Home Blog Page 952

झारखंड में कांग्रेस-जेएमएम गठबंधन जीत की तरफ

झारखंड विधानसभा चुनाव के शुरुआती नतीजों से जो रुझान मिले हैं उसके मुताबिक वहां कांटे की टक्कर दिख रही है। अभी तक के रुझानों में ८१ सदस्यों की विधानसभा में कांग्रेस-जेएमएम गठबंधन ४३ सीटों जबकि भाजपा २७ सीटों पर आगे है। सरकार बनाने के लिए ४१ सीटों के दरकार है लिहाजा कांग्रेस गठबंधन मजबूत दिख रहा है।

नागरिकता संशोधन क़ानून, जिसे लेकर देश भर में बबाल मचा हुआ है, के बाद देश में यह पहला चुनाव है जिसमें भाजपा को झटका लगता दिख रहा है। भाजपा के दोनों बड़े नेताओं पीएम मोदी और भाजपा अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह ने चुनाव प्रचार में नागरिकता क़ानून का लगातार जिक्र किया था। लेकिन इसका असर नहीं हुआ लगता है।

यदि यही रुझान अंतिम नतीजों में बदले तो झारखंड से भाजपा का पत्ता साफ़ होता दिख रहा है। फिलहाल कांग्रेस गठबंधन ४३ सीटों पर आगे है। अगले साल के आखिर में बिहार में भी विधानसभा के चुनाव होने हैं ऐसे में भाजपा के लिए इसे खतरे की घंटी माना जा सकता है।

वोटों की गिनती आज सुबह शुरू हुई जिसमें पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हुई। ईवीएम की गिनती के बाद पल-पल रुझान बदल रहे हैं लिहाजा अभी कहना मुश्किल है कि अंतिम नतीजा क्या निकलेगा। अदि किसी को साफ़ बहुमत नहीं मिलता तो आसजू का रोल महत्वपूर्व हो जाएगा।

अभी तक जो रुझान सामने आये हैं उसके मुताबिक भाजपा २७, कांग्रेस ११ सीटों पर आगे हैं। कांग्रेस गठबंधन सहयोगी जेएमएम के साथ रुझान में अभी तक ४३ सीटों पर आगे हैं।

ख़बरों के मुताबिक कांग्रेस के ऐसे बागियों, जो रुझानों में आगे चल रहे हैं, ने गठबंधन की बढ़त को देखते हुए कांग्रेस से संपर्क साधा है। कांग्रेस के नेता आरपीएन सिंह से उनका संपर्क बना हुआ है। भाजपा ने भी पिछली रात आसजू के नेताओं से  बात हुई है।

झारखंड में कांटे की टक्कर, कांग्रेस-जेएमएम गठबंधन आगे

झारखंड विधानसभा चुनाव के शुरुआती नतीजों से जो रुझान मिले हैं उसके मुताबिक वहां कांटे की टक्कर दिख रही है। अभी तक के रुझानों में ८१ सदस्यों की विधानसभा में कांग्रेस-जेएमएम गठबंधन ३९ सीटों जबकि भाजपा अकेले ३१ सीटों, आसजू ३ और अन्य ४ सीट पर आगे हैं। इस तरह फिलहाल कांग्रेस गठबंधन की सीटें ज्यादा हैं।
वोटों की गिनती आज सुबह शुरू हुई जिसमें पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हुई। ईवीएम की गिनती के बाद पल-पल रुझान बदल रहे हैं लिहाजा अभी कहना मुश्किल है कि अंतिम नतीजा क्या निकलेगा। अदि किसी को साफ़ बहुमत नहीं मिलता तो आसजू का रोल महत्वपूर्व हो जाएगा।
अभी तक जो रुझान सामने आये हैं उसके मुताबिक भाजपा ३०, कांग्रेस १० सीटों पर आगे हैं। कांग्रेस गठबंधन सहयोगी जेएमएम के साथ रुझान में अभी तक ३९ सीटों पर आगे हैं।
ख़बरों के मुताबिक कांग्रेस के ऐसे बागियों, जो रुझानों में आगे चल रहे हैं, ने कांग्रेस से संपर्क साधा है। कांग्रेस के नेता आरपीएन सिंह से उनका संपर्क बना हुआ है। ऐसी ही भाजपा की भी हैं जहां भाजपा और आसजू के नेताओं की पिछली रात बात हुई है।

भारत ने वेस्ट इंडीज को २-१ से हराकर सीरीज जीती

तीसरे और अंतिम एक दिवसीय में बाराबती स्टेडियम में वेस्ट इंडीज को चार विकेट से हराकर भारत ने तीन मैचों की सीरीज २-१ से जीत ली। कप्तान विराट कोहली की ८१ गेंदों में बनाये गए शानदार ८५ रन की बदौलत भारत ने ८ गेंदें शेष रहते यह मैच जीत लिया। भारत ने पहले और वेस्ट इंडीज ने दूसरा मैच जीता था।

रोहित शर्मा को ”मैन आफ द सीरीज” जबकि कोहली ”मैन आफ द मैच” चुना गया। रोहित ने इस मैच में ६३ जबकि केएल राहुल ने शानदार ७७ रन बनाये। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वेस्ट इंडीज ने ५० ओवरों में ५ विकेट गंवाकर ३१५ रन बनाये।

वेस्ट इंडीज ने ६४ गेंदों में शानदार ८९ रन बनाये जबकि पोलार्ड ने ५१ गेंदों में ७४ रन बनाए। भारत के लिए नवदीप सैनी ने ५८/२, जडेजा ने ५४/१ और शार्दुल ने ६६/१ विकेट लिया।

भारत ने ३१६ रन के टारगेट का पीछा करते हुए ४८.४ ओवर में ६ विकेट के नुक्सान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने मैच के अंतिम क्षणों में ६ गेंदों में तेज १७ रन बनाकर भारत की जीत निर्धारित ओवरों से पहले तय कर दी। जडेजा ने भी बेहतरीन ३९ रन बनाये और कोहली का अच्छा साथ दिया।

टीएमसी नेताओं की लखनऊ में नो एंट्री

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नागरिकता संशोधन (सीएए) कानून के विरोध में हुए प्रदर्शन में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलने पहुंचे पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के प्रतिनिधिमंडल को लखनऊ में प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी गई। टीएमसी के नेताओं को अमौसी एयरपोर्ट पर ही हिरासत में ले लिया गया।
इससे पहले, यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने स्पष्ट कर दिया था कि टीएमसी नेताओं को लखनऊ में एंट्री की अनुमति नहीं होगी।  डीजीपी का मानना था कि इससे माहौल बिगड़ने का आशंका है।
डीजीपी ने कहा, हमें पता चला है कि टीएमसी के कुछ नेता लखनऊ आना चाहते हैं। हमने उन्हें इजाजत नहीं दी है क्योंकि इलाके में धारा 144 लगी है और उनके आने से माहौल बिगड़ सकता है।
इसके बाद टीएमसी प्रतिनिधिमंडल में शामिल राज्यसभा सांसद मोहम्मद नदीमुल हक ने कहा कि जैसे ही हम एयरपोर्ट पर विमान से उतरे, पुलिस ने उनको हिरासत में ले लिया। वे यहां हिंसा में शजर लोगों के परिजनों से मिलना चाहते थे। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व सांसद दिनेश त्रिवेदी, सांसद प्रतिमा मोंडल और अबीर बिस्वास शामिल हैं।

विपक्ष नागरिकता क़ानून पर लोगों को भड़का रहा : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में एक रैली को संबोधित करते हुए अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के अभियान का आगाज कर दिया। रैली का आयोजन प्रदेश भाजपा ने राष्ट्रीय राजधानी की १७३४ अवैध कॉलोनियों को नियमित करने पर पीएम को धन्यवाद देने के लिए किया है।
इस मौके पर मोदी ने अपने भाषण में नागरिकता क़ानून का जिक्र किया। उन्होंने वहां मौजूद लोगों से अपने स्थान पर खड़े होकर इसका समर्थन करने का आह्वान किया। मोदी ने कहा देश की संसद और सांसदों का समर्थन कीजिए। कहा कि कुछ दल भावनाओं को भड़का रहे हैं। मोदी ने कहा कि इस क़ानून का धर्म से कुछ लेना देना नहीं है।
मोदी ने कहा कि कहा कि विविधता में एकता ही इस देश की सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने यह भी कहा कि इन कालोनियों को पक्का करने का काम लगभग पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों ने इन अवैध कालोनियों को नियमित करने के लिए कुछ नहीं किया। कहा कि ईमानदारी और नैतिकता पहले की सरकारों ने नहीं दिखाई। उलटे दिल्ली में पैसे वाले लोगों को व्यापार चलाने के लिए इन सरकारों ने अवैध बंगले दे दिए। ”जब मैंने इन कालोनियों को पक्का करने की कोशिश शुरू की तो रोड़े अटकाने की कोशिश की गयी। लेकिन मोदी जो ठान लेता है, वह करके ही चैन लेता है।”
मोदी ने कांग्रेस के साथ-साथ दिल्ली में आप सरकार को भी कई मुद्दों पर घेरा। उन्होंने कहा केंद्र की हर बड़ी विकास योजना में रोड़े अटकाने की कोशिश की। ”लेकिन हमारी सरकार जब कोइ फैसला कर लेती है तो जन लाभ के लिए उसे करने से पीछे नहीं हटती।” उन्होंने दिल्ली में गंदे पानी की सप्लाई पर भी आप सरकार को घेरने की कोशिश की और उपस्थित लोगों से पूछा कि क्या आपको साफ़ पानी मिलता है। इसपर लोगों ने कहा – नहीं।
इससे पहले दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने पीएम का राजधानी की अवैध कालोनियों को स्थाई करने के लिए आभारजतय और कहा कि आज की रैली में जो लोग भी आये हैं, वह सभी इन अवैध कालोनियों के निवासी हैं जो पीएम का ाअभार करना चाहते हैं। रैली में अच्छी भीड़ जुटने पर पीएम भी प्रसन्न दिखे।
इससे पहले केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दावा किया कि विधानसभा चुनाव के बाद दिल्ली में भाजपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बनने वाली है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में सवा महीने बाद चुनाव होने वाले हैं। ”मैं भविष्यवाणी करता हूं कि भाजपा की सरकार बहुमत से बनेगी।”
उन्होंने कहा कि इस चुनाव के दो विषय हैं। ”आपको विकास चाहिए या विनाश चाहिए। राष्ट्रवाद चाहिए या अराजकता चाहिए। जेएनयू (जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय) में जो देशद्रोही नारे लगे, ऐसे नारों का समर्थन करने वाला चाहिए या इसे खत्म करने वाला चाहिए। आपको राम मंदिर वाली सरकार चाहिए या इसका विरोध करने वाली सरकार चाहिए। इसका फैसला आपको करना है।”

महाआघाडी सरकार का पहला नागपुर अधिवेशन समाप्त। अगला अधिवेशन 24 फरवरी से मुंबई में।

10 रुपये में भरपेट भोजन और किसानों की कर्ज माफी जैसे लोकलुभावन एलानों के साथ महाराष्ट्र की नई सरकार, महा विकास आघाडी ने नागपुर में अपना पहला शीतकालीन अधिवेशन पूरा कर लिया। अगला अधिवेशन 24 फरवरी 2020 से मुंबई में शुरू होगा इस अधिवेशन में बजट पेश किया जाएगा।

16 दिसंबर से 21 दिसंबर तक चलने वाली शीतकालीन अधिवेशन को अपने काल के लिए याद किया जाएगा।

6 दिनों तक चले इस अधिवेशन में दोनों सदनों में कुल मिलाकर साथ विधायक मंजूर किए गए। अधिवेशन के अंतिम दिन शनिवार 21दिसंबर, विधान परिषद के सभापति रामराजे निंबालकर और विधानसभा में अध्यक्ष नाना पटोले ने शीतकालीन अधिवेशन के समापन की घोषणा करते हुए बताया कि अगला अधिवेशन 26 फरवरी से मुंबई में होगा। सभापति निंबालकर ने सदन में जानकारी दी कि कुल 6 दिन के शीतकालीन अधिवेशन में 34 घंटे 39 मिनट सदन की कार्यवाही चली यानी औसतन प्रतिदिन 5 घंटे 50 मिनट सदन चला। नियम 97 के तहत 27 प्रस्ताव आए जिसमें 15 प्रस्तावों को स्वीकार किया गया। कुल 59 मुद्दों में से 45 मुद्दे रखे गए । कुल 509 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव रखे गए।2 अशासकीय विधायक रखे गए नियम 289 के तहत 13 प्रस्ताव थे।

विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले ने सदन को जानकारी देते हुए बताया कि 6 दिन में 47 घंटे 29 मिनट सदन की कार्यवाही चली। मंत्रियों की अनुपस्थिति के कारण 20 मिनट सदन की कार्यवाही प्रभावित हुई। अन्य कारणों के चलते 2 घंटा 55 मिनट सदन नहीं चला। औसतन प्रतिदिन करीब 8 घंटे सदन की कार्यवाही चली। विधानसभा में 1057 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव रखे गए। विधायकों की उपस्थिति थी सदन में तकरीबन 84. 40 फ़ीसदी रही।

विंटर सेशन के आखिरी दिन सीएम ठाकरे का ऐलान – महाराष्ट्र में किसानों के 2 लाख ₹ तक का लोन माफ !

नागपुर में चल रहे महाराष्ट्र सरकार के विंटर सेशनके दौरान चीफ मिनिस्टर उद्धव ठाकरे ने किसानों का 2 लाख रुपये तक का लोन माफ करने का ऐलान किया। हांलाकि अपोजिशन ने सदन से वॉकआउट करते हुए किसानों की पूर्ण कर्जमाफी की मांग कीी।और सरकार पर वादाखिलाफि का आरोप लगाया।

विधानसभा के विंटर सेशन के आखिरी दिन ऐलान करते हुए सीएम ठाकरे ने कहा, ‘किसानों के 2 लाख रुपये तक के लोन माफ कर दििये जााएंगे। पैसे सीधे किसानों के बैंक खातों में डाले जाएंगे। यह स्कीम मार्च से शुरू की जाएगी।’

नई सरकार के मुखिया उद्धव ठाकरे की इस घोषणा के साथ ही बतौर विपक्ष दल बीजेपी ने विरोध शुरु कर दिया। पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आरोप लगाया कि ठाकरे सरकार अपने वादे को पूरा नहीं कर रही है और इसके बाद फडणवीस बीजेपी के अन्य नेताओं के साथ वॉक आउट कर गये।

फडणवीस ने याद दिलाया कि उद्धव ठाकरे ने वादा किया था कि वह हर किसान को 25 हजार प्रति हेक्टेयर की दर से मुआवजा देंगे। ‘उद्धव सरकार बेमौसम बरसात की वजह से नुकसान झेलने वाले किसानों को प्रति हेक्टेअर 25 हजार रुपये की सहायता देने में नाकाम रही। सीएम बनने से पहले उद्धव खुद यह मांग उठाते रहे हैं।’ फडणवीस ने आरोप लगाया।

सीएम की घोषणा के अनुसार लोन माफ किए जाने की कट ऑफ डेट 30 सितंबर 2019 है। उद्धव ठोकर ने कहा कि लोन की अपर लिमिट 2 लाख रुपये रहेगी और यह योजना महात्मा ज्योतिराव फुले कर्जमाफी योजना के नाम से जानी जाएगी।

इसके अलावा उन्होंने किसानों के लिए स्पेशल स्कीम की घोषणा करते हुए कहा कि जो किसान अपना कर्ज समय पर चुका देंगे उन्हें इस स्कीम का लाभ मिलेगा। इस कर्जमाफी पर रोशनी डालते हुए महाराष्ट्र के फिनांस मिनिस्टर जयंत पाटिल ने कहा कि यह कर्जमाफी बिना किसी शर्त की होगी और जल्द ही सीएम आफिस की तरफ से इस बाबत विस्तृत जानकारी जारी कर दी जाएगी।

नागरिकता क़ानून के खिलाफ ‘बिहार बंद’

नागरिकता संशोधन क़ानून और एनआरसी के खिलाफ बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) का बंद जारी है। कई जिलों में इस बंद का असर दिखा है। कई जगह ट्रेनें रोकी गयी हैं और जनजीवन प्रभावित हुआ है। इस बीच देश भर में इस आंदोलन के दौरान मरने वालों की संख्या १५ हो गयी है इनमें अकेले यूपी में १३ लोग शामिल हैं।
उधर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी शुक्रवार देर रात आंदोलनकारियों का समर्थन करने के लिए लाल इंडिया गेट पहुँची और आंदोलनकारियों के बीच धरने पर बैठीं। दिल्ली में आंदोलन का समर्थन करने आए भीम आर्मी के चंद्रशेखर को हिरासत में ले लिया गया।
अभी तक की रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार में राष्ट्रीय जनता दल के बंद आह्वान का ख़ासा असर दिखा है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि सीएए के खिलाफ हमने बिहार में बंद का आह्वान किया है। यह अधिनियम असंवैधानिक और मानवता के खिलाफ है। इसने भाजपा के विभाजनकारी चरित्र को उजागर किया है। कांग्रेस भी आरजेडी के बंद का समर्थन कर रही है।
पटना में कारगिल चौक में धारा १४४ लागू बंद के दौरान जहानाबाद में आरजेडी समर्थकों ने ट्रेन रोक कर ट्रैक पर की आगजनी बेगूसराय में वामपंथी और अन्य सहयोगी दलों के बिहार बंद का असर दिख रहा है। भागलपुर में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने कई ऑटो के शीशे फोड़े, रिक्शों की हवा निकाल दी। कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह आग लगाई।
प्रदर्शन का असर यातायात पर पड़ा है। पुलिस और समर्थकों के बीच भी नोंक-झोंक देखने में आई। कार्यकर्ताओं ने पटना सिटी के कुम्हरार गुमटी के पास रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। दरभंगा और पटना समेत कई जगहों पर आरजेडी और कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं और जबरन दुकानें बंद कराई जा रही है।
उधर उत्तर प्रदेश के रामपुर में नागरिकता को लेकर शनिवार को आंदोलन तेज हो  गया। रामपुर में भीड़ ने पुलिस की गाड़ियां फूंकी दी। जिसके बाद की फायरिंग में एक को गोली लगी है। रोक के बाद भी ईदगाह जा रही भीड़ हुई बेकाबू। पुलिस की आधा दर्जन बाइक फूंके जाने की सूचना है। अमरोहा में भी तनाव है। शुक्रवार को पकड़े गए लोगों को छोड़ने का दबाव, जामा मस्जिद पर भीड़ जुट रही है।
उत्तर प्रदेश में स्थिति को देखते हुए प्रशासन की तरफ से सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है। हालांकि, राजधानी दिल्ली में सभी मेट्रो स्टेशन सामान्य रूप से खोल दिया गया है। नागरिकता कानून को लेकर हो रही हिंसा के बीच उत्तर प्रदेश में मरने वाले लोगों की सख्या बढ़कर १३ पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि हिंसा के चलते मेरठ में चार, वाराणसी, कानपुर, बिजनौर और संभल में दो-दो लोगों की मौत हुई है जबकि फिरोजाबाद में एक शख्स की जान गई है। हिंसा को रोकने के इरादे से २१ जिलों में इंटरनेट सेवाएं बाधित कर दी गई हैं साथ ही, प्रदेश भर के स्कूल, कॉलेजों और यूनिवर्सिटी शनिवार को भी बंद हैं। प्रदेश में ३१ जनवरी, २०२० तक धारा १४४ लागू कर दी गई है। हिंसाग्रस्त इलाकों में पुलिस और सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। इसके अलावा पुलिस लोगों से शांति की भी अपील की रही है। दिल्ली के दरियागंज में प्रदर्शनकारियों ने जमकर बवाल करने वाले लोगों में से १५  को गिरफ्तार किया गया है जबकि ४० को हिरासत में लिया गया है जिनमें ८  नाबालिग हैं।

सीएए : फरहान अख्तर  के खिलाफ शिकायत विनोद कापड़ी को एसएसपी की फटकार

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के तथ्यों से छेड़छाड़ के आरोप में ट्वीट करने  वाले बॉलीवुड अभिनेता और फिल्मकार फरहान अख्तर के खिलाफ हिंदू संगठन के संस्थापक ने शिकायत की है। तेलंगाना की पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है साथ ही कहा कि तथ्यों की जांच की जा रही है। सईदाबाद पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक श्रीनिवास ने बताया कि शिकायत मिली है और तथ्यों की जांच की जा रही है।
‘हिंदू संगठन” के संस्थापक ने फरहान खिलाफ सीसीए के बारे में ट्विटर पर गलत तथ्य फैलाने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दी है। करुणा सागर ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि फरहान अख्तर अपनी टिप्पणियों से दलितों, मुस्लिमों और भगवान को न मानने वाले लोगों में खौफ पैदा कर रहे हैं।
वहीं, फिल्म निदेशक विनोद कापड़ी ने लोगों को उकसाने वाला ट्वीट किया तो एसएसपी नोएडा वैभव कृष्ण ने उनको फटकार लगा दी। उनके ट्वीट से लोगों में गुस्सा और  बढ़ रहा है। जानते हैं कि विनोद कापड़ी ने क्या लिखा:
सावधान
जो भी आपको ये समझा रहे हैं किसीएए से भारतीय मुसलमान का कोई लेना देना नहीं हैएनआरसी तो लागू भी नहीं हुआ हैऔर एनआरसी जब आएगा, तब भी कोई फर्क नहीं नहीं पड़ेगा

ऐसा कहने वाले सारे लोग (तमाम टीवी एंकर समेत) आपको बरगला रहे हैं, झूठ बोल रहे हैं और सरकार का प्रोपेगैंडा चला रहे हैं।

इससे पहले भी कापड़ी ने अमित शाह का छात्रों से निपटने के तरीके वाले इंटरव्यू के वीडियो क्लिप के साथ ट्वीट कि एक तरफ सरकार डैमेज कंट्रोल करने के लिए सरकारी सूत्रों के हवाले से सफाई दे रही है कि एनआरसी के लिए आधार और वोटर कार्ड जैसे कागजात काफी होंगे पर दूसरी तरफ गृहमंत्री टीवी पर साफ बोल रहे हैं कि ‘आधार और वोटर कार्ड से नागरिकता तय नहीं होती है और आधार से तो जरा भी तय नहीं होती।’

प्रियंका चोपड़ा का सधा ट्वीट

वहीं, अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीट किया। हर बच्चे का शिक्षित होना हमारा सपना है। शिक्षा से ही हम आगे बढ़ सकते हैं और स्वतंत्र विचारों के जरिये देश को मजबूत कर सकते हैं। इसके लिए हमें आवाज बुलंद करनी चाहिए। लोकतंत्र में सभी को शांतिपूर्ण तरीके से अपनी आवाज बुलंद करने का हक है और इसमें किसी भी तरह की हिंसा जायज नहीं है। बदलते भारत में हर आवाज की अपनी अहमियत है।

नागपुर में मल्लिकार्जुन खड़गे की कांग्रेसियों को हिदायत ‘बात करें जबान संभाल के’

कांगेस महाराष्ट्र प्रदेश मुखिया मल्लिकार्जुन खड़गे ने नागपुर विधानभवन परिसर के कांग्रेस कार्यालय में अपने दल के एमएलएस को बोलते समय एहतियात बरतने की सलाह दी। इस बैठक में उन्होंने कहा कि वे फालतू बयानबाजी से बचें और जरूरत पड़ने पर अपने सीनियर लीडरान से बातचीत करें।

‘हम लोग सत्ता में शिवसेना के साथ हिस्सेदार हैं इसलिए विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी का अहसास होना चाहिए। खड़गे ने कहा।

उनका कहना था कि यदि कांग्रेसी विधायकों को सरकार के किसी फैसले को लेकर मतभेद भी है , तो उन्हें उस पर सार्वजनिक बयानबाजी करने से बचना चाहिए।

खड़गे ने कहा कि पार्टी में गुटबाजी खत्म करना बेहद जरूरी है और पार्टी की मजबूती के लिए सभी एकजुट होकर कार्य करना चाहिए।

हालांकि इस बैठक में मंत्रिमंडल के विस्तार जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर कोई बातचीत नहीं हुई लेकिन सूत्रों की मानें तो नागपुर सेशन खत्म होने के बाद 23 या 24 दिसंबर को मंत्रिमंडल विस्तार की खबर मिल सकती है