ओएनजीसी हेलीकॉप्टर हादसे में 4 की मौत, 9 यात्री थे सवार

अरब सागर के ऑयल रिग के पास में ओएनजीसी हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। इसमें कुल 9 व्यक्ति सवार थे इन 9 लोगों में 2 पायलट व 7 यात्री सवार थे। इनमे से 4 लोगों की मौत हो गर्इ है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

इमरजेंसी लैंडिंग ओएनजीसी के रिग ‘सागर किरण’ के पास की गई है। बचाए गए चार लोगों को ओएनजीसी के पोत मालवीय-16 और पांचवें को ओएनजीसी के रिग सागर किरण की रेस्क्यू बोट से बचाया गया।

आपको बता दें, कंपनी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि, “एक हेलीकॉप्टर जिसमें छह ओएनजीसी कर्मी सवार थे ने आज मुंबर्इ हार्इ में सागर किरण में तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ओएनजीसी) रिग के पास अरब सागर में आपातकालीन लैंडिंग की। अब तक चार लोगों को बचा लिया गया है और आगे का रेस्क्यू अभियान जारी है।“