उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मंगलवार को चार्टर कंपनी का एक निजी विमान बिजली की तारों में उलझकर क्रैश हो गया। हादसा सुबह धनीपुर हवाई पट्टी पर हुआ हालांकि हादसे में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है। हादसे के बाद विमान में आग लग गयी।
जब यह हादसा हुआ उस समय पायलट और चार इंजीनियर बैठे थे। पायलटों और इंजीनियरों ने कूद कर जान बचा ली। विमान मेंटेनेंस के लिए दिल्ली से अलीगढ़ गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे में किसी तरह का कोइ जानी नुक्सान नहीं हुआ है। हादसे के बाद विमान में आग लग गयी जिसे दमकल कर्मियों ने बुझा दिया है।
रिपोर्ट्स में बताया गया है कि पुलिस ने बताया कि निजी एविएशन कंपनी के प्लेनों की मरम्मत के लिए इंजीनियरों की टीम दिल्ली से विमान में अलीगढ़ जा रही थी। जब विमान अलीगढ़ के धनीपुर हवाई पट्टी पर लैंड कर रहा था, वह अचानक बिजली के तारों में उलझ गया।
विमान में चार इंजीनियर और दो पायलट सवार थे जिन्होंने कूद कर अपनी जान बचाई। वैसे हादसे में उन्हें मामूली चोटें आई हैं। इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया।