तब्लीगी जमात को मीडिया ने साजिश के तहत बदनाम किया, बॉम्बे हाईकोर्ट ने रद्द कीं सभी एफआईआर
देश में कोविड-19 के 68,898 नए मामले, कुल मौतें 56 हजार के पार
देश में शनिवार सुबह 8 बजे तक कोविड-19 के 68,898 नए मामले सामने आए हैं। इस महामारी से देश में मरने वालों का आंकड़ा भी 56 हजार के पार चला गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आज सुबह 8 बजे तक के जारी आंकड़ों के मुताबिक कुल संक्रमितों की संख्या 30 लाख के करीब पहुंच गई है जबकि मौत का आंकड़ा 54 हजार को पार कर गया है। गुरुवार को एक ही दिन में 68,898 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 29,05,823 हो गई है।
उधर इस दौरान 983 मौत के साथ 54,849 लोगों को इस महामारी से अपनी जान गंवानी पड़ी है। वैसे, कोरोना से होने वाली मृत्यु दर गिरकर 1.89 फीसदी हो गई है। मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 74.30 प्रतिशत पहुंच गई। मंत्रालय के मुताबिक देश में अभी 6,92,028 मरीजों का कोविड-19 से संक्रमित लोगों का इलाज जारी है, जो अब तक आए कुल मामलों का 23.82 प्रतिशत है। देश में सात अगस्त को कोरोना के मामले 20 लाख के पार पहुंचे थे।
पंजाब में पाकिस्तान के 5 घुसपैठिये बीएसएफ ने ढेर किये
पंजाब में घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया गया है। बीएसएफ ने तरनतारन सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ कर रहे 5 घुसपैठियों को मार गिराया है। उनके पास से पाकिस्तान में निर्मित बैग भी मिला है।
जानकारी के मुताबिक इन लोगों के पास से पाकिस्तान में बना एक बैग भी मिला है। यह लोग तरनतारन इलाके में सीमा के पार से इस तरफ घुसने की कोशिश कर रहे थे लेकिन बीएसएफ की नजर से नहीं बच सके।
बीएसएफ ने उन्हें ललकारा और आत्मसमर्पण को कहा लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। इसके बाद बीएसएफ ने एक मुठभेड़ में इन सभी को मार गिराया। यह घटनापाकिस्तान से सटे बॉर्डर की। इस तरह सीमा सुरक्षा बल को शनिवार को यह एक बड़ी कामयाबी मिली है।
बीएसएफ ने भारत-पाकिस्तान इंटरनेशनल बॉर्डर पर इन 5 घुसपैठियों को मार गिराया। बताया गया है कि ये सभी घुसपैठ की फिराक में थे।
तेलंगाना के नगरकुरनूल में हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में आग में फंसे सभी 9 लोगों की मौत
तेलंगाना के नगरकुरनूल के श्रीशैलम लेफ्ट बैंक हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट के पैनल बोर्ड में लगी आग में फंसे 9 लोगों की मौत हो गयी है। आग के बाद वहां 17 लोग फंस गए जिनमें से 8 को बचा लिया गया था जबकि 9 लोग भीतर ही फंसे थे। उन्हें बचाने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन अब खबर आई है कि इन सभी की मौत हो गयी गयी है।
याद रहे जब आग की घटना हुई उस समय कुल 17 लोग वहां काम कर रहे थे जिनमें से 8 लोगों को बचा लिया गया था। तेलंगाना सरकार में ऊर्जा मंत्री जगदीश्ववर रेड्डी खुद रेस्क्यू ऑपरेशन देख रहे थे। पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मी आग वाली जगह पर थे। धुंए के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी दिक्कत आई।
आग शॉर्ट सर्किट से लगी और देखते ही देखते घने धुएं ने जगह को घेर लिया। घटनास्थल पर मौजूद 17 व्यक्तियों में से 8 व्यक्ति सुरंग के रास्ते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया लेकिन फंसे 9 लोगों को बचाया नहीं जा सका। यह सभी टीएस गेनको कर्मचारी और तीन निजी कंपनी के कर्मचारी हैं।
दमकलकर्मियों की टीम एक डिप्टी इंजीनियर और सहायक इंजीनियरों सहित फंसे हुए लोगों को बचाने की कोशिश कर रही थी। तेलंगाना के मंत्री जगदीश रेड्डी और टीएस गेनको सीएमडी प्रभाकर राव घटनास्थल पर पहुंच गए थे और बचाव के प्रयासों की मॉनिटरिंग कर रहे थे। रेड्डी ने कहा था कि पावर स्टेशन की पहली इकाई में दुर्घटना हुई और चार पैनल क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
गूगल प्ले म्यूजिक होगा बंद, यूट्यूब म्यूजिक लेगा जगह
देश में रेकार्ड कोविड-19 मामले सामने आए, कुल संक्रमित 27 लाख के पार
बहुत से विशेषज्ञों की इस राय कि भारत में कोविड-19 अभी चरम (पीक) पर नहीं पहुंचा है, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के अब तक के सबसे ज्यादा 64,531 नए मामले आये हैं और 1092 की मौत हुई है। देश में अब तक संक्रमण के कुल मामले 27 लाख के पार पहुंच गए हैं, हालांकि, वर्तमान में संक्रमित लोगों की संख्या 6,76,514 है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आज सुबह 8 बजे तक के जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोविड19 के अब तक के कुल मामले 27,67,274 हो चुके हैं। इसमें से सक्रिय मामले (वर्तमान में संक्रमित) मामले 6,76,514 हैं। अब तक 20,37,871 मरीज ठीक हुए हैं और 52,889 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना से रिकवरी रेट 72 फीसदी से अधिक हो चुका है।
वैसे भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के अब तक के सबसे ज्यादा 64,531 न मामले सामने आए हैं और 1092 लोगों की मौत हुई है। उधर आईसीएमआर के मुताबिक देश भर में 17 अगस्त तक 3,17,42,782 सैंपल्स (कोविड19 टेस्ट) किये गए। अकेले 18 अगस्त को 8,01,518 सैंपल्स की टेस्टिंग हुई। देश में महामारी से मृत्यु दर 2 फीसदी से नीचे है, जो दुनिया भर में सबसे कम दर वाले देशों में शामिल है।
दिल्ली में बुधवार को होटल खोलने को मंजूरी दे दी गई हालांकि, जिम अभी बंद रहेंगे। राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के 1,398 नए मामले सामने आए हैं जबकि 1,320 ठीक हुए हैं और 9 लोगों की मौत पिछले 24 घंटे में हुई है। अब दिल्ली में कुल मामले 1,56,139 हैं जिनमें वर्तमान में संक्रमित मामले 11,137 हैं जबकि अब तक 4,235 लोगों की मौत हुई है।
सबसे ज्यादा मामले अभी भी महाराष्ट्र में हैं जहाँ पिछले 24 घंटे में 13,165 नए मामले सामने आए हैं और 346 लोगों की मौत हुई है। इसी तरह 9,011 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। राज्य में अब तक 21,033 लोगों की मौत हुई है और वर्तमान में सक्रिय मामले 1,60,413 हैं।










