ममता बनर्जी के घुटने की हुई सर्जरी, व्हीलचेयर पर घर लौटीं

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) चीफ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के घुटने की बृहस्पतिवार को मामूली सर्जरी हुई है। पिछले हफ्ते हेलीकॉप्टर से उतरते समय उनके घुटने में चोट आई थी।

ममता बनर्जी की सर्जरी कोलकाता के सरकारी एसएसकेएम अस्पताल में हुई है। इस दौरान उनसे मिलने कई नेता पहुंचे। उनका इलाज डॉ राजेश प्रमाणिक की देखरेख किया गया है।

डॉक्टर ने बताया कि, तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष का राज्य के सरकारी एसएसकेएम अस्पताल में ‘आर्थोपेडिक इंटरवेंशन’ किया गया है। सर्जरी के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है और वे व्हीलचेयर पर घर लौटीं हैं।

बता दें, 27 जून को खराब मौसम के चलते हेलीकॉप्टर को सिलीगुड़ी के पास सेवोके एयरबेस में आपात लैंडिंग कराई गई थी। इस दौरान उनके बाएं घुटने के लिगामेंट में चोट आई थी और बांए कूल्हे के जोड़ में भी चोट आई थी।