नागपुर में मल्लिकार्जुन खड़गे की कांग्रेसियों को हिदायत ‘बात करें जबान संभाल के’

कांगेस महाराष्ट्र प्रदेश मुखिया मल्लिकार्जुन खड़गे ने नागपुर विधानभवन परिसर के कांग्रेस कार्यालय में अपने दल के एमएलएस को बोलते समय एहतियात बरतने की सलाह दी। इस बैठक में उन्होंने कहा कि वे फालतू बयानबाजी से बचें और जरूरत पड़ने पर अपने सीनियर लीडरान से बातचीत करें।

‘हम लोग सत्ता में शिवसेना के साथ हिस्सेदार हैं इसलिए विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी का अहसास होना चाहिए। खड़गे ने कहा।

उनका कहना था कि यदि कांग्रेसी विधायकों को सरकार के किसी फैसले को लेकर मतभेद भी है , तो उन्हें उस पर सार्वजनिक बयानबाजी करने से बचना चाहिए।

खड़गे ने कहा कि पार्टी में गुटबाजी खत्म करना बेहद जरूरी है और पार्टी की मजबूती के लिए सभी एकजुट होकर कार्य करना चाहिए।

हालांकि इस बैठक में मंत्रिमंडल के विस्तार जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर कोई बातचीत नहीं हुई लेकिन सूत्रों की मानें तो नागपुर सेशन खत्म होने के बाद 23 या 24 दिसंबर को मंत्रिमंडल विस्तार की खबर मिल सकती है