अस्पताल के डाक्टरों का कहना है कि उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ है। यदि जोगी की  सेहत में सुधार नहीं होता है तो उन्हें एयर एंबूलेंस से दिल्ली ले जाया जा सकता है। आज सुबह करीब सात बजे उनकी पत्नी और विधायक रेणु जोगी ने जब अजीत का रक्तचाप जांचा तो पाया कि यह काफी कम था। इसके बाद जब उनमें सुधार नहीं दिखा तो तो उन्हें एंबुलेंस से देवेंद्र नगर स्थित निजी श्रीनारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया।
उनके बेटे अमित जोगी ने पिता की तबीयत खराब होने की पुष्टि की है। अस्पताल के डायरेक्टर सुनील खेमका ने बताया कि ”जोगी को कार्डियक अरेस्ट आया है। अब रिकवरी हो रही है। हालांकि, स्थिति अब भी गंभीर है।” उनके मुताबिक जोगी घर में इमली खा रहे थे कि उसकी गुठली उनके गले में अटक गयी जिससे उनकी हार्टबीट असामान्य हो गई, जो अब नॉर्मल है। उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा गया है।

व्हाइट हाउस में तैनात उपराष्ट्रपति पेंस की प्रेस सचिव कैटी कोविड-१९ से संक्रमित

दुनिया में कोविड-१९ से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका से चिंता की एक और खबर है। वहां उपराष्ट्रपति माइक पेंस की प्रेस सचिव कैटी मिलर कोविड-१९ वायरस से संक्रमित पायी गयी हैं। व्हाइट हाउस ने इसकी पुष्टि की है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक कैटी व्हाइट हाउस में कार्यरत दूसरी ऐसी व्यक्ति हैं जो कोविड-१९ से संक्रमित पायी गयी हैं। हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि ”वह व्हाइट हाउस में कोरोना वायरस फैलने को लेकर चिंतित नहीं हैं”। इसे लेकर अधिकारियों ने बताया कि वे परिसर के लिए सुरक्षा प्रोटोकॉल कड़े कर रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक कैटी शुक्रवार को संक्रमित पायी गई थीं। वह हाल में पेंस के संपर्क में आयी थीं, लेकिन राष्ट्रपति से उनकी कोई मुलाकात नहीं हुई। वह ट्रंप के शीर्ष सलाहकार स्टीफन मिलर की पत्नी हैं। अभी यह साफ़ नहीं है कि क्या स्टीफन मिलर की भी जांच की गयी है और वे अब भी व्हाइट हाउस में काम कर रहे हैं। कैटी
यहाँ यह भी दिलचस्प है कि कैटी की रिपोर्ट गुरूवार की जांच में नेगेटिव थी, हालांकि शुक्रवार को वे संक्रमित पाई गईं। ट्रंप ने इस पर कहा कि यह दर्शाता है कि यह जरूरी नहीं है कि जांच हमेशा सही ही आये।

गौरतलब है कि इससे पहले ट्रंप के एक सैन्य सहायक कोरोना वायरस से संक्रमित मिले थे। राष्ट्रपति ने बताया था कि उनका उसके साथ काफी कम संपर्क था। ट्रंप ने अपने सैन्य सहायक के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद गुरूवार को कहा था कि वह हर दिन कोविड-१९ जांच कराएंगे।

छत्तीसगढ़ में ४ नक्सली ढेर, एक पुलिस अधिकारी शहीद

छत्तीसगढ़ में शनिवार को एक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने ४ नक्सलियों को ढेर कर दिया। हालांकि, इस आपरेशन में एक पुलिस अधिकारी शहीद हो गए हैं। मुख्यमंत्री भूपेश भगेल ने पुलिस अधिकारी की शहादत पर उनके परिजनों से संवेदना प्रकट की है। इन नक्सलियों पर कुल १५ लाख रूपये का इनाम घोषित था।
जानकारी के मुताबिक यह मुठभेड़ राजनांदगांव के नक्सल प्रभावित मदनवाड़ा थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात हुई। पुलिस ने नक्सलियों के साथ इस मुठभेड़ में ४ नक्सलियों को ढेर कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक मदनवाड़ा थाने के सब-इंस्पेक्टर श्याम किशोर शर्मा इस मुठभेड़ में शहीद हो गए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शहीद एसआई को श्रद्धांजलि दी है।
ये मुठभेड़ तब शुरू हुई जब पुलिस की टीम जंगलों में सर्च ऑपरेशन पर थी। इसी दौरान वहां पहले से घात लगाए बैठे नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद जवाब में पुलिस ने भी कार्रवाई की।
मौके से पुलिस को चार नक्सलियों के शव मिले हैं। उनके शवों के पास बड़ी संख्या में  हथियार और अन्य सामान भी मिला है। मारे गए नक्सलियों में दो पुरुष और दो महिला शामिल हैं। नक्सली प्रमिला और सरिता पर एक-एक लाख रुपये जबकि  कृष्णा पर पांच लाख और अशोक पर आठ लाख रुपये का इनाम घोषित था। अशोक मोहला मानपुर कमेटी का सदस्य भी बताया गया है।
मुठभेड़ में एसआई श्याम किशोर शर्मा की शहादत पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने ट्वीट कर संवेदना जताई है। उन्होंने कहा कि ”राजनांदगांव के मदनवाड़ा के पास परधौनी गांव में पुलिस नक्सली मुठभेड़ के दौरान मदनवाड़ा के थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा जी की शहादत का समाचार दुःखद है। मैं उनकी शहादत को नमन करता हूं”।
सुरक्षाबलों को घटनास्थल से बड़ी मात्रा में हथियार मिले हैं जिसमें एक एके-४७  राइफल, एक एसएलआर बंदूक और दो अन्य राइफल शामिल हैं। घटनास्थल से गोलियां और विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई हैं।

कोरोना कहर: परदेसी की जगह इकबाल सिंह चहल मुंबई के नए बीएमसी कमिश्नर

देश के आर्थिक हब मुंबई के कमिश्नर को कोरोना संक्रमण में असफल मानते हुए महाराष्ट्र के चीफ मिनिस्टर उद्धव ठाकरे ने उनका तबादला कर दिया।

बृहनमुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन बीएमसी के कमिश्नर प्रवीण सिंह परदेसी का तबादला हो ही गया जिसकी संभावना जताई जा रही थी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुंबई में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती तादाद पर काबू न पाने के मद्दे नजर यह फैसला लिया गया है । परदेसी की जगह इकबाल सिंह चहल की नियुक्ति बीएमसी कमिश्नर के तौर पर की गई है।
इकबाल सिंह चहल अर्बन डेवलपमेंट में एडिशनल चीफ सेक्रेटरी थे। परदेसी को अर्बन डेवलपमेंट में एडिशनल चीफ सेक्रेटरी के पोस्ट पर भेज दिया गया है।

परदेसी पूर्व चीफ मिनिस्टर देवेंद्र फडणवीस के खास माने जाते थे। अजय मेहता जो फिलहाल चीफ सेक्रेटरी के तौर पर हैं उद्धव ठाकरे के खास माने जाते हैं अजय मेहता इससे पहले बीएमसी कमिश्नर थे लेकिन अजय मेहता और प्रवीण परदेसी के बीच अच्छे संबंध नहीं बताए जाते हैं।

करोना संक्रमण काल में बीएमसी के टेंडर्स को लेकर भी काफी शिकायतें मिली जो परदेसी के खिलाफ रहीं। परदेसी ने राज्य सरकार के कुछ निर्णयों को अपने तौर से लागू किया जिसके चलते भी एक गलत छवि उनकी बनी। लाॉक डाउन की तीसरे चरण में दी गई छूट को परदेसी ने मुंबई में लागू नहीं किया और अनावश्यक सुविधाओं की दुकानें बंद रखने आदेश दिए हालांकि दूसरे दिन उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक, हार्डवेयर की दुकान खुली रखने के आदेश दिए।

कोरोना वायरस संक्रमित पेशेंट को लेकर भी राज्य सरकार और बीएमसी के आंकड़ों को लेकर भी काफी गलतफहमियां सामने आती रही हैं। करोना पीड़ितों की संख्या भले ही बढ़ती रही लेकिन अस्पतालों में बेड कम पड़ने की शिकायतें आती रही है। और राज्य सरकार एवं बीएमसी के बीच समन्वय को लेकर खटपट सामने आती रही हैं।