Home Blog Page 540

महंगाई के विरोध में युवा कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन

भारतीय युवा कांग्रेस के तत्वावधान में आज सैकड़ों युवा कांग्रेस के नेताओं व छात्रों ने केन्द्र सरकार की जन विरोधी नीतियों व बढ़ती महंगाई पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की कीमतों के खिलाफ दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुये भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष  बी वी श्रीनिवास ने कहा कि भाजपाई जीत के साथ मोदी द्वारा लाये गये महंगे दिन वापस आ गये है। उन्होंने कहा जो अभी तक महंगाई पर काबू था। वो पांच राज्यों के चुनाव के कारण था। जैसे ही भाजपा जीत कर आई है। वैसे ही उसने महंगाई शुरू कर दी है। जिससे जनता का जीना हराम कर दिया है।

उन्होंने आगे कहा कि गैस सिलेंडर, पेट्रोल और डीजल के दामों में हर हाल में लूट बंद होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि देश वासी पहले ही कोरोना जैसी बीमारी से जूझ रहे थे। ऐसे में सरकार को राहत देनी चाहिए थी। लेकिन सरकार ने उल्टा राहत देने के बजाय महंगाई में धकेल दिया हैा।

श्रीनिवास ने कहा कि चुनाव जीवी सरकार का खेल जनता जान गई है। देश में महंगाई बेकाबू है। क्योंकि सरकार की मंशा और नीयत साफ नहीं है। सिर्फ चुनाव के दौरान जनता ही गरीबी बात करती है अन्यथा सरकार को महंगाई से कोई लेना-देना नहीं है।

उन्होंने बताया कि अगर सरकार ने बढ़े हुए दामों को वापस नहीं लिया तो युवा कांग्रेस धरना प्रदर्शन कर विरोध करती रहेगी। उन्होंने कहा कि आज जनता चीख-चीख कर कह रही है। मुझे वहीं सस्ते -सच्चे दिन चाहिए न कि जुमलों वाले अच्छे दिन। श्रीनिवास ने कहा कि सरकार सत्ता के नशे में चूर है।सो अपनी मनमर्जी कर महंगाई कर जनता को लूट में लगी है। जिसका युवा कांग्रेस पुरजोर विरोध करती रहेगी। 

धामी की आठ मंत्रियों के साथ शपथ, पीएम रहे उपस्थित  

पुष्‍कर सिंह धामी ने बुधवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उन्हें राज्यपाल गुरमीत सिंह पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। उनके साथ आठ मंत्रियों ने भी शपथ ली। रितु खंडूरी को विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया है।

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा शासित राज्यों के कुछ मुख्यमंत्री भी उपस्थित थे।

धामी लगातार दूसरी बार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बने हैं और ऐसा करने वाले वे प्रदेश के पहले नेता हैं। राज्य की राजधानी देहरादून में बुधवार को आयोजित उनके शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा और भाजपा शासित कई राज्‍यों के मुख्‍यमंत्री भी मौजूद रहे।

देहरादून के परेड ग्राउंड में पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। उनके साथ आठ मंत्रियों ने भी शपथ ली। इनमें सतपाल महाराज, प्रेमचंद अग्रवाल, गणेश जोशी, धन सिंह रावत, सुबोध उनियाल, रेखा आर्य, चंदन रामदास और सौरभ बहुगुणा ने शपथ ली।

भाजपा ने इस समारोह को भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी और एक तरह से राजनीतिक सन्देश देने की कोशिश की कि वह लगातार जीत रही है। वैसे यह दिलचस्प कि भाजपा के बहुमत हासिल करने के बावजूद खुद मुख्यमंत्री धामी चुनाव हार गए थे।

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का संसद परिसर में धरना

देश में बढ़ रही महंगाई के विरोध में बुधवार को कांग्रेस सहित विपक्षी दलों ने संसद में जबरदस्त हंगामा किया जिसके चलते राज्यसभा को स्थगित करना पड़ा। कांग्रेस सदस्यों ने इसके बाद एलपीजी गैस और पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुए इजाफे के विरोध में संसद में गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया।

महंगाई को लेकर विपक्षी दल एक सुर से एनडीए सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। अब महंगाई को लेकर बुधवार को विपक्षी दलों के हंगामे के बीच राज्यसभा कुछ देर के लिए स्थगित करनी पड़ी।

याद रहे एक दिन पहले ही घरेलू एलपीजी सिलेंडर 50 रुपए महंगा हो गया है जिससे गरीब आदमी पर बोझ बढ़ गया है। नई कीमतों के बाद दिल्ली में 899.50 रुपए से बढ़कर सिलेंडर के दाम 949.5 रुपए पहुंच गए हैं। विपक्ष इसका विरोध करते हुए सरकार को घेर रहा है। इसी सिलसिले में कांग्रेस सांसदों ने संसद के बाहर गांधी प्रतिमा के पास विरोध प्रदर्शन किया।

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरकार पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा – ‘चुनाव के बाद पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी होनी ही थी चुनाव को लेकर इसे रोका गया था। चुनाव खत्म हुए और कीमतें बढ़ाई गई।’

बीरभूम हिंसा मामला: कलकत्ता हाई कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, मामला दर्ज़ करने के निर्देश

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में हुई हिंसा, जिसमें 8 लोगों को जलाकर मार दिया गया था, की घटना में कलकत्ता हाई कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज करने के निर्देश जारी दिए हैं।

इस मामले पर आज दोपहर 2 बजे कलकत्ता हाई कोर्ट में सुनवाई होगी। बता दें पश्चिम बंगाल में एक तृणमूल नेता की हत्या के बाद हिंसा भड़क गयी थी। इस हिंसा में आठ लोगों की जान चली गयी थी। घटना के बाद गृह मंत्रालय ने भी रिपोर्ट तलब की है।

रामपुरहाट इलाके में मंगलवार को टीएमसी नेता बहादुर शेख की हत्या हुई थी। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने कई घरों को आग के हवाले कर दिया था। इसके बाद  आठ लोगों के शव इन घरों से मिले थे। विपक्षी भाजपा ने इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस्तीफा की मांग तक की है। पुलिस के मुताबिक इस घटना में अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

इस बीच पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक चिट्ठी लिखकर इस हिंसा के पीछे राजनीतिक साजिश की आशंका जताई है। उन्होंने चिट्ठी में इसे जघन्य अपराध बताते हुए दोषियों को बचाने की कोशिशें करने का आरोप लगाया है।

भाजपा के ‘इशारे’ पर लालू को एम्स में भर्ती नहीं किया गया : आरजेडी विधायक

पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को अस्वस्थ होने के बाद दिल्ली लाने पर भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के उन्हें कथित रूप से भर्ती नहीं करने का मामला तूल पकड़ गया है। उनकी पार्टी आरजेडी ने आरोप लगाया है कि ‘भाजपा के इशारे पर एम्स में उन्हें भर्ती करने से मना किया गया है।’ लालू को मंगलवार शाम को तबीयत बिगड़ने के बाद दिल्ली के एम्स लाया गया था और आज तड़के 3 बजे डिस्चार्ज कर दिया गया।

कहा गया है कि एम्स में लालू (73) को डिस्चार्ज करते हुए उन्हें वापस रिम्स अस्पताल ले जाने की सलाह दी गयी है। वे आज शाम 3 बजे रिम्स पहुँच जाएंगे। उन्हें पिछले कल विशेष विमान (एयर एम्बुलेंस) से दिल्ली लाया गया था। रात 9 बजे उन्हें एम्स के इमरजेंसी में भर्ती किया गया था, हालांकि, आज वार्ड में न भेजते हुए तड़के 3 बजे डिस्चार्ज कर दिया गया।

अब इस मामले में आरजेडी के विधायक भाई वीरेंद्र ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पर आरोप लगाया है कि उनके नेता (लालू) को अस्पताल ने भाजपा के दबाव में भर्ती करने से मना किया है।

बता दें मंगलवार को रांची स्थित राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) के मेडिकल बोर्ड की बैठक में लालू प्रसाद यादव को दिल्ली भेजने का फैसला किया गया था। रिम्स के निदेशक डॉ. कामेश्वर प्रसाद ने कहा था कि ‘लालू यादव की स्थिति खराब होती जा रही है और उनके हृदय और गुर्दे (किडनी) पर असर हुआ है लिहाजा बेहतर इलाज के लिए उन्हें एम्स दिल्ली भेजा जा रहा है। रिम्स बोर्ड ने पाया था कि लालू यादव का क्रिएटिनिन स्तर बढ़ता जा रहा है और वह नियंत्रित नहीं हो पा रहा है।

लगातार दूसरे दिन बढ़ाये गए पेट्रोल और डीजल के दाम

लगता है देश में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाने पर चुनावों तक ही रोक थी। अब लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा कर दिया गया है। दिल्ली में बुधवार को भी पेट्रोल और डीजल के खुदरा दाम में 80-80 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। ऐसे ही रेट बढ़े तो पेट्रोल एकाध दिन में 100 रूपये लीटर का आंकड़ा छू लेगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली में आज डीजल की कीमत 88.27 रुपये प्रति लीटर जबकि पेट्रोल की कीमत 97.01 प्रति लीटर हो गई है। मुंबई में पेट्रोल की कीमतों में 85 पैसे और कोलकाता में 83 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 111.67 रुपये हो गई है।

पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें रसोई गैस के साथ मंगलवार को भी बढ़ाई गयी थीं।  पांच राज्यों में चुनाव खत्म होने से पहले ही पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में बढ़ोतरी की चर्चा शुरू हो गयी थी।

नए रेट दिल्ली में पेट्रोल 97.01, डीजल 88.27 रुपये, मुंबई में  पेट्रोल 111.67, डीजल 95.74 रुपये, चेन्नई पेट्रोल 102.96, डीजल 92.99 रुपये और कोलकाता में  पेट्रोल 106.34 रुपये और डीजल 91.42 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

गाजियाबाद में नाले की खुदाई के दौरान दीवार गिरने से 3 की मौत

एक बड़ी घटना में उत्तर  प्रदेश के गाजियाबाद में मंगलवार देर रात एक दीवार गिरने से तीन लोगों की जान चली गयी। हादसे में कुछ मजदूर घायल भी हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।

जानकारी के मुताबिक यह घटना गाजियाबाद के थाना विजयनगर में प्रताप विहार इलाके की है जहाँ एक नाले की खुदाई का काम चल रहा था। अचानक वहां एक दीवार गिर गयी जिससे तीन मजदूरों की मौत हो गई। घटना में दो लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।

मृतकों की पहचान मुनकेश मोशीन, अहजाज पुत्र शमशाद, तौकिर के रूप में हुई है। सिराजुद्दीन पुत्र मुजीबुद्दिन और शाहबीर पुत्र नजीर घायल हुए हैं।

पुलिस के मुताबिक प्रताप विहार में न्यू रेनबो स्कूल के पास सड़क किनारे नगर निगम की तरफ से सीवर लाइन का का काम रात में चल रहा था, जब यह घटना हुई। पुलिस के मुताबिक सीवर की दीवार गिरने से 5 मजदूर दब गए। पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम ने मौके पर पहुंचकर मजदूरों को निकालकर अस्पताल में भर्ती किया लेकिन  मृत घोषित कर दिया।

अखिलेश यादव करेंगे अब उत्तर प्रदेश की राजनीति

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भले ही समाजवादी पार्टी (सपा)चुनाव हार गई हो लेकिन अभी वह हौंसले नहीं हारी है।सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा के सदस्य पद से इस्तीफा देकर ये बता दिया है । कि वह प्रदेश में सक्रिय राजनीति करते रहेंगे ।

अखिलेश यादव  ने करहल विधानसभा से चुनाव जीता है। अब वो पार्टी के विस्तार के लिये काम करेगें। जानकारों का कहना है कि प्रदेश के चुनाव में जो अखिलेश यादव को उम्मीद थी कि सपा ही सरकार बनाएंगी लेकिन हुआ कुछ उल्टा ही। सपा नेता का मानना है कि जो हार हो गई है अब हार का मंथन और सुधार जारी रहेगा। इसी क्रम में आगामी 2024 में भाजपा को हराने के लिये कड़ी मेहनत की जरूरत है।

साथ ही सपा के कार्यकर्ताओं को एक करने की जरूरत है। क्योंकि जो विधायक जीते है । वो तो सक्रिय राजनीति कर रहे है।लेकिन जो कार्यकर्ता है। उनका मनोबल बरकरार रखना है। साथ ही अब एमएलसी के चुनाव में  को लेकर सपा पूरे चुनावी रंग में डूबी है। चुनाव में कड़ा संघर्ष दिखा रहा है।सपा की राजनीति के जानकार मंगल दाऊ का कहना है कि सपा एम -बाई राजनीति के नाम से जानी जाती है।

लेकिन अब एम-बाई के साथ अन्य जातियों को साधने का प्रयास किया जायेगा। साथ ही योगी सरकार को राजनीतिक स्तर पर घेरेगें।25 मार्च को योगी आदित्य नाथ के शपथ ग्रहण हो जाने के बाद सपा की सरकार की जनविरोधी नीतियों से लेकर महंगाई ,बेरोजगारी और गैस, डीजल और पेट्रोल के दामों में विरोध में प्रदर्शन करेंगे।

तेलंगना के सिकंदराबाद में काठ गोदाम में आग से 11 मजदूरों की मौत

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में बुधवार को लकड़ी के एक गोदाम में आग लगने से 11 मजदूरों की जलने से मौत हो गई। एक व्यक्ति इस हादसे में घायल हुआ है। यह सभी बिहार के निवासी थे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना हैदराबाद में सिकंदराबाद इलाके की है जहाँ लकड़ी के एक गोदाम में आग गयी। आग में झुलसने से 11 लोगों की जान चली गयी। जान गंवाने वाले सभी मजदूर थे और वे बिहार के रहने वाले थे। घटना की जानकारी मिलते ही फायरब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर  पहुंचीं और आग को काबू में करने की कोशिश की।

इस घटना में एक व्यक्ति घायल हुआ है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद चारों तरफ अफरातफरी मच गयी। अभी तक की जानकारी के मुताबिक आग लगने का कारण शॉट सर्किट हो सकता है।

जब आग लगी सभी मजदूर उस गोदाम की पहली मंजिल पर सो रहे थे। स्थानीय प्रशासन ने जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से संपर्क कर उन्हें जानकारी दी है। उनके शवों को परिजनों को सुपुर्द किया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

गैस सिलेडर के दाम बढ़ते ही बाजारों में दिखा महंगाई का असर

देश में आज ही से गैस सिलेंडर के दाम पचास रुपये बढ़ते ही बाजारों में मिठाई  और चाय की दुकानों पर महंगाई का असर देखने को मिलने लगा है। मिठाई वालों ने गैस के दामों में बढ़ोत्तरी को लेकर सरकार की नीतियों की  विरोध किया है। साथ मिठाईयों के दाम बढ़ाने के संकेत दिये है। बंगाली मार्किट में मिठाई विक्रेता वालों ने बताया कि सरकार तो अपनी मनमर्जी से गैस के दाम बढ़ाने में लगी है। वही मिठाई का सामान भी महंगा है।  उनका कहना है कि अगर मिठाई के दाम बढ़ाते है तो ग्राहकों को जीएसटी देना होगा। जिसका सीधा असर उपभोक्ताओं की जेब  पर पडे़गा।ऐसे में सरकार को ग्राहको और बाजार के हालात को देखते हुये जीएसटी को कम करना चाहिये। अन्यथा मिठाई के दाम बढेगे ही।वहीं चाय विक्रेताओं ने तहलका को बताया कि वे कमर्शियल गैस सिलेंडर का कनेक्शन ले पाते नहीं है। जो गैस से वो चाय बनाकर बेचते है। वो घरेलू गैस सिलेंडर होते है।सो उनको वो ब्लैक में खरीदतें है।उनका कहना है कि हाल में दूध के दाम बढ़े है और आने वाले दिनों में दूध के दाम बढ़ने वाले है। ऐसे में चाय के दाम बढ़ेगे सो उनकी बिक्री पर खासा असर पड़ेगा। चाय बिक्रेता भगवान दास ने बताया कि कोरोना काल में उनकी दुकान बंद रही फिर जैसे -तैसे दुकान दारी चली है। सो गैस और दूध के दामों में बढोत्तरी से उनकी दुकानदारी पर विपरीत असर पड़ सकता है।सड़क के किनारे चाय की दुकान चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करने वालों का कहना है कि सरकार को गरीबों के लिये कोई राहत देना चाहिये अन्य़था उनको जीवन -यापन करना मुस्किल होगा।