जम्मू कश्मीर में कश्मीरी पंडितों की हत्या के बाद रातभर विरोध प्रदर्शन

आतंकवादियों द्वारा जम्मू कश्मीर घाटी में लगातार टारगेट किलिंग की जा रही है। आज सुबह पुलिस कांस्टेबल रियाज अहमद के पुलवामा के गुदूरा स्थित घर पर फायरिंग की गर्इ। हमले के तुरंत बाद रियाज को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

इस हमले से पहले जम्मू कश्मीर में बृहस्पतिवार को बडगाम के सरकारी दफ्तर में आतंकवादियों ने एक 36 वर्षीय राजस्व विभाग के कश्मीरी पंडित कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्या के विरोध में रात भर राज्य के अलग-अलग हिस्सों में विरोध-प्रदर्शन भी किये जा रहे है। साथ ही लोगों ने घटना की जांच की मांग की है और कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा की मांग भी की है।

आपको बता दे, राहुल भट की हत्या के पीछे कश्मीर टाइगर्स नाम के आतंकी संगठन को बताया जा रहा है हालांकि इस संगठन के बारे में जांच एजेंसियों के पास किसी भी प्रकार की जानकारी अभी नही है।