Home Blog Page 564

एम–बाई फैक्टर किसके लिये है उपयोगी

राजनीति में प्रयोग और संयोग का ऐसा संगम होता है कि जो अक्सर सामने आ ही जाता है। जैसा कि आजकल उत्तर प्रदेश के विधानसभा के चुनाव में देखने को मिल रहा है। उत्तर प्रदेश की सियासत में समाजवादी पार्टी (एमबाई) पर ये जुमला खूब चलता है कि समाजवादी पार्टी मुस्लिम–यादव (एम-बाई) फैक्टर की राजनीति करती है।

अब यही जुमला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चल रहा है कि भाजपा भी एम बाई फैक्टर पर चल रही है। यानि मोदी और योगी। यहां के लोगों का कहना है कि प्रदेश में असली मुकाबला तो सपा और भाजपा के बीच है। दोनों दलों के बीच एम बाई फैक्टर का जादू चल रहा है। लेकिन ये तो चुनाव परिणाम ही बताएंगे कि कौन सी पार्टी का एम-बाई फैक्टर का जादू चला है।

उत्तर प्रदेश की सियासत के जानकार संजय गौतम का कहना है कि राजनीति में तरह–तरह के प्रयोग होते रहते है। लेकिन संयोग भी कभी कभार बनकर सामने आ जाते है। जैसा कि सपा और भाजपा के बीच एम-बाई का फैक्टर सामने आ गया है। क्योंकि भाजपा मोदी और योगी के नाम पर चुनाव लड़ रही है। यानि कि किसके लिये एम-बाई फैक्टर होता है उपयोगी।

बताते चलें, उत्तर प्रदेश की सियासत में जाति–धर्म की चुनावी जंग पुरानी है। लेकिन संयोग इस बार बना कि भाजपा और सपा के बीच एम-बाई फैक्टर एक साथ सामने आया है।कांग्रेस और बसपा को लेकर भी जुमले है। लेकिन संयोग इस बार भाजपा और सपा के बीच ही बना है। जिसको लेकर लोगों में बड़ी दिलचस्पी देखने को मिल रही है।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में किसे चुनेगा किसान !

वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में पश्चिमी उत्तर प्रदेश न केवल सुर्खियों में है बल्कि यहां की बाजी जीतने के लिए सभी दलों ने ऐड़ी चोटी का ज़ोर लगा रखा है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश को चार्टलैंड व गन्ना बेल्ट भी कहा जाता है। इस इलाके में ‘जय जवान, जय किसान’ नारा सटीक बैठता है। यहां के जाट खेती तो करते ही है साथ ही सीमा पर जाकर देश की रक्षा भी करते है।

इस बार पश्चिमी उत्तर प्रदेश इसलिए भी खास है क्योंकि किसान आंदोलन के नेता राकेश टिकैत इसी इलाके (सिसौली) से है। और लगभग एक साल चला किसान आंदोलन का असर सियासी समीकरणों पर भी पड़ता नज़र आ रहा है।

किसान आंदोलन समर्थकों का मानना है कि भाजपा को किसान आंदोलन का नुकसान ज़रूर होगा। क्योंकि जाट भाजपा से नाराज़ है। जबकि भाजपा का दांवा है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इसे पहले से भी ज्यादा सीटें मिलेंगी।

भाजपा के कद्दावर नेता व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कैराना में घर-घर जाकर भाजपा उम्मीदवार मृगांका सिंह के लिए चुनाव प्रचार कर पर्चे भी बांटे। अमित शाह ने वहां हिंदुओं के पलायन, 2013 के मुजफ्फरनगर के दंगों को बड़ा मुद्दा बनाया।

तहलका संवाददाता ने जब कैराना से भाजपा उम्मीदवार मृगांका सिंह से बात की तो उन्होंने बताया, “मैं पिछले दो दिनों में ना केवल हिंदू परिवारों से मिली बल्कि सभी जातियों के घर गई और मुझे सभी से एक समान इज्जत व आदर मिला। यहां भाजपा से कोई भी नाराज नहीं है। बल्कि इस बार कैराना में भाजपा की ही जीत होगी।”

तहलका संवाददाता ने भाजपा सरकार में कैबिनेट गन्ना मंत्री व थानाभवन विधायक (उत्तर प्रदेश) सुरेश राणा से बातचीत की और लम्बे समय से लंबित गन्ने की पेमेंट व गन्ने की रिकवरी से नाराज किसान की परेशानी पर उसे जानने की कोशिश की तो उन्होंने बताया कि, “मैं आपकी बात से सहमत हूं। जो भी आपने कहा है हमें इस बात से बिल्कुल भी आपत्ति नहीं है और वो इसलिए क्योंकि लगातार 120 चीनी मिल उत्तर प्रदेश में है 94 मिले ऐसी है जिसका भुगतान 14 दिनों के अंतर्गत किया जा रहा है, 12 मिले ऐसी है जिनका करंट का भुगतान 75 प्रतिशत तक किया जा चुका है।

बाकी बची 10 मिले और यह वह मिले है जो कि बजाज ग्रुप की थी जो कि बहुत ही कठिनाई और भुगतान में रही है। यह मिले 2004 में लगी थी तबसे लगातार यह मिले कठिनाई में ही रही है। जिसका सबसे बड़ा कारण चीनी के पैसे को अन्य उद्योग में परिवर्तित (डाइवर्ट) करना था। भाजपा सरकार ने यह डाईवर्जन रोक दिया। इसके साथ ही सरकार के पास भुगतान करने के केवल दो तरीके थे जिसमें पहला तरीका मिल की आरसी करने का और दूसरा तरीका मिल की एफआईआर करने का। और यदि हम आरसी करते है तो उसका कितना बकाया है उसका 10 प्रतिशत टैक्स सरकार को चला जाएगा।

उन्होंने आगे कहा, तो मैं योगी जी का धन्यवाद करूंगा की वह पहले ऐसे मुख्यमंत्री है प्रदेश के जिन्होंने चौधरी चरण सिंह जी से प्रेरित हो कर यह कानून बनाया कि यदि कोई शुगर मिल भुगतान नहीं करती तो सभी सिस्टर कंसर्न कंपनियों को जब्त करके हम गन्ना किसानों का भुगतान सुनिश्चित करेंगे। और कानून के उसी क्रम में जद में सबसे पहले बजाज ग्रुप आया और ढाई महीने पहले कानून बना और हमने 1 हजार करोड़ रूपया बजाज एनर्जी से लेकर किसानों का भुगतान करना सुनिश्चित किया और आज यहां एक भी रुपया बकाया नहीं है।”

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कांटे की टक्कर मुख्य रूप से भाजपा और सपा इन दो पार्टियों के बीच मानी जा रही है। वहीं दूसरी तरफ बहुजन समाज पार्टी (बसपा) व कांग्रेस भी चुनाव में जीत हासिल करने के लिए जद्दोजहद में लगी हुई है। किंतु उत्तर प्रदेश चुनाव में इस बार समाजवादी पार्टी (सपा) और राष्ट्रीय लोकदल का गठबंधन भी ग्राउंड जीरो पर बेहद पसंद किया जा रहा है।

बड़ौत के किसानों से बातचीत तो उन्होंने बताया की गन्ने की रिकवरी व सही समय पर गन्ने की पेमेंट पिछले एक साल से ना होने से हमें बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही युवाओं के लिए रोजगार की भी कोई व्यवस्था नहीं है।

तहलका संवाददाता ने कैराना जिले में स्थित ‘कैरियर वील्स’ नाम की कंपनी के मालिक से बातचीत तो उन्होंने बताया कि, “पहले यहां डकैती, लूटमार और फिरौती का बेहद खौफ था। और शाम को कंपनी में काम करते हुए यदि कोई वर्कर लेट हो जाता था तो वह घर न जाकर कंपनी में ही सो जाता था। साथ ही उनकी कंपनी में पहले एक भी महिला नहीं हुआ करती थी लेकिन जब से योगी आदित्यनाथ जी प्रदेश के मुख्यमंत्री बने है तब से हमारी कम्पनी में आज 25 से 30 के करीब महीलांए है। जो कि ऐसे जगह पर बेहद बड़ी बात है। और आज हमारे वर्कर यदि शाम को काम करते हुए देर-सवेर हो भी जाए तो निश्चिंत होकर अपने घर जाते है।“

इस समय पश्चिमी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव किसान आंदोलन व गन्ने पर सिमट गया है। इस बार का चुनाव इसलिए भी खास है क्योंकि किसान नाराज़ है। लेकिन सभी पार्टियां हर बार की तरह इस बार भी चुनाव प्रचार में नए-नए तमाम वादे कर रही है। जहां साफ तौर पर भाजपा और सपा-रालोद गठबंधन इन दो पार्टियों के बीच आर पार की लड़ाई दिख रही है। लेकिन उत्तर प्रदेश का किसान इन दोनों में किसे चुनेगा।

सुरेश राणा: ‘योगी आदित्यनाथ जी ने चौधरी चरण सिंह जी से प्रेरित होकर किसानों के लिए किया काम’

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश का अपना अलग महत्व है। यह गन्ना बेल्ट व चार्टलैंड के नाम से भी जाना जाता है। यहां के किसान खेती के साथ-साथ सेना में जाकर देश की सेवा में भी योगदान देते है।

वर्ष 2022 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करने के लिए सभी राजनीतिक दल भरपूर मेहनत करते नजर भी आ रहे है। लेकिन हाल ही में तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली के बॉर्डर पर किसानों ने लगभग एक साल तक विरोध प्रदर्शन किया साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसान गन्ने की रिकवरी व पैसा न मिलने से सरकार से बेहद नाराज भी है।

चुनाव प्रचार के दौरान तहलका की टीम ने उत्तर प्रदेश ग्राउंड जीरो से किसानों की समस्याओं का पता लगाने के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश का दौरा कर किसानों की समस्या जानने की कोशिश की।

इसी बीच उत्तर प्रदेश के गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा जी से तहलका संवाददाता कंचन ने किसान, गन्ना, चुनावों में ज़ुबानी मर्यादा व मुसलमान इन सभी मुद्दों पर की खास बातचीत:-

  1. आप यहां से दो बार पहले भी चुनाव जीत चुके है लेकिन इस बार भाजपा और अपनी क्या स्थिति देख रहे है आप ?

उ. भाजपा की बहुत शानदार स्थिति है और मैं माननीय प्रधानमंत्री जी का भी धन्यवाद करना चाहता हूं कि जो ऐतिहासिक काम उन्होंने पिछले सात वर्षों में यहां किया है फिर चाहे वह 18 हज़ार गांव में बिजली पहुंचाना, एमएसपी को डेढ़ गुना करना, यूरिया के बंद कारखानों को फिर से चलाने का विषय हो योगी जी ने अभूतपूर्व काम उत्तर प्रदेश में किए है। 36 हज़ार करोड़ की ऋण मोचन योजना दी, सड़के, बिजली, साथ ही उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था हिंदुस्तान के प्रत्येक राज्य के लिए रोल मॉडल बनी है।

सबसे खास बात तो यह है कि जिस प्रकार पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आतंक, रंगदारी, भय, गुंडा-गर्दी का माहौल था उस आतंक से मुक्ति दिला करके सही आनंददायी जीवन योगी आदित्यनाथ जी ने दिया है।

 

  1. हमें लोगों से बात करके यह पता चला कि उनकी शिकायत यह है कि गन्ने की रिकवरी और पैसा उन्हें नहीं मिलता। हम आपसे यह जानना चाहते है कि आप गन्ना मंत्री है तो फिर यह समस्या पिछले पांच सालों से क्यों बरकरार है और लोग ऐसी शिकायत क्यों कर रहे है ?

उ.  जो भी आपने कहा है हमें इस बात से बिल्कुल भी आपत्ति नहीं है और वो इसलिए क्योंकि लगातार 120 चीनी मिल उत्तर प्रदेश में है 94 मिले ऐसी है जिसका भुगतान 14 दिनों के अंतर्गत किया जा रहा है, 12 मिले ऐसी है जिनका करंट का भुगतान 75 प्रतिशत तक किया जा चुका है।

बाकी बची 10 मिले और यह वह मिले है जो कि बजाज ग्रुप की थी जो कि बहुत ही कठिनाई और भुगतान में रही है। यह मिले 2004 में लगी थी तबसे लगातार यह मिले कठिनाई में ही रही है। जिसका सबसे बड़ा कारण चीनी के पैसे को अन्य उद्योग में परिवर्तित (डाइवर्ट) करना था। भाजपा सरकार ने यह डाईवर्जन रोक दिया। इसके साथ ही सरकार के पास भुगतान करने के केवल दो तरीके थे जिसमें पहला तरीका मिल की आरसी करने का और दूसरा तरीका मिल की एफआईआर करने का। और यदि हम आरसी करते है तो उसका कितना बकाया है उसका 10 प्रतिशत टैक्स सरकार को चला जाएगा।

तो मैं योगी जी का धन्यवाद करूंगा की वह पहले ऐसे मुख्यमंत्री है प्रदेश के जिन्होंने चौधरी चरण सिंह जी से प्रेरित हो कर यह कानून बनाया कि यदि कोई शुगर मिल भुगतान नहीं करती तो सभी सिस्टर कंसर्न कंपनियों को जब्त करके हम गन्ना किसानों का भुगतान सुनिश्चित करेंगे। और कानून के उसी क्रम में जद में सबसे पहले बजाज ग्रुप आया और ढाई महीने पहले कानून बना और हमने 1 हजार करोड़ रूपया बजाज एनर्जी से लेकर किसानों का भुगतान करना सुनिश्चित किया और आज यहां एक भी रुपया बकाया नहीं है।

 

3. आपने अभी चौधरी चरण सिंह जी की बात कहीं और दिल्ली की मीडिया के साथ मुझे भी ऐसा लगता है कि भाजपा आज तक चौधरी चरण सिंह जी के कद का कोई भी जाट नेता नहीं खड़ा कर पाई, ऐसा क्यूं। आप इस पर क्या कहेंगे ?

उ. सबसे पहली बात चौधरी चरण सिंह जी जाट नेता नहीं थे। वे किसानों के नेता थे और आज के समय में दुर्भाग्यपूर्ण बात सही है कि लोगों में किसानों के नेता बनने की बजाय जातियों के नेता बनने की होड़ ज्यादा मची है।

चौधरी साहब के समर्थक आजमगढ़ पूजा यादव बहुल बैल्ट है और आजमगढ़ के लोग चौधरी साहब के लिए छपरौली बोलते है तो वहां यादव, कुर्मी, ठाकुर, गुज़र चौधरी वीरेंद्र सिंह जी खड़े है जितना भाजपा में बड़ा नाम है और लम्बे समय से लोकदल के ही एमएलए रहे है यहां तक की इनका पूरा परिवार लोकदल से जुड़ा रहा तो एक ज़माना ऐसा होता था कि 36 बिरादरियां लोकदल से जुड़ी हुई थी चौधरी चरण सिंह जी के कारण। लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया तो चीज़े परिवर्तित होती गर्इ।

लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि अबकी बार हमारे जयंत भाई को ऐसा क्या हुआ की उनके गठबंधन को लोकदल का एक भी कार्यकर्ता पसंद नहीं कर रहा। वो गठबंधन है गुंडों के साथ वे उन लोगों के साथ है जिन्होंने मुजफ्फरनगर में दंगा कराया साथ ही 12 हजार से अधिक किसानों के खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज करायी, चौधरी अजीत सिंह को मुख्यमंत्री बनने से रोका, साथ ही पश्चिम की कानून व्यवस्था को भी तबाह कर दिया तमाम गांव जला दिये पलायन तक करा दिया। ऐसे लोगों के साथ जयंत चौधरी ने गठबंधन क्यों किया यह बहुत बड़ा प्रश्नचिन्ह है।

 

  1. भाषा की मर्यादा को लेकर काफी आलोचना है पहले योगी जी ने कहा मैं गर्मी उतार दूंगा फिर जयंत चौधरी जी ने कहा की मैं चर्बी उतार दूंगा तो चुनाव में इस तरह की भाषा को और मर्यादा लांघना राजनीति में इस पर आप क्या कहेंगे ?

उ. योगी जी ने कभी मर्यादा लांघने वाला बयान नहीं दिया है और यदि योगी जी ने गर्मी उतार दूंगा कहा है तो उसके अर्थ को पहले समझना पडेगा। इस वाक्य का स्पष्ट अर्थ यह है कि हमेशा योगी जी ने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास इस पर अपने कदम आगे बढ़ाया है और हमेशा सदन में बोला है कि हम सभी धर्मों का बराबर सम्मान करते है हमारे यहां कावड़ यात्रा और मुहर्रम का महत्व एक समान  है लेकिन हम किसी का तुष्टिकरण नहीं करते और फिर पश्चिमी उत्तर प्रदेश से जब यह बयान आने लगे कि एक समाजवादी पार्टी का नेता बोलता है मैं हिंदुवादियों का र्इलाज कर दूंगा तो उन्हीं का दूसरा नेता बोलता है हम भूसा भर देंगे। तो जब भुस्स भरने वाले आए तो यह सच है कि भुस भरने वालों की गर्मी ठंडी करने का काम यदि प्रदेश में कोई है तो वह योगी आदित्यनाथ है।

 

  1. इस चुनाव के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में यह भी बात हो रही है कि जिसके जाट, उसकी ठाठतो इस पर आप क्या समझते है कि किसानों के साथ भाजपा की कहीं कॉन्फिडेंस बिल्डिंग रही या उनके भाजपा समझ नहीं पाई या क्या कारण है भाजपा की क्या दूरी बनी किसानों के साथ?

. सबसे पहली बार मीडिया में पूरी तरह से परशेप्शन गलत है क्योंकि किसान जाट, गुजर, या ठाकुर नहीं है किसान अपने आप में एक जाती है और किसान में छत्तीस बिरादरियां है। तो मैं समझता हूं की केवल जातिगत आधार पर टिप्पणी करना उचित नहीं है क्योंकि हमेशा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत हो या चौधरी चरण सिंह जी हो उन्होंने किसान की लड़ार्इ लड़ते हुए किसान को जाति बताया है। तो ये पूरी बेल्ट किसान जाति की बेल्ट है।

किसान जाति के लिए आदरणीय मोदी जी व योगी जी ने ऐतिहासिक काम किए है और यदि मैं दो तीन काम बताऊं तो चौधरी साहब की कर्मस्थली बागपत है। और बागपत में रमाणा शुगर मिल आरएलडी गठबंधन में सपा का रहा और सपा की सरकार आई साथ ही कई बार चौधरी चरण सिंह जी वहां से सांसद रहे और भी कर्इ मौके मिले लेकिन 35 वर्ष से रमाला का किसान मांग करता रहा कि हमें शुगर मिल दे दो लेकिन कोई नहीं दे पाया। चूंकि उनके दिल में किसान के लिए कोई जगह ही नहीं है। योगी आदित्यनाथ जी ने चौधरी चरण सिंह जी को समर्पित करते हुए 500 करोड़ की मिल दे दी।

पिछले 10 वर्षों से बंद बुलंदशहर, पिछले 11 वर्षों से बंद सहारनपुर, विनय सिदौसी, मेरठ शुगर मिल को 2500 करोड़ लगा कर दोबारा चालू किया है। शुगर मिल को योगी जी ने चलाया और रही बात किसानों में कॉन्फिडेंस बिल्डिंग की तो योगी जी किसानों के नेता है किसान उनके साथ कॉन्फिडेंस में है।

 

  1. इस बार यह आरोप लग रहा है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भाजपा कमजोर पड़ रही है इसलिए भाजपा 2013 दंगे व पलायन जैसे मुद्दों को उठा रही है साथ ही हिंदू-मुसलमान में भेद पैदा कर रही है जिससे की वह जीत हासिल कर सके ?

उ. पलायन समाजवादी पार्टी के लिए छोटा शब्द होगा किंतु भाजपा के लिए यह बिल्कुल भी छोटा शब्द नहीं है समाजवादी पार्टी में तो जिस पर जितने मुकदमे वह सपा का उतना ही बड़ा नेता है।

अब मुख्तार अंसारी को कौन नहीं जानता उसके भाई को ज्वाइन करा करके अखिलेश यादव जी ने उत्तर प्रदेश में क्या मैसेज देने की कोशिश की है।

आगरा में समाजवादी पार्टी के धरने में अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगते है हमें इससे कोई आपत्ति नहीं है किंतु वहां नारा लगे पाकिस्तान जिंदाबाद का तो इसका क्या मतलब है। रामपुर में सीआरपीएफ कैंप पर हमला हुआ और आतंकवादियों से मुकदमे वापस लेने की सिफारिश समाजवादी पार्टी करे तो इसका क्या मतलब है, जिन्ना से भी रिश्तेदारी निकाल ली। बात गन्ना कि करते है रिश्तेदारी जिन्ना की निकालते है। तो इन सबसे स्पष्ट होता है कि गन्ना वाले हम है और जिन्ना वाले वो है।

सपा का नाम आते ही लोगों की रूह कांप जाती है सपा के नाम से बच्चों की आंखों में भय आ जाता है। सपा के नाम से किसानों को लगता है फिर वहीं काले दिन कैसे खेत में जाऊंगा। इन सभी का मोदी योगी राज में स्वर्णिम काल है। और 30 बिरादरी भारतीय जनता पार्टी के साथ खड़ी है। और मोदी योगी को कोई भी खोना नहीं चाहता।

 

  1. पूर्वांचल के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सड़कों का अच्छा नहीं होने के पीछे क्या कारण है ?

उ. पहली बार किसी सरकार ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अपने एजेंडे में लिया है। किसी भी सरकार में पश्चिमी उत्तर प्रदेश एजेंड़े में आया ही नहीं। अब शाकंभरी देवी के नाम से सहारनपुर में यूनिवर्सिटी बन रही है। यूपी की एकमात्र स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी योगी जी द्वारा मेरठ में बनाई जा रही है। जेवर एयरपोर्ट बन रहा है। दादरी में फैट कॉरिडोर बन रहा है। शामली जैसा जनपथ 6 नेशनल हाईवे से जुड़ गया है।

साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बहन एक मंदिर के बाहर छोटी सी दुकान पर अपना जीवन यापन कर रही है। और आमजन यह भी देख रहा है कि कन्नौज में किसी भी दीवार में टक्कर मात्र मारने से नोट ही नोट निकल रहे है। तो यह पब्लिक है यह सब जानती है।

 

 

 

 

 

पीएम बोले, परिवारवादी राजनीति में पहली कैजुअल्टी टैलेंट की; कांग्रेस का बहिष्कार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राज्यसभा में कहा कि परिवारवादी राजनीति में सबसे पहली कैजुअल्टी टैलेंट की होती है। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपने जवाब में उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस न होती तो लोकतंत्र परिवारवाद से मुक्त होता। उधर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने पीएम के जवाब का यह कहकर बहिष्कार किया कि हम प्रधानमंत्री से अपेक्षा कर रहे थे कि वे महंगाई, बेरोजगारी, किसानों के संकट और  चीनी घुसपैठ पर उनके सवालों का जवाब देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव में मोदी ने कांग्रेस को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा – ‘परिवारवादी राजनीति में सबसे पहली कैजुअल्टी टैलेंट की होती है. यदि कांग्रेस न होती तो लोकतंत्र परिवारवाद से मुक्त होता और भारत विदेशी चस्पे के बजाय स्वदेशी संकल्पों के रास्ते पर चलता।’

कांग्रेस पर अपना हमला जारी रखते हुए पीएम ने कहा – ‘कांग्रेस न होती तो सिखों का नरसंहार न होता और पंडितों को कश्मीर न छोड़ना पड़ता, बेटियों के तंदूर में जलने की घटनाएं न होतीं, पंजाब नहीं जलता और आम आदमी को मूल सुविधाओं के लिए इतने साल इंतजार न करना पड़ता। कांग्रेस न होती तो देश पर इमरजेंसी का कलंक न होता. आज वो लोग लोकतंत्र की बात कर रहे हैं, जिन्होंने इमरजेंसी लगाई। उनके टाइम में तो छोटी-छोटी बात पर राष्ट्रपति शासन लगा दिया जाता था।’

पीएम मोदी ने कहा कि ‘हमारी सोच कांग्रेस की तरह संकीर्ण नहीं। राजनीति में परिवाद से लोकतंत्र को खतरा है। दशकों तक शासन करने वालों ने राज्यों का शोषण किया, दमन किया। कांग्रेस ने जातिवाद को बढ़ाया। सामाजिक न्याय के साथ क्षेत्रीय न्याय भी जरूरी है। कई बार कहा जाता है हम इतिहास बदलने की कोशिश कर रहे हैं। मैं देख रहा हूं कि अर्बन नक्सलियों ने कांग्रेस को अपनी सोच में फंसा लिया और उसकी दुर्दशा का फायदा उठाकर उनकी सोच पर कब्जा कर लिया।’

मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत पंडित जवाहर लाल नेहरू पर भी हमला किया। पीएम ने कहा – ‘तबके प्रधानमंत्री (नेहरू) को दुनिया में अपनी छवि बिगड़ने का खतरा था, इसलिए उन्होंने गोवा को 15 साल तक गुलामी में धकेले रखा। नेहरू ने सत्याग्रहियों को मदद देने से इनकार कर दिया था। पंडित नेहरू ने तब कहा था, कोई धोखे में न रहे कि हम वहा फौजी कार्रवाई करेंगे। कोई फौज गोवा के आसपास नहीं है। अंदर के लोग चाहते हैं कि हम वहां फौज भेजें लेकिन हम वहां फौज नहीं भेजेंगे। जो लोग वहां जा रहे हैं, उनको वहां जाना मुबारक हो।’

उधर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने राष्‍ट्रपति के अभिभाषण पर पीएम मोदी के जवाब का राज्यसभा में बहिष्‍कार किया। सदन में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा –  ‘हम प्रधानमंत्री से अपेक्षा कर रहे थे कि वे महंगाई, बेरोजगारी, किसानों का संकट और सीमा पर चीनी घुसपैठ को लेकर प्रधानमंत्री हमारे सवालों का जवाब देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके बजाय वह कैसे कांग्रेस को खत्म करना चाहिए या नाम बदल लेना चाहिए, जैसी बातों पर केंद्रित रहे। क्या यह मुद्दा था? यह लोग आरएसएस के एजेंट है जो सरकार चला रहे हैं।’

खड़गे ने कहा – ‘कांग्रेस ने देश को आजादी दिलाई। देश के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहादत दी तभी देश में लोकतंत्र स्थापित हुआ। देश में नया संविधान बना और प्रधानमंत्री कहते हैं कि कांग्रेस ने क्या किया?’

सुप्रीम कोर्ट से आज़म खान को प्रचार के लिए जमानत नहीं, हाई कोर्ट जाने की दी सलाह

समाजवादी पार्टी नेता आज़म खान को सर्वोच्च न्यायालय से चुनाव के लिए अंतरिम जमानत देने से इंकार किया है। सर्वोच्च अदालत ने जल्द सुनवाई के लिए मंगलवार को उन्हें हाई कोर्ट जाने की सलाह दी।

आज़म खान करीब दो साल से उत्तर प्रदेश की सीतापुर जेल में बंद हैं। वे रामपुर से सांसद भी हैं। बता दें आजम खां अंतिरम जमानत के लिए सर्वोच्च न्यायालय पहुंचे थे। उन्होंने अपनी अर्जी में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचार की इजाजत के लिए अंतरिम जमानत का आग्रह किया था। उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को 16 जनवरी को  जमानत मिली थी।

आज़म खान की विधायक पत्नी तजीन फात्मा भी जमानत पर हैं। इन सभी पर कई मामलों में केस दर्ज हैं। बता दें जमानत मिलने के बाद बाहर आकर अब्दुल्ला आजम ने जेल में बंद पिता आजम खां की जान को खतरा बताया था। साथ ही यह भी कहा था कि यदि उनके पिता को कुछ हुआ तो इसके लिए सरकार और जेल प्रशासन जिम्मेदार होंगे।

पहले चरण के 11 जिलों में आज शाम थम जाएगा चुनाव प्रचार

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के 11 जिलों में मेरठ, अलीगढ़, नोएड़ा, हापुड़, शामली, बागपत, बुलंदशहर, मथुरा, आगरा, गाजियाबाद और मुजफ़्फ़रनगर में आज शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम जायेगा। इसलिये प्रचार के आखिरी दिन प्रत्याशियों ने घर–घर जाकर वोट मांगे।

बताते चलें चुनाव में भाजपा और सपा के बीच कांटे की टक्कर है। लेकिन बसपा और कांग्रेस भी सपा और भाजपा को चुनाव में पराजय करने के लिये जोर लगा रही है। चुनाव में जातीय समीकरण और ध्रुवीकरण की राजनीति जमकर चलीं है। 11 जिलों के पहले चरण में वोट 10 फरवरी को डाले जाने है। वहां जाट और मुस्लिम मतदाता निर्णायक भूमिका है।

इस लिहाज से दोनों जातियों के बीच प्रत्याशियों और पार्टियों की जोर-आजमाईस देखने को मिली है। यहां के लोगों का कहना है कि चुनाव जरूर विकास के नाम पर होता है। लेकिन मतदान जातीय और धर्म के नाम पर होता है। ऐसे में ये अभी स्पष्ट तौर पर नहीं कहा जा सकता है कि किस पार्टी के बीच, किस पार्टी का मुकाबला है। क्योंकि चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा, सपा–रालोद गठबंधन और बसपा के साथ –साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं ने धर्म और जाति को लेकर वोट मांगे है।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश की राजनीति के जानकार आर के मान का कहना है कि चुनाव में जाट, मुस्लिम के साथ किसानों का वोट इस बार चुनावी समीकरण बदल सकतें। जिससे चुनावी परिणाम चौंकाने वाले साबित होगे। यहां के किसानों की समस्या कृषि कानून के विरोध के अलावा गन्ना किसानों की अपनी समस्या है। ऐसे में किसानों के मूड़ को जानना आसान नहीं है। उनका कहना है कि चुनाव प्रचार के दौरान जिस अंदाज में राष्ट्रीय नेताओं ने घर–घर जाकर वोट मांगे उससे तो साफ है। कि इस बार चुनावी हवा का रूख कुछ ओर ही है।

कोरोना के मामलें कम हुये है लेकिन कोरोना अभी गया नहीं

देश में कोरोना के मामलें हर रोज कम हो रहे है। ये राहत वाली बात है। वहीं दिल्ली में भी कोरोना के मामलें  भी कम आ रहे है। ऐसे में सरकार ने 7 फरवरी से दिल्ली के स्कूलों के साथ सरकारी दफ्तरों में को भी शत-प्रतिशत के साथ खोला है। लेकिन 7 फरवरी को बाजारों व स्कूलों के बाहर जो भीड़ देखने को मिली है। उससे इतना जरूर भय लगता है। कि अगर लोगों ने लापरवाही बरती तो कोरोना का संक्रमण फिर से न बढ़ने लगें।

बताते चलें ज्यादात्तर लोगों में कोरोना को लेकर ये भ्रम है कि कोई कोरोना जैसी बीमारी को मान रहा है तो, कोई कोरोना को नहीं मान रहा है। ऐसे में कोरोना गाईड लाईन की धज्जियां उड़ाई जा रही है। दिल्ली में लोगों ने मान लिया है कि अब तो स्कूल तक खुलने लगे है। यानि कोरोना पूरी तरह से चला गया है।

इस बारें में एम्स के वरिष्ठ डॉ आलोक कुमार का कहना है कि कोरोना एक संक्रमित बीमारी है। इस में जरा सी लापरवाही घातक हो सकती है। इसलिये घर से निकलें तो मुंह मास्क लगाकर और हो सकें तो दो गज की दूरी का पालन करें। भीड़-भाड़ वालें इलाकें में जाने से बचें। सर्दी–जुकाम और बुखार को नजरअंदाज न करें। क्योंकि अभी कोरोना के मामलें जरूर कम हुये है।

लोकिन कोरोना अभी गया नहीं है। उन्होंने बच्चों के अभिभावकों को सलाह देतें हुये कहा कि है कि अगर उनके बच्चों को कोई बीमारी है तो बच्चों को स्कूल भेजने से पहले डाँक्टरों से परामर्श जरूर ले लें। ताकि कोरोना जैसी बीमारी की चपेट में न आ सकें। क्योंकि सावधानी ही कोरोना में इलाज है।

महाभारत के भीम और एथलीट प्रवीण कुमार सोबती का 74 साल में निधन

मशहूर धारावाहिक महाभारत  में भीम का पात्र निभाने वाले कलाकार और अर्जुन अवॉर्ड विजेता प्रवीण कुमार सोबती का मंगलवार निधन हो गया। वे पंजाब के रहने वाले थे और 74 वर्ष के थे। सोबती बेहतरीन एथलीट भी थे थे और उन्होंने एशियाई खेलों और कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के लिए मेडल जीते थे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रसिद्ध धारावाहिक महाभारत (1988) में भीम की भूमिका में नाम कमाने वाले प्रवीण कुमार सोबती पिछले लम्बे समय से अस्वस्थ चल रहे थे। पंजाब के रहने वाले प्रवीण ने बॉलीवुड में 50 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय भी किया। देश भर में उनके लाखों फैंस थे।

जहाँ तक फिल्मों की बात है सोबती की पहली फिल्म ‘रक्षा’ थी। इसमें उस समय के सुपर स्टार जीतेन्द्र लीड रोल में थे। यह माना जाता है कि सोबती आर्थिक तंगी झेल रहे थे।

खेल की दुनिया में भी सोबती ने खूब नाम कमाया। मजबूत कद काठी के मालिक सोबती ने करीब 20 साल की उम्र में बॉर्डर सिक्योरिटी फ़ोर्स (बीएसएफ) ज्वाइन की थी। अच्छे एथलेटिक होने के कारण उन्होंने बीएसएफ के अंतर् मुकाबलों में हिस्सा लिया और मेडल जीते।

उनका कमाल ही था कि मेहनत के बूते वे  विभिन्न एथलेटिक स्पर्धाओं में भारत का प्रतिनिधित्व करने लगे। वे गोला (हैमर) फेंक और चक्का (डिस्क) थ्रो में लाजवाब थे। वे कितने अच्छे एथलीट थे यह इस बात से जाहिर हो जाता है कि उन्होंने भारत के लिए एशियाई खेलों में 2 स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक जीता। यही नहीं  राष्ट्रमंडल खेलों में भी मेडल जीते। उन्हें अर्जुन अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था।

पंजाब चुनाव से ऐन पहले डेरा प्रमुख राम रहीम को 21 दिन की फरलो

कई मामलों में जेल काट रहे डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को 21 दिन की फरलो मिल गयी है। वह रोहतक की सुनारिया जेल में सजा काट रहा है। खबर है कि जेल से डेरा प्रमुख गुरुग्राम जा रहा है। जेल जाने के बाद उसे दूसरी बार फरलो मिली है।

याद रहे डेरा प्रमुख साध्वी से दुष्कर्म और और पूर्व डेरा प्रबंधक रणजीत सिंह और पत्रकार छत्रपति हत्याकांड मामले में सुनारिया जेल में उम्र कैद की सजा काट रहा है। उसे 21 दिन की फरलो मिली है। जेल जाने के बाद उसे पिछले साल मई में भी 48 घंटे की पैरोल मिली थी, जब वह अपनी अस्वस्थ मां दे देखने गुरुग्राम गया था।

अब कोर्ट का ताजा फैसला आने के बाद उसे कड़ी सुरक्षा में बहार जाने की तैयारी की गयी। उसे लेने के लिए कुछ वहां जेल परिसर में पहुंचे थे। याद रहे पंचकूला की सीबीआई कोर्ट ने 25 अगस्त, 2017 को साध्वी दुष्कर्म मामले में डेरा प्रमुख को दोषी करार दिया था। उसे कोर्ट ने 28 अगस्त को 20 साल की सजा सुनाई थी।

यह दिलचस्प है कि डेरा प्रमुख को पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले मिली है। डेरा प्रमुख का एक संप्रदाय पर प्रभाव माना जाता रहा है। पंजाब में 20 फरवरी को वोट पड़ने हैं।

आंध्र प्रदेश में सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने जताया शोक

आंध्र प्रदेश में एक सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई जिनमें छह महिलाएं शामिल हैं। रविवार रात हुए हादसे पर दुःख जताते हुए पीएम मोदी ने एक ट्वीट में  प्रभावितों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा की है ।

यह हादसा अनंतपुरम जिले के बुडागावी गांव में तब हुआ जब एक ट्रक और कार के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गयी। उरावाकोंडा पुलिस स्टेशन के अधिकारियों के मुताबिक हादसे का शिकार कार में चालक सहित नौ सवारियां थीं। पुलिस के मुताबिक हादसे में जान गंवाने वाले निम्मागल्लू से लौट रहे थे।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, और जांच कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रक बहुत तेज गति में था कि अचानक चालक ने उसपर से नियंत्रण खो दिया। इससे ट्रक  दूसरी तरफ से कार से जा टकराया।

इस बीच पीएम मोदी ने एक ट्वीट में हादसे में लोगों के जान गंवाने पर शोक जताया है और और घायलों के लिए मुआवजा देने की घोषणा की है। पीएमओ के ट्वीट के मुताबिक हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के निकट परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।