Home Blog Page 786

तब्लीगी जमात को मीडिया ने साजिश के तहत बदनाम किया, बॉम्बे हाईकोर्ट ने रद्द कीं सभी एफआईआर 

बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा कि कोरोना संक्रमण के मामले में तब्लीगी जमात में विदेश से आये जमातियों को बलि का बकरा बनाया गया। मीडिया ने सोची समझी साज़िश के तहत इन जमात वालों को बदनाम किया। हाईकोर्ट ने यह टिप्पणी करते हुए जमातियों के खिलाफ दर्ज सारी एफआईआर रद्द करने का आदेश दिया।
हाईकोर्ट ने कहा, महामारी या आपदा के दौरान सियासी सरकार किसी को बलि का बकरा बनाये जाने को ढूंढने की कोशिश करती है, इसके लिए इन विदेशियों को चुना गया। कोर्ट ने कहा, देश में संक्रमण के नवीनतम आंकड़े बताते हैं कि याचिकाकर्ताओं के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए। विदेशियों के खिलाफ की गई इस कार्रवाई के बारे में पश्चाताप करने और सुधार के लिए कुछ सकारात्मक कदम उठाने का अब भी उचित समय है।
कोर्ट ने कहा, वीजा शर्तों के अनुसार, धार्मिक स्थलों पर जाने और धार्मिक जलसों में हिस्सा लेने जैसी सामान्य धार्मिक गतिविधियों के लिए विदेशियों पर कोई प्रतिबंध नहीं है। अदालत ने कहा कि किसी भी तरह से यह मुमकिन नहीं है कि वे इस्लाम धर्म का प्रसार कर रहे थे और उनका इरादा धर्मांतरण का था।
हाईकोर्ट ने तब्लीगी जमातियों के ख़िलाफ़ दर्ज एफआईआर रद्द करते हुए कहा, प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में बड़ा प्रचार करके ऐसी तस्वीर बनाई गई कि जो मर्कज दिल्ली में विदेशी आए थे, भारत में कोरोना वायरस फैलाने के लिए मानो वही ज़िम्मेदार थे। हाईकोर्ट का यह फैसला शुक्रवार को ही आ गया था, लेकिन मुख्य धारा का मीडिया इस अहम खबर को दबा गया। शनिवार को यह आदेश सामने आया है।

देश में कोविड-19 के 68,898 नए मामले, कुल मौतें 56 हजार के पार

देश में शनिवार सुबह 8 बजे तक कोविड-19 के 68,898 नए मामले सामने आए हैं। इस महामारी से देश में मरने वालों का आंकड़ा भी 56 हजार के पार चला गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आज सुबह 8 बजे तक के जारी आंकड़ों के मुताबिक कुल संक्रमितों की संख्या 30 लाख के करीब पहुंच गई है जबकि मौत का आंकड़ा 54 हजार को पार कर गया है। गुरुवार को एक ही दिन में 68,898 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 29,05,823 हो गई है।

उधर इस दौरान 983 मौत के साथ 54,849 लोगों को इस महामारी से अपनी जान गंवानी पड़ी है। वैसे, कोरोना से होने वाली मृत्यु दर गिरकर 1.89 फीसदी हो गई है। मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 74.30 प्रतिशत पहुंच गई। मंत्रालय के मुताबिक  देश में अभी 6,92,028 मरीजों का कोविड-19 से संक्रमित लोगों का इलाज जारी है, जो अब तक आए कुल मामलों का 23.82 प्रतिशत है। देश में सात अगस्त को कोरोना के मामले 20 लाख के पार पहुंचे थे।

पंजाब में पाकिस्तान के 5 घुसपैठिये बीएसएफ ने ढेर किये

पंजाब में घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया गया है। बीएसएफ ने तरनतारन सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ कर रहे 5 घुसपैठियों को मार गिराया है। उनके पास से पाकिस्तान में निर्मित बैग भी मिला है।

जानकारी के मुताबिक इन लोगों के पास से पाकिस्तान में बना एक बैग भी मिला है। यह लोग तरनतारन इलाके में सीमा के पार से इस तरफ घुसने की कोशिश कर रहे थे लेकिन बीएसएफ की नजर से नहीं बच सके।

बीएसएफ ने उन्हें ललकारा और आत्मसमर्पण को कहा लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। इसके बाद बीएसएफ ने एक मुठभेड़ में इन सभी को मार गिराया। यह घटनापाकिस्तान से सटे बॉर्डर की। इस तरह सीमा सुरक्षा बल को शनिवार को यह एक बड़ी कामयाबी मिली है।

बीएसएफ ने भारत-पाकिस्तान इंटरनेशनल बॉर्डर पर इन 5 घुसपैठियों को मार गिराया। बताया गया है कि ये सभी घुसपैठ की फिराक में थे।

ब्रिटेन में बापू का चश्मा 2.55 करोड़ में नीलाम

ब्रिटेन के ब्रिस्टल की एक नीलामी एजेंसी ने भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का चश्मा 2.55 करोड़ रुपये में नीलाम किया है। ऑनलाइन की गई नीलामी में छह मिनट के भीतर ही एक अमेरिकी शख्स ने इसे खरीद लिया।
नीलामी एजेंसी ईस्ट ब्रिस्टल ऑक्शन्स ने कहा कि उसे इसी साल तीन अगस्त को यह चश्मा सादे लिफाफे में मिला था। एजेंसी के एंड्रयू स्टो ने तब उम्मीद जताई थी कि यह चश्मा 14 लाख रुपये से ज्यादा में बिक सकता है।
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस चश्मे के मालिक ब्रिस्टल के मैनगॉट्सफील्ड के रहने वाले एक बुजुर्ग हैं। कहा जाता है कि गांधीजी ने यह चश्मा बुजुर्ग के चाचा ने दक्षिण अफ्रीका में काम करने के दौरान दिया था। स्टो ने बताया, इस चश्मे के साथ एक पत्र था, जिसमें दावा किया गया था कि चश्मा गांधीजी का है।
चश्मे के मालिक का दावा था कि 1920 के दशक में उनके परिवार का एक सदस्य ने दक्षिण अफ्रीका में मोहनदास करमचंद से मिला था। उनके पास से फिर यह चश्मा अगली पीढ़ी के पास चला गया। स्टो ने बताया कि हमने ऐतिहासिक साक्ष्यों और तथ्यों से चश्मे का मिलान किया तो यह खरा उतरा। पूरी उम्मीद है कि गांधीजी ने दक्षिण अफ्रीका क्या अपनी ज़िंदगी में यह चश्मा पहली बार पहना था।

तेलंगाना के नगरकुरनूल में हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में आग में फंसे सभी 9 लोगों की मौत

तेलंगाना के नगरकुरनूल के श्रीशैलम लेफ्ट बैंक हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट के पैनल बोर्ड में लगी आग में फंसे 9 लोगों की मौत हो गयी है। आग के बाद वहां 17 लोग फंस गए जिनमें से 8 को बचा लिया गया था जबकि 9 लोग भीतर ही फंसे थे। उन्हें बचाने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन अब खबर आई है कि इन सभी की मौत हो गयी गयी है।

याद रहे जब आग की घटना हुई उस समय कुल 17 लोग वहां काम कर रहे थे जिनमें से 8 लोगों को बचा लिया गया था। तेलंगाना सरकार में  ऊर्जा मंत्री जगदीश्ववर रेड्डी खुद रेस्क्यू ऑपरेशन देख रहे थे। पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मी आग वाली जगह पर थे। धुंए के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी दिक्कत आई।

आग शॉर्ट सर्किट से लगी और देखते ही देखते घने धुएं ने जगह को घेर लिया। घटनास्थल पर मौजूद 17 व्यक्तियों में से 8 व्यक्ति सुरंग के रास्ते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया लेकिन फंसे 9 लोगों को बचाया नहीं जा सका। यह सभी टीएस गेनको कर्मचारी और तीन निजी कंपनी के कर्मचारी हैं।

दमकलकर्मियों की टीम एक डिप्टी इंजीनियर और सहायक इंजीनियरों सहित फंसे हुए लोगों को बचाने की कोशिश कर रही थी। तेलंगाना के मंत्री जगदीश रेड्डी और टीएस गेनको सीएमडी प्रभाकर राव घटनास्थल पर पहुंच गए थे और बचाव के प्रयासों की मॉनिटरिंग कर रहे थे। रेड्डी ने कहा था कि पावर स्टेशन की पहली इकाई में दुर्घटना हुई और चार पैनल क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

गूगल प्ले म्यूजिक होगा बंद, यूट्यूब म्यूजिक लेगा जगह

गूगल प्ले म्यूजिक को यूट्यूब म्यूजिक (Youtube Music) जल्द ही  रीप्लेस करने जा रहा है। इससे संगीत प्रेमियों को गाने सुनने और सर्च करने का नया ठिकाना मिल जाएगा। दरअसल, इसी साल अक्टूबर के अंत तक गूगल प्ले म्यूज़िक (Google Play Music) की सेवा हमेशा के लिए बंद करने जा रहा है। दिसंबर से यह दिखना भी बंद हो जाएगा।
गूगल की ओर से भेजे गए संदेश में कहा गया है, हमको मालूम है कि आपने अपना गूगल प्ले म्यूजिक लाइब्रेरी बनाने में काफी समय बिताया है। इसलिए हमने प्लेलिस्ट, अपलोड और अनुशंसाओं सहित, केवल एक क्लिक के साथ आपकी म्यूजिक लाइब्रेरी को यूट्यूब म्यूजिक में स्थानांतरित करने की आसान सुविधा दी है।
यदि आपने यूट्यूब म्यूजिक को अभी तक आज़माया नहीं है, तो आप पाएंगे कि यह गूगल प्ले म्यूजिक से थोड़ा अलग है, लेकिन यह जान लें कि इसे भी उसी जुनून के साथ एक ही टीम द्वारा बनाया गया था। इस पर 6.50 करोड़  से ज़्यादा गाने, एल्बम और प्लेलिस्ट आपको मिलते हैं। इसके साथ ही आपको गूगल प्ले म्यूजिक की बहुत सी सुविधाएं यहां पर मिलेंगी। उम्मीद है यह आपको पसंद आएगा।

कोरोना के 68,898 नए मामले सामने आए, 983 लोगों की मौत

भारत में कोरोना संक्रमण का ग्राफ अभी भी तेजी से ऊपर चढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 68,898 नए मरीज सामने आए हैं जबकि 983 लोगों की मौत हुई है। नए मरीजों की यह संख्या दुनिया में एक दिन की सबसे ज्यादा संख्या है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार सुबह आठ बजे तक के जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में यह कोरोना के मामलों की दुनिया भर में एक दिन की सबसे ज्यादा संख्या है।  अमेरिका और ब्राजील में बीते दिन क्रमश: 45,341 और 44,684 नए मामले आए हैं।  भारत में 19 अगस्त को रेकॉर्ड 69,652 कोरोना मामले आए थे।
आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 29 लाख 5 हजार 823 लोग कोरोना से संक्रमित हैं। इनमें से 54,849 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव केस की संख्या 6 लाख 92 हजार हो गई और 21 लाख 58 हजार 946 लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब तीन गुना अधिक है।
वैसे मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। मृत्यु दर गिर कर 1.89 फीसदी हो गई। जिनका इलाज चल रहा है उनकी दर भी घटकर 24 फीसदी हो गई है। ठीक होने की दर 74 फीसदी हो गई है। आईसीएमआर के मुताबिक, 20 अगस्त तक कोरोना वायरस के कुल 3 करोड़ 36 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 9 लाख सैंपल की टेस्टिंग कल की गई। पॉजिटिविटी रेट 8 प्रतिशत से कम है।
देश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं। दूसरे नंबर पर तमिलनाडु, तीसरे पर दिल्ली, चौथे पर गुजरात और पांचवे पर पश्चिम बंगाल है। एक्टिव मामलों में भारत, अमेरिका और ब्राजील के बाद दुनिया भर में सबसे प्रभावित तीसरे नंबर का देश है।

देश में रेकार्ड कोविड-19 मामले सामने आए, कुल संक्रमित 27 लाख के पार

बहुत से विशेषज्ञों की इस राय कि भारत में कोविड-19 अभी चरम (पीक) पर नहीं पहुंचा है, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के अब तक के सबसे ज्यादा 64,531 नए मामले आये हैं और 1092 की मौत हुई है। देश में अब तक संक्रमण के कुल मामले 27 लाख के पार पहुंच गए हैं, हालांकि, वर्तमान में संक्रमित लोगों की संख्या 6,76,514 है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आज सुबह 8 बजे तक के जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोविड19 के अब तक के कुल मामले 27,67,274 हो चुके हैं। इसमें से सक्रिय मामले (वर्तमान में संक्रमित) मामले 6,76,514 हैं। अब तक 20,37,871 मरीज ठीक हुए हैं और 52,889 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना से रिकवरी रेट 72 फीसदी से अधिक हो चुका है।

वैसे भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के अब तक के सबसे ज्यादा 64,531 न मामले सामने आए हैं और 1092 लोगों की मौत हुई है। उधर आईसीएमआर के मुताबिक देश भर में 17 अगस्त तक 3,17,42,782 सैंपल्स (कोविड19 टेस्ट) किये गए। अकेले 18 अगस्त को 8,01,518 सैंपल्स की टेस्टिंग हुई। देश में महामारी से मृत्यु दर 2 फीसदी से नीचे है, जो दुनिया भर में सबसे कम दर वाले देशों में शामिल है।

दिल्ली में बुधवार को होटल खोलने को मंजूरी दे दी गई हालांकि, जिम अभी बंद रहेंगे। राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के 1,398 नए मामले सामने आए हैं जबकि  1,320 ठीक हुए हैं और 9 लोगों की मौत पिछले 24 घंटे में हुई है। अब दिल्ली में कुल मामले 1,56,139 हैं जिनमें वर्तमान में संक्रमित मामले 11,137 हैं जबकि अब तक  4,235 लोगों की मौत हुई है।

सबसे ज्यादा मामले अभी भी महाराष्ट्र में हैं जहाँ पिछले 24 घंटे में 13,165 नए मामले सामने आए हैं और 346 लोगों की मौत हुई है। इसी तरह 9,011 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। राज्य में अब तक 21,033 लोगों की मौत हुई है और वर्तमान में सक्रिय मामले 1,60,413 हैं।

गूगल का सर्वर डाउन, जीमेल से ईमेल में दिक्कत

गूगल का सर्वर डाउन होने की वजह से इसकी सेवाएं प्रभावित हुई हैं। इससे भारत समेत कई देशों के यूजर्स ईमेल नहीं भेज पा रहे हैं। कई यूजर्स ने अटैचमेंट फेल होने या उसके डाउनलोड न होने की भी शिकायत की है। जीमेल के अलावा यूट्यूब, गूगल ड्राइव, गूगल डॉक्स, गूगल कीप, गूगल चैट और गूगल मीट में भी लोगों को दिक्कत आ रही है।
गूगल जल्द-से-जल्द इस एरर को फिक्स करने के लिए काम में जुटी है। वहीं, डाउनडिटेक्टर के मुताबिक यूट्यूब के सर्वर में भी समस्या है जिसके कारण लोगों को वीडियो अपलोड करने में परेशानी हो रही है। गूगल ने कहा है कि जीमेल की समस्या दोपहर के बाद तक फिक्स कर दी जाएगी, इसके लिए टीम काम में जुटी है।
डाउनडिटेक्टर के मुताबिक, जीमेल में यह एरर सुबह 9.50 बजे से शुरू हुई और खबर लिखे जाने तक बनी हुई थी। जीमेल में 62 फीसदी लोगों को अटैचमेंट में, 30 फीसदी लोगों को लॉगिन में और 10 फीसदी लोगों को ई-मेल प्राप्त करने में दिक्कत हुई।
ट्विटर पर कई लोगों ने इसकी शिकायत की और समस्या से रूबरू कराया। एक यूजर ने लिखा न तो मेल भेजने में कोई फाइल अटैच हो रही ही और न ही कोई फाइल  डाउनलोड हो पा रही है।

केंद्र का जम्मू कश्मीर से 10,000 जवान हटाने का फैसला

भारत सरकार ने समीक्षा के बाद जम्मू कश्मीर से तत्काल अर्द्धसैनिक बलों के 10,000 जवानों को वापस बुलाने का आदेश दिया है। इन 100 कंपनियों को जम्मू कश्मीर में तैनाती से पहले वाले स्थानों को भेजा जा रहा है। गृह मंत्रालय ने मई में भी जम्मू कश्मीर से सीएपीएफ की करीब 10 कंपनियों को वापस बुलाया था।
दरअसल पिछले साल जम्मू कश्मीर में धारा 370 ख़त्म करने से पहले सुरक्षा कारणों से अतिरिक्त सुरक्षा बलों को जम्मू कश्मीर में तैनात किया गया था। अब इनमें से 100 कंपनियों को जम्मू कश्मीर से हटाकर देश के उन हिस्सों में वापस जाने को कहा गया है जहां उनकी तैनाती अनुच्छेद 370 ख़त्म होने से पहले थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्रालय की एक बैठक हुई है जिसमें जम्मू कश्मीर में अर्द्धसैनिक बलों की संख्या को लेकर समीक्षा की है। इनमें जम्मू कश्मीर में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) की समीक्षा के बाद फैसला किया गया कि वहां से तत्काल प्रभाव से 100 कंपनियों (10,000 जवान) को हटाया जाएगा।
गृह मंत्रालय ने मई में भी जम्मू कश्मीर से सीएपीएफ की करीब 10 कंपनियों को वापस बुलाया था। बताया गया है कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की कुल 40 कंपनियों और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 20-20 कंपनियों को एक हफ्ते के भीतर जम्मू कश्मीर से वापस बुला लिया जाएगा।