सेना ने जम्मू कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम की; एक आतंकी ढेर, एक भाग गया

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सेना ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को बुधवार तड़के ढेर कर दिया है जबकि दूसरा वापस भाग गया। सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए मारे गए आतंकी के पास से एक एके-47 राइफल और एक पिस्टल बरामद किया है।

सेना के मुताबिक मंगलवार-बुधवार रात दो बजे जब जवान एलओसी पर घात लगाकर बैठे थे तो उन्होंने पाया कि दो लोग पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं। इसपर भारतीय जवानों ने उन्हें चुनौती दी।

इसके बाद आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सेना ने एक पाक घुसपैठिए को मार गिराया और दूसरा आतंकी वापस पाकिस्तान की ओर चला गया। मारे गए आतंकी के पास से एक एके-47 और एक पिस्टल बरामद किया है। इसके बाद सेना ने पूरे इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया।

पिछले एक महीने में कश्मीर घाटी में शोपियां और मुलु में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच दो मुठभेड़ों में चार आतंकी जबकि 26 सितंबर को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में बटपुरा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकवादी मारा गया था।