पंजाब से दिल्ली प्रचार करने आए विधायक की कार चोरी

दिल्ली में 8 फरवरी को चुनाव होने हैं। अब प्रचार के लिए महज दो दिन बचे हैं। ऐसे में सभी प्रमुख पार्टियां अपने दिग्गज नेताओं से लेकर स्थानीय लोगों में पकड़ रखने वाले विधायकों-सांसदों को भी अलग-अलग प्रदेशों से बुला रहे हैं। पिछले दिनों पूर्वांचलियों को ध्यान में रखते हुए भाजपा ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को बुलाया और अपनी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व अध्यक्ष के साथ मंच साझा करवाकर हवा बनाने की कोशिश की। तो कांग्रेस ने पंजाबियों को साधने के लिए पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर को बुलाया साथ ही अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के जरिये भी मोदी सरकार पर हमला बुलवाया।

इसी कड़ी में दिल्ली में ‘बाहरियों’ को साधने के लिए पंजाब से कांग्रेस विधायक धर्मवीर  अग्निहोत्री भी पधारे। वे यहां अपनी पार्टी के पक्ष में हवा बनाने के लिए आए थे, पर इस दौरान उनकी कार ही चोरी कर ली गई। कार होटल के बाहर से गायब बताई गई है।

कार चोरी की सूचना के बाद दिल्ली पुलिस सक्रिय हुई और राजेंद्र नगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, कांग्रेस विधायक के ड्राइवर राजेंद्र कुमार ने थाने में शिकायत दी है। पुलिस ने चोरों की तलाश में गाड़ी चोरी होने वाली जगह यानी होटल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।

राजेंद्र ने पुलिस को बताया कि कांग्रेस के तरनतारन के विधायक धर्मवीर फॉच्र्यूूनर कार से दिल्ली आए और उनको पंजाब भवन में छोड़ा था। ड्राइवर को राजेंद्र नगर के एक होटल में ठहरना था। रात में ड्राइवर ने होटल के बार ही कार खड़ी की थी, पर सुबह गायब मिली। मामले में पुलिस अधिकारी का कहना है कि कई टीमें चोरों की तलाश में जुटी हुई हैं। पर फिलहाल सफलता हाथ नहीं लगी है।