Home Blog Page 919

चोटिल रोहित शर्मा न्यूजीलैंड दौरे से बाहर, उनकी जगह अग्रवाल टीम में  

ओपनर रोहित शर्मा चोट के चलते न्यूजीलैंड दौरे से बाहर हो गए हैं। वे न तो वन डे  और न ही टेस्ट सीरीज में खेल पाएंगे। उनकी जगह मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-२० इंटरनैशनल सीरीज के आखिरी मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए पिंडली में खिंचाव आ गया था। उनकी चोट गंभीर दिख रही थी क्योंकि उन्हें बाद में क्षेत्ररक्षण के लिए मैदान में नहीं उतारा गया था और उनकी जगह लोकेश राहुल को कप्तानी का जिम्मा सौंपना पड़ा था। रोहित कोहली के मैच में न होने के कारण कप्तानी कर रहे थे।

भारत के लिए रोहित की चोट बहुत बड़ा धक्का इसलिए भी है क्योंकि शिखर धवन पहले से ही टीम से बाहर हैं। वे भी चोटिल हैं। हार्दिक पंड्या ही चोट के कारण टीम में नहीं हैं। अब उनकी जगह विकल्प के तौर पर मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया गया है।

भारत को न्यूजीलैंड के साथ भी ५ फरवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। यही नहीं उसके बाद दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी होनी है। ऐसे में रोहित का टीम में न होना भारत की बल्लेबाजी ताकत को कमजोर कर सकता है। वैसे विराट कोहली के नेतृत्व में भारत ने टी-२० में जैसा प्रदर्शन किया है से न्यूजीलैंड निश्चित ही दबाव में रहेगा। भारत ने न्यूजीलैंड को टी-२० सीरीज में ५-० से धोया था।

रियासी के माहौर में इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान सेना का हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार, दोनों पायलट सुरक्षित

जम्मू कश्मीर में सेना का एक हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया है। यह एक चीता हेलीकॉप्टर है और यह हादसा जम्मू संभाग के रियासी जिले के माहौर में हुआ है। खबर है कि हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग की जा रही थी लेकिन बाद में यह एक नाले में क्रैश कर गया। सेना ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

‘तहलका’ की जानकारी के मुताबिक हेलीकॉप्टर में सवार दोनों पायलट सुरक्षित हैं। यह सेना का चीता हेलीकॉप्टर है जिसमें दो ही लोग सवार थे। वे समय रहते इजेक्ट कर गए। हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार कैसे हुआ इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।

यह हादसा दोपहर करीब ११.२५ बजे के करीब हुआ है। दुर्घटना में दोनों पायलट सुरक्षित हैं। हादसे के बाद उसमें आग लग गयी। अभी तक की जानकारी के मुताबिक हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गयी। ऊधमपुर से ट्रेनिंग उड़ान भर रहा सेना का  यह चीता हेलीकॉप्टर सुबह करीब ११.२५ पर हादसे का शिकार हो गया।

जानकारी के मुताबिक तकनीकी खराबी आने के बाद पॉयलट ने इसे माहौर के रूड नाले के पास खेत में इमरजेंसी लैंड करने की कोशिश की। लेकिन यह नाले में लैंडिंग के कारण क्षतिग्रस्त हो गया।

रेप आरोपी चिन्मयानन्द को जमानत मिली

रेप के आरोपी भाजपा के नेता चिन्मयानन्द को सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत मिल गयी। वे केंद्र में मंत्री रहे हैं।
जानकारी के मुताबिल लॉ की छात्रा की तरफ से रेप के आरोपी चिन्मयानन्द को २० सितम्बर, २०१९ को गिरफ्तार किया गया था। लड़की की तरफ से उनके खिलाफ एक वीडियो भी जारी किया गया था। अब सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उनकी जमानत के आदेश जारी किये
उनके खिलाफ अभी केस चल रहा है। उनपर आरोप है कि अपने पद का दुरूपयोग  करते हुए उन्होंने छात्रा का कथित रूप से शारीरिक शोषण किया। इस मामले की सुनवाई अभी चल रही है। फिलहाल चिन्मयानन्द को जमानत मिल गयी है।

देश की इस नदी में लगी आग, इलाके में फैली दहशत

अगर बुझाने वाली दरिया में ही धुएं का गुबार निकलने लगे तो दहशत फैलना तो लाजिमी है। रविवार को कुछ ऐसा ही नजारा पूर्वोत्तर की एक नदी में देखने को मिला। यहां पर फैले आग के धुएं से पूरे इलाके के लोग दहशत में आ गए। असम के डिब्रूगढ़ में कच्चे तेल के रिसाव की वजह से नदी में आग लग गई। इससे धुएं का गुबार आसपास के इलाकों में छा गया। यह आग बुरही दिहिंग नदी में लगी। पाइपलाइन में धमाके के बाद ऑयल का रिसाव हो गया जिससे यह नदी में फैल गया और आग लग गई। सोशल मीडिया में जारी वीडियो से इसकी भयावहता अंदाजा लगाया जा सकता है। इलाके में लोगों को सांस तक लेने में दिक्कत हुई। आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं। यह आग नदी के डिब्रूगढ़ के नरकटिया इलाके के सासोनी गांव के नजदीक लगी बताई गई है।

नदी में लगी आग की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसमें आग की बड़ी लपटें उठती दिखाई दे रही हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नदी में गिरा क्रूड ऑयल दुलियाजन स्थित ऑयल इंडिया लिमिटेड के प्लांट की एक पानी की पाइपलाइन से आया, जो सीधे नदी से जुड़ा था। आशंका जताई जा रही है कि किसी बदमाश ने आग लगाने की हरकत की हो।  इस मामले में स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। कहा गया है कि उसने समय रहते आग पर काबू पाने के लिए प्रभावी कदम नहीं उठाए।

जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन जीत १७वां ग्रैंड स्लैम जीता

सुपर स्टार सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने साल का पहला ग्रैंड स्लैम – ऑस्ट्रेलियन ओपन जीत लिया है। फाइनल मैच में जोकोविच ने ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम को पांच सेट तक चले रोमांचक मैच में हराया।

जोकोविच ने ६-४, ४-६, २-६, ६-३ और ६-४ से जीत हासिल की। पहले सेट जीतने के बाद जोकोविच को अगले लगातार दो सेट में हार का सामना करना पड़ा। तब लग रहा था कि कहीं थिएम उलटफेर न कर दें जो पहली बार ऑस्ट्रलीना ओपन के फाइनल में खेल रहे थे।

वैसे थिएम ११ बार जोकोविच का सामना कर चुके हैं जिनमें ७ बार जोकोविच को जीत मिली है। हालांकि, पिछले ५ मुकाबलों में थीम ने ४ में जीत दर्ज की थी जिसके कारण जोकोविच पर काफी दबाव था।

दोनों खिलाड़ियों के बीच फाइनल मुकाबला तीन घंटे ५९ मिनट तक चला। नोवाक जोकोविच का ये १७वां ग्रैंड स्लैम खिताब रहा। जोकोविच ने एक फ्रेंच ओपन, पांच  विंबलडन और तीन यूएस ओपन भी जीते हैं। सर्बियाई खिलाड़ी ने सिंगल्स में ७८  खिताब अपने नाम किए हैं।

उधर ५वीं सीड थिएम के नाम १६ सिंगल्स खिताब हैं। वे पिछले दो बार (२०१८-२०१९)  फ्रेंच ओपन के फाइनल और २०१६-२०१७  में सेमीफाइनल तक पहुंचे थे। लेकिन हर बार उन्हें हार मिली। ऑस्ट्रेलियन ओपन में भी यह उनका पहला फाइनल था। उन्होंने सेमीफाइनल में जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को से हराया था वहीं, जोकोविच ने स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को हराया था।

इससे पहले पहला ग्रैंडस्लैम फाइनल खेल रही अमेरिका की सोफिया केनिन ने दो बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन गारबाइन मुगुरूजा को हराकर आस्ट्रेलियाई ओपन महिला एकल खिताब जीत लिया। केनिन (२१) ने एक सेट से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए दो घंटे तक चले मैच में जीत दर्ज की। केनिन पिछले १२  साल में सबसे युवा ग्रैंडस्लैम चैम्पियन हैं।

लोकसभा में अनुराग ठाकुर के खिलाफ लगे नारे गोली मारना बंद करो, देश को तोडऩा बंद करो

संसद के बजट सत्र में सोमवार को नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर जमकर हंगामा हुआ। जब लोकसभा में वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने अपना भाषण शुरू किया तो कांग्रेस, तृणमूल, माकपा और राजद समेत कई विपक्षी दलों विरोध शुरू कर दिया। सदन में ‘गोली मारना बंद करो, देश को तोडऩा बंद करो’ के नारे लगाए गए। सीएए-एनआरसी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब की मांग की। भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा के बोलने के दौरान भी भारी हंगामा हुआ। अनुराग ठाकुर ने पिछले हफ्ते दिल्ली की चुनावी रैली के दौरान रिठाला में देशद्रोहियों को गोली मारने के आपत्तिजनक नारे लगवाए थे। इसके बाद से दिल्ली में प्रदर्शनकारियों को आतंकित करने के लिए फायरिंग की तीन वारदात समेत नशेडिय़ों द्वारा एक कार चढ़ाने का प्रयास किया जा चुका है। बता दें कि इंडियन मुस्लिम लीग के सांसद ने बीजेपी सांसद  प्रवेश वर्मा और अनुराग ठाकुर के हाल ही में दिए बयानों पर स्थगन प्रस्ताव दिया है। दोनों ने लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाते हुए प्रदर्शनकारियों को लेकर और धार्मिक उन्माद फैलाने वाले भडक़ाऊ बयान दिए थे। राज्यसभा में विपक्ष ने सीएए-एनआरसी को लेकर तत्काल चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है।

लोकसभा में एमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने जामिया के छात्रों के साथ पुलिसिया कार्रवाई का मुद्दा उठाया।  उन्होंने कहा, जामिया में घुसकर छात्र-छात्राओं को बेरहमी से पीटा गया। बेटियों को तक मारा गया, लेकिन सरकार को शर्म नहीं आई। हुकूमत छात्रों पर अत्याचार कर रही है।

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने सीएए-एनआरसी का विरोध करते हुए कहा- देश का आम आदमी संविधान बचाने के लिए विरोध कर रहा है। प्रदर्शनकारी संविधान और तिरंगा हाथ में लेकर विरोध जता रहे है, लेकिन सत्ताधारी उन पर गोलियां चलवा रहे हैं। लोगों को बेरहमी से मारा जा रहा है।

डीसीपी को हटाने के ऐलान के साथ ही जामिया में आधी रात को फिर फायरिंग

दिल्ली पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। शाहीन बाग में सीएए के खिलाफ चल रहे शांतिपूर्ण आंदोलन को हिंसक बनाने के प्रयास को कुछ कट्टर दक्षिणपंथी संगठन उतारू हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई करने और समय से पहले उनको काबू करने में असफल रहने पर रविवार शाम को ही दक्षिण पूर्व दिल्ली के डीसीपी चिन्मय बिस्वाल को चुनाव आयोग ने उनके पद से हटा दिया था। इसके ठीक बाद रविवार देर रात करीब 12 बजे दो बदमाश स्कूटी पर सवार होकर जामिया मिल्लिया के गेट नंबर 5 के पास फायरिंग करके फरार भी हो गए। इससे रात में अफरातफरी मच गई। एकबार फिर देर रात ही लोगों का हुजूम जुट गया और जामिया नगर थाने का घेराव किया।
जामिया नगर इलाके में चार दिन में यह चौथी ‘आतंकी’ वारदात थी। ये सारी घटनाएं इलाके में भारी पुलिस बल और खुफिया तंत्र की मौजूदगी में हुईं। हालांकि पुलिस ने चश्मदीदों के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली है। पर, इससे पहले संभवत: इन्हीं घटनाओं के मद्देनजर रविवार देर शाम को ही डीसीपी साउथ-ईस्ट चिन्मय बिस्वाल का ट्रांसफर कर दिया गया था। उनको फिलहाल गृह मंत्रालय को रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है। उनकी जगह एडीशनल डीसीपी कुमार ज्ञानेश को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
घटना के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों और युवाओं ने जामिया नगर पुलिस स्टेशन का घेराव किया। हालांकि शिकायत दर्ज किए जाने और एसएचओ की तरफ से समझाने के बाद सभी छात्र लौट गए। पुलिस का कहना है कि वह सीसीटीवी फुटेज खंगालेगी और उसी के हिसाब से आरोपियों को पहचानकर आगे की कार्रवाई करेगी।

नेताओं की चुनावी फायरिंग

दिल्ली विधान सभा चुनाव के दौरान जिस तरह शब्दों से फायरिंग की जा रही है उससे दिल्ली की सियासत में बड़ी ही हलचल मची हुई है। दिल्ली के कोई भी विधानसभा ऐसी नही है जहां पर शाहीन बाग को लेकर छुट पुट घटनाओं को लेकर उग्र प्रदर्शन और तीखें नोंक झोक ना हो रही हो। ऐसे में सियासतदान जमकर शब्दों से फायरिंग कर मामलें को गंभीर बनाने में लगे है। दिल्ली में आप पार्टी और भाजपा के बीच चुनावी जंग में कोई भी राजनीति दल ऐसा नहीं है जो शाहीन बाग को चुनाव में भुनाने का प्रयास ना कर रहा हो।

जामिया और शाहीन बाग में हुई गोली कांड को लेकर जिस कदर भय का माहौल बनाया जा रहा है उसमें राजनीति दल इसे अपने नफा नुकसान को लेकर बयानबाजी कर रहे है । कांग्रेस पार्टी जामिया और शाहीन बाग में हुई फायरिंग के लिये  भाजपा को जिममेदार मान रही है तो आप पार्टी के मुखिया अरविन्द केजरीवाल और राज्यसभा सांसद संजय सिंह सीधे तौर देश के ग्रहमंत्री अमित शाह को जिममेदार मान रहे और कह रहे है कि दिल्ली में जो भी कुछ हो रहा है उसके लिये भाजपा और उनसे संबधित संगठन आर एस एस और बजरंग दल जिममेदार है। पर इन हालातों के लिये भाजपा की जो भी चुनावी सभाये हो रही है उसके लिये भाजपा के राष्ट्रीय स्तर के नेता अमित शाह से लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर -प्रदेश के सीएम योगी आदित्य नाथ का कहना है कि  दिल्ली में शाहीन बाग में जो भी हो रहा है उसके लिये दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल और कांग्रेस जिममेदार है। उनका कहना है कि इन सबको ठीक करना है तो दिल्ली की जनता भाजपा को मजबूत करें और दिल्ली में भाजपा की सरकार बनवायें।दिल्ली में इस समय पूरी तरह से  धुव्रीकरण और बंटवारे वाले  फायरिंग वाले बयान दिये जा रहे है।

यूपी हिन्दू महासभा अध्यक्ष बच्चन की गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश में क़ानून व्यवस्था की पोल एक बार फिर तब खुल गयी जब रविवार सुबह  लखनऊके एक व्यस्त इलाके में अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत बच्चन की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उनकी हत्या तब की गई जब सुबह की सैर करते हुए उन्हें बाइक पर आये बदमाशों ने गोली मार दी। उनके भाई भी गोलियों से गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। यह घटना तब घटी है जब प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली के चुनाव प्रचार में गए हैं।

जानकारी के मुताबिक यह घटना पॉश हजरतगंज इलाके की है। रणजीत  हजरतगंज इलाके की ओसीआर बिल्डिंग के बी ब्लॉक में रहते थे। सीडीआरआई के पास बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। इस घटना में उनके भाई के हाथ में भी गोली लगी है और उन्हें इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में एडमिट किया गया है।

बाइक पर आये बदमाशों ने रणजीत बच्चन के सिर पर कई गोलियां मारीं। बदमाश गोलियां मार कर भाग गए।  वे कौन लोग थे, इसकी जानकारी अभी तक नहीं है। यह भी पता नहीं कि इस घटना के पीछे कोइ व्यक्तिगत रंजिश है या और कोइ कारण है।

पुलिस ने इस घटना की जांच के लिए चार टीमें गठित की गयी हैं। यह टीमें उनकी  पार्टी से जुड़ी गतिविधियों, उनके सोशल मीडिया अकाउंट, उनके घर आने-जाने वालों की जानकारी जुटाने के आलावा उनके परिजनों से बात करेंगी।

किसी जमाने में गोरखपुर जिले के गोला के अहरौली पंचगांवा में रहने वाले रंजीत बच्चन साइकिलिंग के शौकीन थे और करीब १८ साल पहले उन्होंने एक सहयोगी के साथ साइकिल यात्रा की थी जो भारत, भूटान, बांग्लादेश, नेपाल और बर्मा के बॉर्डर तक करीब सवा लाख किलोमीटर करीब सात साल तक चली थी। बाद में अपनी इस सहयोगी के साथ उन्होंने विवाह भी किया। यह भी कहा जाता है कि रणजीत फिल्म कलाकार अमिताभ बच्चन के बहुत बड़े प्रशंसक थे।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आलाअधिकारी मौके पर पहुंच गए। शव को  पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और कातिलों की तलाश की जा रही है। राजधानी के सबसे व्यस्त इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग से सनसनी फैल गई है। सुबह-सुबह हुई गोलीबारी से इलाके में दहशत का माहौल है।

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म में सीआरपीएफ सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार

भुवनेश्वर पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के आरोप में सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर को देहरादून से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर भुवनेश्वर पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर ओडिशा ले गई।  उत्तराखंड के चमोली जिले की पीड़िता युवती ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर देहरादून और ओडिशा के भुवनेश्वर में तैनाती स्थल के बाहर कई दिन तक धरना दिया था।
 केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में सब इंस्पेक्टर भूपेन्द्र कुमार मूल रूप से यूपी का रहने वाला है। देहरादून में तैनाती के दौरान उसकी भूपेन्द्र की चमोली की एक युवती से प्रेम हो गया। आरोप है कि उसने युवती को शादी का झांसा देकर काफी समय अपने साथ दून में रखा और लंबे समय तक संबंध बनाए। करीब एक साल पहले भूपेन्द्र का तबादला ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में हो गया था। कथित प्रेमिका भी पीछे-पीछे भुवनेश्वर पहुंच गई।
आरोप है कि एसआई ने युवती को आर्मी कैंप के बाहर कमरा ले रखा और उससे मिलता रहा। बताया गया कि कुछ दिन पहले भूपेंद्र ने अपने गृह नगर जाकर दूसरी युवती से शादी का प्रयास किया। युवती वहां भी पहुंच गई थी और घर पर हंगामा किया था।
उस समय आरोपी ने पीड़ित युवती को शादी करने का आश्वासन दिया था, जिससे मामला शांत हो गया। पर लौटने के बाद वो  वादे से मुकर गया था। इसके बाद कथित प्रेमिका ने गत वर्ष 25 दिसंबर को आरोपी दरोगा भूपेन्द्र कुमार के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोप में भुवेनश्वर के थाने में केस दर्ज करा दिया था। तब से ही आरोपी फरार था।
 युवती ने देहरादून में डीआईजी अरुण मोहन जोशी के आफिस पहुंचकर भी मामला बताया था । भुवनेश्वर पुलिस आरोपी की तलाश में देहरादून पहुंची थी। भुवनेश्वर पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी सब इंस्पेक्टर भूपेन्द्र कुमार को शुक्रवार रात गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेश कर उसे पुलिस ट्रांजिड रिमांड पर भुवनेश्वर ले गई।