Home Blog Page 563

जब पीएम ने कहा – ‘अपने सीएम को धन्यवाद कहना, मैं बठिंडा हवाई अड्डे तक जिंदा लौट पाया’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फ़िरोज़पुर में रैली रद्द होने और वहां के एक फ्लाईओवर पर 15 मिनट तक फंसे रहने का मामला राजनैतिक रंग ले रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम मोदी जब बठिंडा हवाई अड्डे पर लौटे तो उन्होंने वहां अधिकारियों से कहा, “अपने सीएम को धन्यवाद कहना, कि मैं बठिंडा हवाई अड्डे तक जिंदा लौट पाया।” इस बीच गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से इस पूरे मामले में रिपोर्ट तलब की है। मुख्यमंत्री चन्नी ने भी अधिकारियों के साथ बैठक कर उनसे घटना की पूरी जानकारी ली।

पीएम मोदी बुधवार को हुसैनीवाला के पास लोगों के विरोध के बाद फ्लाईओवर पर 15 मिनट तक फंसे रहे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक फ्लाईओवर से निकलने के बाद जब पीएम का काफिला वापस बठिंडा एयरपोर्ट की तरफ लौटा तो वहां हवाई अड्डे के अधिकारियों से पीएम मोदी ने कहा – “अपने सीएम को धन्यवाद कहना कि मैं बठिंडा हवाई अड्डे तक जिंदा लौट पाया।”

उधर केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने घटना के बाद इसे पीएम की सुरक्षा में ”गंभीर चूक” बताया है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा – ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंजाब यात्रा के दौरान गंभीर सुरक्षा खामी के बाद उनके काफिले ने लौटने का फैसला किया।”

बयान में आगे कहा गया है कि ”मंत्रालय ने पंजाब सरकार से इस चूक के लिए जवाबदेही तय करने और कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा है। जिस वक्त यह घटना हुई, उस वक्त प्रधानमंत्री बठिंडा से हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक की ओर जा रहे थे।”

देश में पिछले 24 घंटे में 58,097 नए कोविड मामले, 534 की मौत

देश में कोविड के मामले बहुत तेजी से बढ़े हैं। पिछले 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 58,097 मामले आये हैं और 534 लोगों की मौत हो गयी है। देश में कोविड-19 के मामलों में यह 56 फीसदी की बढ़ौतरी है। जहाँ तक ओमिक्रॉन के मामलों की बात है,  इसके मरीजों की संख्या भी दो हजार से पार निकल गयी है। संक्रमण की रफ्तार इतनी तेज है कि एक हफ्ते के भीतर छह गुना मामले बढ़ गए हैं।

नए आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 18,466 मामले हैं। वहां मुंबई में कोरोना के 10,860 मरीज मिले हैं। राजधानी दिल्ली में यह आंकड़ा 5,481है। द‍िल्‍ली में कोरोना के अलावा ओम‍िक्रॉन भी अब फ़ैल रहा है। बंगाल में 9,073, कर्नाटक 2,479, तमिलनाडु 2,731, गुजरात 2,265, राजस्थान 1,137, आंध्र प्रदेश 334, बिहार 893, ओडिशा 680, हिमाचल 260, केरल 3,640, पंजाब 1,027, गोवा 592 और तेलंगाना में 1,052 कुल मामले हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की बुधवार सुबह की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश भर में कोविड-19 के मामलों की संख्या में 56 फीसदी की बढ़ौतरी हुए है और कुल नए मामले 58,097 आए हैं। इस दौरान 534 लोगों की मौत हो गई जबकि 15,389 लोग स्वस्थ हुए हैं।

उधर मामले बढ़ने के साथ ही राज्य सरकारों ने कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। पंजाब, बिहार, दिल्ली, राजस्थान सहित कई राज्यों ने नए कोविड दिशानिर्देश जारी किये हैं। महाराष्ट्र में आज नई गाइडलाइंस जारी हो सकती हैं। बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री रेणु देवी और तारकिशोर प्रसाद समेत नीतीश केबिनेट के चार मंत्री कोविड पॉजिटिव हैं।

जैश के 3 आतंकी समेत एक पाकिस्तानी ढ़ेर: जम्मू कश्मीर

जम्मू कश्मीर में बुधवार को सुरक्षा बलों ने पुलवामा जिले में मुठभेड़ में 3 आतंकियों को ढेर कर दिया। मारे गए तीनों पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के  सदस्य थे और उनमें एक भी पाकिस्तानी था। उनके पास से हथियार और विस्फोटक बरामद हुए हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मुठभेड़ पुलवामा के चांदगाम में हुई जब सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया। घेराबंदी के बाद तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों को आत्मसमर्पण करने को कहा गया। लेकिन उनकी तरफ से गोलीबारी करने के बाद  मुठभेड़ शुरू हो गयी जिसमें तीनों को ढेर कर दिया गया।

आज मारे गए आतंकियों के पास से 2 एम-4 कार्बाइन और 1 एके सीरीज राइफल सहित अन्य हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं। बता दें मंगलवार को भी श्रीनगर इलाके में दो मुठभेड़ों में तीन आतंकी मार गिराए गए थे।

पीएम मोदी की फ़िरोज़पुर रैली रद्द, दिल्ली वापस लौटे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अब से कुछ देर बाद पंजाब के फिरोजपुर में भाजपा के प्रचार की शुरुआत के लिए होने वाली चुनाव रैली रद्द कर दी गयी है। किसानों और लोगों के विरोध के चलते हुसैनवाला से जाते हुए उन्हें एक फ्लाईओवर पर 15 मिनट रुकना पड़ा। वहां बारिश भी काफी ज्यादा थी। गृह मंत्रालय ने इसे सुरक्षा में चूक बताते हुए पंजाब सरकार से जवाब तलबी की है। यह भी बता दें कि पंजाब के नौ किसान संगठनों ने पीएम मोदी की रैली का विरोध किया था।

प्रधानमंत्री रैली रद्द होने के बाद दिल्ली वापस लौट गए हैं। पीएम मोदी बुधवार सुबह ही फिरोजपुर पहुंच गए थे। जब पीएम मोदी फिरोजपुर के हुसैनी वाला से वापस आ रहे थे, एक फ्लाईओवर पर किसानों/लोगों ने उनका रास्ता रोक लिया। पीएम वहां 15 मिनट तक फंसे रहे। वैसे बुधवार सुबह से ही फिरोजपुर में भारी बारिश भी हो रही है।

पंजाब के किसान संगठन पीएम मोदी के पंजाब दौरे का जबरदस्त विरोध कर रहे थे। फिरोजपुर की ओर से जाने वाले कई रास्ते किसान संगठनों ने मंगलवार को ही जाम कर दिए थे। किसान मांग कर रहे हैं की एमएसपी की गारंटी सहित उनकी मांगें पूरी होने की घोषणा हो, तभी पीएम पंजाब आएं।

अपने दौरे में पीएम को कई उद्घाटन भी करने थे। इनमें दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस वे, फिरोजपुर में पीजीआई सैटेलाइट सेंटर और कपूरथला-होशियारपुर में दो नए मेडिकल कॉलेज शामिल थे।

ओमिक्रोन के बाद आईएचयू वैरिएंट से हड़कंप

कोरोना के नये स्वरूप ओमिक्रोन से देश–दुनिया में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं फ्रांस में अब कोरोना वायरस का नया वैरिएंट आईएचयू मिलने से स्वास्थ्य महकमा सकते में है। आई एम ए के पूर्व संयुक्त सचिव डॉ अनिल बंसल का कहना है कि कोरोना को लेकर देश–दुनिया ने जो लापरवाही बरती है। उसी का नतीजा है कि कोरोना के नये-नये स्वरूप सामने आ रहे है।

डॉ बंसल का कहना है कि पहले कोरोना फिर जीका, डेल्टा, ओमिक्रोन के बाद अब आईएचयू नामक वैरिएंट पाया गया है। और आने वाले समय में और भी वैरिएंट आने की संभावना है। इसका मतलब ये है कि कोरोना का विकट रूप लगातार जारी है।

दिल्ली स्टेट प्रोग्राम ऑफीसर एवं कोरोना विरोधी अभियान के प्रमुख डॉ भरत सागर का कहना है कि सर्दी–जुकाम को हल्कें में न लें। बुखार होने पर डॉक्टरों से परामर्श करें। ताकि किसी प्रकार का कोई वायरस हम पर हावी न हो सकें।

आयुर्वेदाचार्य डॉ दिव्यांग देव गोस्वामी का कहना है कि कोरोना के नये नये वैरिएंट सामने आ रहे है। और लोगों को अपनी चपेट में ले रहे है। जिन्होंने दोनों वैक्सीनेशन करवाया है। डॉ गोस्वामी का कहना है कि कुछ लोगों ने जिन्होंने दोनों डोजो को लगवाया है वे अपने आप में फ्री होकर घूमने लगे थे। कि कोरोना अब उनको नहीं होगा। जबकि सच्चाई तो ये है कि कोरोना उनको भी हो रहा है। उनका कहना है कि वैक्सीनेशन से बचाव तो हो रहा है। लेकिन वैक्सीनेशन रामबाण नहीं है।

रहा सवाल नये वैरिएंट आईएचयू का तो ये भी धीरे–धीरे देश–दुनिया में फैलेगा। अगर डेल्टा, ओमिक्रोन के साथ आईएचयू वैरिएंट का एक साथ मिश्रण होता है। तो निश्चित तौर पर भयावह परिणाम सामने आ सकते है। इसलिये ज्यादा से ज्यादा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें जरूरी हो तो ही घर से निकलें अन्यथा घर पर ही रहें।

दिल्ली में अब वीकेंड कर्फ्यू, डीडीएमए बैठक में फैसला

राजधानी दिल्ली में कोरोना और ओमिक्रान के मामले बढ़ने के साथ ही अब सख्त पाबंदियों का सिलसिला शुरू हो गया है। नाईट कर्फ्यू के बाद मंगलवार को दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू का फैसला कर लिया गया है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) आज दोपहर हुई बैठक में इसे लेकर फैसला किया है।

डीडीएमए की बैठक में यह फैसला होने का मुख्य कारण राजधानी में तेजी से बढ़ते कोरोना मामले हैं। सख्त फैसले की उम्मीद आज की बैठक से पहले की जा रही थी। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली में कोविड का पॉजिटिविटी रेट तेजी से बढ़ है।

देखा जाए तो आज के फैसले के बाद श्रेणीबद्ध प्रतिक्रिया कार्रवाई योजना के तहत दिल्ली ‘लेवल 4’ (रेड अलर्ट) के प्रतिबंधों की स्थिति में पहुंच गई है। इसके तहत अधिकांश गतिविधियों पर रोक और कर्फ्यू लागू रहता है। कोविड के दौरान लगातार दो दिन तक संक्रमण दर पांच फीसदी से ज्यादा होने पर ‘रेड अलर्ट’ लागू किये जाने का प्रचलन रहा है।

इस बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आज कहा कि राजधानी में दैनिक मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन स्थिति नियंत्रण में है क्योंकि ज्यादातर लोगों में गंभीर लक्षण नहीं दिख रहे या उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ रही है। उन्होंने कहा कि ओमिक्रान से संक्रमित किसी भी मरीज को दिल्ली के अस्पतालों में अब तक ऑक्सीजन की जरूरत नहीं पड़ी है।

इस बीच टीकाकरण संबंधी राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) के कोविड-19 कार्य समूह के अध्यक्ष डॉ. एन के अरोड़ा ने कहा है कि भारत के बड़े शहरों में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में ओमीक्रोन स्वरूप के मामले 50 प्रतिशत से भी अधिक हैं और पिछले एक सप्ताह में मामलों में तेज बढ़ोतरी वैश्विक महामारी की तीसरी लहर की ओर इशारा करती है, जैसा कि कई अन्य देशों में देखा जा रहा है।

सीएम केजरीवाल कोविड पॉजिटिव, दिल्ली में सात माह में सबसे ज्यादा केस

देश में कोरोना और ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच राजधानी में महामारी का खतरा बढ़ता जा रहा है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। मंगलवार सुबह एक ट्वीट में उन्होंने यह जानकारी यह जानकारी दी। आज सुबह के आंकड़ों के मुताबिक राजधानी में पिछले 24 घंटे में 4099 नए मामले सामने आए हैं, जो पिछले साढ़े 7 महीने में सबसे ज्यादा हैं।

पिछले 15 दिन में दिल्ली में ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़े हैं और 2 दिन में कोरोना के जो मामले आए हैं उनमें 84 फीसदी ओमिक्रॉन के हैं। इस बीच स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 4099 नए मामले आए हैं। पिछले साढ़े 7 महीने में कोरोना के यह सबसे ज्यादा मामले हैं। बता दें 2021 में दिल्ली में 18 मई को 4482 मामले आए थे। दिल्ली में वर्तमान में कोरोना के 10,986 एक्टिव मामले हैं और कंटेनमेंट जोन में इनकी संख्या 2008 है।

उधर कोविड-19 पॉजिटिव होने के बाद केजरीवाल ने घर में क्वारंटीन हो गए हैं। उन्होंने हाल में अपने संपर्क में आए लोगों से भी आग्रह किया है कि अपनी जांच करवा लें। केजरीवाल में कोरोना के हल्के लक्षण हैं। केजरीवाल हाल में चंडीगढ़ में नगर निगम चुनाव में अपनी पार्टी के बेहतरीन प्रदर्शन पर आयोजित एक विजय यात्रा में शामिल हुए थे। इस विजय यात्रा में पंजाब के पार्टी नेता और और चंडीगढ़ के आप के जीते पार्षद शामिल हुए थे।

इसके अलावा केजरीवाल ने पिछले कल ही देहरादून में एक चुनाव रैली में भी हिसा  लिया था। अब कोविड-19 टेस्ट में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ट्वीट में इसकी जानकारी साझा करते हुए केजरीवाल ने बताया – ”मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं।  मैंने खुद को घर में क्वारंटीन किया है। पिछले कुछ दिन में जो व्यक्ति मेरे संपर्क में आए हैं वे खुद को आइसोलेट करके अपनी जांच भी करवा लें।”

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुये चुनाव टालें जा सकते है

कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच सियासी गलियारों में यह चर्चा आम होती जा रही है कि संभावित फरवरी-मार्च में होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव फिलहाल टाले जा सकते है। सत्ता और विपक्ष के नेताओं का कहना है कि जिस तरीके से देश में कोरोना के मामलें बढ़ रहे है और कई राज्य सरकारें कोरोना को देखते हुये पाबंदियां लगा रही है। ऐसे में अगर चुनाव होते है और रैलियां होगी साथ ही सियासतदाँनों का आवा-जाही होगी तो, कोरोना का संक्रमण बढ़ सकता है।

सूत्रों का कहना है कि चुनाव को आगे बढ़ाये जाने को लेकर जल्द ही सर्वदलीय बैठक बुलाई जा सकती है। क्योंकि  मार्च-मई 2021 में पश्चिम बंगाल में हुये चुनाव के दौरान कोरोना ने भारी तबाही मचाई थी। लाखों लोग बीमार हुये थे और लाखों लोगों की मौत भी हुई थी। जिसके कारण राजनीतिक दलों की बड़ी किरकिरी भी हुई थी। ऐसे में कोई भी राजनीतिक दल नहीं चाहता है कि चुनाव के कारण देश बीमार पड़े।

मौजूदा समय में चुनाव का जो माहौल बनाया जा रहा है उसमें राजनीतिक तो बढ़चढ़ कर हिस्सा लें रहे है। लेकिन जनमानस डरा हुआ है। कि कहीं वो कोरोना की चपेट में न आ जाये। उत्तर प्रदेश की राजनीति के जानकार लोकेन्द्र सिंह का कहना है कि चुनावी माहौल तो मीडिया में ही दिख रहा है। लेकिन जमीनी स्तर पर चुनावी माहौल न के बराबर है। क्योंकि लोगों के पास रोजगार नहीं है।

कोरोना महामारी में जिन्होंने अपनों को खोया है उनके परिजनों और परिचितों में डर-भय एक साथ है। क्योंकि वो मानते है कि अगर पश्चिम बंगाल में चुनाव न होते तो, शायद कोरोना अप्रैल–मई माह में कोहराम न मचाता। ऐसे में लोगों का मानना है कि अगर चुनाव होते है। तो जनता की भागीदारी कम ही होगी। जनता के इसी अनुमान पर राजनीतिक दल चुनाव टाले जाने पर मंथन कर रहे है।

 

देशभर में आज से 15-18 साल की आयु के किशोरों के टीकाकरण की शुरूआत

जनवरी 2022 के पहले दो दिनों में कोरोना के मामलें बढ़ने से स्वास्थ्य महकमें में हडकंप मचा हुआ है। 1 जनवरी को 2, 716 कोरोना के नये मामले आये थे। जिनमें से एक की मौत हो गयी थी। 2 जनवरी को 3,194 मामलें आये है जिनमें एक की मौत हो गयी है। डॉक्टरों का कहना है कि लगातार कोरोना के मामले बढ़ना ठीक नहीं है।

आई एम ए के पूर्व संयुक्त सचिव डॉ अनिल बंसल का कहना है कि, कोरोना होने पर कोरोना का इलाज कराये, ना कि छिपाये। सरकार की नीतियों में बड़ा दिखावापन है। क्योंकि एक ओर तो सरकार सरकार सोशल डिस्टेंसिंग की बात करती है। वही हजारों की संख्या में रैलियां आयोजित कर रही है। जिसके कारण कोरोना का प्रसार हो रहा है।

एम्स के डॉ आलोक कुमार का कहना है कि कोरोना को लेकर घबरायें नहीं बल्कि सावधानी बरतें। क्योंकि कोरोना रोगी अब देश–दुनिया में आसानी से ठीक हो रहे है। ऐसे में बचाव के तौर पर मास्क लगाये और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। लोकनायक अस्पताल के डॉ अमित कुमार का कहना है कि लोगों में इस बात की अफवाहें फैलायी जा रही है कि कोरोना का कहर ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में लेगा। इसलिये एक प्रकार डर फैलाया जा रहा है। जबकि सच्चाई तो ये है। कोरोना वायरस आम रोग की तरह होता जा रहा है। क्योंकि वैक्शीनेशन हो रहा है। लोगों की इम्युनिटी पावर डवलप हो रही है। लोग जागरूक हो रहे है।

वहीं आज 15-18 साल के किशोरों के टीकाकरण की शुरूआत हो रही है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि नये दिशा निर्देशों के अनुसार ,15-18 साल के किशोरों को सिर्फ कोवैक्सिन ही दिया जायेगा।

 

 

दिल्ली नगर निगम के होने वाले चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज़

इसी साल 2022 में दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के होने वाले चुनाव को लेकर राजनातिक सरगर्मियां दिन व दिन तेज होती जा रही है। एमसीडी के तीनों जोनों में भाजपा का कब्जा है। इस बार एमसीडी में आप पार्टी हर हाल में जीत हासिल करने के लिये कड़ी मेहनत कर रही है। जानकारों का कहना भी है कि दिल्ली में आप की लोकप्रियता तो बढ़ी है। लेकिन चुनाव में भाजपा से ही आप पार्टी का मुकाबला होगा।

यदि कांग्रेस पार्टी पूरे दम खम के साथ चुनाव लड़ती है और खोये हुये जनाधार को वापस लाने में सफल होती है। तो आप पार्टी को चुनाव में हार का सामना भी करना पड़ सकता है। कांग्रेस के नेता अमरीश गौतम ने बताया कि दिल्ली में आप पार्टी के नेता व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कुछ सुविधायें जनता को फ्री में मुहैया करायी है। जिससे जनता को कोई विशेष फायदा नहीं हुआ है। बल्कि दिल्ली का विकास और रूक गया है। दिल्ली की जनता को गुमराह कर सरकार बनाने वाली आप पार्टी को जनता एमसीडी के चुनाव में सबक सिखाएगी।

आप पार्टी का कहना है कि कांग्रेस के कई पार्षद और वरिष्ठ नेता हर रोज आप पार्टी में शामिल हो रहे है। जाने –माने किक्रेटर बीरेन्र्द सहबाग की बहन अंजु सहबाग ने आप पार्टी में शामिल हो गयी है। जो कांग्रेस में पार्षद और दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के मेयर भी रही है। आप पार्टी का कहना है कि चुनाव आते-आते कांग्रेस के बड़े नेता भी आप पार्टी में शामिल होगे। भाजपा का कहना है कि आप पार्टी  जो चाहे शोर मचा लें। उसकी एमसीडी में हार पक्की है। क्योंकि आप पार्टी ने गली –गली शराब की दुकान खुलवाकर लोगों को ये बता दिया है कि केजरीवाल सरकार अपने फायदे के लिये दिल्ली वालों को शराब परोसने में हिचकेगी नहीं।बताते चलें एमसीडी चुनाव संभावता मार्च-अप्रैल में हो सकते है।