Home Blog Page 918

निर्भया के दोषियों को अलग-अलग फांसी नहीं : हाईकोर्ट

निर्भया दुष्कर्म मामले में हाईकोर्ट ने बुधवार को अपने फैसले में कहा कि दोषियों को अलग-अलग फांसी नहीं दी जा सकती। साथ की कोर्ट ने दोषियों को एक हफ्ते के भीतर अपने सारे उपाए पूरे करने को कहा है।

दोषियों की फांसी टालने के मामले में हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि चारों दोषियों को एक साथ ही फांसी दी जा सकती है, अलग-अलग नहीं। अदालत ने कहा कि चारों दोषियों को अपने सभी कानूनी विकल्पों का इस्तेमाल एक हफ्ते के भीतर कर लें। एक हफ्ते बाद उनके डेथ वॉरंट पर तामील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाए।

याद रहे केंद्र और तिहाड़ जेल प्रशासन ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर पटियाला हाउस कोर्ट के उस फैसले को चुनौती दी थी, जिसमें निर्भया के चारों दोषियों की फांसी पर रोक लगाई गई थी। याचिका पर शनिवार और रविवार को विशेष सुनवाई हुई थी, जिसके बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।

निर्भया के माता-पिता ने मंगलवार को दिल्ली हाई कोर्ट से केंद्र की याचिका के जल्द निपटारे को लेकर गुहार लगाई थी, ताकि दोषियों को जल्द फांसी दी जा सके। कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करते हुए निर्भया के अभिभावकों को यह आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द आदेश पारित किया जाएगा।

दिल्ली में ये नेता पहुंचे वोट मांगने और मिल गया शादी का प्रस्ताव

दिल्ली में चुनाव आखिरी दौर पर पहुंच गया है। अब उम्मीदवार हर वो हथकंडा अपना रहे हैं, जिससे उनकी जीत को सुनिश्चित किया जा सके। पर अगर कहीं कोई मांगने जाए वोट और उसे शादी का ऑफर मिल जाए तो क्या कहने। जी हां ऐसा ही नजारा राजधानी मेें चुनाव प्रचार के दौरान देखने को मिला।

चुनाव प्रचार के दौरान एक महिला आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के साथ सेल्फी लेने लगी। राजिंदर नगर से चुनाव लड़ रहे आप के राघव चड्ढा को उस महिला ने बताया कि वह उसकी बहुत बड़ी फैन है। वह सिर्फ प्रशंसक ही नहीं है, बल्कि अपने विधायक से ज्यादा राघव को दूल्हे के रूप में देखने के लिए उतावली है। उसने शादी करने का प्रस्ताव भी सामने रख दिया।

पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट 31 वर्षीय राघव चड्ढा दिखने में युवा हैं साथ ही स्लिम फिट बॉडी भी है। इसके अलावा उनका बोलने का अंदाज भी हर एक को अपनी ओर खींच लेता है। प्रत्याशी चड्ढा की टीम की मानें तो सोशल मीडिया पर चुनावी गतिविधियों को लेकर उनकी सक्रियता बढ़ी है साथ ही इस तरह के प्रस्ताव भी कई सामने आए हैं।

टीम से जुड़े एक सदस्य ने बताया कि पिछले एक पखवाड़े में सोशल मीडिया पर 12 लोगों ने उनके समक्ष शादी करने का प्रस्ताव रखा है। इतना ही नहीं पिछले दिनों तो एक युवती ने राघव चड्ढा को ट्विटर पर टैग करके शादी का प्रस्ताव रखा। इस पर चड्ढा ने भी मजाकिया लहजे में कहा कि फिलहाल देश की अर्थव्यवस्था की हालत ठीक नहीं है, ऐसे में विवाह करने का यह उचित समय नहीं है।  इंस्टाग्राम पर भी चड्ढा के प्रशंसकों के संदेशों की भरमार है। वे इस पर ज्यादा ध्यान तो नहीं देते, पर वोट जरूर करने को कहते हैं।

ट्रंप ने हाथ नहीं मिलाया तो नाराज स्पीकर नैंसी पेलोसी ने उनकी स्पीच के पेपर्स फाड़ दिए

अमेरिका में मंगलवार को एक दिलचस्प दृश्य दिखा जब स्‍टेट ऑफ यूनियन एड्रेस के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रतिनिधि सभा की स्पीकर के हाथ आगे बढ़ाने के बावजूद उनसे हाथ नहीं मिलाया तो नाराज नैंसी पेलोसी को उनकी स्पीच के कागज़ फाड़ते देखा गया। दोनों में तब से ही तनातनी है, जबसे नैंसी ट्रंप के खिलाफ महाभियोग का प्रस्‍ताव लाने में आगे रही हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रंप जब स्‍टेट ऑफ यूनियन एड्रेस के लिए के लिए पहुंचे तो प्रतिनिधि सभा स्‍पीकर नैंसी पेलोसी भी वहां मौजूद थीं। ट्रंप ने संसद के दोनों सदनों के साझा सत्र को संबोधित किया। जब वे संबोधन से पहले पोडियम की तरफ जा जार थे तो पेलोसी ने अपनी चेयर से खड़े होकर अभिवादन के तौर पर उनसे हाथ मिलाने के लिए बढ़ाया। हालाँकि, ट्रंप इसे नजरअंदाज कर आगे बढ़ गए।

जैसे ही ट्रम्प ने भाषण खत्म किया, पेलोसी ने संसद में सबके सामने उनके संबोधन की कॉपी बीच से फाड़कर वहां रख दी। वैसे उनके भाषण के दौरान उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने कई बार खड़े होकर ताली बजाई। इस दौरान हालांकि, पेलोसी अपनी जगह पर बैठी रहीं।

गौरतलब है कि नैंसी उनके खिलाफ महाभियोग का प्रस्‍ताव लाने में सबसे आगे रही हैं। ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की प्रक्रिया शुरू होने के बाद यह पहली बार था, जब दोनों नेता किसी अवसर पर एक जगह एकत्र हुए। ट्रंप का यह तीसरा ‘स्टेट ऑफ द यूनियन’ संबोधन था जिसका थीम इस बार ‘इट्स द ग्रेट अमेरिकन कमबैक!’ था।

अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्‍त सत्र में स्‍टेट ऑफ यूनियन संबोधन के दौरान ट्रंप के पीछे उपराष्‍ट्रपति माइक पेंस और प्रतिनिधि सभा की स्‍पीकर नैंसी पेलोसी के बैठने की व्‍यवस्‍था की गई थी। यहां ट्रंप ने अपना संबोधन शुरू करने से पहले अपने भाषण की प्रति पहले पेंस और फिर पेलोसी को तो दी, लेकिन जब कैलिफोर्निया से डेमोक्रेट सांसद ने ‘हैंडशेक’ के लिए अपना हाथ आगे किया तो ट्रंप ने उनसे हाथ नहीं मिलाया।

ट्रंप के इस रवैये से पेलोसी भी हैरान रह गईं और तुरंत ही अपना हाथ पीछे कर लिया।

इसके बाद जब ट्रंप ने अपना संबोधन शुरू किया तो रिपब्लिकन सांसद कई बार खड़े होकर तालियां बजाते दिखे, जबकि डेमोक्रेट्स ज्‍यादातर वक्‍त अपनी सीट पर बैठे रहे। इस दौरान रिपब्लिकन सांसद नवंबर में होने वाले राष्‍ट्रपति चुनाव के मद्देनजर ट्रंप के लिए ‘फोर मोर ईयर्स’ यानी ‘चार साल और’ का नारा लगाते भी दिखे और सुने गए।

आज से लखनऊ में लग रही है हथियारों की सबसे बड़ी मंडी

यूपी की राजधानी लखनऊ में एशिया में रक्षा उत्पादों की सबसे बड़ी प्रदर्शनी डिफेंस एक्सपो 2020 का आगाज आज पीएम नरेंद्र मोदी करने वाले हैं। इसे एशिया की सबसे बड़ी हथियारों की बाजार बताया जा रहा है। प्रदर्शन में 54 देश शिरकत कर रहे हैं। 34 देशों के रक्षा मंत्री, रक्षा विशेषज्ञ व विदेश मंत्री शिरकत करने वाले हैं।
हथियारों के इस बाजार में रक्षा उपकरणों से जुड़ी 70 से ज्यादा देशों की 1028 कंपनियां अपने उत्पादों और तकनीकों का मुजाहरा करेंगी। इनमें 856 भारतीय और 172 विदेशी कंपनियां हैं। डिफेंस एक्सपो के दौरान रक्षा सौदों से जुड़े तकरीबन 200 से ज्यादा एमओयू पर हस्ताक्षर किए जाने की उम्मीद है।
डिफेंस एक्सपों के बारे में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को प्रेस को बताया था कि भारत जैसा बड़ा मुल्क रक्षा उपकरणों को लेकर लंबे समय तक आयातित उपकरणों पर निर्भर नहीं रह सकता। जल्द ही भारत को डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में तैयार किया जाएगा। इस पर आगे बढऩे के लिए यह प्रदर्शनी अहम भूमिका अदा कर सकती है।
सुरक्षा के लिहाज से पूरे लखनऊ में व्यापक प्रबंध किए गए हैं। तीनों सेनाओं और अर्धसैनिक बलों के 20 हजार से अधिक जवान तैनात किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं। प्रदर्शनी स्थल पर 18 साल से कम उम्र के व्यक्तियों के प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। पांच दिन तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में 15000 अफसरों को कर्मचारियों को तैनात किया गया है।

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट का ऐलान

केंद्र सरकार ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट की घोषणा कर दी है। संसद में बुधवार को इसकी घोषणा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ट्रस्ट का ऐलान करते हुए बताया कि इसका नाम श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र होगा। कांग्रेस सहित विपक्ष ने सरकार के फैसले की टाइमिंग पर सवाल उठाये हैं, क्योंकि तीन दिन बाद ही दिल्ली विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं।
सर्वोच्च न्यायालय ने ९ दिसंबर को अयोध्या मामले का निपटारा करते हुए केंद्र सरकार को तीन महीने के भीतर इस ट्रस्ट के निर्माण का आदेश दिया था। पीएम मोदी ने लोकसभा में बताया कि देश में सभी धर्मों के लोग एक परिवार के सदस्य हैं। सरकार का यह फैसला दिल्ली विधानसभा चुनाव से मात्र तीन दिन पहले आया है। कांग्रेस नेता ईमेल पुनिया ने कहा कि सरकार ने ट्रस्ट बनाने में तीन महीने क्यों लगा दिए और अब दिल्ली चुनाव से ऐन पहले यह फैसला किया है।
मोदी ने कहा कि यह ट्रस्ट ही मंदिर निर्माण से जुड़े सभी फैसले लेगा। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि उत्तर प्रदेश सरकार ने सुन्नी वक्फ बोर्ड को अयोध्या में मस्जिद के निर्माण के लिए पांच एकड़ जमीन देने को मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट को ६७.७ एकड़ ज़मीन हस्तांतरित होगी।
पीएम ने कहा कि यह ट्रस्ट राम मंदिर पर तमाम फैसले लेगा। उन्होंने कहा कि भव्य राम मंदिर बने, यह सभी की इच्छा है।

भारत पाक को हराकर अंडर-१९ क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में, जायसवाल का शतक

भारत आईसीसी अंडर-१९ क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में पहुंच गया है।  एकतरफा सेमीफाइनल में भारत ने पाकिस्तान को १० विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को १७३ रन का लक्ष्य दिया  बिना विकेट खोये हासिल कर लिया। मैच में वाईबीके जायसवाल ने शानदार नाबाद शतक जमाया जबकि डीए सक्सेना ५९ रन बनाकर नाबाद रहे।
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ४३.१ ओवर में १७२ रन बनाकर आउट हो गयी। रोहेल नजीर ने १०२ गेंदों में ६२ और हैदर अली ने ७७ गेंदों में ५६ रन बनाये। मोहम्मद हैरिस ने २१ रन का योगदान दिया।

भारत के लिए एसएस मिश्रा ने २८/३, कार्तिक त्यागी ने २/३२, रवि बिश्नोई ने २/४६, अंकोलकर ने १/२९ और जायसवाल ने १/११ विकेट लिए।

जवाब में भारत के दोनों ओपनर ही पाकिस्तानी गेंदबाजों पर बहुत भारी पड़े और वे अंत तक खेलते हुए भारत को जिता गए। जायसवाल ने शानदार १०५ रन बनाये। उन्होंने ११३ जनों में चार छक्कों और ८ चौक्कों की मदद से शानदार १०५ नाबाद रन बनाये। दूसरे ओपनर सक्सेना ने ९ गेंदों में ५९ रन बनाये और वे भी अंत तक मैदान में डटे रहे। उन्होंने अपनी पारी में ६ चोक्के जमाये। इस तरह भारत ने ेमीफाईनल १० विकेट से जीत लिया।

‘आप’ का घोषणा पत्र जारी

दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया। इसमें कई लुभावने वादे किये गए हैं। कांग्रेस और भाजपा पहले ही घोषणा पत्र जारी कर चुके हैं। आप के घोषणापत्र में स्कूलों में देश भक्ति पाठ्यक्रम से लेकर यमुना को स्वच्छ और दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करना जैसे वादे भी शामिल हैं।

पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा की पार्टी ने घोषणा पत्र में कहा है कि लोकपाल बिल पास कराने के लिए आम आदमी पार्टी अपना संघर्ष जारी रखेगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पार्टी के कई बड़े नेता इस  उपस्थित थे। केजरीवाल ने कहा कि घोषणा पत्र में सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है।

आप के घोषणापत्र में प्रमुख वादों में हर घर को सीधे राशन पहुंचाना, 10 लाख बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराना, स्कूलों में देश भक्ति पाठ्यक्रम शुरू करना, सीवर सफाई कर्मचारी की मौत ड्यूटी के दौरान होने पर उसके परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा देना, दिल्ली के बाजारों और औद्योगित क्षेत्रों के विकास के लिए पैसे की व्यवस्था, यमुना को पूरी तरह से साफ करना, भोजपुरी भाषा को आठवीं अनूसूची में शामिल कराने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाना, 1984 सिख दंगा पीड़ितों के न्याय के लिए आवाज उठाना, किसानों के हक में भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन करना, फसल नुकसान पर किसानों को मुआवजा जारी रखना, दिल्ली को पूर्ण राज्य के दर्जे की कोशिश जारी रखना और 24 घंटे बाजार खोलने की अनुमति के लिए प्रायोगिक परियोजना जैसे वादे शामिल हैं।

घोषणा पत्र में कहा गया है कि दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाएंगे और सभी को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा देंगे। घोषणा पत्र जारी करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने कहा कि लोकतंत्र में जरूरी है कि घोषणा पत्र पर बहस हो। उन्होंने कहा – ”हमने भी घोषणा पत्र जारी कर दिया और भाजपा ने भी। अब जरूरत है कि इन वादों पर बहस हो। जनता ये जानना चाहती है कि भाजपा का सीएम फेस कौन है। अमित शाह जी कह रहे हैं कि आप हमें वोट दे दो सीएम मैं तय करूंगा। जनतंत्र में सीएम जनता तय करती है। अमित शाह कहते हैं कि दिल्ली की जनता ब्लैंक चेक दे दे, मैं उस पर सीएम का साइन करूंगा। दिल्ली की जनता ये जानना चाहती है कि बीजेपी को दिया वोट किसके पास जाएगा।”

याद रहे कांग्रेस ने भी दो दिन पहले अपना घोषणा पत्र जारी किया था जिसमें  अन्य वादों के आलावा १५ रूपये की इंदिरा थाली, ३०० यूनिट मुफ्त बिजली के साथ बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया है। भाजपा ने स्कूटी और दो रूपये किलो आटा देने की बात कही है।

दिल्ली की सियासत में हर हथकंडे अपना रहे है नेता

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर अब तो दिल्ली में आप पार्टी , कांग्रेस और भाजपा के नेता चुनाव जीतने के लिये वो हथकंडे अपना रहे है जो खुद कहते है कि कोई भी ऐसा वयान नहीं देना चाहिये जिससे समाज में सौहार्द का माहौल बिगडें। पर अब ऐसा हो रहा है कोई भी नेता एक दूसरे को गद्दार और देशद्रोही कहने से नहीं चूक रहा है।दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक चुनावी सभा में ये कह दिया कि शाहीन बाग का मामला संयोग नहीं बल्कि एक प्रयोग किया गया है। बस इस बात को लेकर सियासी वयानबाजों की बाढ सी आ गयी। दिल्ली से लेकर देश भर के नेता प्रधानमंत्री मोदी के वयान को खासकर विरोधी ख्नेता जमकर आलोचना कर रहे है और कह रहे है कि ये वयान देश को तोडने वाला है।कांग्रेस के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपडा का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा ने सियासत कम की है बल्कि देश को बंटवारा वाली राजनीति की है। उसी के फलस्वरूप उन्होंने ऐसा वयान दिया है जिससे वोटो को लाभ मिल सकें। पर ऐसा होना वाला नहीं है।

आप पार्टी के नेता और ग्रेटर कैलाश से आप पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली की सियासी गेम में शाहीन बाग का जिक्र जिस अंदाज में किया गया है वो पूरी तरह से धुव्रीकरण और लोगों के बीच एक  बंटवारा करने वाली बात है। दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली में भाजपा की जीत अब निश्चित है क्योंकि दिल्ली में जिस प्रकार विकास और फ्री के नाम पर लोगों को आप पार्टी ने ठगा है उससे लोगों में नाराजगी है। अब आप पार्टी से लोगों का विश्वास उठ गया है क्योंकि दिल्ली में आंदोलन करके अन्ना की बात करने वाले आज जिन्ना की बात कर रहे है उससे लोगों में आप पार्टी के प्रति रोष है । जो चुनाव परिणाम में सबको दिखेगा आप पार्टी की हार निश्चित है।

पंजाब से दिल्ली प्रचार करने आए विधायक की कार चोरी

दिल्ली में 8 फरवरी को चुनाव होने हैं। अब प्रचार के लिए महज दो दिन बचे हैं। ऐसे में सभी प्रमुख पार्टियां अपने दिग्गज नेताओं से लेकर स्थानीय लोगों में पकड़ रखने वाले विधायकों-सांसदों को भी अलग-अलग प्रदेशों से बुला रहे हैं। पिछले दिनों पूर्वांचलियों को ध्यान में रखते हुए भाजपा ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को बुलाया और अपनी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व अध्यक्ष के साथ मंच साझा करवाकर हवा बनाने की कोशिश की। तो कांग्रेस ने पंजाबियों को साधने के लिए पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर को बुलाया साथ ही अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के जरिये भी मोदी सरकार पर हमला बुलवाया।

इसी कड़ी में दिल्ली में ‘बाहरियों’ को साधने के लिए पंजाब से कांग्रेस विधायक धर्मवीर  अग्निहोत्री भी पधारे। वे यहां अपनी पार्टी के पक्ष में हवा बनाने के लिए आए थे, पर इस दौरान उनकी कार ही चोरी कर ली गई। कार होटल के बाहर से गायब बताई गई है।

कार चोरी की सूचना के बाद दिल्ली पुलिस सक्रिय हुई और राजेंद्र नगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, कांग्रेस विधायक के ड्राइवर राजेंद्र कुमार ने थाने में शिकायत दी है। पुलिस ने चोरों की तलाश में गाड़ी चोरी होने वाली जगह यानी होटल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।

राजेंद्र ने पुलिस को बताया कि कांग्रेस के तरनतारन के विधायक धर्मवीर फॉच्र्यूूनर कार से दिल्ली आए और उनको पंजाब भवन में छोड़ा था। ड्राइवर को राजेंद्र नगर के एक होटल में ठहरना था। रात में ड्राइवर ने होटल के बार ही कार खड़ी की थी, पर सुबह गायब मिली। मामले में पुलिस अधिकारी का कहना है कि कई टीमें चोरों की तलाश में जुटी हुई हैं। पर फिलहाल सफलता हाथ नहीं लगी है।

शाहीनबाग़, जामिया प्रदर्शन संयोग नहीं प्रयोग : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार शाम दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पहली रैली की और इसमें शाहीन बाग़ और जामिया में विवादित नागरिकता संशोधन क़ानून को लेकर चल रहे आंदोलन पर कहा कि ‘यह संयोग नहीं हैं, प्रयोग है। उन्होंने कहा कि ‘इन साजिशों को यहीं रोकना है’।

मोदी को चुनाव में एक और रैली करनी है। उनसे पहले भी भाजपा के नमाम नेताओं का फोकस शाहीन बाग़ और नागरिकता क़ानून पर ही रहा है जिससे साफ़ दिख रहा है भाजपा इसी के सहारे चुनाव की वैतरणी पार करना चाह रही है।

आज उन्होंने तीन चीजों पर भाषण फोकस रखा। एक – बजट घोषणाएं, पूर्वांचल और शाहीन बाग़, जामिया और सीएए प्रदर्शन। मोदी ने कहा – ”शाहीन बाग, जामिया में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं। क्या यह प्रदर्शन संयोग है? यह प्रदर्शन संयोग नहीं प्रयोग हैं। सरकार के आश्वासन के बाद यह समाप्त हो जाना चाहिए। संविधान और तिरंगे को सामने रखते हुए ज्ञान बांटा जा रहा है। असली साजिश से ध्यान हटाया जा रहा है। अगर साजिश और बढ़ी तो ये दिल्ली के किसी और सड़क और किसी और गली को जाम कर सकते हैं। इन साजिशों को यहीं रोकना जरूरी है।”

पूर्वी दिल्ली के कड़कड़डूमा स्थित सीबीडी ग्राउंड में हुई रैली में मोदी ने नागरिकता कानून, राम मंदिर, धारा ३७० को लेकर विपक्ष पर खूब निशाना साधा। उन्होंने २०२२  तक हर गरीब को पक्का घर देने का वादा दोहराया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में जब तक अरविंद केजरीवाल की सरकार रहेगी, दिल्ली का विकास नहीं होगा। आम आदमी पार्टी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां की सरकार गरीब बेघरों को घर नहीं देना चाहती है।

मोदी ने कहा कि ”सीलमपुर हो, जामिया हो या फिर शाहीन बाग। बीते कई दिन से सिजिटनशिप अमेंडमेंट बिल को लेकर प्रदर्शन हुए हैं। क्या ये प्रदर्शन सिर्फ एक संयोग हैं? नहीं, इसके पीछे राजनीति का एक ऐसा डिजाइन है, जो राष्ट्र के सौहार्द को खंडित करने वाला है”।

उन्होंने कहा कि ”यही वो लोग हैं जो भारत के टुकड़े-टुकड़े करने की इच्छा रखने वालों को आज तक बचा रहे हैं। क्या दिल्ली के लोग ये भूल सकते हैं? इसकी वजह क्या थी? वोटबैंक की राजनीति, तुष्टिकरण की राजनीति”। मोदी ने कहा – ”याद करिए, जब इन्हीं हमलों के गुनहगारों को दिल्ली पुलिस ने बाटला हाउस में मार गिराया, तो उसे फर्जी एनकाउंटर कहा गया था। यही वो लोग हैं जिन्होंने बाटला हाउस में आतंकियों को मारने पर दिल्ली पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।”