Home Blog Page 177

महिला पहलवान मामला: बृजभूषण को कोर्ट ने किया समन, 18 जुलाई को पेश होने का आदेश

भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को 6 बालिग पहलवानों के यौन शोषण केस में कोर्ट ने पेशी के लिए 18 जुलाई के लिए तलब किया है। बृजभूषण शरण सिंह के अलावा इस मामले में उनके सेक्रेटरी विनोद तोमर को भी कोर्ट ने समन किया है।

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में इस मामले की शुक्रवार को सुनवाई होनी है। इस मामले में बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 354 ए और 354 डी और सह आरोपी विनोद तोमर के खिलाफ आईपीसी की धारा 109, 354, 354 ए, 506 के तहत आरोप लगाए हैं।

बता दें, इस मामले में सुनवाई पहले 1 जुलाई को भी हुई थी। और राउज एवेन्यू कोर्ट ने इस मामले में दायर आरोप पत्र पर संज्ञान लेने पर विचार करने के लिए 7 जुलाई की तारीख तय की थी।

आपको बता दें, बालिग पुलिस ने इस मामले में 1500 पन्नों की चार्जशीट पेश की है। और पुलिस ने कहा कि बालिग पहलवानों ने जिस जगह पर उनके साथ यौन शोषण के आरोप लगाए हैं वहां आरोपियों की मौजूदगी के सबूत मिले है।

पीएम मोदी की शाह, नड्डा से मुलाकात के बाद मंत्रिमंडल फेरबदल की चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुरुवार शाम गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ करीब चार घंटे लंबी बैठक करने के बाद उन अटकलों को और बल मिला है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल जल्दी हो सकता है और कुछ मंत्रियों को संगठन में जिम्मेदारी दी जा सकती है।

भाजपा संगठन पर फोकस कर रही है और इस साल होने वाले चुनावों में सामने आने वाली चुनौतियों को लेकर रणनीति बनाना चाहती है। कर्नाटक में भाजपा की हार के बाद पार्टी में साल के अन्य चुनावों को लेकर काफी चर्चा है।

अमित शाह कल ही छत्तीसगढ़ के दौरे के बाद दिल्ली पहुंचे थे। पिछले कुछ दिन से भाजपा के बड़े नेताओं की बैठकें लगातार हो रही हैं। जेपी नड्डा भी हाल में अमित शाह और बीएल संतोष से बैठक कर चुके हैं।

पिछले हफ्ते ही भाजपा ने चार राज्यों के अध्यक्ष बदले हैं। इसके अलावा 20 जुलाई से संसद का मॉनसून सत्र भी शुरू होने वाला है। लिहाजा उससे पहले मोदी मंत्रिमंडल में फेरबदल हो सकता है। इसमें उन राज्यों से सांसदों को मंत्री बनाया जा सकता ह्यै, जहाँ चुनाव होने वाले हैं। साथ ही जातीय संतुलन भी देखा जाएगा।

इस साल राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव होने हैं। कांग्रेस पहले ही इन चुनावों को लेकर कमर कस चुकी है। इनमें से ज्यादातर राज्यों, जिनमें राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश प्रमुख हैं, में कांग्रेस और भाजपा की सीधी टक्कर है। तेलंगाना में भी कांग्रेस भाजपा के लिए बड़ी चुनौती बन रही है। वहां माहौल में बदलाव देखा जा रहा है और कांग्रेस नेताओं को जनता से समर्थन मिलता दिख रहा है।

पीएम मोदी की सभा में जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं की बस दुर्घटना में 2 लोगों की मौत, सीएम ने 4 लाख मुआवजे का किया ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शुक्रवार को दौरा कर रहे है। पीएम की बिलासपुर के नजदीक एक सभा में शामिल होने जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बस ट्रेलर से टकरा गर्इ। इस घटना में दो लोगों की मौत और 6 घायल हुए है।

भाजपा कार्यकर्ताओं की इस बस में कुल 40 लोग सवार थे। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां तीन लोगों की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है।

राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर के पास हुए बस दुर्घटना में मृतकों के परिवार को 4-4 लाख रुपये और घायल हुए 6 लोगों को उचित चिकित्सा उपचार देने का निर्देश दिया है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि, “माननीय प्रधानमंत्री जी की सभा में शामिल होने आ रही बस की दुर्घटना में मृतकों के परिवारजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा करता हूं। प्रशासन को घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं। हम सब उनके परिवारों के साथ इस कठिन समय में खड़े हैं।”

बता दें, पीएम मोदी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लगभग 7600 करोड़ रुपये की लागत वाली दस परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी का कार्यक्रम रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में सुबह 10.45 बजे शुरू होगा।

आपको बता दें, छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं। और सभी पार्टियां चुनावी प्रचार में लगी है। पीएम मोदी से पहले कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने राज्य का दौरा किया था।

राहुल गांधी को नहीं मिली गुजरात हाई कोर्ट से राहत, याचिका हुई खारिज

गुजरात उच्च न्यायालय ने मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी की निचली अदालत के फैसले पर रोक लगाने की याचिका खारिज कर दी है। इस फैसले से राहुल गांधी की दो साल की सजा बरकरार रहेगी और सांसद के रूप में उनकी वापसी नहीं हो पाएगी।

याद रहे सूरत कोर्ट ने आपराधिक मानहानि केस में राहुल गांधी को दो साल की सज़ा सुनाई थी। इसके बाद इस सज़ा पर रोक लगाने की राहुल गांधी की याचिका को भी ख़ारिज कर दिया था। इस फ़ैसले के बाद राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द कर दी गयी थी। साथ ही उनसे सरकारी बंगला भी खाली करवा लिया गया था।

राहुल गांधी ने सूरत कोर्ट के फ़ैसले के ही ख़िलाफ़ गुजरात हाइकोर्ट में याचिका लगाई थी। जिसे अब खारिज कर दिया गया था। इससे पहले न्यायमूर्ति प्रच्छक ने मई में राहुल गांधी की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोई अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया था। अदालत ने कहा था कि वह ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद अंतिम आदेश पारित करेंगे।

ममता बनर्जी के घुटने की हुई सर्जरी, व्हीलचेयर पर घर लौटीं

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) चीफ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के घुटने की बृहस्पतिवार को मामूली सर्जरी हुई है। पिछले हफ्ते हेलीकॉप्टर से उतरते समय उनके घुटने में चोट आई थी।

ममता बनर्जी की सर्जरी कोलकाता के सरकारी एसएसकेएम अस्पताल में हुई है। इस दौरान उनसे मिलने कई नेता पहुंचे। उनका इलाज डॉ राजेश प्रमाणिक की देखरेख किया गया है।

डॉक्टर ने बताया कि, तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष का राज्य के सरकारी एसएसकेएम अस्पताल में ‘आर्थोपेडिक इंटरवेंशन’ किया गया है। सर्जरी के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है और वे व्हीलचेयर पर घर लौटीं हैं।

बता दें, 27 जून को खराब मौसम के चलते हेलीकॉप्टर को सिलीगुड़ी के पास सेवोके एयरबेस में आपात लैंडिंग कराई गई थी। इस दौरान उनके बाएं घुटने के लिगामेंट में चोट आई थी और बांए कूल्हे के जोड़ में भी चोट आई थी।

शिंदे गुट में नाराजगी के बीच उनसे मिले फडणवीस, पवार भी आरपार के मूड में

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में विभाजन का मामला दिलचस्प हो गया है। जहाँ शरद पवार ने भतीजे के खिलाफ पूरी तरह कमर कस ली है, वहीं अजित पवार गुट के 9 मंत्री बनाये जाने से शिंदे और उनकी शिवसेना नाराज हो गयी है। शिंदे पर उनके साथी विधायक मंत्री पद को लेकर दबाव बना रहे हैं। इसी के चलते उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस शिंदे से मिले हैं।

शरद पवार ने गुरूवार को जिस तरह पार्टी संगठन कर 27 राज्य यूनिटों के समर्थन का दावा किया है उससे अजित गुट को झटका लगा है। यही नहीं एनसीपी के पांच में से चार सांसद शरद पवार के साथ हैं। अजित पवार ने पहले 40 विधायकों का दावा किया था, लेकिन अभी तक वे 36 के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए हैं। ऐसा लगता है कि शरद पवार ने ठान लिया है कि अजित पवार को जीतने नहीं देंगे।

उधर इस सारी कवायद के बीच शिव सेना के शिंदे गुट में ही झगड़ा बढ़ गया है। इसी के चलते उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने गुरूवार देर रात मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की।

अजित पवार खेमे से नौ विधायकों को मंत्री बनाने से शिंदे गुट में बेचैनी है। शिंदे गुट के ज्यादातर विधायकों को दलबदल किए एक साल बाद भी कुर्सी नहीं मिली है जिससे उनमें गुस्सा है। अभी 14 पद मंत्री के लिए खाली हैं।

माना जा रहा है कि अगले हफ्ते वहां मंत्रिमंडल में फिर विस्तार हो सकता है। इसमें शिवसेना को तरजीह मिल सकती है। इसे विरोध और बढ़ सकता है। उधर शिंदे के नेतृत्व वाले समूह से संबंधित महाराष्ट्र के मंत्री उदय सामंत ने कहा कि शिंदे के इस्तीफे के बारे में खबरें झूठी हैं।

राजस्थान कांग्रेस बैठक: पार्टी मुझे जो भी जिम्मेदारी देगी मैं उसे निभाऊंगा- सचिन पायलेट 

दिल्ली में गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व में राजस्थान कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक की। यह बैठक करीब चार घंटे चली। इस बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए गुरुवार को अहम फैसला किया कि कांग्रेस पार्टी राजस्थान में बीजेपी के भ्रष्ट्राचार के खिलाफ मिलकर चुनाव लडेगी।

सुखजिंदर सिंह रंधावा, केसी वेणुगोपाल (संगठन महासचिव) और गोविन्द सिंह डोटासरा (राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष)

बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि, “कांग्रेस वर्ष 2018 से ज्यादा बहुमत से एक बार फिर राजस्थान में सरकार बनाएगी और जनता के बेहतर भविष्य के लिए कार्य करती रहेगी। आज सभी नेताओं ने मिलकर एकजुट होकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। उम्मीदवारों की सूची जल्द ही घोषित की जाएगी।”

आज की बैठक में सबकी नजरें सचिन पायलट पर थी क्योंकि वे कुछ समय से पार्टी से नाराज़ थे। सचिन पायलट ने जिन माँगों को लेकर अनशन और यात्रा की थी उन सभी माँगों को पार्टी ने मान लिया है। इनमें राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (आरपीएससी) में रिफॉर्म होंगे, पेपल लीक को लेकर कानून बनाया जाएगा और वसुंधरा राजे के भ्रष्टाचार की जाँच भी होगी।

बैठक के बाद पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलेट ने कहा कि, “आज हमारी बैठक करीब 4 घंटे तक चली। हम विधनसभा चुनाव लड़ेंगे। एंटी इनकंबेंसी को तोड़ने पर चर्चा हुई। चुनाव में हम बीजेपी को हराएंगे और पार्टी मुझे जो भी जिम्मेदारी देरी मैं उसे निभाऊंगा।”

सूत्रों के अनुसार राजस्थान कांग्रेस बैठक में राहुल गांधी ने सरकार के कामों की तारीफ की साथ ही कहा कि हमारी सरकार को पार्टी के कार्यकर्ताओं का सम्मान करना चाहिए। राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी के भ्रष्टाचार के खिलाफ हमें लड़ाई लड़नी है। वहीं इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि प्रदेश में SC/ST के अत्याचार के खिलाफ सरकार कारवाई करें।

बता दें, राजस्थान विधनसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस मुख्यालय में हुई इस बैठक में मलिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, सचिन पायलट, वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अशोक गहलोत और कई नेता मौजूद रहे।

आपको बता दें, राजस्थान कांग्रेस में काफी समय से अंदरूनी कलह चली आ रही थी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच मतभेद देखने को मिले है। साथ ही पिछले महीने सचिन पायलट ने पदयात्रा निकाली थी जिससे पार्टी में कलह भी रही। किंतु काफी समय से कांग्रेस लगातार सचिन पायलट को मनाने में लगी थी।

ईरान के एससीओ से जुड़ने से चाबहार में निजी निवेश बढ़ेगा, विशेषज्ञों की राय

विशेषज्ञों का मानना है कि शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) में ईरान को सदस्यता मिलने के बाद चाबहार बंदरगाह में निजी निवेश की संभावनाएं बढ़ेंगी। याद रहे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले हफ्ते शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के वर्चुअल शिखर सम्मेलन में चाबहार बंदरगाह और आईएनएसटीसी की पूर्ण क्षमता को साकार करने का आह्वान किया था।

याद रहे इस बैठक में तेहरान एससीओ समूह का नौवां सदस्य बन गया है। विशेषज्ञों ने कहा कि ईरान की सदस्यता से चाबहार बंदरगाह में और अधिक प्रगति होगी। उन्होंने कहा कि साथ ही इससे इसमें निजी निवेश बढ़ाने और इसे पूर्ण सक्रियता की ओर ले जाने की संभावना बढ़ेगी।

विशेषज्ञों ने यह राय ‘एससीओ शिखर सम्मेलन के परिणाम: मॉस्को और दिल्ली से एक दृश्य’ शीर्षक से स्पुतनिक न्यूज़ की तरफ से आयोजित एक वीडियो ब्रिज में व्यक्त की। इस कार्यक्रम में स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय सह संयोजक डॉ. अश्वनी महाजन, जेएनयू में स्कूल आफ इंटरनेशनल स्टडीज में पूर्व डीन अनुराधा चेनॉय, मिलिटरी एक्सपर्ट और डिपार्टमेंट आफ यूरेशियन इंटेग्रेशन एंड डेवलपमेंट आफ द एससीओ ऑफ द इंस्टीट्यूट ऑफ सीआईएस के हेड व्लादिमीर एवसेव और नेशनल रिसर्च यूनिवर्सिटी हाईर स्कूल आफ इकोनॉमिक्स एंड एमजीआईएमओ ऑफ द मिनिस्ट्री ऑफ फॉरेन अफेयर्स ऑफ रशिया सर्गेई लुजियनिन ने हिस्सा लिया।

पूर्व डीन अनुराधा चेनॉय ने स्पुतनिक के एक सवाल के जवाब में कहा कि चाबहार बंदरगाह और अंतर्राष्ट्रीय उत्तर दक्षिण परिवहन गलियारा (आईएनएसटीसी) दोनों को आर्थिक रूप से विकसित करने की बहुत ज्यादा संभावनाएं संभावनाएं हैं। चेनॉय ने कहा – ‘आईएनएसटीसी न केवल भारत और रूस को जोड़ता है, बल्कि मध्य एशिया के बाजारों को भी जोड़ता है। ईरान की सदस्यता के साथ चाबहार बंदरगाह में अधिक निजी निवेश आना चाहिए।’  

चेनॉय ने सुझाव दिया कि चाबहार में निजी निवेश की कमी का एक संभावित उपाय मॉस्को के अरबों भारतीय रुपये का उपयोग हो सकता है जो पिछले सालों से रूसी बैंक खातों में बिना इस्तेमाल के पड़े हैं। अनुभवी भारतीय शिक्षाविद ने चाबहार के साथ-साथ आईएनएसटीसी में निवेश में तेजी लाने के साधन के रूप में मुद्रा स्वैप लेनदेन के उपयोग का भी प्रस्ताव रखा।

उधर स्वदेशी जागरण मंच के सह-संयोजक अश्वनी महाजन ने भी भरोसा जताया कि ईरान की एससीओ सदस्यता चाबहार के विकास का मार्ग प्रशस्त करेगी। उन्होंने कहा – ‘हम एससीओ में व्यापार बस्तियों में घरेलू मुद्राओं के उपयोग का स्वागत करेंगे।’ कार्यक्रम में पूर्व भारतीय राजदूत अनिल त्रिगुणायत ने कहा कि ईरान जमीन से घिरे मध्य एशिया में कनेक्टिविटी बढ़ाने में महत्वपूर्ण है और एक ऊर्जा-समृद्ध देश भी है। उन्होंने रेखांकित किया कि ‘भारत ने पहले ही चाबहार बंदरगाह पर शाहिद बेहिश्ती टर्मिनल की क्षमता 2.5 मिलियन टन से बढ़ाकर 8.5 मिलियन टन कर दी है।’

बता दें रूस समर्थित आईएनएसटीसी के लिए चाबहार बंदरगाह, मध्य एशिया और ईरान के माध्यम से रूस को भारत से जोड़ने वाला 7,200 किलोमीटर का मल्टीमॉडल गलियारा है। इसे विकसित करने का प्रस्ताव पहली बार 2000 में रूस, भारत और ईरान ने लाया था। पिछले साल जुलाई में भारत के लिए माल ले जाने वाली पहली ट्रेन आईएनएसटीसी के माध्यम से ईरान पहुंची थी। भारत जाने वाले माल को बंदर अब्बास बंदरगाह के माध्यम से ईरान से भारत ले जाया गया था। एक और मालगाड़ी पिछले सितंबर में आईएनएसटीसी मार्ग के माध्यम से ईरान पहुंची थी।

मई में, मास्को ने अजरबैजान और इसे जोड़ने वाले राश्त-अस्तारा रेलमार्ग को विकसित करने के लिए 1.74 बिलियन डॉलर का निवेश किया था। ईरान रेलवे मार्ग को आईएनएसटीसी के भविष्य के विकास के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है। एससीओ विभाग के प्रमुख व्लादिमीर एवसेव ने कहा कि ‘कई दशक पहले पहली बार घोषित किए जाने के बाद से गलियारे का महत्व कई गुना बढ़ गया है’।

उन्होंने कहा – ‘गलियारे की उपयोगिता को ध्यान में रखा जाना चाहिए, क्योंकि पिछले साल भारत-रूस द्विपक्षीय व्यापार के अधिकांश हिस्से में समुद्री मार्ग के माध्यम से भारत में रूसी कच्चे तेल का परिवहन शामिल था। हालांकि, व्यापार गलियारा और अधिक प्रासंगिक हो जाएगा यदि आईएनएसटीसी के मार्ग पर भारत ही नहीं बल्कि अन्य देशों के बीच संभावित व्यापार को भी इसमें शामिल किया जाए। क्षेत्रीय एकीकरण प्रक्रिया को गहरा करने के लिए चाबहार बंदरगाह को पूरी तरह से विकसित किया जाना चाहिए’। 

ओएमएसएस के तहत चार राज्यों ने केंद्र से अनाज देने की मांग की

केंद्र से खुली बाजार बिक्री योजना (ओएमएसएस) के तहत आरक्षित भंडार से खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिए कर्नाटक, झारखंड, राजस्थान और तमिलनाडु ने मांग की हैं।

कर्नाटक के खाद्य मंत्री के एच मुनियप्पा ने बुधवार को यह जानकारी दी है। ये सभी विपक्षी दलों के राज्य हैं। इन चारों राज्यों ने यह मांग राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित राज्यों के खाद्य मंत्रियों के राष्ट्रीय सम्मेलन में की है।

मुनियप्पा ने संवाददाताओं से कहा कि, “राज्य सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत पात्रता के अलावा पांच किलोग्राम अतिरिक्त चावल उपलब्ध कराने के अपने चुनावी वादे को पूरा करने के लिए ओएमएसएस के तहत चावल उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है।“

उन्होंने आगे कहा कि, “यह मांग न केवल कर्नाटक सरकार बल्कि तमिलनाडु, राजस्थान और झारखंड की सरकारों ने भी उठाए हैं।“

आपको बता दें, केंद्र ने मुद्रास्फीति के दबाव और मानसून को लेकर पैदा हुर्इ चिंताओं के बीच 13 जून को ओएमएसएस के तहत राज्य सरकारों को सुरक्षित भंडार से चावल और गेहूं की बिक्री कर दी थी।

कैरेबियाई दौरे के लिए टी-20 टीम में युवा खिलाड़ी शामिल, पंड्या कप्तान

बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति ने वेस्ट इंडीज दौरे के लिए 30 साल से कम आयु की टी-20 की टीम का चयन किया है। इसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों को ‘आराम’ दिया गया है। ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को टीम की बागडोर सौंपी गयी है जबकि बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव उनके डिप्टी होंगे।

अजित अगरकर के चयन समिति का अध्यक्ष बनने के बाद यह पहली टीम है जिसका चयन किया गया है। इसमें प्रतिभाशाली युवा बल्लेबाजों यशस्वी जयसवाल और तिलक वर्मा भी पहली बार भारतीय टी20 टीम में जगह दी गयी है।

चयन समिति ने बुधवार शाम जिस टीम की घोषणा की वह वेस्टइंडीज के खिलाफ कैरेबियाई द्वीप और फ्लोरिडा, अमेरिका में खेली जाने वाली आगामी पांच मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा लेगी।

टीम : हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्य कुमार यादव (उप कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, अवेश खान, मुकेश कुमार।