फ्रांस ने कहा, उसकी एयर स्ट्राइक में अलकायदा के 50 आतंकी ढेर
चीन के वुहान प्रशासन का दावा, एयर इंडिया फ्लाइट के 19 यात्री कोरोना संक्रमित मिले; एआई ने कहा सबकी रिपोर्ट आई थी दिल्ली में नेगेटिव
एयर इंडिया (एआई) ने मंगलवार को कहा कि उसकी फ्लाइट से वुहान गए जिन 19 यात्रियों को वहां के प्रशासन ने कोविड -19 पॉजिटिव बताया है, उनकी नई दिल्ली एयरपोर्ट से चलने के समय की लैब रिपोर्ट्स नेगेटिव थीं। बता दें चीन के वुहान प्रशासन ने दावा किया है कि वंदे भारत मिशन के तहत नई दिल्ली से उनके वुहान शहर आने वाले 19 भारतीय यात्री कोरोना वायरस संक्रमित मिले हैं।
वुहान प्रशासन के इस दावे के बाद मंगलवार को एयर इंडिया ने कहा – ‘हमारी सभी उड़ानों में यात्रियों को यात्रा करने की अनुमति तभी दी जाती है, जब उनके पास कोरोना की वैध रिपोर्ट होती है। इसलिए इस बात का कोई सवाल नहीं उठता है कि हमने यात्रा में किसी भी तरह की कोई लापरवाही की है।’
नियमों के मुताबिक ‘वंदे भारत मिशन’ के तहत एयर इंडिया में यात्रा करने से पहले सभी यात्रियों को दो बार कोविड-19 की जांच करानी होती है। अधिकारी ने कहा कि जिन 19 भारतीयों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनके अलावा 39 लोगों में भी बीमारी के लक्षण हो सकते हैं, इसलिए सभी 58 लोगों को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एयर इंडिया ने कहा ‘हमने कोरोना से सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया है और सुरक्षा नियमों में किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं बरती गई है’।
यह पहली बार नहीं है जब एयर इंडिया की अन्य देशों की उड़ानों में आने वाले यात्री अपने गंतव्य पर पहुंचने पर कोरोना जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं। मुंबई से हांगकांग के लिए उड़ान भरने वाले कुछ यात्री हाल ही में कोरोना जांच में संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद हॉन्गकॉन्ग ने 10 नवंबर तक के लिए एयर इंडिया की सभी उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है।
हांगकांग सरकार ने चौथी बार भारत से एयर इंडिया की उड़ानों पर प्रतिबंध लगाया है। दुबई में भी एयर इंडिया का एक यात्री कोरोना संक्रमित पाया गया था, जिसके बाद एयर इंडिया पर दुबई में भी बैन लगा दिया गया। अब चीन के वुहान प्रशासन ने ऐसा दावा किया है।
वियना आतंकी हमले पर ट्रंप और मोदी ने गहरा शोक जताया
वियना में सोमवार शाम हुए आतंकी हमले पर अमेरिका और भारत ने गहरा शोक जताया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि कट्टरवादी इस्लामिक आतंकियों से जंग में वह यूरोप के साथ हैं, जबकि पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुख की इस घड़ी में भारत दोस्त ऑस्ट्रिया के साथ खड़ा है।
बता दें इन हमलों में 7 लोगों की मौत हो गयी थी। वियना में हमलावरों ने कई स्थानों पर गोलीबारी करके इन लोगों की हत्या कर दी। ऑस्ट्रिया के गृह मंत्री कार्ल नेहमर ने कहा कि गोलीबारी आतंकवादी हमला है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट करके ऑस्ट्रिया में हुए आतंकी हमले पर शोक जाहिर किया है। पीएम ने ट्वीट करके कहा – ‘दुख की इस घड़ी में भारत अपने दोस्त ऑस्ट्रिया के साथ खड़ा है’। मोदी ने कहा कि वे वियना में हुए आतंकी हमले से गहरे सदमे और दुख में हैं। संकट की इस घड़ी में भारत की जनता ऑस्ट्रिया के साथ खड़ी है और उनकी संवेदनाएं मारे गए लोगों के परिवार वालों के साथ हैं।
उधर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वियना हमले की कड़ी निंदा करते हुए एक ट्वीट में कहा – ‘हमारी संवेदनाएं लगातार आतंकी अटैक झेल रहे यूरोप के लोगों के साथ हैं। बेगुनाह लोगों के खिलाफ ये हमले बंद किए जाने चाहिएं। अमेरिका कट्टरवादी इस्लामिक आतंकियों के खिलाफ इस जंग में अपने सहयोगियों ऑस्ट्रिया, फ्रांस और पूरे यूरोप के साथ खड़ा है’।
सोमवार शाम को वियना में हमलावरों ने कई स्थानों पर गोलीबारी करके 7 लोगों की हत्या कर दी थी। इससे पहले फ्रांस के दक्षिणी शहर नीस और पेरिस में चाकू से हमला कर 4 लोगों की हत्या कर दी गई थी। वियना घटना पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा है कि उनका देश ऑस्ट्रियाई लोगों के दुख की घड़ी में उनके साथ है और हम झुकेंगे नहीं।
नेपाल में पीएम ओली और दहल के बीच फिर ठनी, ओली ने कहा ले सकते हैं वो ‘बड़ा ऐक्शन’
नेपाल में एक बार फिर राजनीतिक संकट के संकेत मिल रहे हैं। प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और पार्टी के सह अध्यक्ष पुष्प कमल दहल प्रचंड में तनातनी के बीच ओली ने मंगलवार को ‘बड़ा ऐक्शन’ लेने की बात कहकर नेपाल में चर्चाओं का रास्ता खोल दिया है। इससे वहां राजनीतिक संकट का अंदेशा बढ़ गया है।
ओली और प्रचंड के बीच सुलह की कोशिशें नाकाम होने की खबर है और दोनों में तनाव चरम पर पहुंच गया है। दहल पार्टी के जो बैठकें कर रहे हैं उनपर ओली ने सख्त ऐतराज जताते हुए कह दिया है कि इन बैठकों की जरूरत नहीं है और यदि उनके खिलाफ फैसला किया जाता है तो वह ‘बड़ा ऐक्शन’ ले सकते हैं।
नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इस समय दहल और वरिष्ठ नेता माधव कुमार नेपाल एकजुट हो गए हैं। ओली फिलहाल झुकने को तैयार नहीं हैं और यह बात पार्टी में बंटवारे का रास्ता खोल सकती है। नेपाल में हाल के महीनों में ओली के चीन के साथ ज्यादा नजदीकियां बढ़ाने पर भी वहां के खिलाफ नाराजगी बढ़ी है।
अब ओली के ‘बड़े ऐक्शन’ की धमकी के बाद नेपाल में अटकलों का दौर शुरू हो गया है। सभी यह चर्चा कर रहे कि आखिर ओली क्या बड़ा ऐक्शन ले सकते हैं। चर्चा है कि ओली अपनी सरकार खतरे में देखकर संसद को भंग करने का भी फैसला कर सकते हैं। वर्तमान घटनाओं के बाद वरिष्ठ नेता झालानाथ खनल का ब्यान सामने आया है जिसमें उन्होंने साफ़ कहा है कि वे नहीं जानते कि ‘ओली के बिग ऐक्शन का क्या मतलब है। लेकिन इसका कोई मतलब नहीं है, क्योंकि पार्टी सामूहिक रूप से कोई फैसला करेगी’।
बता दें ओली ने अप्रैल में एक अध्यादेश लाया था, जिसमें पार्टी में बंटवारे और नई पार्टी के पंजीकरण को लेकर परिवर्तन की बात थी। तब भारी विरोध और आलोचना के बाद उन्हें अध्यादेश वापस लेना पड़ा था। हालांकि, कहा जा रहा है कि ओली इस तरह का अध्यादेश ला सकते हैं। ओली नई पार्टी के रजिस्ट्रेशन के लिए नियमों में बदलाव करना चाहते हैं। अप्रैल के अध्यादेश में कहा गया था कि पार्टी में बंटवारे या नई पार्टी के रजिस्ट्रेशन के लिए संसदीय पार्टी या सेंट्रल कमिटी के 40 फीसदी सदस्यों की सहमति की आवश्यकता होगी। पार्टी के कई नेताओं का यह भी कहना है कि ओली संसद को भंग कर सकते हैं।
बिहार चुनाव के दूसरे चरण में 11 बजे तक 19.26 फीसदी वोट पड़े, एमपी में भी वोटिंग
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग चल रही है। दूसरे चरण में 11 बजे तक औसत मतदान 19.26 फीसदी हुआ है। इस चरण में कुल 94 सीटों पर 1464 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है जिनमें महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव भी शामिल हैं। बिहार में रोजगार एक बड़ा मुद्दा बन गया है। मध्य प्रदेश में भी 28 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए मतदान जारी है।
बिहार में दूसरे चरण में 11 बजे तक औसत मतदान 19.26 फीसदी हुआ है। ख़बरों के मुताबिक पश्चिमी चंपारण में 21.99, पूर्वी चंपारण 15.76, शिवहर 19.25, सीतामढ़ी 20.22, मधुबनी 18.13, दरभंगा 15.65, मुज़्ज़फ़रपुर 26.09, गोपालगंज 24.12, सिवान 15.96, सारण 16.69, वैशाली 20.33, समस्तीपुर 21 76, बेगूसराय 19.01, खगड़िया 19.57, भागलपुर 20.08, नालंदा 20.20 और पटना में 18.16 फीसदी मतदान की खबर 11 बजे तक की है।
आज के चुनाव में तेजस्वी के अलावा उनके भाई तेजप्रताप यादव, प्लूरल्स पार्टी की प्रमुख पुष्पम प्रिया चौधरी, शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा, भाजपा के नंद किशोर यादव का भी भविष्य तय होगा। आज कन्हैया कुमार और रविशंकर प्रसाद ने भी वोट डाला।
हर हलके में अभी तक वोटरों में उत्साह दिखा है। दानापुर विधानसभा सीट पर चुनाव का बहिष्कार करने की खबर थी। मतदाताओं ने वहां कहा कि लोदीपुर-चांदमारी सड़क नहीं, तो वोट भी नहीं। वैशाली जिले के लालगंज विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 191 पर सुरक्षा में तैनात बीएसएफ के सबइंस्पेक्टर केआर भाई की हार्ट अटैक होने से मौत हो गई।
आज मतदान के शुरू में ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी, केंद्रीय राज्यमंत्री नित्यानंद राय, बिहार भाजपा प्रभारी संजय जायसवाल और गोड्डा एमपी निशिकांत आदि ने भी वोट डाले। आज के मतदान के साथ ही 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा के लिए 165 सीटों पर चुनाव लड़ने वाले प्रतिनिधियों की किस्मत भी ईवीएम में कैद हो जाएगी। दूसरे चरण में 2,86,11,164 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।
मध्य प्रदेश में वोटिंग
मध्य प्रदेश के 19 जिलों की 28 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है। वहां शिवराज सिंह चौहान के सरकार का भविष्य इन चुनाव नतीजों पर निर्भर करता है। भाजपा को कम से कम 8 सीटें जीतनी होंगी। कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से मतदान का समय शाम छह बजे तक रहेगा। उपचुनाव में 63,67,751 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। नतीजे 10 नवंबर को आएंगे। सांवेर विधानसभा सीट के तलावली चांदा क्षेत्र में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच में झड़प की खबर है। कांग्रेस का आरोप है कि मतदाताओं को बहला फुसलाकर भाजपा के पक्ष में वोट डालने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।
खुले में बीड़ी-सिगरेट पीने से बढ़ता है प्रदूषण
बिना योजना और लक्ष्य के परिणाम सार्थक नहीं होते है। ऐसा ही हाल आजकल दिल्ली का है। जहां प्रदूषण को रोकने के लिये तामाम प्रयास किये जा रहे है। वहीं धरातल पर शासन-प्रशासन के सामने लोग खुले आम धुआं उड़ाते देखे जा सकते है।
दिल्ली के पाँश इलाके से लेकर पिछड़े इलाकों में लोग खुले-आम बीड़ी सिगरेट पीते रहते है। तहलका संवाददाता को नशा उनमूलन अभियान से जुड़े सतीश वर्मा ने बताया कि प्रदूषण पराली वाला तो अक्टूबर और नवम्बर में ही कहर बनकर आता है। लेकिन बीड़ी और सिगरेट के खुलेआम पीने से लोगों को काफी परेशानी होती है। जिसके कारण कैंसर , सांस लेने में दिक्कत जैसी परेशानी होती है। इस लिये सरकार को खुले में बीड़ी-सिगरेट पीने वालों के खिलाफ कार्रवाई के साथ-साथ खासकर सर्दियों के मौसम में बीड़ी –सिगरेट की बिक्री पर रोक लगानी चाहिये ताकि लोगों को बीमारी और जहरीले प्रदूषण से बचाया जा सकें।
लक्ष्मी नगर दिल्ली के निवासी तुषार ने बताया कि सरकार कई काम बिना योजना और लक्ष्य के करती है। जिससे समस्या जस की तस बनी रहती है। उन्होंने बताया कि प्रदूषण में खुले में बीड़ी –सिगरेट पीना एक गंभीर समस्या है। सरकार को इसके लिये कोई ठोक कार्रवाई करनी होगी , ताकि लोगों को प्रदूषण और बीमारी से बचाया जा सकें।
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए आज होगा मतदान
लंबे प्रचार और आरोपों-प्रत्यारोपों के बाद आज अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। मुकाबला रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रत्याशी जो बिडेन में है। मतदान भारतीय समय के मुताबिक शाम 4.30 बजे (अमेरिकी समयनुसार सुबह 6 बजे) शुरू होगा। अभी तक के सर्वे में दोनों के बीच कड़ा मुकाबला बताया गया है जबकि एकाध सर्वे में बिडेन की बढ़त दिखाई गयी है।
ट्रंप और बिडेन दोनों अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। अमेरिका के 50 राज्यों में मतदान एक ही समय पर शुरू होगा। चुनाव में करीब 24 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव सर्वेक्षणों में कहा गया है जिन महत्वपूर्ण राज्यों में मतदाता पहले ही मतदान कर चुके हैं, वहां डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन आगे हैं, जबकि जहां अभी मतदान होना है, वहां ट्रंप को महत्वपूर्ण बढ़त मिलने जा रही है।
मतदान दिवस की पूर्व संध्या पर कम से कम 9.2 करोड़ लोगों ने पहले ही मतदान कर दिया है। अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वहां की कुल आबादी में 25.7 करोड़ से अधिक लोग 18 साल या फिर उससे अधिक उम्र के हैं। इस बार लगभग 24 करोड़ लोग वोटिंग के योग्य हैं।
इस चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी ने उप राष्ट्रपति पद के लिए भारतीय मूल की कमला हैरिस को अपना प्रत्याशी बनाया है। कमला मूलता तेलंगना के गांव थुलसेंद्रपुरम से जुड़ी हैं, जो थिरुवरुर ज़िले में पड़ता है। वहां उनकी जीत की कामना वाले बैनर लोगों ने लगाए हैं और साथ ही कमला के पारिवारिक मंदिर में उनकी सफलता के लिए पूजा का भी आयोजन किया गया है।
इस बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन खबरों को खारिज किया है कि वह मंगलवार को राष्ट्रपति चुनाव संपन्न होने से पहले ही जीत की घोषणा करने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने संकेत दिया कि वह मतदान संबंधी उच्चतम न्यायालय के एक फैसले के संबंध में चुनाव होते ही कानूनी लड़ाई की तैयारी कर रहे हैं।
अभी अमेरिकी चुनाव के परिणाम को लेकर यह साफ नहीं है कि इस बार वोटिंग के दिन ही मतदान खत्म होने के बाद रात में ही घोषणा हो जाएगी या फिर अगले दिनों में। लेकिन मतगणना खत्म होने के बाद नतीजों का अनुमान मिलने लगेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि पेन्सिलवेनिया और मिशिगन के अधिकारी पहले ही यह कह चुके हैं कि नतीजों में उन्हें तीन दिन तक का समय लग सकता है।
भारतीय क्रिकेट टीम की पोशाक के लिए नया करार, पर रकम पिछली बार से कम
लखनऊ हवाई अड्डा गुजरात की कंपनी अडानी ग्रुप के हवाले, संभाला कामकाज
मोदी सरकार ने आखिर लखनऊ का चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डा निजी हाथों में दे दिया है। इस हवाई अड्डे के कामकाज का जिम्मा रविवार आधी रात से गुजरात की कम्पनी अडानी ग्रुप ने संभाल लिया। विपक्ष, खासकर कांग्रेस, लंबे समय से मोदी सरकार के सरकारी उपक्रमों को निजी हाथों में देने का विरोध कर रहे हैं। कांग्रेस, अडानी ग्रुप पर हमलावर रही है और उसे मोदी का ‘दोस्त’ बताती रही है। कांग्रेस हासचिव और यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार के इस फैसले पर ट्ववीट करके लिखा – ‘भाजपा का अपने पूंजीपति मित्र को दीवाली गिफ्ट : 6 एयरपोर्ट’।
अब लखनऊ के चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे का पूरा कामकाज अडानी ग्रुप ने संभाल लिया है। रविवार रात 12 बजे तक इसकी तमाम औपचारिकतायें पूरी कर ली गईं। लिहाजा सोमवार से लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट का संचालन अडानी ग्रुप ने करना शुरू कर दिया है। आगे से एयरपोर्ट के प्रबंधन से लेकर वित्तीय मामलों में अडानी ग्रुप के अधिकारी ही फैसले करेंगे। अडानी ग्रुप के पास इस एयरपोर्ट की जिम्मेदारी अगले 50 साल तक रहेगी।
बता दें करीब 34 साल पुराने इस हवाई अड्डे को सरकारी और खास उद्योगपतियों के इस्तेमाल के लिए सन 1986 में बनाया गया था और 17 जुलाई, 2008 को इस एयरपोर्ट को यात्रियों के लिए शुरू किया गया। उसके बाद मई 2012 में लखनऊ एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर का दर्जा मिला। वर्तमान में करीब 165 विमानों का यहां से संचालन होता है और 55 लाख से अधिक यात्री सालाना यहां से सफर करते हैं।
एयरपोर्ट के लिए अडानी ग्रुप के साथ जो करार हुआ है उसमें शुरुआती तीन साल तक अडानी समूह के अधिकारी एयरपोर्ट प्रशासन के साथ काम करेंगे। सुरक्षा व्यवस्था की कमान पहले की ही तरह केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल यानी सीआईएसएफ के जवान ही संभालेंगे। फायर फाइटिंग सिस्टम और इंजीनियरिंग सेवाएं भी अडानी समूह के अधिकारी संभालेंगे। लखनऊ एयरपोर्ट के पूर्व निदेशक एससी होता को अडानी लखनऊ इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड का सीईओ बनाया गया है।
लखनऊ एयरपोर्ट के लिए 6 कंपनियों ने बोली लगाई थी, जिसमें प्रति यात्री शुल्क के आधार पर अडानी ग्रुप ने 171 और एएमपी कैपिटल ने 139 रुपए की बोली लगाई थी। यह अहमदाबाद के 177 रुपए प्रति यात्री के बाद किसी एयरपोर्ट के लिए अडानी ग्रुप की सबसे बड़ी बोली थी, जिसके बाद अडानी ग्रुप ने इस बिड को अपने नाम किया।
इस बीच कांग्रेस की उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट करके इस फैसले पर तंज कैसा है। प्रियंका ने कहा – ‘भाजपा का जनता को दीवाली का गिफ्ट : भयंकर महंगाई, भाजपा का अपने पूंजीपति मित्र को दीवाली गिफ्ट : 6 एयरपोर्ट, पूजीपतियों का साथ, पूंजीपतियों का विकास।’
प्रियंका गांधी का ट्वीट
Priyanka Gandhi Vadra
@priyankagandhi
भाजपा का जनता को दीवाली का गिफ्ट : भयंकर महंगाई, भाजपा का अपने पूंजीपति मित्र को दीवाली गिफ्ट : 6 एयरपोर्ट, पूजीपतियों का साथ, पूंजीपतियों का विकास।
किसानों ने मांगी मंडी, प्रधानमंत्री ने थमा दी भयानक मंदी : राहुल
कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर हैं। वे देश के मुद्दों पर सवाल उठा रहे हैं। राहुल जरूरी चीजों की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि, अर्थव्यवस्था में जबरदस्त मंदी और कृषि कानूनों को लेकर पीएम मोदी पर हमले कर रहे हैं। अब राहुल ने किसानों के मसले पर एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि देश के किसानों ने मोदी सरकार से मांगी तो मंडी थी लेकिन जनता के हाथ में प्रधानमंत्री ने भयानक मंदी थमा दी है।
मोदी सरकार के किसान कानूनों के खिलाफ अभी भी प्रदर्शन और आंदोलन चल रहे हैं। किसान कानूनों को अपने खिलाफ बता रहे हैं। कांग्रेस, खासकर राहुल गांधी, लगातार मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं। अब राहुल गांधी ने किसानों के मुद्दे पर पीएम मोदी पर सीधा निशाना साधते हुए कहा है कि देश के किसानों ने तो मंडी माँगी थी लेकिन प्रधानमंत्री ने उन्हें भयानक मंदी थमा दी है।
एक ट्वीट में गांधी ने कहा – ‘देश के किसानों ने माँगी मंडी, PM ने थमा दी भयानक मंदी।’ ट्वीट में राहुल ने अनाज की बोरियों और कुछ लोगों की एक तस्वीर भी शेयर की है।
बता दें कांग्रेस ने रविवार को भी सरकार से कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और महंगाई पर रोक लगाने के लिए बाजार में खाद्य वस्तुओं का पर्याप्त भंडार उपलब्ध कराने को कहा था। कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने प्याज और आलू की कीमतों के आसमान छूने का जिक्र करते हुए कहा – ‘यह 10 साल में अपने उच्चतम स्तर पर है। सरकार अनजान बनी हुई है। सरकार भंडार को सड़ा रही है और इसका खामियाजा लोग भुगत रहे हैं।’
राहुल का ट्वीट –
Rahul Gandhi
@RahulGandhi
देश के किसानों ने माँगी मंडी
PM ने थमा दी भयानक मंदी।










