Home Blog Page 917

जज की पत्नी और बेटे के हत्यारे को सजा-ए-मौत

गुड़गांव जिला कोर्ट के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश रहे कृष्णकांत की पत्नी और बेटे के हत्यारे गनर महिपाल को फांसी की सजा सुनाई है। इससे पहले वीरवार को गुरुग्राम के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने गनर को दोषी करार दिया था। शुक्रवार को कोर्ट में सजा पर बहस हुई और इसके बाद सजा सुनाई गई।
13 अक्टूबर 2018 को जज की पत्नी और बेटे गनर के साथ कार से बाजार खरीदारी करने गए थे। खरीदारी कर वापस आए तो गनर कार के पास नहीं मिला। काफी देर के बाद आया तो मां-बेटे ने नाराजगी जताई। गुस्साए महिपाल ने दिनदहाड़े महिपाल ने जज की पत्नी ऋतु और बेटे ध्रुव की गोली मार दी थी। जज की पत्नी ने एक दिन बाद दम तोड़ दिया था जबकि बेटे ने 10 दिन बाद मेदांता अस्पताल में दम तोड़ दिया था। बाजार की इस घटना का लोगों ने मोबाइल से वीडियो बना लिए थे। जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे।

बचाव पक्ष के वकील ने दलील दी थी कि जज के बेटे ध्रुव के साथ गनमैन महिपाल की धक्का-मुक्की हो गई थी। ध्रुव ने रिवॉल्वर छीन ली थी। उससे रिवॉल्वर लेने के चक्कर में गोली चल गई, जिससे यह घटना हुई। इस पर कोर्ट ने कहा कि इसमें दुर्घटना वाली कोई बात नहीं है। वीडियो फुटेज, चश्मदीद व गवाहों के बयान से साफ पता चलता है कि दोषी ने इरादतन हत्या की और सबूतों को नष्ट करने का भी प्रयास किया। यह बेहद गंभीर अपराध है। महिपाल ने 2007 में हरियाणा पुलिस ज्वाइन की थी। उसके दो बच्चे हैं।

मतदान से एक दिन पहले ‘आप’ को मिला शिवसेना का साथ!

दिल्ली में मतदान से एक दिन पहले, शिवसेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार के पिछले पांच वर्षों में किए गए शिक्षा-स्वास्थ्य  के कामों की तारीफ में कसीदे पढ़े। इतना ही नहीं, शिवसेना की ओर से कहा गया कि केंद्र सरकार को अन्य राज्यों में विकास के लिए ‘दिल्ली मॉडल’ को अपनाना चाहिए।
शिवसेना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या गृह मंत्री अमित शाह को दिल्ली में वादे पूरे करने के लिए केजरीवाल को बधाई देनी चाहिए, लेकिन यह कहने की बजाय भाजपा के वरिष्ठ नेता और मंत्री चुनाव जीतने की कोशिश में शाहीन बाग़ के जरिये ‘हिंदू- मुस्लिम’ का मुद्दा उठा रहे हैं और इसके लिए भड़काऊ बयानों का सहारा ले रहे हैं।
मुखपत्र ‘सामना’ में प्रकाशित एक संपादकीय में कहा, भाजापा आलाकमान ने सभी दिग्गजों को मैदान में उतार दिया है। 200 सांसदों के साथ ही कैबिनेट के ज़्यादातर मंत्री और खुद पीएम व गृह मंत्री ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी है। छोटे से राज्य दिल्ली को जीतकर भाजपा झारखण्ड की हार की भरपाई करना चाह रही है, ये ग़लत भी नहीं है। पर इससे अरविंद केजरीवाल का कद ज़रूर बढ़ गया है।
दिल्ली में तमाम तरह के तनाव, दबाव के बावजूद सीमित समय तक सत्ता हाथ में रहने और केंद्र की तरफ से मुश्किलें खड़ी करने के बावजूद अरविंद केजरीवाल सरकार ने स्वास्थ्य, शिक्षा, नागरिक सुविधाओं के लिए किया गया काम आदर्श श्रेणी का है। इसे   अन्य राज्यों में ‘दिल्ली मॉडल’ के तर्ज़ पर लागू करना चाहिए और लोगों को सुविधाएं मुहैया करानी चाहिए। बजाय ऐसा करने के उल्टा केजरीवाल को ही कटघरे में खड़ा किया जा रहा है। इससे दांव उल्टा भी पड़ सकता है।

राहुल के ‘डंडे मारने’ वाले ब्यान पर लोकसभा में हंगामा, २ बजे तक स्थगित

बेरोजगारी को लेकर युवाओं के गुस्से पर राहुल गांधी के पीएम मोदी को ”डंडे मारेंगे”वाले ब्यान पर शुक्रवार को लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ और कार्यवाही को दो बजे तक स्थगित कर दिया गया। दरअसल हंगामा तब शुरू हुआ जब प्रश्नकाल के दौरान राहुल गांधी के ही चिकित्सा महाविद्यालयों की स्थापना से जुड़े सवाल के जवाब के स्थान पर स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने परंपरा के विपरीत राहुल गांधी के राजनीतिक ब्यान पर कहना शुरू कर दिया। कागज़ पर लिखी इबारत को पढ़ते हुए हर्षवर्धन ने इसकी निंदा की जिसके बाद जबरदस्त हंगामा शुरू हो गया।

हर्षवर्धन ने प्रश्नकाल के दौरान राहुल गांधी के एक प्रश्न का उत्तर देने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी के बारे में अन्ग्रेस्स नेता के एक बयान की निंदा शुरू कर दी। उनके ऐसा करते ही कांग्रेस के एक सदस्य हंगामा करते हुए मंत्री के पास पहुंच गये। विवाद बढ़ता देख अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही दोपहर २ बजे तक स्थगित कर दी।

दरअसल राहुल गांधी ने चिकित्सा महाविद्यालयों की स्थापना से जुड़ा सवाल पूछा था जिसका जवाब देने के लिए हर्षवर्धन खड़े हुए थे। हालांकि, उन्होंने कहा कि जवाब से पहले वे राहुल गांधी के प्रधानमंत्री को लेकर उनके एक बयान का उल्लेख करना चाहते हैं और उसकी निंदा करना चाहते हैं जिसमें उन्होंने कहा था कि छह महीने बाद देश के युवा प्रधानमंत्री को डंडे मारेंगे।

हर्षवर्धन के ऐसा कहते ही कांग्रेस के सदस्य जोरदार तरीके से विरोध दर्ज कराने लगे।

 पार्टी के एक सदस्य मणिकम टैगोर सत्ता पक्ष की अग्रिम पंक्ति के पास पहुंच गए और दूसरी पंक्ति में जवाब दे रहे हर्षवर्धन के ठीक सामने पहुंचकर हाथ हिलाकर  विरोध जताने लगे।

इस दौरान कुछ मंत्री और भाजपा सदस्य हर्षवर्धन के सामने खड़े हो गए। टैगोर के अलावा केरल से कांग्रेस सदस्य हिबी इडेन भी सत्तापक्ष की तरफ  पहुंच गये। भाजपा के ब्रजभूषण शरण सिंह टैगोर से नाराजगी में कुछ कहते भी देखे गए। इस घटनाक्रम से  सदन में हंगामे की स्थिति बन गयी। अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

गौरतलब है कि दिल्ली विधानभा चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने बेरोजगारी का जिक्र करते हुए कहा था कि मौजूदा समय में जो हालात हैं, उसे देखकर लगता है कि निराशा में आकर देश के युवा छह महीने में प्रधानमंत्री को डंडे मारने लगेंगे।

ओएसडी ‘रिश्वत’ लेते गिरफ्तार, सिसोदिया ने कहा कड़ी कार्रवाई हो, राजनीति गरमाई  

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ओएसडी को दो लाख रुपये के कथित रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया है।  विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले हुई इस घटना के बाद सिसोदिया ने कहा है कि अधिकारीयों को उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। इसकी बाद राजनीति भी गरमा गयी है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस ओएसडी गोपाल कृष्ण माधव को जीएसटी संबंधित मामले में कथित रूप से दो लाख रुपये रिश्वत लेते समय पिछली देर रात गिरफ्तार किया गया है। उसे पूछताछ के लिए सीबीआई मुख्यालय ले जाया गया। जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने पकडे गए ओएसडी से पूछताछ के बाद इस मामले में सिसोदिया की किसी तरह की भूमिका से इंकार किया है।
बताया गया है कि यह ओएसडी पिछले करीब साढ़े पांच साल से सिसोदिया के कार्यालय में तैनात है। उधर अपने दफ्तर में एक ओएसडी के पकडे जाने के बाद सिसोदिया ने कहा है कि अधिकारियों को उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उनके दफ्तर में ६-७ ओएसडी हैं लिहाजा उन्हें बहुत ज्यादा इस अधिकारी क बारे में जानकारी नहीं है लेकिन फिर भी वे यह कहना चाहते हैं कि अधिकारीयों को उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

अमेरिका ने यमन में अल कायदा के एक संस्थापक आतंकवादी रिमी को ढेर किया  

यमन में अमेरिका की एक बड़ी कार्रवाई में आतंकी संगठन अल कायदा के संस्थापकों में एक माने जाने वाले दुर्दांत आतंकवादी कासिम अल रिमी को मार गिराया है। अमेरिका की सरकार ने रिमी पर १० मिलियन डॉलर का इनाम घोषित किया हुआ था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कार्रवाई यमन में की गयी है। अमेरिका ने खुद दावा किया है कि उसने अल कायदा के आतंकी कासिम अल रिमी को मार दिया है। रिमी अल कायदा के संस्थापकों में माना जाता था। अमेरिका ने उसे आतंकरोधी ऑपरेशन में मार गिराने का दावा किया है। इस आपरेशन में अमेरिका ने रिमी के अलावा  आयमान अल जवाहिरी के एक सहयोगी को भी मारने का दावा किया है।

व्हाइट हाउस की तरफ से जारी एक ब्यान में इस की पुष्टि करते हुए कहा गया है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निर्देश पर अमेरिका ने आतंक के खिलाफ यमन में यह सफल ऑपरेशन किया है। अमेरिकी सरकार ने रिमी पर १० मिलियन डॉलर का इनाम घोषित कर रखा था।

दिल्ली का जाम बना सियासी जाम

दिल्ली में चक्का जाम का सच और जाम कैसे लगा और क्यों लगाया गया इस पर दिल्ली के तमाम रूटों पर तहलका संवाददाता ने बस चालकों , यात्रियों और यातायात पुलिस से बात की तो उन्होंने बताया कि दिल्ली एनसीआर में जाम लगना कोई नई बात नहीं है। पर इन दिनों जो शाहीन बाग में सीएए के विरोध में जो जाम लगा है वो पूरी तरह से सियासी जाम बन गया है। दिल्ली में रिंग रोड का जाम पूरी दिल्ली की जाम की जड बन गया है। क्योंकि कुछ तो रूटों का परिवर्तन चुनाव में नेताओं की रैलियों की वजह से लगा है तो कुछ विरोध प्रदर्शन की वजह से ऐसे में लोगों को जाम के कारण जो परेशानी हुई है वो पूरी तरह से सोची समझी साजिश है।

बस चालकों ने बताया कि आफिस के आने- जाने के समय पर तो जाम लगता है । जो जगजाहिर है। पर इन दिनों जो शाहीन बाग की वजह से जाम को सियासी रंग देने के लिये जाम को म्मुद्दा बनाया गया उसके वजह से सबके दिलों- दिमाग पर शाहीन बाग को जाम की वजह बताया गया है।कई जगह सडकों की खुदाई और बसों की खराबी , कारों को जानबूझ कर आडी तिरक्षी सडकों पर इस लिये लगाया गया कि लोग समझें ये कि जाम दिल्ली में सीएए के विरोधियों द्वारा लगाया गया।

बस चालक बिट्टू ने बताया कि सियासत क्या क्या ना करें वो कम है क्योंकि दिल्ली की सडकों से जिस कदर गायब व कम किया गया है वो पूरी तरह से सियासत है। उन्होंने बताया कि वे 311 और 611 नं की रूटों पर चलते है। कलस्टर बस को चलाते है पर दिनों तो उनको ऐसा सामना इन रूटों पर करना पडा जैसे वे ही जाम के लिये जिममेदार है। कभी यात्रियों से गाली तो कभी बस डिपों में देरी से पहुंचने पर अधिकारियों की गुस्सा का सामना करना पडा। यात्रियों का कहना है कि राजनीति की वजह से जो जाम शाहीन बाग की वजह बताया जा रहा है हकीकत में वो नहीं है । क्योंकि अगर जाम से निजात सही मायने में नेता चाहते तो कभी का शाहीन बाग का धरना समाप्त करवा देते पर ऐसा नहीं है।  जिस तरीके से नेताओं नेताओं ने शाहीनबाग के जाम को चुनावी मुद्दा बनाया गया वो समस्या का समाधान के लिये नहीं बल्कि वोटों के लिये । यातायात पुलिस ने बताया कि सडकों पर जाम के लिये कई खामियां होती है जो कई बार रेट लाइट का बंद व खराबी का होना है। अक्सर बसों के खराब होने से या अन्य वाहनों के खराब होने से कई कई घंटों का जाम लग जाता है जो लोगों के लिये ही नहीं बल्कि पूरी यातायात व्यवस्था को चरमरा देता है। ऐसे में ये नहीं कहा जा सकता है कि शाहीन बाग की वजह से ही जाम लगा है। पर इतना निश्चित है कि जो रिंग रोड पर जो जाम लगा है वो पूरी तरह से सियासी जाम का कारण है।

सीएए से किसी भारतीय नागरिक पर प्रभाव नहीं होगा : मोदी

पीएम मोदी ने गुरूवार को लोक सभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान कहा कि सीएए से देश में न तो किसी अल्पसंख्यक वर्ग और न किसी भी अन्य देशवासी की नागरिकता प्रभावित होगी। उन्होंने कहा कि सीएए से किसी भारतीय पर असर नहीं होगा।

राज्यों में सीएए के खिलाफ प्रस्तावों पर मोदी ने कहा कि जो रास्ता कांग्रेस (विपक्ष) ने अपनाया है वो देश के लिए खतरनाक है। उन्होंने कहा कि यदि राजस्थान या मध्यप्रदेश में विधानसभा कोइ क़ानून लाती है और प्रदेश में इसे कोइ न माने और इसके खिलाफ नारे-जुलूस निकाले तो क्या होगा। पीएम ने कांग्रेस से कहा कि ”जो आप कर रहे हैं उससे देश के लिए खतरा पैदा होगा। लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे”।

पीएम ने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि सीएए लाने की क्या जल्दी थी, कुछ लोगों ने कहा कि हम हिन्दु-मुस्लिम कर रहे हैं। हम लोगों को बांटना चाहते हैं। पीएम ने कहा – ”जो लोग ऐसा कह रहे हैं वो टुकड़े-टुकड़े समुदाय के लोगों के साथ हैं। उनके साथ फोटो खिंचवा रहे हैं।”

मोदी ने  कहा कि ऐसी भाषा पाकिस्तान की है। ”इन लोगों ने देश के मुसलमानों को भ्रमित करने की कोशिश की है, लेकिन अब इनका बयान काम नहीं करता है।” पीएम ने कहा कि कांग्रेस के लिए जो लोग मुस्लिम हैं वो हमारे लिए हिन्दुस्तानी हैं। ”हमें याद दिलाया जा रहा है कि क्विट इंडिया और जय हिंद का नारा देने वाले हमारे मुस्लिम ही थे। दिक्कत यही है कि कांग्रेस की नजर में ये लोग हमेशा ही सिर्फ और सिर्फ मुस्लिम थे लेकिन हमारे लिए, हमारी नजर में वो भारतीय हैं, हिंदुस्तानी हैं।”

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद ३७० हटाने पर पीएम मोदी ने कहा कि पहले कश्मीर की पहचान बम, बंदूक और आतंकवाद बना कर रख दी गई थी। उन्होंने कहा कि ”१९९०  में ही कश्मीर की पहचान को दफना दिया गया था। जब वहां से कश्मीरी पंडितों को भागना करना पड़ा था।” पीएम ने कहा कि कश्मीर की पहचान सूफीवाद थी। कांग्रेस सदस्य शशि थरूर पर कटाक्ष करते हुए मोदी ने कहा कि ”आप तो कश्मीर के आप दामाद रहे हो, आपको तो वहां की बेटियों के बारे में सोचना चाहिए था।”

पीएम ने कहा कि कुछ लोग कहते थे कि ३७० हटाने के बाद आग लग जाएगी। कितने बड़े भविष्यवत्ता थे वे। मोदी ने जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला के बयान का भी जिक्र किया। मोदी ने कहा कि महबूबा मुफ्तीजी ने कहा था कि ”भारत ने कश्मीर के साथ धोखा किया है। हमने जिस देश के साथ रहने का फैसला किया था, उसने हमें धोखा दिया है। ऐसा लगता है कि हमने १९४७ में गलत चुनाव कर लिया था। ऐसे लोग देश के चिंतक हो सकते हैं क्या।”

मोदी ने शाहीन बाग का अप्रत्यक्ष जिक्र करते हुए कहा कि इस प्रदर्शन को किसका समर्थन हासिल है ये उन्हें पता है। मोदी ने एक शायर का जिक्र करते हुए कहा कि ”ख़ूब पर्दा है, कि चिलमन से लगे बैठे हैं, साफ़ छुपते भी नहीं, सामने आते भी नहीं!!”

संविधान के जिक्र पर मोदी ने कहा कि ”संविधान के नाम पर क्या हो रहा है हम देख रहे हैं। ”संविधान बचाओ का जिक्र करने वाले लोगों से पूछना चाहता हूँ कि देश में आपातकाल किसने लागू किया। न्यायपालिका की गरिमा पर आघात किसने पहुंचाया। संविधान में सबसे ज्यादा संशोधन किसने किया। जिन लोगों ने ये सब किया है उन्हें संविधान को याद रखने की जरूरत है।”

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के डंडे वाले ब्यान पर पीएम ने कहा –  ”मैंने भी तय कर लिया कि सूर्यनमस्कार की संख्या बढ़ा दूंगा, ताकि मेरी पीठ को मार झेलने की सहनशक्ति बढ़ जाये। पिछले बीस साल से गाली सुनने की आदत पड़ गयी है। पैंतीस मिनट से बोल रहा हूं लेकिन अब जाकर करंट लगा है। ट्यूबलाइट के साथ ऐसा ही होता है।”

ट्रम्प संसद की कार्रवाई बाधित करने के अभियोग से बरी

रिपब्लिकन पार्टी के बहुमत वाली अमेरिकी सीनेट ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को पद के दुरुपयोग और कांग्रेस (संसद) की कार्रवाई बाधित करने के अभियोग से बुधवार को बरी कर दिया। याद रहे विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के बहुमत वाले निचले सदन प्रतिनिधि सभा ने राष्ट्रपति पर पद के दुरुपयोग और कांग्रेस की कार्रवाई बाधित करने का अभियोग दिसंबर में लगाया था।

सीनेट में पद के दुरुपयोग के मामले में ५२ सांसदों ने ट्रम्प को बरी करने के लिए और ४८ ने उनके खिलाफ वोट डाला। वहीं कांग्रेस की कार्रवाई बाधित करने के आरोप से ट्रम्प को बरी करने के लिए ५३ और उन्हें इस मामले में दोषी करार के लिए ४७ सांसदों ने वोट किया। ट्रम्प की पार्टी रिपब्लिकन के मिट रोमनी ने पद के दुरुपयोग के मामले में तो ट्रम्प के खिलाफ वोट डाला, लेकिन कांग्रेस की कार्रवाई बाधित करने के मामले में उन्होंने ट्रम्प को बरी करने के हक़ में मत दिया।

याद रहे ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने २०२० के राष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले अपने राजनीतिक प्रतिद्वंदी जो बिडेन के खिलाफ जांच कराने के लिए यूक्रेन पर दबाव बनाया। इससे पहले डेमोक्रेटिक पार्टी के नेतृत्व वाले कांग्रेस सदन में शक्तियों का दुरुपयोग करने के लिए ट्रंप के खिलाफ महाभियोग के प्रस्ताव को २३०-१९७ के बहुमत से पास किया था। साथ ही उनके खिलाफ कांग्रेस के काम में दखलअंदाजी करने के लिए भी महाभियोग का प्रस्ताव पास किया गया था।

करीब एक हफ्ता पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग में चल रही सुनवाई में डोनाल्ड ट्रम्प का प्रतिनिधित्व करने वाले वकीलों ने कहा था कि राष्ट्रपति के खिलाफ सत्ता के दुरुपयोग संबंधी लगाए गए आरोप ‘‘राजनीतिक रूप से प्रेरित हैं”।  ट्रम्प के बचाव दल का कहा था कि ‘‘महाभियोग के आरोप किसी भी संवैधानिक मानक को पूरा नहीं करते।’’

जब भाजपा उम्मीदवार वोट मांगने पहुंच गए ‘आप’ के दफ्तर

दिल्ली के दंगल में 8 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए उम्मीदवार प्रचार के लिए रोजाना नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। इससे पहले भाजपा ने जहां शाहीन बाग को अपना प्रमुख मुद्दा बनाया तो कांग्रेस ने बेरोजगारी को नजरअंदाज किये जाने को लेकर भाजपा और आप को कटघरे पर खड़ा किया। वहीं, दिल्ली में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी अपने काम के दम पर वोट मांग रही है। केजरीवाल कहते हैं कि दिल्ली का बेटा और भाई मानते हों तो उसे चुनें।
हम यहां बात कर रहे हैं भाजपा के तेजतर्रार उम्मीदवार तेजिंदर सिंह बग्गा की। बग्गा ने चुनाव प्रचार के लिए अनूठा तरीका अपनाया। उसने समर्थन और वोट मांगने के लिए अपने प्रमुख प्रतिद्वंद्वी आम आदमी पार्टी के दफ्तर ही पहुंच गए। हरि नगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे बग्गा यहां के चुनावी कार्यालय पहुंचे और आप के कार्यकर्ताओं से समर्थन मांगा। बता दें कि बग्गा कभी अन्ना आंदोलन और आम आदमी पार्टी से भी जुड़े रहे हैं।
इस चुनाव प्रचार का वीडियो सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर तेजिंदर बग्गा ने खुद शेयर किया है। वीडियो में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का अभिवादन करते और वोट मांगते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कुछ कार्यकर्ताओं को गले लगाया और पैर भी छुएं। हरी नगर से बग्गा का मुकाबला आम आदमी पार्टी के राजकुमार ढिल्लो और कांग्रेस के सुरेंद्र सिंह सेतिया से है।
बग्गा  का विवादों से भी गहरा नाता रहा है। वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण को थप्पड़ मारने, अरुंधति राय के पुस्तक समारोह को बाधित करने और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर की टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस मुख्यालय के बाहर चाय बेचने जैसे ‘चर्चित’ काम कर चुके हैं। उसने राजनीतिक करियर की शुरुआत 16 साल की उम्र में भाजपा के युवा मोर्चा से जुडक़र की थी। बग्गा नई दिल्ली स्थित भगत सिंह क्रांति सेना नामक संगठन के संस्थापक सदस्य भी हैं।

यूपी के सीतापुर में गैस रिसाव से ७ लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक फैक्टरी में जहरीली गैस के रिसाब से ७ लोगों की मौत की खबर है। यह घटना गुरूवार सुबह की है। मरने वालों की संख्या ज्यादा हो सकती है।

जानकारी के मुताबिक इस घटना में जिन लोगों की जान गयी है उनमें तीन बच्चे, २ महिलाएं और २ पुरुष हैं। यह घटना यूपी के सीतापुर इलाके के बिसवां कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर की है जहाँ एक फैक्टरी में जहरीली गैस का रिसाव हो गया।

इस घटना में कुल ७ लोगों की जान गयी है। पता चला है कि दरी की एक फैक्ट्री में जहरीली गैस रिसाव हुआ है। रिसाव की चपेट में कई लोग आ गए, जिनमें से सात लोगों की मौत की पुष्टि अभी तक की गयी है। घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी और भारी फोर्स मौके पर पहुंच गए हैं और बचाव कार्य चलाया जा रहा है।

कुछ ख़बरों में बताया गया है कि रंगाई के लिए जिस केमिकल का इस्तेमाल होता है, इसी से गैस रिसाव हुआ। सुबह करीब आठ बजे दरी की रंगाई के लिए जैसे ही केमिकल का प्रयोग किया गया तो गैस रिसाव हो गया जिससे दम घुटने के कारण   सात मजदूरों की जान चली गयी।