Home Blog Page 795

गुजरात के अहमदाबाद के निजी कोविड अस्पताल में आग लगी, 8 मरीजों की मौत

गुजरात के अहमदाबाद में कोविड-19 अस्पताल में आग भड़कने से 8 लोगों की जान चली गयी है। काफी लोगों को बचा लिया गया जिनमें से घायलों को अन्य अस्पताल में भर्ती किया गया है। यह एक निजी अस्पताल है जिसका नाम श्रेय अस्पताल है। अस्पताल के पास आग बुझाने के कोई इंतजाम तक नहीं थे, जिससे इसमें एक घंटा लग गया।

जानकारी के मुताबिक यह आग अहमदाबाद में कोविड-19 अस्पताल की आईसीयू में भड़की। इस हादसे में ज्यादा नुकसान हो सकता था हालांकि लोगों को बचा लिया गया लेकिन 8 लोगों की मौत गयी। यह एक निजी अस्पताल है और इसकी आईसीयू जलकर ख़ाक हो गयी है। अस्पताल कोविड-19 रोगियों के इलाज के लिए  तैयार किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं और इसकी रिपोर्ट  तीन दिन में तलब की है। उधर पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री नेशनल रिलीफ फंड से हादसे में मारे गए लोगों के लिए आर्थिक सहायता का ऐलान किया है।

सरकारी अधिकारियों के मुताबिक आग की यह घटना अहमदाबाद में नवरंगपुर इलाके के निजी श्रेय अस्पताल में तड़के की है। अस्पताल में कोविड-19 के करीब 41 अन्य मरीजों को बचा लिया गया और उन्हें शहर के एक अन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया गया है। प्रशासन ने अस्पताल को सील कर दिया है। अन्य मरीजों को सरदार वल्लभ भाई पटेल अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।

यूपी बोर्ड में पहली बार कम्पार्टमेंट की सुविधा

यूपी बोर्ड इलाहाबाद के इतिहास में पहली बार इंटर के छात्रों को भी कंपार्टमेंट परीक्षा देने का मौका मिलेगा। इसके लिए बोर्ड की ओर से आवेदन फॉर्म भराने शुरू हो चुके हैं। हाईस्कूल और इंटर के छात्र कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए 20 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। परिषद की वेबसाइट पर स्कूल के प्रधानाचार्य के माध्यम से आवेदन करना होगा।
इंप्रूवमेंट व कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए हाईस्कूल के छात्र अपने अंकपत्रों के साथ अपने स्कूल के प्रिंसिपल से संपर्क कर सकते हैं। इंप्रूवमेंट के लिए छात्र फेल हुए किसी एक विषय में और कंपार्टमेंट के लिए फेल हुए दो विषयों में से किसी एक विषय में परीक्षा दे सकता है। बोर्ड ने परीक्षा के लिए 256.50 रुपये शुल्क निर्धारित किया है।
इंटर में सभी वर्ग के छात्र दे सकते हैं कंपार्टमेंट 
इंटर में छात्र कंपार्टमेंट परीक्षा मानविकी, विज्ञान और वाणिज्य वर्ग के किसी एक विषय में दे सकते हैं। वहीं, कृषि भाग 1 व 2 में निर्धारित विषय में से किसी एक पेपर में और व्यावसायिक वर्ग में निर्धारित ट्रेड के किसी एक विषय में फेल छात्र कंपार्टमेंट परीक्षा दे सकता है।
इंटर की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए बोर्ड ने 306 रुपये परीक्षा शुल्क निर्धारित किया है। छात्र अपने स्कूल से संपर्क कर सकते हैं।

भगवान राम करुणा और न्याय हैं ; घृणा और   अन्याय में प्रकट नहीं हो सकते : राहुल गांधी

अयोध्या में राम मंदिर की आधारशिला के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम सर्वोत्तम मानवीय गुणों का स्वरूप हैं और वे हमारे मन की गहराइयों में बसी मानवता की मूल भावना हैं। साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि राम करुणा और न्याय हैं, और वे कभी घृणा या अन्याय में प्रकट नहीं हो सकते।
राहुल गांधी ने एक ट्वीट करके यह बात कही है। उन्होंने कहा कि राम प्रेम हैं। वे कभी घृणा में प्रकट नहीं हो सकते। राम करुणा हैं। वे कभी क्रूरता में प्रकट नहीं हो सकते।  राम न्याय हैं। वे कभी अन्याय में प्रकट नहीं हो सकते। याद रहे पीएम मोदी ने आज सुबह राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन और शिलान्यास किया।

अपने ट्वीट में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम सर्वोत्तम मानवीय गुणों का स्वरूप हैं। वे हमारे मन की गहराइयों में बसी मानवता की मूल भावना हैं।

याद रहे कांग्रेस महासचिव और यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी ने भी मंगलवार को भूमि पूजन से पहले एक बयान में कहा था कि भगवान राम सबमें हैं और सबके हैं। उन्होंने कहा था कि पांच अगस्त को अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए होने जा रहा भूमि पूजन राष्ट्रीय एकता, बंधुत्व और सांस्कृतिक समागम का कार्यक्रम बनना चाहिए।

एक ट्वीट में प्रियंका गांधी ने यह भी कहा था – ”राम साहस हैं, राम संगम हैं, राम संयम हैं, राम सहयोगी हैं। राम सबके हैं, राम सबमें हैं। भगवान राम सबका कल्याण चाहते हैं। इसीलिए वे मर्यादा पुरुषोत्तम हैं।

कांग्रेस महासचिव ने आगे कहा – ”5 अगस्त को रामलला के मंदिर के भूमिपूजन का कार्यक्रम रखा गया है। भगवान राम की कृपा से यह कार्यक्रम उनके संदेश को प्रसारित करने वाला राष्ट्रीय एकता, बंधुत्व और सांस्कृतिक समागम का कार्यक्रम बने।  जय सियाराम।’

राहुल गांधी का ट्वीट –
@RahulGandhi
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम सर्वोत्तम मानवीय गुणों का स्वरूप हैं। वे हमारे मन की गहराइयों में बसी मानवता की मूल भावना हैं। राम प्रेम हैं। वे कभी घृणा में प्रकट नहीं हो सकते। राम करुणा हैं। वे कभी क्रूरता में प्रकट नहीं हो सकते। राम न्याय हैं। वे कभी अन्याय में प्रकट नहीं हो सकते।

सिया राम हमारी संस्कृति का आधार : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन करने और आधारशिला रखने के बाद कहा कि सदियों का इंतजार समाप्त हुआ और
बरसों से टाट और टेंट के नीचे रह रहे हमारे रामलला के लिए अब एक भव्य मंदिर का निर्माण होगा। पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत ‘सिया राम’ के उद्घोष से की और पूरे संबोधन के दौरान ‘सिया राम’ कई बार कहा।

मोदी ने कहा कि आज यह (सिया राम) पूरी दुनिया में गूंज रहा है। पूरा देश राममय हो गया है। अभी तक आमतौर पर ‘जय श्री राम’ कहने वाले मोदी ने आज ‘जय सिया राम’ का उद्घोष किया। उन्होंने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि यह मेरा सौभाग्य था कि श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने मुझे मंदिर निर्माण के भूमि पूजन में आमंत्रित किया। आज पूरा देश राममय और हर मन दीपमय है। सदियों का इंतजार समाप्त हुआ।

पीएम ने कहा कि सदियों से चल रहे इस व्यतिक्रम से रामजन्मभूमि आज मुक्त हो गई है। राम मंदिर के लिए चले आंदोलन में अर्पण भी था तर्पण भी था, संघर्ष भी था, संकल्प भी था। जिनके त्याग, बलिदान और संघर्ष से आज ये स्वप्न साकार हो रहा है, जिनकी तपस्या राममंदिर में नींव की तरह जुड़ी हुई है, मैं उन सब लोगों को आज नमन करता हूँ, उनका वंदन करता हूं।

उन्होंने कहा कि राम हमारे मन में गढ़े हुए हैं, हमारे भीतर घुल-मिल गए हैं। कोई काम करना हो, तो प्रेरणा के लिए हम भगवान राम की ओर ही देखते हैं। आप भगवान राम की अद्भुत शक्ति देखिए। इमारतें नष्ट कर दी गईं, अस्तित्व मिटाने का प्रयास भी बहुत हुआ, लेकिन राम आज भी हमारे मन में बसे हैं, हमारी संस्कृति का आधार हैं।

मोदी ने कहा कि यहां आने से पहले, मैंने हनुमानगढ़ी का दर्शन किये। राम के सब काम हनुमान ही तो करते हैं। राम के आदर्शों की कलियुग में रक्षा करने की जिम्मेदारी भी हनुमान जी की ही है। हनुमान जी के आशीर्वाद से श्री राममंदिर भूमिपूजन का ये आयोजन शुरू हुआ है। श्रीराम का मंदिर हमारी संस्कृति का आधुनिक प्रतीक बनेगा, हमारी शाश्वत आस्था का प्रतीक बनेगा, हमारी राष्ट्रीय भावना का प्रतीक बनेगा,और ये मंदिर करोड़ों-करोड़ लोगों की सामूहिक संकल्प शक्ति का भी प्रतीक बनेगा। मंदिर के बनने के बाद अयोध्या की सिर्फ भव्यता ही नहीं बढ़ेगी, इस क्षेत्र का पूरा अर्थतंत्र भी बदल जाएगा। यहां हर क्षेत्र में नए अवसर बनेंगे, हर क्षेत्र में अवसर बढ़ेंगे।

इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा कि मंदिर बनाने के लिए कई लोगों ने बलिदान दिया। आज उनके बलिदान के कारण राम मंदिर बनने जा रहा है। अपने संबोधन में भगवत ने ख़ास तौर पैर आडवाणी का नाम भी लिया। भागवत ने कहा कि आज हमें तीस साल की मेहनत का फल मिला है।  मंदिर निर्माण के लिए हजारों लोगों ने बलिदान दिया। आज हमारा संकल्प पूरा हो गया है। अब अयोध्या की धरती पर भव्य राम मंदिर बनेगा। सदियों की आस पूरी होने पर आज पूरा देश आनंद में है।

आरएसएस प्रमुख ने कहा कि जिनका जो काम है वो करेंगे, अब हम सब लोगों को अपने मन की अयोध्या को सजाना सवांरना है। हिंदू धर्म सबकी उन्नती करने वाला और सबको समान मानने वाला धर्म है। यहां जैसे जैसे मंदिर बनेगा, वो अयोध्या भी बननी चाहिए। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी उपस्थित जनों को संबोधित किया।

लेबनान की राजधानी बेरूत में हुए विस्फोटों में सैकड़ों की मौत, हजारों घायल, तबाही का मंजर

लेबनान की राजधानी बेरूत में मंगलवार को हुए एक से अधिक भीषण विस्फोटों में  अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी है। हालांकि, आशंका है कि मरने वालों की संख्या कहीं ज्यादा हो सकती है। इस ब्लास्ट में करीब 3700 लोग घायल हुए हैं जिनमें से कई की हालत गंभीर है। विस्फोट के समय के वीडियो देखने से पता चलता है कि यह इतना भयंकर था कि इसका दूर-दूर तक असर दिखाई दिया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक लेबनान के स्वास्थ्य  मंत्रालय ने 100 से ज्यादा लोगों के इस विस्फोट में मरने की पुष्टि की है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री हमद हसन ने इस हादसे को देश के लिए आपदा घोषित किया है और आशंका जताई है कि मरने वालों की संख्या कहीं ज्यादा बढ़ सकती है। प्रधानमंत्री ने भी इस घटना को लेकर बैठक बुलाई है और संभावना है कि देश में इमरजेंसी की घोषणा की जा सकती है।

अभी तक की ख़बरों के मुताबिक एक वेयर हाउस में हुए इस भयंकर विस्‍फोट के बाद वहां के सारे अस्‍पताल घायलों और मरने वालों से भर चुके हैं। विस्‍फोट में कतीब पार्टी के महासचिव निजार नजरियान की भी जान चली गयी है। उनका पार्टी मुख्‍यालय बेरूत बंदरगाह के ठीक सामने था।

ख़बरों में बताया गया है कि विशेषज्ञों ने इसे अमोनियम नाइट्रेट से हुआ विस्फोट बताया है। यह अमोनियम नाइट्रेट वेयर हाउस के भीतर 6 साल से रखा था जिसका बजन 2,750 टन बताया गया है। घटना के बाद लेबनान के राष्‍ट्रपति माइकल आउन ने ट्विटर पर लिखा है कि बिना सुरक्षा इंतजाम के 2,750 टन अमोनियम नाइट्रेट रखने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। इस भीषण धमाके से बेरूत शहर में बर्बादी की तस्वीर दिखाई दी है।

विस्फोट के वीडियो देखने से जाहिर होता है कि विस्‍फोट इतने भयंकर थे कि मानो  परमाणु धमाका हुआ हो। विस्‍फोट से जमीन कंपकंपा गई और वहां चीखो-पुकार की आवाजें सुनाई दीं। पूरा आसमान धुएं से भर गया। ब्लास्ट से करीब 10 किलोमीटर दूर तक भवनों को नुकसान पहुंचा है। घटनास्थल पर शव और चीखते पुकारते घायल और दूसरे लोगों के अलावा एम्बुलेंस के सायरन सुनाई दे रहे थे।

सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु की जांच सीबीआई से करवाने की बात केंद्र ने मानी, सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षों से तीन दिन के भीतर मांगा जवाब

बॉलीवुड कलाकार सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु की जांच सीबीआई से करवानी की मांग केंद्र सरकार ने स्वीकार कर ली है। बुधवार को केंद्र सरकार की तरफ से सॉलिसिटर तुषार मेहता ने सर्वोच्च न्यायालय को बताया कि केंद्र सरकार ने नैतिक तौर बिहार सरकार के इस मामले की जांच सीबीआई से करने के आग्रह को स्वीकार कर लिया है। इसके बाद सर्वोच्च अदालत ने मामले की सुनवाई अगले हफ्ते तक के लिए टाल दी है और मुंबई पुलिस से जांच की स्टेटस रिपोर्ट मांगी है।

राजपूत की सहयोगी कलाकार और उनकी नजदीकी माने जाने वाली रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर बिहार में दायर मामले की जांच को मुंबई ट्रांसफर करने की मांग की थी। उनके वकील श्याम दीवान का कहना है कि जब मुंबई पुलिस जांच कर रही है तो फिर वही जांच होनी चाहिए। पुलिस 56 गवाहों से पूछताछ कर चुकी है।

उधर आज सर्वोच्च अदालत में सुनवाई के दौरान तुषार मेहता ने कहा कि अब रिया की सुप्रीम कोर्ट में याचिका का कोई मतलब नहीं रह जाता। सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि सीबीआई जांच की बिहार सरकार की सिफारिश को केंद्र सरकार ने स्वीकार कर लिया है। पटना में दर्ज केस को मुंबई स्थानांतरित करने के लिए अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को सुनवाई हुई।

न्यायमूर्ति ऋषिकेश रॉय की पीठ ने केस को ट्रांसफर किए जाने की मांग पर सभी पक्षों को तीन दिन के भीतर जवाब देने को कहा है। एक सप्ताह बाद फिर मामले की सुनवाई होगी। इस दौरान कोर्ट ने कहा कि अभिनेता की मौत के मामले में सच्चाई सामने आनी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इसके बावजूद कि मुंबई पुलिस की पेशेवर प्रतिष्ठा अच्छी है, बिहार पुलिस ऑफिसर को क्वारंटाइन करने से अच्छा संदेश नहीं गया है।

मामले में आज महाराष्ट्र सरकार ने पक्ष रखते हुए सुप्रीम कोर्ट से कहा कि इस केस में एफआईआर दर्ज करना और जांच बिहार पुलिस के क्षेत्राधिकार में नहीं आता है। इसे राजनीतिक केस बना दिया गया है। वहीं, सुशांत के पिता ने कहा कि महाराष्ट्र पुलिस सबूतों को नष्ट कर रही है।

अयोध्या में भूमि और शिला पूजन कर पीएम मोदी ने भव्य राम मंदिर का शिलान्यास किया

अयोध्या में बुधवार को भव्य भगवान् राम मंदिर के निर्माण के लिए उनकी जन्मभूमि पर भूमिपूजन और शिला पूजन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका शिलान्यास किया। इससे पहले हनुमानगढ़ी जाकर उन्होंने भगवान बजरंग बली की पूजा कर आशीर्वाद लिया। वरिष्ठ भाजपा नेता और राम मंदिर निर्माण के प्रणेता रहे पूर्व उपप्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी ने आज के इस पल को ऐतिहासिक बताया है।

मंत्रोचारण के बीच मोदी ने मंदिर निर्माण स्थल पर भूमि पूजन किया। इस अवसर पर मुख्या पूजा स्थल पर पीएम मोदी के अलावा यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास उपस्थित हैं।

इससे पहले मोदी ने रामलला के दर्शन किए और वहां अपना शीश नवाया। इस बीच पूर्व उपप्रधानमंत्री और राम मंदिर निर्माण के मुख्य प्रणेता लाल कृष्ण आडवाणी ने एक बयान में कहा – ”अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर प्रधानमंत्री मोदी के हाथों श्री राम मंदिर का भूमिपूजन हो रहा है। सिर्फ़ मेरे लिए ही नहीं समस्त भारतीय समुदाय के लिए यह क्षण ऐतिहासिक और भावपूर्ण है।”

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन कार्यक्रम में 175 प्रतिष्ठित अतिथियों को आमंत्रित किया गया। आधारशिला रखने के बाद विधिवत रूप से राम मंदिर के निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा। इसके निर्माण में करीब तीन साल का समय लगेगा। राम मंदिर आंदोलन से जुड़ी रहीं उमा भारती भी इस अवसर पर उपस्थित रहीं।  मोदी ने राम जन्मभूमि परिसर में पारिजात वृक्ष का रोपण भी किया। उन्होंने इससे पहले हनुमानगढ़ी जाकर भगवान बजरंग बली की पूजा की और आशीर्वाद लिया। पीएम ने हनुमानगढ़ी मंदिर में कुछ दान भी चढ़ाया।

इससे पहले पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से अयोध्या पहुंचे जहाँ सीएम योगी ने उनका स्वागत और अगवानी की। पूरे कार्यक्रम के दौरान मोदी नियमों के मुताबिक मास्क लगाए रहे।

फिनलैंड की प्रधानमंत्री ने फुटबॉलर से रचाई शादी

फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मरीन ने 16 साल तक पार्टनर के साथ रहकर आखिर फुटबॉलर मार्कस रायकोनने से शादी कर ली है। दुनिया की सबसे कम उम्र 34 साल की प्रधानमंत्री मरीन ने इंस्टाग्राम पर शादी की घोषणा करते हुए लिखा- मैं खुश और आभारी हूं कि मैं ऐसे शख्स के साथ अपनी आगे की जिंदगी शेयर करने जा रहा हूं जिनसे मैं बेहद प्यार करती हूं।
16 साल से मार्कस के साथ रह रहीं सना की दो साल की बेटी भी है। ये दोनों तब मिले जब उनकी उम्र महज 18 साल की थी। दिसंबर में फिनलैंड की प्रधानमंत्री बनीं मरीन ने शादी की घोषणा करते हुए पति के साथ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। इसमें उन्होंने लिखा कि हमने एक साथ बहुत कुछ देखा और अनुभव किया है, साथ में खुशियां और दुख दोनों शेयर किया हैं और सहयोग भी किया है। तुम मेरे लिए सबसे बेस्ट हो। मेरे साथ होने के लिए शुक्रिया।सीबीएस न्यूज के अनुसार, शादी शनिवार को पीएम सना मरीन के सरकारी आवास केसरेन्ता में हुई। कोरोना के इस दौर में यह एक इंटिमेट सेरेमनी थी, जिसमें 40 मेहमान शामिल हुए थे। इन मेहमानों में परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल थे।

सोशल डेमोक्रेट पार्टी की सना मरीन ने दिसंबर 2019 में देश में सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री बनकर इतिहास रचा था। फिनलैंड सरकार की हेड होने के नाते सना पांच दलों के गठबंधन का नेतृत्व करती हैं।

देश में इस समय कोविड-19 के 5,86,298 मरीज, अब तक 12,30,509 लोग स्वस्थ हुए

आज सुबह 8 बजे तक देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 52,050 नए मामले  सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 18,55,745 पहुंच गयी है जबकि आज की तारीख में 5,86,298 लोगों का इलाज चल रहा है। अभी तक देश में इस वायरस से मरने वालों की संख्या 38,938 हो गयी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार सुबह तक देश भर में 12,30,509 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 52,050 नए मामलों के आने के अलावा संक्रमण से 803 लोगों की मौत हुई है जिससे वायरस से मरने वालों की संख्या 38,938 हो गयी है।

अच्छी खबर यह है कि देश में अब तक 12,30,509 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि आज की तारीख 5,86,298 लोगों का इलाज चल रहा है, जिनमें विदेशी भी शामिल हैं। देश में मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 66.31 फीसदी हो गई है जबकि मृत्यु दर में गिरावट आई है। यह दर अब 2.10 फीसदी है।

पिछले कुछ दिनों में टेस्टिंग की संख्या बढ़ने से संक्रमितों के मामले भी बढ़ीं और पिछले कुछ दिन से यह लगातार 50,000 से ज्यादा आ रहे हैं। आईसीएमआर के मुताबिक 2 अगस्त तक 2,08,64,750 नमूनों की जांच हुई, जिनमें से 6,61,892 नमूनों की जांच अकेले सोमवार को हुई जो एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

अमित शाह कोविड-19 पॉजिटिव, अमिताभ स्वस्थ होकर घर लौटे

गृह मंत्री अमित शाह कोविड-19 से पॉजिटिव पाए गए हैं। उनकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसके बाद वे अस्पताल में भर्ती हुए हैं। इस बीच अभिनेता अमिताभ बच्चन अब कोविड-19 से मुक्त हो गए हैं और स्वस्थ होकर घर पहुंच गए हैं।
अमित शाह ने खुद ट्वीट करके अपने कोविड-19 होने की पुष्टि की है। एक ट्वीट कर उन्होंने उन सभी लोगों से कोविड -19 टेस्ट करवाने का आग्रह किया है जो हाल में उनके संपर्क में आए हैं।
इस बीच अभिनेता अभिताभ बच्चन स्वस्थ होकर घर लौटे आए हैं।  उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है। अभिषेक अभी अस्पताल में ही जहाँ उनका कोविड-19 का इलाज चल रहा है।