Home Blog Page 920

बजट से निराशा, शेयर बाजार ने लगाया बड़ा गोता

मोदी सरकार का दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट शेयर बाजार को, लगता है, बिलकुल पसंद नहीं आया है। बजट आते ही सेंसेक्स-निफ्टी ने बड़ा गोता लगा लिया। जानकार मान रहे हैं कि बजट घोषणाओं ने लोगों की उम्मीदों को झटका दिया है लिहाजा शेयर बाजार कमजोर हुआ है।

बजट के बाद सेंसेक्स-निफ्टी ने बड़ा गोता लगाया। बीएसई का बेंचमार्क सेंसेक्स दिन के कारोबार में एक वक्त १००० से ज्यादा पॉइंट्स नीचे ट्रेड करता देखा गया जबकि  निफ्टी ११७५० के लेवल से भी नीचे चला गया। आखिर सेंसेक्स ९८७.९६ अंकों की  गिरावट के साथ ३९,७३५५३ पर सिमटा जबकि निफ्टी ३१८ अंक गिरकर ११६४३.८०   अंकों पर बंद हुआ।

इस बजट को विशेषज्ञ कंगारू बजट बता रहे हैं जो किसी की समझ में नहीं आया है। बजट की घोषणाओं से भी बाजार नाखुश है। बजट पेश होने के दौरान और उसके बाद बाजार में जबरदस्त गिरावट नजर आई और दोपहर सवा तीन बजे तक तो यह १००० अंक गिर चुका था। हालांकि, दिन के अंत में यह मामूली रूप से संभलते हुए ९८७ अंक गिरकर ३९७३५ और निफ्टी ३०० अंकों की कमजोरी के साथ ११,६६१ के स्तर पर बंद हुआ।

रिपोर्ट्स के मुताबिक दोपहर १.२० बजे यह ७०० अंक तक गिर चुका था और ४०,०२८  के स्तर पर कारोबार कर रहा था वहीं निफ्टी २१५ अंक गिरकर ११,७४६ के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। सुबह सेंसेक्स १९० अंक तक गिर गया था। हालांकि, जैसे ही ११ बजे वित्त मंत्री ने संसद में बजट पेश करना शुरू किया, शेयर बाजार कुछ बेहतर दिखने लगा लेकिन फिर तेजी ख़त्म होने लगी। पांच साल बाद पहली बार शनिवार के दिन देश का बजट पेश हुआ और इसके लिए शेयर बाजार भी खुला।

शाहीनबाग में फिर फायरिंग, कोइ घायल नहीं

दिल्ली के शाहीन बाग में एक बार फिर फायरिंग की घटना हुई है। इक हफ्ते के भीतर इलाके में यह फायरिंग के यह लगातार दूसरी घटना है। इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। फायरिंग करते वक्त यह व्यक्ति नारे लगा रहा था। छात्रों के प्रोटेस्ट करने वाली जगह यही है।

”तहलका” की जानकारी के मुताबिक फायरिंग की यह यह घटना शाहीनबाग के पुलिस बैरिकेड के नजदीक हुई है। एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

फायरिंग की इस घटना में अभी तक किसे के घायल होने की कोइ खबर नहीं है। पुलिस ने फायरिंग करने वाले शख्स को हिरासत में ले लिया है, उसकी पहचान हो गयी है। यह व्यक्ति कौन है, यह भी अभी पता नहीं है। घटना नोयडा से कालिंदीकुंज वाले रास्ते में हुई है।

उसका नाम कपिल गुर्जर बताया गया है। जानकारी के मुताबिक वो साम्प्रदायिक नारे लगा रहा था। उसने हवा में फायर किया जिसे कोइ नुक्सान नहीं हुआ है। उसे शाहीनबाग पुलिस थाने ले जाया गया है।

टैक्स पेयर चार्टर बनेगा, 5 से 7.5 लाख आमदनी पर 10 फीसदी टैक्स

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को साल २०२०-२१ के लिए मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा और वित्त मंत्री के नाते अपना दूसरा केंद्रीय बजट पेश किया। वित्त मंत्री ने कहा कि भारत अब दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और केंद्र सरकार का कर्ज घटकर सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के ४८.७ फीसदी पर आ गया है।
उन्होंने अपने भाषण में कई बड़े ऐलान किए। वित्त मंत्री ने टैक्‍स स्‍लैब में बड़े बदलाव का ऐलान किया और कहा कि 5 से 7.5 लाख रुपये तक की आमदनी पर 10 फीसदी टैक्‍स देना होगा। इसके साथ ही 7.5 से 10 लाख रुपये तक की आमदनी पर 15 फीसदी, 10 से 12.5 लाख रुपये की आमदनी पर 20 फीसदी टैक्‍स, 12.5 से 15 लाख रुपये की आमदनी पर 25 फीसदी और 15 लाख से ऊपर की आमदनी पर 30 फीसदी टैक्‍स देना होगा। लेकिन नयी आयकर व्यवस्था वैकल्पिक होगी, करदाताओं को पुरानी व्यवस्था या नयी व्यवस्था में से चुनने का विकल्प होगा।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2020-21 में ऐलान किया कि सरकार एक टैक्स पेयर चार्टर बनाएगी जिससे अब किसी भी करदाता कोई भी तंग नहीं कर  पाएगा। उन्होंने कहा कि नेशनल भर्ती एजेंसी बनाई जाएगी वहीं किसानों को किसानों को 15 लाख करोड़ तक कर्ज का देने का लक्ष्य है।
उन्होंने अपने भाषण में कई बड़े ऐलान किए। वित्त मंत्री ने  टैक्‍स स्‍लैब में बड़े बदलाव का ऐलान किया और कहा कि 5 से 7.5 लाख रुपये तक की आमदनी पर 10 फीसदी टैक्‍स देना होगा। इसके साथ ही 7.5 से 10 लाख रुपये तक की आमदनी पर 15 फीसदी, 10 से 12.5 लाख रुपये की आमदनी पर 20 फीसदी टैक्‍स, 12.5 से 15 लाख रुपये की आमदनी पर 25 फीसदी और 15 लाख से ऊपर की आमदनी पर 30 फीसदी टैक्‍स देना होगा। लेकिन नयी आयकर व्यवस्था वैकल्पिक होगी, करदाताओं को पुरानी व्यवस्था या नयी व्यवस्था में से चुनने का विकल्प होगा।
वित्त मंत्री के रूप में वह दूसरी बार बजट पेश रहीं निर्मला सीतारमण ने लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी की अगुवाई में मिली जीत का जिक्र किया और कहा कि यह प्रचंड जनादेश था और स्थायित्व ने वाला है।
जीएसटी पर वित्त मंत्री ने अरुण जेटली को याद किया और कहा कि उनकी दूरदर्शिता के चलते जीएसटी लागू हुआ और इससे डरावना इंस्पेक्टर राज खत्म हो गया। कहा कि बैंकिंग सिस्टम सुधार आया है जिससे बैंकों की हालत में सुधार हुआ है। अब तक 40 करोड़ का जीएसटी फाइल हो चुका है। अर्थव्यवस्था की बुनियाद  मजबूत है और 2014 से 2019 के बीच सरकारी कामकाज में बदलाव आया है।
वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार महंगाई को काबू करने में कामयाब हुई है। बीते साल 16 लाख से ज्यादा नए करदाता जुड़े हैं। जीडीपी में हमारा कर्ज अनुपात घटा है। छोटे और मझोले उद्योगों को राहत मिली है।
सीतारमण ने दावा किया कि उनकी सरकार ने व्यवस्था को बदल डाला है। पीएम मोदी के नारे ‘सबका साथ, सबका विश्वास’ का जिक्र करते हुए वित्त मंत्री ने पीएम आवास योजना का भी जिक्र किया। सीतारमण ने साल 2020-21 के लिए अनुमानित जीडीपी 10 फीसदी आंकी, हालांकि उनके ऐसा कहते ही संसद में जोरदार हंगामा हुआ।
वित्त मंत्री ने सरकारी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में अराजपत्रित पदों पर भर्ती में महत्वपूर्ण सुधार के लिए राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी की स्थापना करने का प्रस्ताव किया। और कहा कि घटिया सामान पर अकुंश लगाने के लिए कदम उठाये जायेंगे। इस साल के दौरान सभी मंत्रालय गुणवत्ता मानक आदेश जारी करेंगे। सीतारमण ने कहा कि इससे देश में गुणवत्ता वाले सामान की बिक्री को प्रोत्साहन दिया जा सकेगा और घटिया सामान के आयात पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।
अपने भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि भारत अब दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और केंद्र सरकार का कर्ज घटकर सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 48.7 प्रतिशत पर आ गया है। यह मार्च, 2014 में 52.2 प्रतिशत था। वित्त मंत्री ने कहा कि 2014-19 के दौरान औसत वृद्धि दर 7.4 प्रतिशत से अधिक रही। इस दौरान औसत मुद्रास्फीति 4.5 प्रतिशत रही। सीतारमण ने अपने बजट भाषण कई कल्याण योजनाओं मसलन सस्ता घर, प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) और आयुष्मान भारत का जिक्र किया।
सीतारमण ने ऐलान किया कि देश में जल्द नई शिक्षा नीति घोषित की जाएगी। पुलिस विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय अपराध विज्ञान विश्वविद्यालय के गठन किया जाएगा। शिक्षा के लिए 99 हजार 300 करोड़ तथा कौशल विकास के लिए 3000 करोड़ रूपये आवंटित किए गए हैं।  मुख्यत: तीन बातों ‘आकांक्षी भारत, सभी के लिए आर्थिक विकास करने वाला भारत और सभी की देखभाल करने वाला समाज भारत पर केंद्रित है।
वित्त मंत्री ने कहा कि वित्त वर्ष 2014-15 से 2018-19 के दौरान 7.4 प्रतिशत की औसत आर्थिक वृद्धि हासिल की गई। भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हो गया। उन्होंने कहा कि एक अप्रैल 2020 से जीएसटी की नई सरलीकृत रिटर्न व्यवस्था लागू होगी।
उन्होंने कहा कि जीएसटी से परिवहन और लॉजिस्टिक क्षेत्र की दक्षता बढ़ी है।  इंस्पेक्टर राज समाप्त हुआ, लघु और मझोले उद्योग क्षेत्र को लाभ हुआ और ग्राहकों को एक लाख करोड़ रुपये का सालाना बचत हुई है।
बजट भाषण में कश्मीरी में सीतारमण ने यह पंक्तियाँ भी पढ़ीं – ”हमारा वतन खिलते हुए शालीमार बाग जैसा, डल लेक में खिलते हुए कमल जैसा, नौजवानों के गरम खून जैसा, मेरा वतन, तेरा वतन, दुनिया का सबसे प्यारा वतन।”
सीतारमण ने कहा कि इस बजट का लक्ष्य लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना, कारोबार को मजबूत करना, सभी अल्पसंख्यकों, अनुसूचित जाति / जनजाति की महिलाओं की आकांक्षाओं को पूरा करना है।
वित्त मंत्री ने कहा – ”मैं दूरदर्शी नेता स्वर्गीय अरुण जेटली को श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं। जीएसटी संरचनात्मक सुधारों में सबसे ऐतिहासिक रहा है। जीएसटी धीरे-धीरे एक कर में परिपक्व हो रहा है जिसने देश को आर्थिक रूप से एकीकृत किया है।”
मंत्री ने कहा कि 27 करोड़ लोग अब गरीबी रेखा से बाहर हुए। जीडीपी का घाटा अब कम हुआ है। इज ऑफ लिविंग पर काम हुआ है। करीब 284 अरब डॉलर विदेशी निवेश आया। कहा कि पशुपालन और मत्स्य पालन पर ध्यान देने की जरूरत है। कृषि क्षेत्र के लिए 16 सूत्रीय प्लान तैयार किया गया है।
उन्होंने बजट में वादा किया कि सरकार ज्यादा रोजगार गांवों में देगी। डिजिटल लेनदेन पर ज्यादा काम होगा। शिक्षा, स्वास्थ्य और नौकरी पर फोकस रहेगा। किसानों की आय 2022 तक दुगनी करने को लेकर सरकार प्रतिबद्ध है। करीब 6.11 करोड़ लोगों के लिए बीमा योजना बनेगी। तीन किसान मॉडलों को फॉलो करने वाले राज्यों को प्रोत्साहित किया जाएगा।
वित्त मंत्री ने कहा कि भारत का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश 2014 से 2019 के दौरान 284 बिलियन अमेरिकी डॉलर पर पहुंच गया है। सरकार किसानों के लिए 16 सूत्रीय फॉर्मूले का ऐलान करती है, जिससे किसानों को फायदा पहुंचेगा। हमारी सरकार 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने को लेकर प्रतिबद्ध है। दीनदयाल अंत्योदय योजना में 58 लाख एसएचजी बने हैं। इन्हें मजबूत बनाएंगे। इन 16 स्कीम के लिए फंड 2.83 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
उनहोंने कहा कि कृषि, सिंचाई, के लिए 1.2 लाख करोड़ रुपए जो टोटल फंड में शामिल है। किसानों के लिए वेयरहाउस बनाएंगे। कृषि उड़ान योजना शुरू होगी, किसान रेल योजना शुरू होगी। स्वास्थ्य के क्षेत्र के लिए इस वित्त वर्ष में केंद्र सरकार ने 69,000 करोड़ आवंटित किए हैं। स्वच्छ भारत के लिए 12,000 करोड़ और जल जीवन मिशन के लिए 3.60 करोड़ आवंटित किए गए हैं।
वित्त मंत्री ने कहा कि गरीब छात्रों के लिए ऑनलाइन डिग्री प्रोग्राम का प्रावधान, जिला अस्पतालों में मेडिकल यूनिवर्सिटी का प्रावधान,  एजुकेशन सेक्टर के लिए एफडीआई लाया जाएगा।
देश के 550 रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा का एलानभी उन्होंने किया। तेजस जैसी और ट्रेन जो टूरिस्ट स्थानों को जोड़ेंगी और पीपीपी मॉडल से 4 नये स्टेशन बनेंगे।

वुहान से ३०० छात्र वापस भारत लाये

जानलेवा कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित चीन के हुबेई राज्य से ३२४  भारतीयों को वापस लाया गया है। इन ३२४ भारतीयों को एयर इंडिया की विशेष उड़ान से स्वदेश लाया गया। इन सभी लोगों को उनके घर नहीं भेजकर फिलहाल दिल्ली के पास मानेसर में बनाये गए एक पृथक केंद्र में रखा गया है ताकि उनकी जांच की जा सके।

रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीयों को निकालने संबंधी प्रस्ताव को चीन ने मंजूरी दे दी जिसके बाद उन्हें लाने की प्रक्रिया शुरू की गयी। जानकारी के मुताबिक हुबेई प्रांत में ही सबसे ज्यादा भारतीय हैं। इनमें से ज्यादा छात्र हैं।

केबिनेट सचिव राजीव गौबा की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय समिति ने स्वेदश आने वाले भारतीयों की जांच पड़ताल और उन्हें अलग रखने की व्यवस्था आदि की समीक्षा की गयी थी। देश में पांच और ऐसे लैब की शुरु करने की जानकारी दी गई है जहां इस वायरस की जांच हो सकेगी।

भारत लाये गए भारतीयों को मानेसर में एक पृथक केंद्र में रखा गया है। केंद्र में छात्रों पर दो सप्ताह तक कुशल चिकित्सकों और सहायक कर्मियों की एक टीम किसी संक्रमण को लेकर नजर रखेगी। इससे पहले शुक्रवार देर शाम हुबेई प्रांत में फंसे भारतीय छात्रों को लाने के लिए एअर इंडिया की एक उड़ान वुहान रवाना हुई। उड़ान  देर रात करीब दो बजे भारत वापस पहुँची। स्वास्थ्य मंत्रालय के डॉक्टर और परा-चिकित्सक विमान में थे। प्रक्रिया के तहत इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहले जांच की गयी और पृथक देखभाल मानेसर में की जाएगी।

खरबपति बिल गेट्स की बेटी मिस्र के मुस्लिम युवा से करेगी शादी

दुनिया के सबसे अमीर शख्सों में शुमार बिल गेट्स की बड़ी बेटी जेनिफर ने सगाई का ऐलान किया है। 23 साल की जेनिफर ने गेट्स सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर फोटो डालकर इसकी पुष्टि की। युवक घुड़सवार है और मूल रूप से मिस्र के रहने वाले मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखते हैं।
नायल नस्सार के साथ अपनी सगाई की बात कहकर जेनिफर ने फोटो शेयर करते हुए लिखा-‘नायल नस्सार…तुम अपनी तरह के एक ही हो…करोड़ों बार हां।’ इसके साथ ही नस्सार ने भी इसका जवाब अपनी पोस्ट में लिखा, और कहा- हां।
इससे पहले दोनों चार साल तक एक दूसरे को डेटिंग करते रहे। हालांकि अभी शादी की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। बता दें कि जेनिफर के पिता बिल गेट्स और मेलिंडा ने हाल ही में अपनी शादी की 26वीं सालगिरह मनाई थी। गेट्स अमेजन के फाउंडर और सीईओ जेफ बेजोस के बाद दुनिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान हैं। बिल गेट्स की कुल संपत्ति 110 अरब डॉलर आंकी गई है।

11 साल पहले अमेरिका आया था नस्सार का परिवार
नायल नस्सार का परिवार 2009 में अमेरिका के कैलिफॉनर्यया आया था। इसके बाद वह यहीं का हो गया। नस्सार ने जेनिफर गेट्स के बारे में इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘मैं खुद को दुनिया का सबसे भाग्यशाली इंसान महसूस कर रहा हूं। मेरे लिए तुम वह सब कुछ हो, जिसके बारे मैं सोच सकता हूं। नायल मूल रूप से मिस्र के रहने हैं। उनका बचपन कुवैत में बीता और पिता एक कारोबारी हैं। नस्सार ने स्टैंडफोर्ड यूनिवर्सिटी से मैनेजमेंट और इकॉनोमिक्स में डिग्री ली है।

निर्भया के दोषियों को कल फांसी नहीं

निर्भया सामूहिक दुष्कर्म के चार दोषियों को पहली फरवरी को सुबह छह बजे दी जाने वाली फांसी टल गई है। दोषियों की अपील पर सुनवाई करते हुए दिल्ली के  पटियाला हाउस कोर्ट ने अगले आदेश तक फांसी पर रोक लगा दी है।

अभी तक सिर्फ एक दोषी मुकेश के ही सभी कानूनी विकल्प ख़त्म हुए हैं जबकि तीन के पास अभी कुछ अवसर हैं जिससे लगता है कि फांसी में अभी भी कुछ हफ्ते लग सकते हैं। एक दोषी की दया याचिका राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पास लंबित होने के कारण कोर्ट ने शुक्रवार को यह फैसला किया है। क़ानून के मुताबिक एक मामले में दोषी अगर ज्यादा हों तो सभी को एक साथ ही फांसी दी जा सकती है।

तिहाड़ जेल प्रशासन ने सुनवाई के दौरान अदालत से कहा कि चूंकि केवल एक दोषी की दया याचिका ही राष्ट्रपति के पास लंबित है, इसलिए बाकी तीन दोषियों को कल सुबह फांसी दी जा सकती है। जेल प्रशासन की दलील का विरोध करते हुए दोषियों के वकील एपी सिंह ने कहा कि नियमों के अनुसार जब एक दोषी की दया याचिका लंबित हो तो बाकी दोषियों को भी फांसी नहीं दी जा सकती।

राष्ट्रपति के पास अभी विनय शर्मा की दया याचिका लंबित है जबकि पवन गुप्ता ने उसके नाबालिग होने की याचिका को खारिज करने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दायर की थी, जिसे आज सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया।

अक्षय कुमार की क्यूरेटिव पिटिशन को भी सुप्रीम कोर्ट ने पहले खारिज कर दिया था। चौथा दोषी मुकेश सिंह अपने सभी कानूनी विकल्पों का उपयोग कर चुका है। पवन और अक्षय के पास अभी राष्ट्रपति के पास दया याचिका भेजने और पवन के पास क्यूरेटिव पिटिशन का विकल्प बाकी है।

मौत की सजा पाए किसी भी दोषी को राष्ट्रपति के दया याचिका खारिज करने के १४  दिन बाद ही फांसी पर चढ़ाया जा सकता है। कानूनी प्रावधानों का फायदा उठाकर चारों दोषी फांसी को टालने में लगे हुए हैं और सभी एक-एक करके दया याचिका दायर कर रहे हैं। इस बीच इस फैसले के बाद निर्भया की माता ने निराशा जताई है।

एक और टाई मैच, न्यूजीलैंड की सुपर ओवर में एक और हार, भारत सीरीज में ४-० से आगे

न्यूजीलैंड के साथ भारत का लगातार दूसरा मैच टाई हुआ और भारत ने सुपर ओवर में फिर जीत दर्ज की। न्यूजीलैंड ने पहला ओवर खेलते हुए इस ओवर में १३ रन बनाये और जवाब में भारत ने एक विकेट खोकर मैच जीत लिया।

इस तरह पांच मैचों की सीरीज में भारत ४-० से आगे हो गया है। वैसे भारत पहले ही सीरीज जीत चुका है। सुपर ओवर में एक गेंद रहते ही विराट ने चौका मारकर भारत को जिता दिया।

इससे पहले पिछले मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम सुपर ओवर में हारी थी। तब रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ने सुपर ओवर में 20 रन बनाकर मैच जीत लिए थे। वेलिंगटन में न्यूजीलैंड को आखिरी ओवर में जीत के लिए 7 रन बनाने थे, लेकिन शार्दुल ठाकुर ने सिर्फ 6 रन दिए।

इससे पहले पूरी पारी में न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो ६४ रन बनाकर आउट हुए। कोहली ने उन्हें रनआउट किया। मुनरो ने करियर का चौथा अर्धशतक लगाया। मार्टिन गुप्टिल ४ रन बनाकर आउट हो गए। बुमराह की गेंद पर राहुल ने उनका कैच लिया। टॉम ब्रूस (०) को चहल ने बोल्ड किया।

भारत  ने पहले बल्लेबाजी की और भारत के लिए मनीष पांडेय ने नाबाद ५० रन बनाए। उन्होंने दो साल बाद टी-२० में अर्धशतक लगाया। लोकेश राहुल ने ३९ और शार्दुल ठाकुर ने २० रन का योगदान दिया। विराट कोहली ११ रन बनाकर आउट हुए। बेनेट की गेंद पर सेंटनर ने उनका कैच लिया। श्रेयस अय्यर एक रन बनाकर ईश सोढ़ी की गेंद पर आउट हुए। न्यूजीलैंड के लिए ईश सोढ़ी ने तीन और हामिश बेनेट ने दो विकेट लिए।

रोहित शर्मा की जगह संजू सैमसन को ओपनर के रूप में मौका दिया गया लेकिन वे ८ रन बनाकर पवेलियन लौट गए। स्कॉट कुगलिन की गेंद पर सेंटनर ने उनका कैच लिया। उन्होंने एक छक्का लगाया। सैमसन को श्रीलंका के खिलाफ भी मौका दिया गया था। शिवम दुबे (१२) को ईश सोढ़ी ने टॉम ब्रूस के हाथों कैच कराया। वॉशिंगटन सुंदर शून्य को सेंटनर ने बोल्ड किया।

नक्सली संगठन के सरगना की दोनों पत्नियां गिरफ्तार

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) पर शिकंजा कस दिया है। पीएलएफआई के चीफ दिनेश गोप की दोनों पत्नियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों पत्नियों के नाम हीरा देवी और शकुंतला देवी हैं। दोनों को टेरर फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
नक्सली सरगना दिनेश गोप की दोनों पत्नियों पर लेवी और रंगदारी से अर्जित रुपयों को फर्जी कंपनियों में निवेश करने के आरोप हैं। एनआईए की टीम ने शकुंतला देवी और हीरा देवी को गिरफ्तार करने के बाद कोलकाता स्थित आवास में भी छापे मारे। यहां से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से जुड़े लेन-देन के रिकॉर्ड केंद्रीय एजेंसी ने जब्त किए।
गौरतलब है कि 10 नवंबर, 2016 को रांची के बेड़ो इलाके से 25 लाख 38 हजार रुपये जब्त किये गये थे। जांच में खुलासा हुआ कि ये रुपये सड़क और निर्माण कार्यों के ठेकेदारों और कारोबारियों से वसूले गये थे और फर्जी कंपनियों में निवेश किये गए। एनआईए ने पहले भी 49 लाख रुपये नकद और 70 लाख की संपत्ति जब्त की थी। सरगना गोप की दोनों पत्नियों से जुड़े बैंक खातों में ढाई करोड़ रुपये का लेन-देन किया गया।

जम्मू के नगरोटा में ३ आतंकी ढेर, एक की तलाश

एक बड़ी वारदात तो नाकाम करते हुए शुक्रवार को जम्मू के पास नगरोटा में पुलिस ने गोला-बारूद ले जा रहे तीन आतंकियों को ढेर कर दिया जबकि एक आतंकी की तलाश की जा रही है। एक जवान भी इस दौरान घायल हुआ है। नगरोटा में ही सेना का केंद्र है। यह मुठभेड़ तब हुई जब नगरोटा में सीआरपीएफ पोस्ट के पास आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर नगरोटा में सीआरपीएफ पोस्ट के पास की है। आतंकवादियों की ओर से फायरिंग के बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी फायरिंग की जिसमें तीन आतंकवादी ढेर हो गए। फायरिंग में सीआरपीएफ का एक जवान भी घायल हुआ है। सेना की दी जानकारी के मुताबिक यह आतंकी ट्रक में छिपे हुए थे और घाटी में घुसने की फिराक में थे।

सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किये हैं। सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। आस-पास के इलाकों की तलाशी के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया है। अभी तक की ख़बरों के मुताबिक जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर ट्रैफिक भी रोका गया। यह माना जा रहा है कि वहां और आतंकी हो सकते हैं। पूरे इलाके को घेर लिया गया है।

पुलिस के मुताबिक जम्मू-नगरोटा-श्रीनगर हाईवे पर बन्न टोल प्लाजा पर श्रीनगर जा रहे एक ट्रक को जब रोका गया तो ट्रक में छिपे आतंकवादियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।  इससे एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। आतंकियों ने बर्डी पहन रखी थी। वहां धमाके की आवाज भी सुनी गयी।

अभिभाषण में राष्ट्रपति ने उपलब्धियां गिनाईं, सीएए का जिक्र आने पर विपक्ष की नारेबाजी

संसद का बजट सत्र शुक्रवार शुरू हो गया। पहले दिन कार्यवाही की शुरुआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दोनों सदस्यों के साझे अभिभाषण से शुरू हुई। राष्ट्रपति ने जब अभिभषण के दौरान सीएए का जिक्र किया तो विपक्ष ने काफी शोरशराबा किया। कोविंद ने इस मौके पर सरकार के उपकब्धियों का जिक्र किया।

संबोधन के दौरान जब राष्ट्रपति ने नागरिकता संशोधन क़ानून का जिक्र किया तो सत्ता पक्ष के सांसदों ने पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जमकर मेजें थपथपाईं। इस दौरान, करीब एक मिनट तक तालियां बजती रहीं। बजट सत्र का पहला चरण ११ फरवरी तक चलेग जबकि दूसरा चरण २ मार्च से शुरू होकर ३ अप्रैल को संपन्न होगा।

बजट पहली फरवरी को लोकसभा में पेश किया जायेगा। अभिभाषण में राष्ट्रपति ने कहा कि उनका यह विश्वास है कि आने वाले समय में भी हम सब मिलकर अपने देश के गौरवशाली अतीत से प्रेरणा लेते हुए, देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए, हर संभव प्रयास करेंगे और अपने प्रयासों में सफल भी आइए, हम सब मिलकर नए भारत का सपना पूरा करें, हम सब मिलकर नया भारत बनाएं।

कोविंद ने कहा कि पड़ोसियों के साथ-साथ विश्व के अन्य देशों के साथ हमारे संबंध मजबूत हुए हैं। यही कारण है कि अनेक देशों ने अपना सर्वोच्च सम्मान भारत को दिया है।  उन्होंने कहा – ”आसियान और अफ्रीकी देशों के साथ अपने सहयोग को हम नए स्तर पर ले जा रहे हैं। इसी दशक में दुनिया को न्यू इंडिया का समावेशी, समृद्ध, समर्थ और सशक्त स्वरूप दिखाई देगा। इसलिए, इस सदन के प्रत्येक सदस्य का और हर देशवासी का यह कर्तव्य है कि वे अपनी पूरी क्षमता के साथ प्रयास करें और अपने-अपने लक्ष्यों को प्राप्त करें।”

राष्ट्रपति ने कहा कि हमें यह हमेशा याद रखना चाहिए कि किसी भी विचारधारा के नेता या समर्थक होने से पहले हम देश के नागरिक हैं। हमारे देश की प्रतिष्ठा हमारी दलीय प्रतिबद्धताओं से कहीं बढ़कर है। राष्ट्रपति ने कहा, ”मेरी सरकार ने आतंकवाद फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई के लिए सुरक्षा बलों को पूरी छूट दी हुई है।”

कोविंद ने कहा – ”बदलते समय में, देश की रक्षा से जुड़ी नई और जटिल चुनौतियों का सामना करने के लिए मेरी सरकार, सेनाओं को और भी सशक्त, प्रभावशाली और आधुनिक बना रही है।  सीडीएस की नियुक्ति और डीएमए का गठन इसी दिशा में उठाया गया कदम है। सरकार की तरफ से अंतरिक्ष में भी सुरक्षा के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए गए हैं। ए-सैट के सफल परीक्षण से भारत अंतरिक्ष में विशेष मारक क्षमता हासिल करने वाला दुनिया का चौथा देश बन गया है।”

राष्ट्रपति ने कहा कि भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम का लक्ष्य, सदैव मानवता की सेवा रहा है। देश के अंतरिक्ष वैज्ञानिकों के अथक परिश्रम के कारण चंद्रयान-२ ने देश के युवाओं में टेक्नोलॉजी के प्रति नई ऊर्जा का संचार किया है। सरकार ने चंद्रयान-३ को स्वीकृति दी है। इसरो मानव अंतरिक्ष यान कार्यक्रम- गगनयान और आदित्य-एक मिशन पर भी तेजी से कार्य कर रहा है।”