देश में कोविड-19 के 20,139 नए मामले, 38 लोगों की मौत

पिछले दो हफ्ते से कोविड-19 के मामलों में बढ़ौतरी के बीच पिछले 24 घंटे में नए मामलों में 20,139 के बड़ी उछाल देखने को मिली है। यह पिछले मामलों के मुकाबले 19 फीसदी की उछाल है। इस दौरान 38 लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आज सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 20,139 नए मामले दर्ज हुए हैं। देश में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 43, 689,989 हो गई है।

कोरोना से मौत की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 38 लोगों ने कोविड-19 की वजह से जान गंवाई है। अब तक कुल 525,557 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है।

भारत में अभी कोरोना के सक्रिय मामलों की कुल संख्या 136,076 हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 16,482 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है। देश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 43,028,356 हो गई है।