विश्वभारती को वैश्विक धरोहर सम्मान

itagorr001p1

कविगुरु रबीन्द्रनाथ टैगोर के विश्वभारती को मिलने जा रहा है ‘वर्ल्ड हेरिटेज’ यानी ‘वैश्विक धरोहर’ का सम्मान। केंद्रीय राज्य शिक्षा मंत्री डॉक्टर सुभाष सरकार व भाजपा सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तिगत प्रयासों से विश्वभारती को ऐसा एक ऐतिहासिक सम्मान मिलने जा रहा है।

सन् 2010 में कविगुरु के 150 साल पूरा होने पर केंद्र सरकार उस समय यूनेस्को  को खत लिखकर प्रार्थना की थी; लेकिन उस समय यूनेस्को इसके लिए राज़ी नहीं हुआ। अब पश्चिम बंगाल से भाजपा सांसद डॉक्टर सुभाष सरकार ने  मंत्री बनने के बाद प्रधानमंत्री को अनुरोध किया कि यूनेस्को के साथ बातचीत शुरू करने के उनके प्रयास सफल हुए और यूनेस्को राज़ी हुआ।

डॉक्टर सुभाष सरकार ने कहा कि, “पिछले 28 सितंबर से 3 अक्टूबर तक यूनेस्को के 30 सदस्यों के विशेष प्रतिनिधि दल बीरभूम (वीरभूमि) में विश्वभारती को पर्यवेक्षण करने पहुँचे। केंद्र सरकार ने विश्वभारती को 2.93 करोड़ रुपये के अनुदान भी दिया। कविगुरु के विश्व भारती में विश्वविद्यालय, उपासना हॉल, शांतिनिकेतन, कला भवन, पाठ भवन, संगीत भवन उत्तरायण विशेष रूप से पर्यवेक्षण किया। यूनेस्को के प्रतिनिधि दल रबीन्द्रनाथ टैगोर, नंदलाल बासु, रामकिंकर बैज व बिनोद बिहारी की शिल्प कला का स्कैन करके ले गए।”

डॉक्टर सरकार ने आगे बताया की, विश्व भारती के 24 बिल्डिंग को यूनेस्को अभी ‘वैश्विक धरोहर’ घोषित करेगा। डॉक्टर सरकार ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान व विशेषकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि भाजपा बंगाल में सरकार नहीं बना पाने के बावज़ूद वह बंगाल की जनता के लिए काम करेंगे।