केरल में सड़क हादसे में छात्रों सहित 9 लोगों की मौत, 35 अन्य घायल

एक बड़े हादसे में केरल में वडक्कनचेरी के निकट मंगलम में गुरूवार सुबह सैलानी  बस और केएसआरटीसी की बसों में टक्कर हो जाने से छात्रों सहित 9 लोगों की मौत हो गयी। हादसे में करीब 35 लोग घायल हुए हैं जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई गयी है। बस में ज्यादातर छात्र बैठे थे।

जानकारी के मुताबिक हादसा पलक्कड़ जिले के मंगलम में आधी रात 12 बजे के बाद हुआ। कोट्टाराक्कारा से कोयंबटूर जा रही एक बस को एक पर्यटक बस ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे वह दलदल से भरे नाले में जा गिरी।

हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई जबकि 35 घायल हुए हैं। हादसे के समय बस में एर्नाकुलम में मार बेसिल के विद्यानिकेतन स्कूल के 42 छात्र और पांच शिक्षक बैठे थे। घायलों को पलक्कड़ जिला अस्पताल, त्रिशूर मेडिकल कॉलेज, अलाथुर तालुक अस्पताल और वडक्कनचेरी के एक निजी अस्पताल सहित विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया हैं। .

अधिकारियों क मुताबिक 10 लोगों की हालत गंभीर है। अलाथुर और वडाकनचेरी से दमकल की टुकड़ियां मौके पर गयी और बचाव अभियान चलाया गया।