Home Blog Page 897

दिल्ली हिंसा मामले में शाहरुख़ गिरफ्तार

एक वीडियो में पुलिस वाले के ऊपर पिस्टल तानते हुए दिख रहे शाहरुख़ को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे यूपी के शामली से दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने पकड़ा है।

पुलिस उसे दिल्ली ला रही है। वो दिल्ली हिंसा के मामले में बांछित था। उसे शामली  से गिरफ्तार करने की पुष्टि पुलिस ने की है। उससे पूछताछ में यह जानने की कोशिश की जाएगी कि उसे हथियार कहाँ से मिले।

उसपर आरोप है कि उसने जाफराबाद में ८ राउंड गीली चलाई थी। उसे तलाश करने के लिए दिल्ली पुलिस काफी दिन से जुटी थी।

पीएम से शिष्टाचार भेंट, दिल्ली के विकास में मदद माँगी : केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी से संसद भवन में मिले। मुलाकात के बाद केजरीवाल ने इसे शिष्टाचार भेंट बताया और कहा कि उन्होंने पीएम से दिल्ली के विकास में मदद माँगी है। उन्होंने कहा कि पीएम से मुलाकार के दौरान दिल्ली की हिंसा पर भी बातचीत हुई।

सीएम बनने के बाद केजरीवाल की मोदी से यह पहली मुलाकात थी। केजरीवाल ने पीएम से मुलाकात के बाद इसे शिष्टाचार भेंट बताया। उन्होंने कहा कि पीएम से मुलाकार के दौरान दिल्ली की हिंसा पर भी बातचीत हुई।  साथ ही उन्होंने पीएम से दिल्ली के विकास पर मदद भी माँगी।

केजरीवाल जब संसद भवन पहुंचे, उनके (आप) राज्य सभा सदस्य संजय सिंह भी साथ थे। दिल्ली दंगों के मद्देनजर इस मुलाक़ात को बहुत अहम माना जा रहा था। पिछले दिनों नागरिकता संशोधन कानून के विरोध प्रदर्शनों के दौरान दिल्ली में हुई हिंसा में अब तक ४६ लोगों की मौत हो चुकी है। दोनों की बैठक में इंसा पर भी बात हुई।

संभावना थी कि दोनों नेताओं के बीच दिल्ली हिंसा पर भी बात हो सकती है। दिल्ली में भड़की हिंसा और मौजूदा हालात पर चर्चा के लिए केजरीवाल गृहमंत्री अमित शाह से पहले ही मिल चुके हैं।

तीसरी बार सीएम बनने के बाद केजरीवाल अलग तरह की राजनीति करते दिख रहे हैं और यह माना जा रहा है कि वे पीएम मोदी और भाजपा के खिलाफ बिलकुल नहीं बोल रहे हैं। शपथ के बाद तो उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री बेशक शपथ समारोह में नहीं आये, उनका उनपर आशीर्वाद रहेगा।

पीएम से मिलने संसद भवन पहुंचे केजरीवाल

प्रधानमंत्री से मिलने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल संसद भवन पहुँच गए हैं। सीएम बनने के बाद केजरीवाल की मोदी से यह पहली मुलाकात है।

केजरीवाल जब संसद भवन पहुंचे, उनके (आप) राज्य सभा सदस्य संजय सिंह भी साथ थे। दिल्ली दंगों के मद्देनजर इस मुलाक़ात को बहुत हम माना जा रहा है। पिछले दिनों नागरिकता संशोधन कानून के विरोध प्रदर्शनों के दौरान दिल्ली में हुई हिंसा में अब तक ४६ लोगों की मौत हो चुकी है।

संभावना है कि दोनों नेताओं के बीच दिल्ली हिंसा पर भी बात हो सकती है। अभी तक केजरीवाल की तरफ से कोइ आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है कि उनकी पीएम मोदी से किन मसलों पर बातचीत होगी। वैसे माना जा रहा है कि सीएए विरोध के दौरान दिल्ली में भड़की हिंसा और मौजूदा हालात पर चर्चा की जा सकती है। केजरीवाल इस सिलसिले में गृहमंत्री अमित शाह से पहले ही मिल चुके हैं।

तीसरी बार सीएम बनने के बाद केजरीवाल अलग तरह की राजनीति करते दिख रहे हैं और यह माना जा रहा है कि वे पीएम मोदी और भाजपा के खिलाफ बिलकुल नहीं बोल रहे हैं। शपथ के बाद तो उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री बेशक शपथ समारोह में नहीं आये, उनका उनपर आशीर्वाद रहेगा।

भड़काऊ भाषणों के आरोपी भाजपा नेता कपिल मिश्रा को सुरक्षा मिली

दिल्ली में भाजपा के नेता कपिल मिश्रा को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई गई है। उनपर दिल्ली दंगों से ऐन पहले भड़काऊ भाषण देने का आरोप है। विपक्ष ने मिश्रा को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा देने के फैसले का कड़ा विरोध किया है। भाजपा के नेता अभी तक कपिल मिश्रा का बचाव करते रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा के तहत मिश्रा की सुरक्षा में छह जवान तैनात रहेंगे। कपिल मिश्रा को यह सुरक्षा देने के बाद विपक्ष भड़क गया है। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा – ”भड़काऊ भाषण देने वालों को जनता के पैसे पर सुरक्षा दी जा रही है।”

कपिल मिश्रा पर दिल्ली हिंसा के दौरान लोगों को भड़काने का आरोप है। कपिल  दिल्ली विधानसभा का चुनाव भाजपा की टिकट पर लाडे थे लेकिन हार गए थे। पहले वे आप में रह चुके हैं। कुछ समय पहले ही कपिल मिश्रा ने एक ट्वीट कर आरोप लगाया था कि उन्हें धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने ट्वीट में लिखा था – ”लगातार फोन पर, व्हाट्सप्प पर, ईमेल पर मुझे हत्या की धमकियां दी जा रही हैं, देश से और विदेशों से सैकड़ों धमकियां लगातार दी जा रही हैं।”

गौरतलब है कि नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान कपिल मिश्रा का वीडियो वायरल हो गया था जिसमें वे पुलिस को अल्टीमेटम देते दिख रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि कपिल पुलिस अधिकारी से कह रहे हैं – ”हम ट्रंप के यहां रहने तक इंतजार करेंगे। अगर रास्ता (शाहीनबाग) साफ नहीं किया जाता है तो फिर हम आपकी (पुलिस) भी नहीं सुनेंगे। हम आपसे (पुलिस) यह अपील करते हैं कि ट्रंप के जाने तक जाफराबाद और चांदबाग को खाली करा दें। अगर नहीं तो हमें गलियों में उतरना पड़ेगा।”

सोशल मीडिया के अपने सभी अकाउंट बंद करेंगे, मोदी का ट्वीट

क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को सोशल मीडिया के अपने सभी अकाउंट बंद करने की तैयारी कर रहे हैं ? ट्वीटर पर एक पोस्ट डालकर मोदी ने इस तरह की बात कही है।

मोदी के ट्वीटर हैंडल पर उनकी तरफ से एक पोस्ट की गयी है जिसमें उनहोंने अगंरेजी में लिखा है – ” दिस सन्डे, थिंकिंग आफ गिविंग अप माई सोशल मीडिया आकउंटस आन फेसबुक, ट्वीटर, इंस्ट्राग्राम एंड यूट्यूब। विल कीप यूं ऑल पोस्टेड।’

अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी के इस ट्वीट पैट कमेंट किया है – ”गिव अप हेटर्ड, नॉट सोशल मीडिया आकउंट।” (घृणा का त्याग करें, सोशल मीडिया का नहीं)

अभी साफ़ नहीं है कि पीएम मोदी ने यह ट्वीट क्यों किया है। या वे सच में सोशल मीडिया के अपने सभी अकाउंट बंद करने जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर पीएम मोदी काफी एक्टिव रेह्ते हैं लिहाजा उनका ट्वीट काफी दिलचस्प लगता है। देखना है रविवार तक वे क्या फैसला करते हैं।

दिवंगत आईबी अफसर अंकित के परिवार को केजरीवाल ने एक करोड़ रूपये की मदद की घोषणा की

दिल्ली हिंसा में मरने वाले लोगों के परिजनों और घायलों को राहत राशि के ऐलान के बाद अब केजरीवाल सरकार ने आईबी अधिकारी अंकित शर्मा के परिवार को एक करोड़ रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। अंकित का शव एक नाले में मिला था और आशंका है कि दंगों के दौरान उनकी हत्या कर दी गयी। इसे लेकर उनके परिवार ने भी कुछ  आरोप लगाए थे।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि अंकित शर्मा के परिवार को एक करोड़ रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। इसके अलावा उनके परिवार के एक सदस्य को दिल्ली सरकार नौकरी देगी।

गौरतलब है कि अंकित शर्मा का शव उत्तर पूर्व दिल्ली के दंगाग्रस्त चांद बाग इलाके में २६ फरवरी को एक नाले से मिला था। वह कुछ समय से लापता थे। अंकित के भाई अंकुर ने बताया था कि कॉलोनी की कुछ महिलाओं ने सुबह उन्हें बताया कि उन्होंने लोगों को उनके भाई को नाले में फेंकते हुए देखा था। अंकुर ने दावा किया था कि जब लोगों ने महिलाओं को देख लिया तो उन्होंने धमकी दी कि अगर इस बारे में किसी को कुछ बताया तो नतीजा गंभीर होगा। उसे नाले में फेंके जाने से पहले कई बार चाकू मारा गया।

पुलिस ने मामले में आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ अंकित की हत्या का मामला दर्ज किया पार्टी ने बाद में निलंबित कर दिया था। हालांकि, ताहिर अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार कर चुके हैं। पुलिस फिलहाल ताहिर की तलाश में छापेमारी कर रही है। हुसैन आरोपों को झूठे और निराधार बता चुके हैं।

भारत में कोरोना के ३ पॉजिटिव मामले, यह मामले दिल्ली, तेलंगाना और जयपुर, के; इनकी इटली, दुबई की ट्रेवल हिस्ट्री  

भारत में कोरोना वायरस के ३ मामले सामने आये हैं। इनमें से एक मामला राजधानी दिल्ली का है, दूसरा तेलंगाना का जबकि तीसरा जयपुर (दो सैंपल पाज़ीटिव) का है। इन सभी लोगों को आईसोलेशन  में रखा गया है। यह व्यक्ति कोरोना से पीड़ित बताये गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धनने आज सुबह ही प्रेस कांफ्रेंस में बताया था कि अभी भारत में तीन पॉजिटिव मामले कोरोना से आए थे। वह चीन से आए थे। केरल में एडमिट हुए थे। तीनों ठीक होकर घर जा चुके हैं। उन्होंने ताजा कोरोना मामलों पर कहा था -”इनके अलावा आज दो नए पॉजिटिव मामले एक दिल्ली और एक तेलंगाना में सामने आया है। दोनों की ट्रैवल हिस्ट्री है। एक इटली और एक दुबई से आए हैं। अब तक भारत में कुल पॉजिटिव मामले पांच हो गई है।”

हालांकि, सोमवार शाम तक खबर आई है कि तीसरा कोरोना मामला जयपुर से आया है। इस तरह यह तीन मामले हो गए हैं। दिल्ली में जिस व्यक्ति को कोरोना से पीड़ित पाया गया है, वह इटली से आया था। दूसरा शख्स दुबई से आया है। जयपुर वाले पीड़ित का सेकण्ड सैंपल पॉसिटिव  पाया गया है जबकि उसके तीसरे सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। इस पीड़ित की भी इटली यात्रा की हिस्ट्री पाई गयी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि नए मामले सामने आने के बाद मरीजों पर बारीक नजर रखी जा रही है। फिलहाल तीनों की हालत स्थिर है। इससे पहले चीन से लाए गए भारतीय नागरिकों को मानसेर (हरियाणा) के सेंटर में रखा गया है, जहां उनकी निगरानी की जा रही है। इन लोगों से किसी को भी मिलने की अनुमति नहीं है। वहीं, विदेश से आने वाले यात्रियों की एयरपोर्ट पर थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है।

अभी तक की रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन में अब तक ८०,०२६ मामले सामने आये  २९१२ लोगों की जान जा चुकी है। हॉन्ग कॉन्ग में दो की मौत, दक्षिण कोरिया में २२ की मौत, इटली में ३४ की मौत, ईरान में ५४, जापान में १२ और फ्रांस और अमेरिका में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही जापान से ”डायमंड प्रिंसेज क्रूज” से भारत के ११९  नागरिकों को रेस्क्यू किया गया था। इन सभी लोगों को भारत लाने के बाद सीधे मानेसर सेंटर ले जाया गया है, जहां इन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। अच्छी बात यह है कि भारत में अभी तक कोरोना के चलते किसी की जान नहीं गई है।

फिर टली निर्भया दोषियों की फांसी

निर्भया रेप-मर्डर मामले में चार दोषियों की फांसी की सजा फिर टल गयी है। अब यह फांसी कमसे कम १४ दिन तक नहीं हो पाएगी। इन चारों की फांसी के लिए ३ मार्च का डेथ वारंट जारी किया गया था, लेकिन सोमवार को पटियाला हाउस कोर्ट ने इसपर रोक लगाते हुए इस पर अब अगले आदेश तक अमल नहीं हो पायेगा।
एक दोषी पवन की दया याचिका यह रिपोर्ट लिखे जाने तक अभी राष्ट्रपति के पास लंबित है। इससे पहले सुबह सर्वोच्च न्यायालय ने निर्भया गैंगरेप मामले में दोषी पवन गुप्ता की क्यूरेटिव याचिका खारिज कर दी थी जिसमें उसने मंगलवार को होने वाली फांसी पर रोक लगाने की गुहार लगाई थी। यह क्यूरेटिव याचिका खारिज होने के बाद अब उसके पास राष्ट्रपति के यहाँ आया याचिका लगाने का विकल्प ही बचा था जो उसने कर दिया है।
याद रहे निर्भया के चार दोषियों का ३ मार्च सुबह ६ बजे के लिए डेथ वारंट जारी हो चुका है। देखना है कि क्या कल इन दोषियों को फांसी हो पाती है या नहीं। जानकारी के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने उसकी क्यूरेटिव याचिका खारिज कर दी और  मंगलवार को होने वाली उसकी फांसी पर रोक से इनकार कर दिया। सर्वोच्च अदालत की पांच जजों की पीठ ने चेंबर में इसपर विचार कर फैसला किया।  पीठ में जस्टिस एमवी रमना, जस्टिस अरुण मिश्रा, जस्टिस आरएफ नरीमन, जस्टिस आर बानुमति और जस्टिस अशोक भूषण हैं।
पीठ ने इस मामले की खुली अदालत में सुनवाई की उसकी मांग को भी ठुकरा दिया है। पीठ ने कहा कि याचिका के लिए कोई आधार नहीं क्योंकि सुप्रीम कोर्ट में पांच जजों की पीठ ने चेंबर में विचार कर फैसला किया है। दोषी पवन ने मंगलवार को होने वाली फांसी पर भी रोक लगाने की मांग की थी।
गौरतलब है कि ३ मार्च को निर्भया के चारों दोषियों को फांसी होनी है। अन्य तीन दोषियों अक्षय, विनय, मुकेश की क्यूरेटिव और राष्ट्रपति के समक्ष दायर की गई दया याचिका पहले ही खारिज हो चुकी है। पवन के पास अभी दया याचिका का विकल्प है। इसके अलावा पटियाला कोर्ट में एक और दोषी अक्षय ने २९ फरवरी को दोबारा याचिका लगाई है।

लोकसभा में भाजपा-कांग्रेस सदस्यों में धक्कामुक्की, कांग्रेस की राम्या हरिदास ने स्पीकर से शिकायत की  

दिल्ली हिंसा को लेकर सोमवार को संसद में जमकर हंगामा हुआ। लोकसभा में कांग्रेस और भाजपा सदस्यों के बीच धक्कामुक्की भी हुई। इस मामले में कांग्रेस सदस्य राम्या हरिदास ने भाजपा सदस्य जसकौर मीणा के खिलाफ लोकसभा अध्यक्ष  ओम बिरला के समक्ष हमला करने की लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
आज लोकसभा में विपक्षी सदस्यों ने दिल्ली में हाल की हिंसा को लेकर गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की और जबरदस्त हंगामा किया। इसी दौरान कांग्रेस और भाजपा सदस्यों के बीच धक्का-मुक्की हुई। हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी।
एक बार स्थगित होने के बाद सदन की कार्यवाही दो बजे दोबारा शुरू होने पर लोकसभा में अध्यक्ष ओम बिरला ने आवश्यक कागजात सभा पटल पर रखवाए और कुछ विधेयक भी पेश किए गए। इस दौरान कांग्रेस और द्रमुक सदस्य अध्यक्ष के आसन के समीप आकर दिल्ली हिंसा के मुद्दे पर गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग करते हुए नारे लगाने लगे।
इस दौरान कांग्रेस सदस्यों के हाथों में पोस्टर थे जिन पर ”गृह मंत्री इस्तीफा दो”, ”सेव इंडिया”, ”अमित शाह, इस्तीफा दो” के नारे लिखे हुए थे। टीएमसी सदस्य अपने स्थान से ही नारेबाजी कर रहे थे। भाजपा सदस्य संजय जायसवाल जब चर्चा में हिस्सा ले रहे थे तो कांग्रेस सदस्य गौरव गोगोई, रवनीत सिंह बिट्टू ”गृह मंत्री इस्तीफा दो” वाला बैनर लेकर सत्तापक्ष की तरफ आ गए।
भाजपा सदस्यों ने इसका विरोध किया और कांग्रेस सदस्यों से वहां से जाने के लिए कहा। जब विपक्ष के सदस्य नहीं हटे तो सत्ता पक्ष के कुछ सदस्य उनको वहां से हटाने की मांग करते हुए उनके पास गए। इसके बाद कांग्रेस और भाजपा सदस्यों के बीच धक्का मुक्की शुरू हो गई। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और स्मृति ईरानी को बीच बचाव करते देखा गया। विपक्ष के हंगामे के कारण सदन की बैठक दोपहर तीन बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। तीन बजे सदन की कार्यवाही शुरू होने पर स्थिति जस की तस बनी रही। हंगामा थमता नहीं देख पीठासीन सभापति रमा देवी ने सदन की कार्यवाही चार बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

दिल्ली हिंसा में अब तक ४६ की मौत

दिल्ली में कई जगह रविवार देर शाम अचानक फ़ैली अफवाहों को पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए किसी हिंसा में बदलने से पहले ही रोक लिया। दिल्ली में अब पिछले ४८ घंटे से  किसी हिंसा की कोइ खबर नहीं है, हालांकि कई जगह तनाव और खौफ का माहौल अभी बना हुआ है। पुलिस अफवाहों और किसी तरह की कोशिश को रोकने के लिए तत्परता डटी हुई है। इस बीच हिंसा में मरने वालों की तादाद बढ़कर ४६ हो गयी है।

दिल्ली में सांप्रदायिक दंगों के करीब एक हफ्ते बाद स्थिति अब शांत दिख रही है।  तनाव और खौफ का माहौल, हालांकि, अभी बना हुआ है। भारी पुलिस बल की तैनाती की गयी है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। दंगों में गंभीर घायलों की लगातार मौत होने से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ते हुए अब ४६ तक पहुंच गई है।

अकेले गुरुतेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल में ही ३८ लोगों और  तीन की लोक नायक अस्पताल, एक जगप्रवेश और चार की डॉक्टर राममनोहर लोहिया अस्पताल में मौत हुई है।

उधर पिछले कल गोकलपुरी और शिव विहार इलाके के नाले से चार और शव मिले हैं। हालांकि, अभी यह साफ़ नहीं है कि इन शवों का संबंध दंगों से है या नहीं। तनाव वाले इलाकों में बैंक और एटीएम बंद पड़े होने से लोगों की पैसे की दिक्कत झेलनी पड़ रही है।

इस बीच पुलिस ने हिंसा को लेकर अब तक २५४ प्राथमिकी दर्ज की हैं और ९०३ लोगों को हिरासत में लिया है। शस्त्र कानून के तहत ४१ मामले दर्ज किए गए हैं।

उधर पश्चिम दिल्ली के विभिन्न इलाकों में रविवार देर शाम अफवाहें फैलने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस ने सक्रिय होकर हिंसा की झूठी ख़बरों को मुनादी करके जनता से नहीं डरने को कहा।