Home Blog Page 478

बिहार: पटना के हथुआ मार्केट में लगी भीषण आग, चपेट मे आई कई दुकानें

बिहार की राजधानी पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के हथुआ मार्केट में आज भीषण आग लग गर्इ। आग लगने से मार्केट की कई अन्य दुकानें जलकर खाक हो गर्इ है। बताया जा रहा है कि आग लगने से सबसे ज्यादा नुकसान कपड़ों की दुकानों को हुआ है।

फिलहाल घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल की आधा दर्जन गाड़ियों ने मौके पर पहुंच गर्इ है। हालांकि आग पर अभी पूरी तरह से काबू नहीं पाया गया है। और यह अगलगी की घटना कैसे हुई इस पर किसी भी प्रकार की कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आयी है।

आपको बता दें, इलाके मे अफरा तफरी तो मची ही साथ ही इस घटना के बाद से दुकानदारों के चेहरे पर मायूसी भी देखने को मिली है।

कोविड-19: देश में एक्टिव केस एक लाख के पार

भारत मे कोविड-19 केसों में 29.7 फीसदी उछाल देखने को मिला है। पिछले 24 घंटे में करीब 18,819 नए मामले भी दर्ज हुए है। इसी के साथ देश में एक्टिव केस एक लाख के पार हो गया है।

वहीं देश में बीते 24 घंटे में 39 लोगों की मौत भी हुई है। इसी के साथ देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या का आंकड़ा 525,116 हो गया है।

यदि बात करे कोविड-19 से देश में सही होने वाले मरीजो की तो यह आंकडा 42,822,493 लोग इस वायरस से ठीक हुए है। और पिछले 24 घंटे में सही होने वालों का आंकड़ा 13,827 है।

आपको बता दें, सरकारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में करीब 14,17,217 कोविड-19 वैक्सीन लोगों को दी गर्इ है। इसी के साथ अब देश में 1,97,61,91,554 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

उदयपुर कन्हैया लाल मामला: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये मदद का ऐलान

उदयपुर टेलर हत्याकांड से प्रशासन ने एहतियातन सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी है। वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कन्हैया लाल के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने का भी ऐलान किया है साथ ही वे आश्रित परिवार से मिलने भी जाएंगे।

अशोक गहलोत ने कहा है कि, प्रदेशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि जिस प्रकार पॉक्सो एक्ट के कर्म प्रकरणों में त्वरित कार्रवाई कर अपराधियों को सजा दी गर्इ, ठीक उसी प्रकार उदयपुर सहित अन्य मामलों में भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कन्हैया लाल के परिवार के साथ पूरे प्रदेशवासी साथ खड़े है।

वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा है कि मैं इसे आतंकी हमला मानूंगा। और सरकार ने भी कहा है कि इसे एक आतंकी हमले की नज़र से देखना पड़ेगा। आरोपी पकड़े गए है फास्ट ट्रैक कोर्ट से इन्हें ऐसी सज़ा मिले जो कि देश और दुनिया के लिए एक उदाहरण साबित हो। पीड़ित परिवार के लोगों को सभी प्रकार की मदद करेंगे। और इस घटना में जो भी जिम्मेदार है फिर चाहे वह कितना भी बड़ा कोई व्यक्ति या अधिकारी क्यों ना हो, उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

आपको बता दें, राजस्थान पुलिस ने कन्हैया लाल की हत्या मे शामिल दोनों आरोपियों के खिलाफ गैर कानूनी गतिविधि अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

“किसे मिलेंगे कितने पद जल्द चर्चा की जाएगी” – एकनाथ शिंदे

महाराष्ट्र मे राजनीतिक संकट के बीच उद्धव ठाकरे ने बुधवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। और नई सरकार बनाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे गुट की कवायद शुरू हो गर्इ है।

हालांकि शिंदे ने कहा है कि फिलहाल सरकार गठन को लेकर भाजपा से किसी भी प्रकार की चर्चा नहीं हुई है किंतु सरकार गठन के मद्देनजर कितने मंत्री पद होंगे और किसे दिये जाएँगे इस पर जल्द से जल्द चर्चा की जाएगी।

एकनाथ शिंदे ने एक ट्वीट कर कहा कि, “जल्द ही इन सब बातों पर विचार विमर्श किया जाएगा। तब तक, कृपया मंत्रिस्तरीय लिस्ट और इसके बारे में अफवाहों पर विश्वास न करें।“

आपको बता दें, उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के ऐलान के बाद से ही भाजपा में जश्न का माहौल शुरू हो गया। मुंबई के ताज होटल में भाजपा के नेता देवेंद्र फडणवीस को मिठाई खिलाते तो नज़र आए ही साथ ही नारे भी लगाते दिखे।

कन्हैया लाल के शरीर पर मिले 26 चोटों के निशान

राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल हत्याकांड से इलाके में तनाव पसरा हुआ है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि 46 वर्षीय दर्जी कन्हैया लाल के शरीर पर 26 चोटों के निशान थे, किंतु यह स्पष्ट नहीं है कि यह सभी निशान चाकू के है।

कन्हैया लाल अपनी दुकान पर काम कर रहे थे तभी रियाज अख्तरी और गौस मोहम्मद ने उनपर हमला किया था। चाकू से वार कर इस पूरी घटना का उन्हें वीडियो भी बनाया जिसे कुछ समय पश्चात सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।

हालांकि पुलिस ने हमले में कथित रूप से शामिल रियाज अख्तरी, गौस मोहम्मद और हमले में कथित रूप से शामिल तीन अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि दोनों मुख्य आरोपियों को भीम कस्बे से उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब वे दोनों भागने की कोशिश कर रहे थे।

आपको बता दें, दोनों आरोपियों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रवक्ता नूपुर शर्मा के द्वारा मुहम्मद पैगंबर के बारे में विवादित बयान दिया था जिसका समर्थन टेलर कन्हैया लाल और उसके बेटे ने समर्थन किया था। जिसके बाद से हत्या लगातार उस पर नजर लगाए हुए थे। और मंगलवार को मौका मिलते ही कन्हैया को मौत के घाट उतार दिया था।

इस पूरे मामले की जांच के लिए राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एसआईटी गठित की है साथ ही गृह मंत्रालय ने भी आतंकी एंगल से जांच के लिए एनआईए को आदेश दिए है।

चुनाव आयोग का ऐलान, उपराष्ट्रपति पद के लिए 6 अगस्त को होगी वोटिंग

उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने बुधवार को तारीखों का ऐलान कर दिया है। मौजूदा उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का कार्यकाल 11 अगस्त को समाप्त हो रहा है। और इसी के चलते उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 6 अगस्त 2022 को वोट डालने का दिन चुना गया है साथ ही परिणाम भी उसी दिन घोषित कर दिए जांएगे।

चुनाव का नोटिफिकेशन 5 जुलाई को जारी किया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 19 जुलाई 2022 को होगी। और इसके बाद 20 जुलाई को उम्मीदवारों की स्क्रूटनी की जाएगी साथ ही उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 22 जुलार्इ होगी।

यदि राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान की जरूरत पड़ती है तो उसके लिए 6 अगस्त को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान किया जाएगा। साथ ही मतदान के दिन ही वोटों की गिनती और रिजल्ट भी घोषित कर दिए जाएंगे।

आपको बता दें, राष्ट्रपति चुनाव में संसद के दोनों सदनों के सदस्य भाग लेते है साथ ही इस चुनाव में मनोनीत सांसद भी मतदान कर सकते है। वहीं दूसरी तरफ उपराष्ट्रपति चुनाव में राज्यसभा के चुने हुए 233 सदस्य व 12 मनोनीत सदस्यों के साथ ही लोकसभा के 543 चुने हुए सदस्य और दो मनोनीत सदस्य मतदान करते है। जबकि ऐसा राष्ट्रपति चुनाव में नहीं होता।

उदयपुर मर्डर मामले में दिल्ली के जंतर-मंतर पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल का रोष प्रदर्शन

दिल्ली के जंतर-मंतर पर बुधवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कुछ समय पहले राजस्थान में हुई हिंदू दर्जी कन्हैयालाल की निर्मम हत्या के विरोध में रोष प्रदर्शन किया। और प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द कन्हैयालाल के हत्यारों को फांसी की सजा दी जाए।

विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष कपिल खन्ना ने तहलका संवाददाता से बातचीत कर बताया कि, “हमारी प्रशासन से सिर्फ यही मांग है कि दोषियों को फांसी की सजा सुनाई जाए और यदि ऐसा नहीं होता तो हम इसी प्रकार अपना रोष प्रदर्शन जारी रखेंगे।“

मामले में दोनों दोषी रियाज अख्तरी और गौस मोहम्मद को मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। केंद्र सरकार ने इस मामले में आतंकवादी संगठन के साथ जुड़े होने की भी आशंका जताई है साथ ही जांच आतंकवाद-रोधी एजेंसी नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) को सौंप दी है।

आपको बता दे, कुछ समय पहले राजस्थान के उदयपुर में दिनदहाड़े दर्जी कन्हैयालाल नाम के युवक की निर्मम हत्या कर दी गर्इ थी। हत्या करने का कारण मृतक के आठ साल के बेटे ने मोबाइल से नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। इसके बाद कुछ लोग नाराज हो गए थे।

आरोपियों ने युवक की हत्या उसकी दुकान में घुसकर धारदार हथियार से की थी। साथ ही हमलावरों ने इस पूरी घटना को कैमरे में भी कैद भी किया जिसके बाद फिर कुछ देर पश्चात् उस पूरी वीडियो को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया।

उदयपुर कन्हैयालाल मामला: “ऐसी घटनाओं से मानवता को चोट पहुंचती है”- इरफान पठान

राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल हत्याकांड ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। इस मामले में खेल जगत के कई दिग्गजों ने भी निंदा की है। भारत की क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार ऑलराउंडर इरफान पठान ने भी निंदा की है। उन्होंने इसे इंसानियत को चोट पहुंचाना बताया है।

इरफान पठान ने कन्हैया लाल हत्याकांड मामले में एक ट्वीट कर कहा कि, “कोर्इ फर्क नहीं पड़ता की आप किस धर्म को मानते है। इस तरह की घटना को अंजाम देने वाला किसी भी धर्म को मानने वाला हो, यह सब सही नहीं हैं और ऐसी घटनाओं से मानवता को चोट पहुंचती है।“

आपको बता दें, कुछ समय पहले राजस्थान के उदयपुर में दिनदहाड़े कन्हैयालाल नाम के युवक की निर्मम हत्या कर दी गर्इ थी। हत्या करने का कारण मृतक के आठ साल के बेटे ने मोबाइल से नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। इसके बाद कुछ लोग नाराज हो गए थे।

युवक की हत्या उसकी दुकान में घुसकर धारदार हथियार से की गयी थी। इस घटना के बाद पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गर्इ थी और कई जगह इंटरनेट भी बंद कर दिया गया था। मामले में हत्या करने वाले दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बरसात ने दस्तक दे दी है लेकिन गांद अभी तक नहीं निकली है

दिल्ली में बरसात ने दस्तक दे दी है। लेकिन दिल्ली में मुख्य नालों की गांद अभी तक नहीं निकाली गई है। जिससे दिल्ली में बरसात में हर साल की तरह इस साल भी सड़कों पर बरसाती पानी जमा होने से दिल्ली में वाहनों का जाम और सड़कों पर जलभराव होने की संभावना अधिक है। दिल्ली के लोगों का कहना है कि दिल्ली नगर निगम के चुनाव न होने से निगम पार्षद कुछ कर नहीं रहे है। और अधिकारियों की लापरवाही के नालों में गांद भरी हुई है।

दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली में सियासी उठापटक के चलते दिल्ली में सड़कों और नालों की स्थिति बहुत खराब है। उनका कहना है कि रिहायशी इलाकों में सड़कों की हालत जर्जर है।जो काम निगम पार्षदों के आदेश पर होता था । लेकिन वो अब नहीं हो पा रहा है।क्योंकि निगम पार्षदों के पास अब अधिकार नहीं है। वे इस मामले में आदेश जारी करें।वहीं दिल्ली सरकार कई बार इन कामों से बचने के लिये दिल्ली नगर निगम पर अपना पल्ला झाड़ देती है।

दिल्ली के निगम पार्षद अमन कुमार का कहना है कि दिल्ली में सरकार किसी हो। लेकिन विकास काम तो नहीं रुकना चाहिये। लेकिन मौजूदा समय में हालत ठीक नहीं है। उनका कहना है कि अगर समय रहते अभी नालों से गांद नहीं निकाली गई तो दिल्ली की सड़कों हाल वे हाल हो जायेगा।जिसके चलते दिल्ली में यातायात व्यवस्था बिगड़ सकती है।

ओएनजीसी हेलीकॉप्टर हादसे में 4 की मौत, 9 यात्री थे सवार

अरब सागर के ऑयल रिग के पास में ओएनजीसी हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। इसमें कुल 9 व्यक्ति सवार थे इन 9 लोगों में 2 पायलट व 7 यात्री सवार थे। इनमे से 4 लोगों की मौत हो गर्इ है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

इमरजेंसी लैंडिंग ओएनजीसी के रिग ‘सागर किरण’ के पास की गई है। बचाए गए चार लोगों को ओएनजीसी के पोत मालवीय-16 और पांचवें को ओएनजीसी के रिग सागर किरण की रेस्क्यू बोट से बचाया गया।

आपको बता दें, कंपनी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि, “एक हेलीकॉप्टर जिसमें छह ओएनजीसी कर्मी सवार थे ने आज मुंबर्इ हार्इ में सागर किरण में तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ओएनजीसी) रिग के पास अरब सागर में आपातकालीन लैंडिंग की। अब तक चार लोगों को बचा लिया गया है और आगे का रेस्क्यू अभियान जारी है।“