Home Blog Page 777

सीएए विरोधी आंदोलन से जुड़े रहे शहजाद और मोहरीन भाजपा में शामिल, विपक्ष ने कसा तंज

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में शाहीन बाग़ में लगातार चले प्रदर्शन को लेकर सुर्खिर्यों में रहे शहजाद अली और डॉ. मोहरीन भाजपा में शामिल हो गए हैं। इसके बाद भाजपा बुरी तरह घिर गयी है और विपक्षी कांग्रेस, आप और अन्य ने आरोप लगाया है कि शाहीन बाग़ आंदोलन के पीछे भाजपा ही थी, यह अब साबित हो गया है।

भाजपा पर सबसे पहले हमला आप ने किया है। आप ने सोमवार को आरोप लगाया कि भाजपा ने जानबूझ कर दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर राजनीतिक लाभ लेने के लिए शाहीन बाग का प्रदर्शन कराया। उधर कांग्रेस ने कहा है कि भाजपा का झूठ धीरे-धीरे जनता के सामने आ रहा है।

याद रहे शाहीन बाग प्रदर्शन में शामिल रहे चर्चित चेहरे शहजाद अली और डॉ. मोहरीन रविवार को भाजपा में शामिल हो गए। इस आंदोलन के दौरान भाजपा लगातार यह आरोप लगाती रही थी कि कांग्रेस इसके पीछे है। अब इस आंदोलन के  कर्ताधर्ताओं में से दो शहजाद अली और डॉ. मोहरीन के भाजपा में शामिल होने के बाद विपक्ष को भाजपा पर हमला करने का अवसर मिल गया है।

इस  मसले पर आप के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने सोमवार को बाकायदा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा – ‘बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं को मोहरे की तरह इस्तेमाल करती है। सीएए के विरोध में दिल्ली-नोएडा एक्सप्रेस-वे को 10 महिलाओं ने 101 दिन बंद कर दिया। दिल्ली पुलिस ने इस रोड के आसपास की सड़कों को खुद बंद कर दिया।’

आप नेता ने आरोप लगाया कि ‘दिल्ली पुलिस जानबूझकर शाहीन बाग का प्रर्दशन कराती रही। शाहीन बाग का सबसे ज्यादा राजनीतिक फायदा किसको हुआ? बीजेपी ने इस बार दिल्ली का चुनाव शाहीन बाग के नाम पर लड़ा। बीजेपी ने सोची-समझी रणनीति के तहत शाहीन बाग के नाम पर चुनाव लड़ा।’

बिहार के मंत्री श्याम रजक आरजेडी में शामिल, 3 आरजेडी विधायक जेडीयू में जाने को तैयार !

बिहार में नीतीश कुमार से खफा चल रहे श्याम रजक, जिन्हें आज ही मंत्री पद और पार्टी से बर्खास्त कर दिया गया था, सोमवार को लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी में शामिल हो गए। दलित नेता श्याम रजक को लेकर पिछले कल ही अटकल थी कि वे आरजेडी में जा सकते हैं।

उधर चुनाव आते ही दल बदल का काम शुरू हो गया है। खबर है कि आरजेडी से बर्खास्त तीन विधायक भी आज शाम जेडीयू में शामिल हो सकते हैं। इन तीनों को आरजेडी पहले ही पार्टी से बर्खास्त कर चुकी है।

बिहार में श्याम रजक को बड़ा दलित चेहरा माना जाता है। वे आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के सामने पार्टी में शामिल हुए। तेजस्वी ने इस मौके पर कहा कि पिछले चुनाव में गठबंधन को जनता ने सत्ता के लिए चुना था, लेकिन नीतीश पाला बदलकर भाजपा के साथ चले गए। उन्होंने कहा कि जनता इस बार नीतीश कुमार को सबक सिखाएगी।

बिहार विधानसभा में इस समय आरजेडी के सबसे अधिक 80 विधायक हैं। पिछले विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार ने आरजेडी के साथ महागठबंधन में लड़ा था जिसमें उनकी पार्टी आरजेडी के बाद दूसरे नंबर पर रही थी।

इस बीच आरजेडी के तीन विधायकों महेश्वर यादव और प्रेमा चौधरी और अशोक कुशवाहा के जेडीयू में जाने की चर्चा तेज है। यह तीनों आज जेडीयू में शामिल हो सकते हैं। वैसे आरजेडी पहले ही इन्हें पार्टी से बाहर कर चुकी है।

उधर रामविलास पासवान की एलजेपी के तेवर से बिहार में भाजपा और नीतीश कुमार दोनों काफी परेशान हैं। एलजेपी केंद्र में भाजपा गठबंधन में सहयोगी है और पासवान उसमें मंत्री हैं। हालांकि, पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान लगातार नीतीश पर हमले कर रहे हैं। इससे यह कियास लग रहे हैं कि क्या बिहार विधानसभा के चुनाव में एलजेपी जेडीयू-भाजपा गठबंधन के ही साथ रहेगी या कोई और रास्ता चुनेगी।

कश्मीर के बारामूला में आतंकी हमले में एक एसपीओ समेत 3 जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियां थमने का नाम ही नहीं ले रहीं। कश्मीर संभाग के बारामुला में सोमवार को एक आतंकी हमले में तीन जवान शहीद हो गए हैं जिनमें एक (विशेष पुलिस अधिकारी) एसपीओ भी है।

जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने यह हमला नाका पार्टी पर किया है। इसमें जम्मू-कश्मीर पुलिस के तीन जवान शहीद हो गए जिनमें एक एसपीओ भी शामिल है। घटना के मुताबिक आतंकियों ने वहां गोलीबारी शुरू कर दी थी जिसका सुरक्षा बलों ने जबरदस्त जवाब दिया। इस हमले में तीन जवान शहीद हो गए।

आतंकी हमले के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी की गई है औऱ आतंकियों की तलाश जारी है। पुलिस के मुताबिक आतंकियों ने क्रेरी सेयू में पुलिस और सीआरपीएफ की साझा नाका पार्टी पर गोलीबारी की। हमले में पुलिस का एक एसपीओ और सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए जिनकी बाद में मौत हो गयी। वहां तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।

आतंकियों ने पिछले बुधवार को भी बारामूला में सेना की पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला किया था। सोपोर इलाके के इस हमले में एक जवान घायल हो गया था। आतंकी मौके से भाग निकले थे।

कॅरिअर में तरक्की करना हर शख्स का संवैधानिक अधिकार : हाईकोर्ट

दिल्ली हाईकोर्ट ने अपने एक आदेश में कहा है कि किसी भी शख्स को कॅरिअर में तरक्की से नहीं रोका जा सकता। हाईकोर्ट ने वायुसेना में चालक के पद पर तैनात युवक के कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का रास्ता साफ करते हुए यह टिप्पणी की।
दरअसल, हाईकोर्ट ने वायुसेना से सोनू को चालक पद से सेवामुक्त करने का आदेश दिया है, ताकि वह हरियाणा के कॉलेज में सहायक प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति पा सके। जस्टिस राजीव सहाय एंडलॉ और जस्टिस आशा मेनन की पीठ ने फैसले में कहा कि वायुसेना की जिम्मेदारी है कि वह नागरिक को आगे बढ़ने में मदद करे। हर शख्स को संवैधानिक अधिकार है कि वह अपनी पसंद के अनुसार कॅरिअर में तरक्की कर सके।
पीठ ने कहा, याचिकाकर्ता वायुसेना में बेशक विशेष वाहन चलाता हो, लेकिन कॉलेज में प्रोफेसर पद की समाज में अलग अहमियत व सम्मान है।  सोनू ग्रुप ‘सी’ से ग्रुप ‘ए’ में अपने आपको अपग्रेड कर रहा है और यह उनके भविष्य के लिए बेहतर साबित हो सकता है।

पूर्व केन्द्रीय मंत्री उमा भारती लड़ सकती है मध्यप्रदेश से उपचुनाव

पूर्व केन्द्रीय मंत्री उमा भारती मध्यप्रदेश में होने वाले   विधान सभा के उपचुनाव में चुनाव लड़ सकती है।चुनाव 27 सीटों पर होना है ।बताते चले उमा भारती केन्द्र सरकार में कई बार मंत्री रही है और वह बुन्देलखण्ड के टीकमगढ जिले से आती है । इस लिहाज से वे बुन्देलखण्ड में स्थापित व बडी नेता मानी जाती है। 2014 के उत्तर –प्रदेश के हिस्से वाले बुन्देलखण्ड के झांसी –ललितपुर संसदीय क्षेत्र से चुनाव जीती थी और मोदी सरकार में मंत्री भी बनायी गयी थी। लेकिन  2019 के लोकसभा चुनाव में वे किसी भी संसदीय क्षेत्र से चुनाव ना लडी थी।

लेकिन राजनीति में जो लम्बी पारी खेल चुका हो, उसे अचानक राजनीति और सत्ता की चमक-धमक से दूर कर दिया जाये, तो नेता के साथ –साथ उनके चाहने वाले मायूस हो जाते है। इसी क्रम में उमा भारती के चाहने वालों का उन पर दबाव है , कि वे मध्य –प्रदेश की सियासत में दखल दें । मध्य –प्रदेश के हिस्से वाले छतरपुर जिले की बडा मलहरा विधान सीट से वह चुनाव लड सकती है।  हालांकि अभी भाजपा प्रदेश इकाई ने इस बात की पुष्टि नहीं की है।लेकिन पूरे बुन्देलखण्ड में और छतरपुर जिले में उमा भारती के नाम को लेकर सियासत तेज हो गयी है। जानकारों व भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि उमा भारती राष्ट्रीय नेता रही है ।लेकिन राजनीति और सत्ता से अचानक उनका दूर हो जाना, जो भी सियासी मायने निकाले जाये, पर हकीकत ये है कि उनकी पार्टी और राजनीति में उपेक्षा होने लगी है। भले ही  उभा भारती कुछ ना कहें लेकिन मध्य –प्रदेश की सियासत में उनको अचानक दरकिनार कर दिया गया है। भाजपा के एक नेता का कहना है कि राम मंदिर आंदोलन से लेकर अटल – आडवाणी के शासन काल में उनका पार्टी में अच्छा खासा दबदबा रहा है। वे एक बार मध्य –प्रदेश की मुख्यमंत्री भी रह चुकी है।यहां के लोगों का कहना है कि अगर उमा भारती चुनाव लडती है तो पूरे बुन्देलखण्ड में नये समीकरणों का बल मिलेगा क्योंकि भाजपा के साथ –साथ कांग्रेस भी अब बुन्देलखण्ड में पूरे दमखम के साथ चुनाव लडने के मूढ में है।

प्रणब मुखर्जी की हालत जस की तस : डाक्टर, उपचार के लिए प्रतिक्रिया दे रहे : बेटे का ट्वीट

पूर्व राष्ट्रपति और भारत रत्न प्रणब मुखर्जी की हालत जस की तस बनी हुई है। डाक्टरों के मुताबिक उनकी स्थिति स्थिर है और वे वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। उनके पुत्र पूर्व सांसद अभिजीत ने आज कहा कि ‘उनके पिता पिछले दिनों के मुकाबले कुछ बेहतर  हैं और उपचार के मामले में प्रतिक्रिया दे रहे हैं’।

प्रणब दा को ब्रेन सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां उनका कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। वे आर्मी अस्पताल में भर्ती हैं, जहां डाक्टर उनकी स्थिति पर गहन नजर रखे हुए हैं। अस्पताल के मुताबिक, उनकी हालत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। उनके सभी प्रमुख पैरामीटर स्थिर हैं और वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। अस्पताल के मुताबिक पूर्व राष्ट्रपति को कई पुरानी बीमारियां हैं।

विशेषज्ञो चिकित्सक उनकी सेहत पर बारीकी से नज़र रखे हुए हैं। डाक्टरों के विपरीत उनके बेटे और पूर्व कांग्रेस सांसद अभिजीत मुखर्जी ने रविवार को दावा किया है कि उनके पिता पिछले दिनों की तुलना में बहुत बेहतर हैं। मुखर्जी ने अपने ट्वीट में कहा – ‘मेरे पिता के महत्वपूर्ण पैरामीटर स्थिर हैं और वे उपचार के लिए अच्छी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।’

इस ट्वीट में अभिजीत ने कहा – ‘कल, मैं पिता से मिलने अस्पताल गया था। ईश्वर की कृपा और आपकी सभी शुभकामनाओं के साथ, वह पहले तुलना में बहुत बेहतर और स्थिर हैं। उसके सभी महत्वपूर्ण पैरामीटर स्थिर हैं और वह उपचार के लिए प्रतिक्रिया दे रहा हैं। हमें दृढ़ता से विश्वास है कि वह जल्द ही हमारे बीच वापस आएंगे।’

प्रणब के बेटे अभिजीत का ट्वीट –
Abhijit Mukherjee
@ABHIJIT_LS
Yesterday , I had visited my Father In Hospital . With God’s grace & all your good wishes , He is much better & stable than D preceeding days! All his vital parameters are stable & he is responding to treatment ! We firmly believe that He will be back among us soon
Thank You?

यूपी में स्मार्ट मीटरों के चार गुना बिल आने से भड़कीं प्रियंका गांधी, सरकार से कहा जांच हो

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश में ‘स्मार्ट बिजली मीटर’ को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है। गांधी ने सवाल उठाया है कि यदि बिजली मीटर स्मार्ट हैं तो गलत कमांड के कारण जन्माष्टमी के दिन घरों में अंधेरा क्यों छा गया? कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया है कि यूपी में स्मार्ट मीटर के कारण कई लोगों के बिजली बिल चार गुना आए हैं।
कांग्रेस नेता ने रविवार को इस मसले पर एक ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने इस मसले पर कहा है – ‘बिजली मीटर स्मार्ट हैं क्या? जन्माष्टमी के दिन स्मार्ट मीटरों में गलत कमांड ने लाखों घरों को अंधेरे में रखा। खबरों के अनुसार, इन स्मार्ट मीटरों की वजह से बहुत लोगों के बिल चार गुना आए हैं। यूपी सरकार स्मार्ट मीटर के नाम पर शोषण बंद करे और जांच कराकर नुकसान की भरपाई करे’।

प्रियंका गांधी ने लगातार योगी सरकार को घेरा हुआ है और हर मसले पर वे सरकार पर हमला करने से नहीं चूकतीं। यूपी में उनके सक्रियताब से पार्टी दोबारा सालों बाद आम आदमी की चर्चा में आ रही है। प्रियंका गांधी पिछले महीनों में आपराधिक घटनाओं और कोरोना को लेकर कई बार यूपी सरकार को कठघरे में खड़ा कर चुकी हैं।

यूपी में बिजली बिल को लेकर तो प्रियंका गांधी लगातार हमलावर हैं। कुछ दिन पहले  ट्वीट में उन्होंने कहा था कि ‘यूपी में बिजली की दरें कंपनियों के फायदे के लिए बढ़ाई गई हैं। यूपी राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद की तरफ से घरेलू फिक्स्ड चार्ज और कॉमर्शियल न्यूनतम चार्ज खत्म करने और किसानों के लिए बिजली दरों में कमी किए जाने की मांग एकदम जायज है। सरकार को इसपर विचार करना चाहिए’।

यही नहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका बुलंदशहर की सुदीक्षा भाटी की संदिग्ध हालात में मौत को लेकर भी मजबूती से सामने आई हैं। उन्होंने सुदीक्षा की मौत के बाद एक क ट्वीट में कहा था कि ‘सुदीक्षा की ये भावनात्मक स्पीच सुनिए। यूपी की इस बेटी का कहना था कि उसकी उम्र की बहुत सारी लड़कियों को छेड़खानी के चलते पढ़ाई छोड़नी पड़ती है। आज इसी समस्या ने सुदीक्षा की जान ले ली। सरकार पूछेगी समस्या का हल कहां है? समस्या का हल बेटियों की आवाज में है? लेकिन आप सुनिए तो। कुछ दिन पहले सुदीक्षा की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में लगी है। पुलिस की जांच के मुताबिक ये महज एक हादसा था, छेड़छाड़ की वारदात नहीं हुई थी। पुलिस ने कई सीसीटीवी फुटेज जुटाए हैं जिससे पता चलता है कि ये सिर्फ एक दुर्घटना थी।’

बिहार में नीतीश को लग सकता है झटका ; दलित नेता, मंत्री श्याम रजक देंगे इस्तीफा !

 बिहार में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले जहां एनडीए की एक सहयोगी लोक जन शक्ति (एलजेपी) नीतीश कुमार सरकार के खिलाफ दिख रही है, वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक जेडीयू-भाजपा सरकार में उद्योग मंत्री और दलित नेता श्याम रजक सोमवार को पद से इस्तीफा दे सकते हैं। उनके लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। पिछले विधानसभा चुनाव में आरजेडी ही सबसे बड़ा दल बना था।

ख़बरों के मुताबिक श्याम रजक का सोमवार को अपने पद से इस्तीफा देना लगभग तय माना जा रहा है। कुछ समय से उनके आरजेडी में जाने की अटकलें लग ही रही हैं। वैसे रजक ने अभी अपनी तरफ से कोई ब्यान नहीं दिया है। हालांकि, उनके आरजेडी में जाने की ख़बरों को नीतीश के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

रजक को लेकर कहा जा रहा है कि वे नीतीश कुमार से सख्त नाराज हैं। यदि वे  आरजेडी में शामिल होते हैं तो चुनाव से पहले यह नीतीश के लिए झटका होगा। वैसे भी श्याम रजक को कभी लालू यादव का करीबी नेता माना जाता था। लालू की गिरफ्तारी के बाद जब राबड़ी देवी मुख्यमंत्री बनीं थीं तो वे उस सरकार में मंत्री बने थे।

चर्चा है कि रजक नीतीश की पार्टी जेडीयू में खुद की अनदेखी से काफी खिन्न हैं। वे वहां खुद को उपेक्षित महसूस करते हैं। कुछ कोशिशें उन्हें मनाने की हुई भी थीं, लेकिन बात सिरे नहीं चढ़ी। इसके बाद से चर्चा है कि वे लालू की पार्टी में लौट सकते हैं।

उधर बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के अध्यक्ष चिराग पासवान के बीच भी दूरियां बढ़ रही हैं। दोनों के इस टकराव का नतीजा निकलता है, यह देखना दिलचस्प होगा। दोनों दल एक दूसरे के खिलाफ आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं। एनडीए के नेता और चिराग के पिता पहले ही कह चुके हैं कि वे बेटे के फैसलों से संतुष्ट हैं और वे जो भी फैसला करेंगे, उन्हें मान्य होगा।

यूपी में किशोरी के साथ हैवानियत के बाद आंखें फोड़ीं, जीभ काटी

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में 13 साल की किशोरी के साथ हैवानियत की वारदात हुई। आरोपियों ने दलित किशोर से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या करके शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया था। पुलिसने बताया कि दो आरोपियों को इस जघन्य अपराध के लिए गिरफ्तार किया गया है।

पीड़िता के पिता ने बताया उसकी बेटी शुक्रवार दोपहर से लापता थी, हम उसको हर जगह तलाश कर रहे थे। एक गन्ने के खेत में शव मिला। पिता ने बताया जब हमने बेटी को देखा तो उसकी आंखें बाहर निकली हुई थीं और जीभ काट दी गई थी। हालांकि अब पुलिस सक्रिय हुई और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
लखनऊ से करीब 130 किमी दूर नेपाल से सटे लखीमपुर खीरी में हुई इस दिल दहला देने वाली वारदात से स्थानीय लोगों में खासा आक्रोश है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम में लड़की के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। लखीमपुर खीरी के एसपी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में केवल रेप की पुष्टि हुई है। आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म, हत्या और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की जाएगी।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि किशोरी की दोनों आंखें फूटी हुईं थी, उसके गले में उसी का दुपट्टा कसा था और दोनों पैर बंधे थे। सूचना पर एएसपी अरुण कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह के साथ मौके पर पहुंचे। पीड़ित परिवार और आसपास के लोगों से पूछताछ की।

इससे पहले राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मामले को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि यूपी के लखीमपुर खीरी के एक गांव में दलित नाबालिग के साथ दुष्कर्म के बाद फिर उसकी नृशंस हत्या अति-दुःखद व शर्मनाक। सरकार मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई करे।

क्रिकेटर और यूपी के मंत्री चेतन चौहान का निधन

पूर्व भारतीय क्रिकेट ओपनर और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री चेतन चौहान की मृत्यु हो गयी है। डाक्टरों ने उनकी मृत्यु का कारण मल्टी ऑर्गन फेल्यर जताया है। कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें 14 जुलाई को अस्पताल में भर्ती किया गया था। वे गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे और कुछ समय से वेंटिलेटर पर थे।

अर्जुन अवार्ड विजेता चौहान के अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। वह वेंटिलेटर पर थे और कुछ दिन से उनकी हालत नाजुक बताई जा रही थी। पिछले महीने कोरोना टेस्ट में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उन्हें संजय गांधी पीजीआई अस्पताल, लखनऊ में भर्ती कराया गया था। हालांकि, उनकी हालत में सुधार नहीं आने के कारण उन्हें गुरूग्राम में मेदांता अस्पताल शिफ्ट किया गया था।

चेतन चौहान भारतीय क्रिकेट टीम में लंबे समय तक ओपनर रहे।  वे 40 टेस्ट मैचों में  महान सुनील गावस्कर के ओपनिंग जोड़ीदार रहे। हालांकि, उन्होंने कभी शतक नहीं बनाया लेकिन वे एक ठोस बल्लेबाज थे। इसके बाद वे दिल्ली क्रिकेट संघ (डीडीसीए) और अन्य जिला क्रिकेट संघ में अध्यक्ष से लेकर अन्य पदाधिकारी रहे। वे 2001 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम के प्रशासनिक मैनेजर भी थे।

बाद में वे भाजपा में शामिल हो गए थे। वे सांसद भी रहे हैं। वे 1991 में अमरोहा से भाजपा की टिकट पर जीते थे। साल 1998 में एक बार फिर जीते। आजकल वे उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार सुबह चेतन की किडनी ने काम करना बंद कर दिया हां और इसके बाद उनके दूसरे अंगों ने भी काम करना बंद कर दिया था। इसके बाद उनकी रिकवरी नहीं हुई आज शाम उन देहांत हो गया।