Home Blog Page 306

तेलंगना के घोषणा पत्र में किसानों पर ख़ास फोकस करेगी कांग्रेस, राहुल गांधी ने कहा

कांग्रेस तेलंगना विधानसभा चुनाव में किसानों से जुड़े मुद्दों पर खास जोर देगी। पार्टी के नेता और भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व कर रहे राहुल गांधी ने यह बात यात्रा के तेलंगना पहुंचने पर कही। उन्होंने तीन दिन के दिवाली अवकाश के बाद यात्रा फिर शुरू होने पर उसमें शामिल होने के बाद यह बात कही।

गांधी ने कहा कि तेलंगना विधानसभा के अगले साल होने वाले चुनाव के लिए कांग्रेस के घोषणापत्र में कृषि संबंधित मुद्दों पर फोकस रहेगा। उन्होंने कहा कि पार्टी सभी तजुर्बेकार लोगों से बात करके इसे तैयार करेगी। राहुल गांधी ने इसके अलावा राज्य के विभिन्न हिस्सों से आये किसानों और किसान प्रतिनिधियों से बातचीत भी की।

राहुल गांधी ने उन विधवाओं से भी मुलाकात की जो एक महिला किसान के रूप में जीवन यापन करने के लिए संघर्ष कर रही हैं। वर्ष 2020 की खरीफ की फसल से तेलंगाना में कोई फसल बीमा योजना नहीं है और न ही इसने आपदा पर वर्ष 2005 के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन (एनडीएमए) कानून के तहत कोई मुआवजा दिया।

कांग्रेस नेता ने कहा इससे लाखों किसान फसल बर्बाद होने के बावजूद मुआवजे से वंचित हो गये। तेलंगाना सरकार की बहु प्रचारित ‘रायथु बंधु’ निवेश समर्थन योजना किसानों के लिए है, लेकिन इससे जोतदारों और बटाईदार किसानों को कोई फायदा नहीं हुआ।

राहुल गांधी ने भरोसा दिलाया कि बटाईदार किसान और भूमि जोतने वालों को निश्चित रूप से पंजीकृत करके सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ दिया जाएगा जिसमें बैंक से कर्ज, प्रत्यक्ष आय हस्तांतरण और फसल बीमा शामिल है। तेलंगाना में ‘धरणी’ योजना को लेकर किसानों के विरोध का संज्ञान लेते हुए कहा कि यह एक अपराध है कि भूमि रिकॉर्ड के आधुनिकीकरण के लिए लाई गई योजना हजारों दलितों, जनजातियों और अन्य पिछड़ी जाति के लोगों को उनकी खुद की भूमि से वंचित कर रही है।

राहुल की यात्रा तेलंगाना के नारायणपेट जिले के मकथल से गुरुवार को फिर शुरू हुई। राहुल के साथ कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी, सांसद उत्तम कुमार रेड्डी, कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता भट्टी विक्रमार्क और कई अन्य पार्टी नेता शामिल हुए।

पाक पीएम शरीफ नवंबर के पहले हफ्ते चीन की यात्रा करेंगे; जिनपिंग, केकियांग से मिलेंगे

शी जिनपिंग के लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए चीन का राष्ट्रपति चुने जाने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ उनके देश का दौरे वाले संभवत पहले विदेशी राष्ट्राध्यक्ष होंगे। शरीफ के साथ विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो भी होंगे।

शरीफ इस यात्रा के दौरान चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भेंट करेंगे। वे प्रधानमंत्री ली के साथ भी प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे। शरीफ और भुट्टो के साथ पाकिस्तान का उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी होगा। इमरान खान के सत्ता से हटने के बाद पाकिस्तान का पीएम बनने के बाद शरीफ की यह पहली चीन यात्रा होगी।

वैसे सितंबर में उज्बेकिस्तान में शी के साथ शहबाज मिल चुके हैं। शरीफ 1-2 नवंबर तक चीन के दौरे पर रहेंगे। पाक विदेश मंत्रालय के बयान के मुताबिक पीएम शहबाज शरीफ चीनी पीएम ली केकियांग के निमंत्रण पर यह यात्रा कर रहे हैं।

शरीफ की शी जिनपिंग और बाद में पीएम केकियांग के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के दौरान दोनों पक्ष ऑल वेदर स्ट्रेटेजिक कोऑपरेशन पार्टनरशिप की समीक्षा करेंगे और क्षेत्रीय-वैश्विक विकास पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।

पाक विदेश मंत्रालय के बयान के मुताबिक दोनों पक्ष रणनीतिक सहयोग साझेदारी की समीक्षा करेंगे और क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाक्रम पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। यात्रा के समापन के साथ व्यापक द्विपक्षीय सहयोग एजेंडा को आगे बढ़ाने और सीपीईसी संयुक्त सहयोग समिति की 11वीं बैठक के तहत सीपीईसी सहयोग की गति को मजबूत करने की भी संभावना है।

कांग्रेस की भारत यात्रा फिर शुरू; राहुल गांधी फिर जुड़े, खड़गे ने यात्रा को लाभकारी बताया

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा तीन दिन के अवकाश के बाद गुरूवार को फिर शुरू हो गयी। यात्रा का आज 50 वां दिन है और यात्रा का नेतृत्व करने राहुल गांधी तेलंगना पहुँच रहे हैं। वे मल्लिकार्जुन खड़गे के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के कार्यक्रम के लिए एक दिन के लिए दिल्ली गए थे।

आज यात्रा मखतल से शुरू हुई जो प्रदेश (अविभाजित आंध्र प्रदेश) के पहले मुख्यमंत्री बुरगुला रामकृष्ण राव का गृह क्षेत्र है। महबुलनगर पहुंचने से पहले यात्री 14 किलोमीटर तक चलेंगे। सुबह 5.25 बजे यात्रा झंडा फहराने के साथ शुरू हुई।

इस बीच कांग्रेस के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की खुलकर तारीफ की है। उन्होंने कहा – ‘राहुल गांधी समझ गए थे कि मतदाता कांग्रेस से नाराज हैं। इसलिए उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा करने का फैसला किया। भारत जोड़ो यात्रा हमारी पार्टी की एक बड़ी उपलब्धि है। यह कांग्रेस और खासकर मेरे लिए एक बड़ा उपहार है।’

खड़गे ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से लाखों लोगों को कांग्रेस से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने पार्टी सदस्यों से भारत जोड़ो यात्रा के संदेश को देश के कोने-कोने तक पहुंचाने के लिए एक साथ आने का आग्रह किया। खड़गे ने कहा कि वे जानते हैं कि यह मुश्किल समय है। कांग्रेस द्वारा स्थापित लोकतंत्र को बदलने के प्रयास किए जा रहे हैं।

छठ पूजा के लिए देश भर से 250 विशेष ट्रेन; 1.4 लाख बर्थ उपलब्ध होने, पूजा कल से शुरू

रेलवे ने कल से शुरू हो रही छठ पूजा के लिए देश भर से 250 विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है। इस साल छठ पूजा 28 से 31 अक्टूबर को है।

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह घोषणा करते हुए कहा कि छठ पूजा के लिए 250 से अधिक विशेष ट्रेनें शुरू की हैं जिसमें करीब 1.4 लाख बर्थ उपलब्ध कराए जा रहे हैं। यह ट्रेन शुरू कर दी गयी हैं।

रेल मंत्रालय के मुताबिक दरभंगा, आजमगढ़, सहरसा, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, फिरोजपुर, पटना, कटिहार और अमृतसर जैसे रेलवे मार्गों पर विशेष ट्रेन चलाई जा रही हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले ही केंद्र सरकार से छठ पूजा के मौके पर विशेष ट्रेन उपलब्ध कराने की मांग कर दी थी।

छठ पूजा में बिहार और यूपी जाने वाली ट्रेनों में टिकट दो महीने पहले ही बुक कर लिया जाता है। यात्रियों की काफी संख्या रहती है। लिहाजा विशेष ट्रेन चलने से लोगों को सुविधा मिलेगी।

सदी के अंत तक वैश्विक तापमान वृद्धि 1.5 डिग्री सेल्सियस तक सीमित करना मुश्किल : रिपोर्ट

दुनिया में तमाम कोशिशों के बावजूद सदी के अंत तक वैश्विक तापमान वृद्धि को 1.5 डिग्री सेल्सियस तक सीमित करना संभव नहीं हो सकता है। यह बात संयुक्त राष्ट्र की एक नई रिपोर्ट में कही गयी है। इस बीच संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन ‘सीओपी 27′ छह से 18 नवंबर के बीच मिस्र के शर्म अल-शेख में आयोजित किया जाएगा।

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि कई देश वैश्विक ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में कटौती के प्रयास कर रहे हैं, हालांकि, ये प्रयास सदी के अंत तक वैश्विक तापमान वृद्धि को 1.5 डिग्री सेल्सियस तक सीमित करने के लिए काफी नहीं हैं।

यूएन एनडीसी सिंथेसिस 2022 के यह रिपोर्ट पिछले कल जारी की गई। रिपोर्ट के अनुसार, पेरिस समझौते के तहत 193 देशों का संयुक्त जलवायु संकल्प सदी के अंत तक वैश्विक तापमान में करीब 2.5 डिग्री सेल्सियस वृद्धि के लिए दुनिया को पटरी पर ला सकता है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि मौजूदा प्रतिबद्धताओं से 2010 के स्तर की अपेक्षा 2030 तक उत्सर्जन में 10.6 प्रतिशत की वृद्धि होगी। यह पिछले साल के उस आकलन के लिहाज से सुधार है, जिसमें पाया गया था कि विभिन्न देश 2010 के स्तर की अपेक्षा 2030 तक उत्सर्जन में 13.7 प्रतिशत की वृद्धि करने की दिशा में अग्रसर थे।

विश्लेषण से जाहिर होता है कि अनुमानित उत्सर्जन 2030 से आगे भी बढ़ता रहेगा। हालांकि, इस साल के विश्लेषण से पता चलता है कि 2030 के बाद उत्सर्जन में वृद्धि नहीं होगी लेकिन उनमें तेजी से नीचे की ओर आने का रुझान नहीं दिख रहा है।

प्रयागराज में सड़क हादसे में चार महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत, पांच अन्य घायल

प्रयागराज में हंडिया टोल प्लाजा के पास एक बड़े हादसे में पांच लोगों की मौत हो गयी है। यह हादसा तब हुआ जब एक कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से जा टकराई।

जानकारी के मुताबिक हादसे में 4 महिलाओं और एक बच्चे सहित पांच लोगों की जान चली गयी। हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।

हादसा तब हुआ जब टवेरा कार कानपुर से वाराणसी जा रही रही थी। अचानक चालक ने कार पर से नियंत्रण खो दिया और वह बिजली के एक खंभे से जा टकराई। घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है।

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गयी। घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है। इनमें से कुछ की हालत नाजुक बताई गयी है।

पालघर जिले के रासायनिक कारखाने में हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या तीन हुई

एक हादसे में महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक रासायनिक कारखाने में हुए विस्फोट में अब मरने वालों की संख्या तीन हो गई है। इस हादसे में 12 अन्य घायल हुए हैं।

यह हादसा पालघर जिले के बोईसर कस्बे के तारापुर एमआईडीसी में स्थित रासायनिक कारखाने में बुधवार को हुआ था। अधिकारियों के मुताबिक घटना कपड़ा उद्योग में इस्तेमाल होने वाले गामा एसिड का उत्पादन करने वाली इकाई में हुई।

यह विस्फोट इतना भीषण था कि संयंत्र की छत फट गई। रासायनिक कारखाने में रिएक्टर पोत में विस्फोट के कारण, तीन श्रमिकों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। पीड़ितों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया, जबकि घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सूचना मिलते ही बोईसर पुलिस थाने और स्थानीय दमकल विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे। विस्फोट के समय कारखाने में कुल 18 कर्मचारी काम कर रहे थे। प्रारंभिक जांच में संयंत्र प्रभारी ने पुष्टि की कि विस्फोट रिएक्टर पोत में दबाव के कारण हुआ।

सीडब्ल्यूसी, एआईसीसी महासचिवों के इस्तीफे, अब अपनी टीम बनाएंगे नए अध्यक्ष बने खड़गे

मल्लिकार्जुन खड़गे के कांग्रेस का नया अध्‍यक्ष बनते ही कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) के सभी सदस्यों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उदयपुर घोषणा के मुताबिक सीडब्ल्यूसी के नए सदस्य चुनने के लिए अब चुनाव हो सकता है। इसके अलावा अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी (एआईसीसी) के महासचिवों और प्रभारियों ने भी त्यागपत्र दे दिए हैं। खड़गे के लिए अब अपनी टीम बनाने का रास्ता साफ़ हो गया है।

खड़गे ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष पद का पदभार संभाला है। इसके बाद कांग्रेस के संगठन महासचिव सांसद केसी वेणुगोपाल ने जानकारी दी कि सभी सीडब्ल्यूसी सदस्यों, एआईसीसी महासचिवों और प्रभारी ने कांग्रेस अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष खड़गे नई कमेटी बनाएंगे।

यह देखना भी दिलचस्प होगा कि राजस्थान को लेकर खड़गे क्या कोई फैसला करते हैं ? संभावना है कि राजेश पायलट को राजस्थान कांग्रेस की कमान सौम्पी जा सकती है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कुर्सी को लेकर भी चर्चा रही है, हालांकि, गहलोत को खड़गे के नजदीक माना जाता है, लिहाजा हो सकता है कि उन्हें चुनाव तक पद पर बनाए रखा जाए।

खड़गे राज्यों में नए अध्यक्षों की भी नियुक्ति करेंगे। कांग्रेस को सक्रिय करने के लिए खड़गे पहले दिन से ही एक्टिव मोड में दिखने लगे हैं। यह देखना भी दिलचस्प होगा कि क्या वह अपने मुकाबले चुनाव में उतरे शशि थरूर को क्या पद देते हैं। यह भी कहा जा रहा है कि वे कांग्रेस से बाहर गए नेताओं को पार्टी में वापस लाने की मुहिम शुरू कर सकते हैं।

सेना ने जम्मू कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम की; एक आतंकी ढेर, एक भाग गया

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सेना ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को बुधवार तड़के ढेर कर दिया है जबकि दूसरा वापस भाग गया। सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए मारे गए आतंकी के पास से एक एके-47 राइफल और एक पिस्टल बरामद किया है।

सेना के मुताबिक मंगलवार-बुधवार रात दो बजे जब जवान एलओसी पर घात लगाकर बैठे थे तो उन्होंने पाया कि दो लोग पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं। इसपर भारतीय जवानों ने उन्हें चुनौती दी।

इसके बाद आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सेना ने एक पाक घुसपैठिए को मार गिराया और दूसरा आतंकी वापस पाकिस्तान की ओर चला गया। मारे गए आतंकी के पास से एक एके-47 और एक पिस्टल बरामद किया है। इसके बाद सेना ने पूरे इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया।

पिछले एक महीने में कश्मीर घाटी में शोपियां और मुलु में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच दो मुठभेड़ों में चार आतंकी जबकि 26 सितंबर को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में बटपुरा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकवादी मारा गया था।

पीएम बनने के बाद आज पहली बार ब्रिटिश संसद का सामना करेंगे सुनक

प्रधानमंत्री बनने के बाद ऋषि सुनक आज (बुधवार) ब्रिटेन की संसद में विपक्षी सांसदों का सामना करेंगे। आर्थिक के अलावा मंदी सहित ब्रिटेन कई आर्थिक चुनौतियाँ झेल रहा है। सुनक ने देश को इस संकर से बाहर निकालने का संकल्प किया है। इस बीच सुनक ने यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की को फोन करके उनसे बात की है जबकि रूस ने सुनक के सत्ता संभालने पर कहा है कि ब्रिटेन में (रूस के साथ रिश्तों को लेकर) कुछ नहीं बदलेगा।

सुनक अपने मंत्रिमंडल में पिछली सरकार में कई मंत्रियों को शामिल कर काम शुरू कर चुके हैं। उन्होंने पूर्व वित्त मंत्री जेरेमी हंट को राजकोष के चांसलर के रूप में फिर से नियुक्त किया है जबकि ट्रस के समय विवादास्पद रूप से हटाई गईं गृह सचिव सुएला ब्रेवरमैन की भी वापसी हुई है।

माना जाता है कि सुनक यह संदेश देना चाहते हैं कि सत्ता में शीर्ष बदलाव के बावजूद सरकार में निरंतरता है। इस बीच पहले साप्ताहिक प्रधान मंत्री के प्रश्नों के लिए हाउस ऑफ कॉमन्स में जाने से पहले बड़े पैमाने पर समान दिखने वाली केबिनेट की आज बैठक हो सकती है। इसमें सुनक लेबर नेता कीर स्टारर और अन्य विपक्षी सांसदों का सामना करेंगे।

इस बीच सुनक ने यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की कप फोन करके उनसे बात की है है। उन्होंने कहा कि रूस के आक्रमण के बाद ब्रिटेन अपना दृढ़ समर्थन उनके साथ जारी रखेगा। सुनक ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से भी बात की, जिन्होंने पहले ब्रिटिश-भारतीय प्रधान मंत्री की नियुक्ति को अभूतपूर्व करार दिया था। राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि यूके अमेरिका का सबसे करीबी सहयोगी बना हुआ है।