Home Blog Page 872

क्वारंटाईन के दौरान आप क्या खाएं पीएं

कोरोना वायरस से बचने के लिए लोग खुद को क्वारंटाईन कर रहे हैं। इस दौरान घरों में बंद रहने से रहन-सहन, जीवनशैली में होने वाले बदलाव के चलते आपके शरीर और स्वास्थ्य पर काफी प्रभाव पड़ रहा है। डब्ल्यूएचओ ने खाने पीने को लेकर एक गाइडलाइन जारी की है जिसका पालन करने पर आप खुद को घर में स्वस्थ और तंदुरुस्त रख सकते हैं।

डब्ल्यूएचओ ने क्वारंटाईन के दौरान पैक्ड फूड़ , नमक और चीनी से बने पदार्थों का उपयोग कम करने, घर में बने पौष्टिक एवं सुपाच्य आहार की सलाह दी है। साथ-साथ चाय और कॉफी कम पीने की सलाह दी है क्योंकि इससे पेट संबंधी परेशानियां बढ़ सकती हैं।

क्या खाएं पीएं

अपने आहार में ज्यादा से ज्यादा फाइबर फूड का इस्तेमाल करें।

सब्जी ,फल ,दाल,ओट्स, ब्राउन पास्ता, ब्राऊन राईस, क्विनोआ, होल व्हीट ब्रेड इत्यादी चीजों का ज्यादा मात्रा में सेवन करें ।

यह खाद्य आसानी से पच जाते हैं। जिससे आप एसिडिटी ,कब्ज आदि से बच सकते हैं।

क्वारंटाईन के दौरान शरीर को हायड्रेट बनाए रखने के लिए दिनभर में कम से कम 8 – 9 ग्लास पानी पिएं । दिन में दो बार ग्रीीन टी, एक ग्लास निंबू पानी, एक गिलास जूस या एक गिलास दूध पीएं।

यदि आप चाहें तो लेमन फेमिली के फल, ककड़ी या पिपरमिंट, लैवेंडर, रोज़मेरी , बेरी आदि मिलाकर जूस पी सकते हैं।

अपने आहार में ज्यादा से ज्यादा विटामिन बी और विटामिन सी का इस्तेमाल करें इससे आपके शरीर की रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ती है।

डब्ल्यूएचओ का मानना है कि क्वॉरेंटाइन के दौरान शराब न पीएं। कोरोना का खतरा बढ़ जाता है।

भोजन के बाद गुड या सौंप का सेवन करें इससे भोजन पचने में मदद मिलती है।

क्या क्या खाने से बचें

रिफाइंड प्रॉडक्ट जैसे मैदा, व्हाइट पास्ता, व्हाइट राइस और व्हाइट ब्रेड इत्यादी का सेवन न करें।

कॉफी,चाय और कॅफिनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक, एनर्जी ड्रिंक्स, कोल्ड ड्रिंक या ऐसे ड्रिंक जिस में शुगर की मात्रा अधिक हो पीने से बचें।

अधिक नमक का सेवन न करें । डब्ल्यूएचओ का कहना है कि 1 दिन में 5 ग्राम से अधिक नमक ना खाएं।

ज्यादा चीनी का इस्तेमाल भी ना करें 1 दिन में 6 चम्मच का इस्तेमाल किया जा सकता है। यदि मीठा खाना ही है तो मीठे फल, शहद या डेजर्ट लें।

फैट कम खाएं।

रेड मीट, चरबी युक्त मांस, मक्खन, फुल फॅट दूध या अन्य दुग्धजन्य पदार्थ, पाम तेल,नारियल तेला का कम सेवन करें।

घरों में मनायी रामनवमी

कोरोना वायरस के कहर से बचाव के तौर पर आज रामनवमी के अवसर पर लोगों ने सोशल डिस्डेंस का पालन करते हुये दिल्ली में रामनवमी का पर्व बड़े ही सौहार्द और शांति पूर्वक मनाते हुए राम भक्तों ने कहा कि कोरोना वायरस को हराने के लिये सोशल डिस्डेंस बहुत जरूरी है। बताते चले कि रामनवमीे का पर्व हर साल दिल्ली में धूमधाम से मनाता जाता रहा है, मंदिरों में भगवान राम की पूजा की जाती थी और जगह -जगह राम की झांकी निकालकर राम भक्त रामनवमी का पर्व मनाते रहे हैं। पर इस साल कोरोना वायरस का कहर देश दुनिया में काल बनकर लोगों को डस रहा है। इस कारण लॉक डाउन है। लॉक डाउन के कारण इस बार रामनवमी का पर्व लोगों ने अपने घरों में भगवान राम की पूजा कर मनाया है। 
पांडव नगर दिल्ली के राममंदिर के पुजारी पंडित राम खिलावन ने बताया कि इस बार कोरोना वायरस के कारण और लॉक डाउन के कारण मंदिर में ताला लगा है। इसके कारण अब मंदिरों में मंदिर के पुजारी ही पूजा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से बचने हमें घरों में रहना चाहिए और भगवान तो कण कण वासी है इस लिये अपने घरों में पूजा करें।
शाहदरा निवासी राजकुमार सिंह का कहना है कि भगवान के बताये रास्ते पर चलकर हमें मानवजाति का भला करना चाहिए, ताकि इस महामारी के समय में सरकार और डॉक्टरों के बताये नियमों का पालन करते हुये अपने घर मेें ही भगवान की पूजा अर्चना करें। पंडित रामानन्द जी माहाराज ने बताया कि अब समय है कि देश के सभी नागरिक देश के कानून और सरकार के नियमों का पालन करें, ताकि कोरोना का देश दुनिया से सफाया हो सकें।उन्होंने कहा कि जिस प्रकार आज राम भक्तों ने के अब तक के इतिहास में पहली बार मंदिर में पूजा अर्चना ना करके अपने घरों में पूजा करके शांति का और सोशल डिस्डेंस का पालन किया है।

पीएम ने कोरोना विषाणु, लॉकडाउन को लेकर मुख्यमंत्रियों से बात की

भारत में कोरोना विषाणु की महामारी और लॉकडाउनको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरूवार को दूसरी बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से इस रोग से निपटने के लिए रणनीति पर बातचीत की।

देश में कोरोना विषाणु के संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए पीएम मोदी ने इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कोरोना विषाणु को रोकने के लिए केंद्र-राज्य सरकारों की ओर किए जा रहे उपायों पर भी चर्चा की और सुझाव दिए। इस दौरान उन्होंने पीएम केयर फंड को लेकर भी बात की।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, गृह मंत्री अमित शाह , रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह  और स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी भी उपस्थित रहे। पीएम ने कहा कि केंद्र और राज्य मिलकर कोरोना को हराएंगे। साथ ही राज्य सरकारों को आश्वासन दिया कि संकट की इस घड़ी में केंद्र और राज्य सरकारों के बेहतरीन समन्वय की जरूरत है। उनके साथ केंद्र खड़ा है और हर संभव जरूरी मदद उपलब्ध कराई जाएगी।

पीएम ने लॉकडाउन का भी जिक्र किया और मुख्यमंत्रियों से लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने की अपील की। मोदी ने कहा कि लोगों को जरूरी सामान भी मुहैया कराए जाएं, ताकि किसी को दिक्कत न आए। उन्होंने मजदूरों के पलायन पर भी यह अपील की कि हर संभव पलायन को रोकना होगा। इसके लिए हर राज्य अपने ओर से सारे इंतजाम करे। मजूदरों के लिए शेल्टर होम के साथ उनके खाने-पीने की व्यवस्था की जाए, साथ ही मजदूरों से अपील की जाए कि वह सड़कों पर न निकलें।

कोरोना वायरस की जाँच के लिए बनायी सस्ती इन्फ्रारेड सेंसर गन

कोरोना वायरस की जाँच के लिए सस्ती इन्फ्रारेड सेंसर गन बना ली गयी है। यह गन नौसेना के मुम्बई स्थिति डॉकयार्ड ने डिजाइन की है। डॉकयार्ड ने इसे अपने प्रवेश द्वारों नौसेनाकर्मियों की स्क्रीनिंग के लिए बनाया है, ताकि सुरक्षा जांच गतिविधियों पर बोझ कम किया जा सके। डॉकयार्ड द्वारा ख़ुद के उपलब्ध संसाधनों से विकसित इस गन की क़ीमत 1000 रुपये से भी कम है, जो कि बाज़ार में उपलब्ध ऐसी अन्य गनों की क़ीमत से बहुत ही कम है।

बता दें कि नौसेना के पश्चिमी कमान के 285 वर्ष पुराने डॉकयार्ड में प्रतिदिन औसतन लगभग 20,000 नौसेना कर्मी आते हैं। कोरोना संक्रमण के फैलाव के मद्देनज़र, इन कर्मियों की डॉकयार्ड में प्रवेश करने के समय प्रारम्भिक जाँच ज़रूरी हो गयी है। सम्भावित रोगी की बिना सम्पर्क के प्रारम्भिक स्क्रीनिंग करने के लिए उसके शरीर के तापमान की जाँच करना सबसे बेहतर तरीक़ा है।

बता दें कि कोविड के प्रकोप के बाद से ग़ैर-सम्पर्क वाले थर्मामीटर या इन्फ्रारेड तापमान सेंसर गन बाज़ार में दुर्लभ हो गयी हैं, जिसके चलते इन गनों की क़ीमत काफ़ी बढ़ गयी है। इसी के मद्देनज़र मुम्बई के नौसेनिक डॉकयार्ड ने 0.02 डिग्री सेल्सियस तक के शारीरिक तापमान को सटीकता के साथ नापने में सक्षम गन डिजाइन और विकसित की है। इन्फ्रारेड सेंसर और एक एलईडी डिस्प्ले लगी हुई यह गन एक तरह का थर्मामीटर है। यह गन बिना शारीरिक सम्पर्क में आये किसी के भी शरीर के तापमान की जाँच कर लेती है। यह गन एक माइक्रोकंट्रोलर के साथ जुड़ा हुई है और 9 वोल्टेज की क्षमता वाली बैटरी से चलती है। इस गन की विनिर्माण लागत 1000 रुपये से कम होने की वजह से आवश्यकता पड़ने पर डॉकयार्ड में इन्हे बड़ी संख्या में बनाया जा सकता है।

चीन के इस शहर में कुत्ते, बिल्ली और सांप का मांस खाने पर प्रतिबंध

कोरोना वायास की चपेट में पूरा यूरोप है। सबसे ज़्यादा 2 लाख केस अमेरिका में सामने आ चुके हैं। 11 हजार से ज़्यादा अकेले इटली में मौतें हो चुकी हैं। चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोना का खौफ वुहान में थम गया है, पर अब चीन सरकार शायद चेत रही है। लोग वापस अपने सामान्य जीवन की ओर लौट रहे हैं।  वायरस के कहर के बाद चीन का शेन्जेन पहला ऐसा शहर बन गया है, जहां कुत्ते, बिल्ली और सांप का मांस खाने पर प्रतिबंध लगाने का कानून लागू किया गया है।
कोरोना वायरस के फैलने के बाद यहां पर नया कानून बनाया गया है, जिसके तहत कुत्ते, बिल्ली और सांप का मांस खाने को प्रतिबंधित किया गया है। पशु प्रेमी चीन की सरकार से जानवरों का मांस खाने पर रोक की मांग के वर्षों से करते रहे हैं। अब पहली बार शेन्जेन शहर में इस कानून को लागू किया गया है। शेन्ज़ेन की जनसंख्या 1.30 करोड़ है और एक रिपोर्ट के मुताबिक यह कानून 1 मई से प्रभावी होगा। केवल कुत्ते, बिल्ली और सांप ही नहीं, बल्कि, मेंढक, कछुए आदि के मांस खाने पर भी रोक रहेगी।
फरवरी में आई एक रिपोर्ट में कहा गया था कि चीन ने कुछ वक्त के लिए सभी जानवरों के मांस खाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। वायरस फैलने के बाद माना गया था कि जानवार का मांस खाने के कारण यह वायरस फैला है और इस वजह से चीन ने इस पर कुछ वक्त के लिए प्रतिबंध लगा दिया था।
हालांकि, चीन में अब एक बार फिर दुकानें खुलने लगी हैं और जंगली जानवरों की सप्लाई भी शुरू हो गई है। पिछले दिनों बाकायदा एक मीट पार्टी का भी आयोजन हो चुका है।

मध्य प्रदेश के इंदौर में लोगों का डाक्टरों, स्वास्थ्य कर्मियों पर हमला, ४ लोग गिरफ्तार किये

मध्य प्रदेश के इंदौर में गुरूवार को एक शर्मनाक घटना में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों पहचान करने गई डाक्टरों और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों की टीम पर लोगों ने पथराव कर दिया। मामला सामने आते ही पुलिस ने ४ लोगों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया और कुछ अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस हमले में दो महिला डॉक्टर घायल हुई हैं।
स्वास्थ्य विभाग की एक टीम बुधवार को इंदौर के रानीपुरा क्षेत्र में एक बीमार महिला के स्वास्थ्य के चेकअप के लिए गई थी, तभी कुछ लोगों ने टीम पर पथराव और लाठियों से हमला कर दिया। रानीपुरा क्षेत्र में चिकित्सा विभाग का दल टाट पट्टी बाखल में कुछ महिलाओं के चेकअप के लिए गया था लेकिन वासियों ने उनका विरोध किया और पुलिस के बैरिकेड तोड़कर टीम पर पथराव कर दिया।
अब इन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और कुछ अन्य अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। ऐसी ही एक घटना पहले हैदराबाद में हुई थी जब कोरोना मरीज की मौत पर परिजनों ने हंगामा करते हुए इलाज कर रहे डॉक्टर के साथ  मारपीट की थी।
इंदौर में घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने माहौल शांत करवाया। पुलिस ने बताया कि टीम एक बुजुर्ग महिला को मेडिकल चेकअप के लिए लेकर जाने वाली थी। इसी को लेकर यहां पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और विवाद करने लगे। समझाने के बाद भी ये नहीं माने और पुलिस बैरिकेडिंग तोड़ दी। इन लोगों ने पथराव भी किया। अब ४ लोगों गिरफ्तार कर लिया गया है।

बिना तैयारी लॉक डाउन से लाखों लोग मुश्किल में पड़े : सोनिया गांधी

देश में कोरोना और लॉक डाउन के बाद पैदा हुई स्थिति को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरूवार को कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक की। इसमें उन्होंने लॉक डाउन के बाद गरीबों को आ रही दिक्क्तों को लेकर कहा लॉक डाउन जरूरी था लेकिन इसे जल्दबाजी और बिना तैयारी लागू किया गया जिससे लाखों लोगों के लिए दिक्कत पैदा। इस बीच पीएम मोदी ने कोरोना को लेकर विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग कर हालात की जानकारी ली है।

सोनिया गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने लॉक डाउन से पहले इसकी कोइ तैयारी नहीं की थी जिससे लाखों लोग डर, पैसे और खाने-पीने के सामान की कमी के चलते पलायन को मजबूर हो गए। गांधी ने इस समय फील्ड में काम कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों  और अन्य को जरूरी उपकरण देने की भी मांग की है ताकि वायरस से उनका बचाव रहे।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में कहा – ”केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने लॉकडाउन का फैसला बिना तैयारी किया जिसका खामियाजा पूरे देश को भुगतना पड़ रहा है। देश में कोरोना वायरस की स्थिति गंभीर है और इसे लेकर सरकार के कदम उठाए जाने की जरूरत तो थी लेकिन पीएम मोदी ने लॉकडाउन का फैसला बिना तैयारी के किया। इस २१ दिन के लॉकडाउन की कोई तैयारी नहीं होने से गरीबों और मजदूरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।”

गांधी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की बैठक में मोदी सरकार घेरा। गौरतलब है कि गांधी ने लॉकडाउन लागू होने के बाद पीएम मोदी को पत्र लिखकर कुछ सुझाव दिए थे। उन्होंने लॉकडाउन को समर्थन देते हुए कहा था कि कांग्रेस इस संकट के काल में सरकार के साथ है। हालांकि, लॉक डाउन को जल्दबाजी में लागू करने से लाखों लोगों की परेशानी पर भी उन्होंने आवाज उठाई है।

दिल्ली में कोविड स्क्वायड

नई दिल्ली। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए दिल्ली में कोविड स्क्वायड तैयार की गयी है। यह कोविड स्क्वायड एक प्रकार का कोविड पेट्रोल दस्ता है, जिसमें दिल्ली पुलिस के जवान कोरोना वायरस फैलने से रोकने का काम करेंगे। ये जवान गली-मोहल्लों में जाएँगे। फ़िलहाल इसकी शुरुआत पहले दस्ते के रूप में दक्षिणी दिल्ली से की गयी है। इस दस्ते में पुलिस के 40 मोटरसाइकिल सवार जवानों को सड़क पर उतारा गया है। दिल्ली पुलिस के जवानों का यह दस्ता लोगों को कोरोना के ख़िलाफ़ जागरूक करने के साथ-साथ लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नज़र रखेगा। इस दस्ते में सभी मोटरसाइकिल पीले रंग की हैं, जिन पर लाल रंग से ‘कोविड-19’ लिखा गया है। सूत्रों के मुताबिक, जल्द ही पूरी दिल्ली में इस तरह की मोटरसाइकिलों पर सवार पुलिस के जवान दौड़ते दिखायी देंगे।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस दस्ते में तैनात दिल्ली पुलिस के जवान लोगों को लोगों को लॉकडाउन की अहमियत, कोरोना वायरस के ख़तरों के प्रति जागरूक करेंगे। इस दस्ते में शामिल पुलिसकर्मी इस बात की भी जाँच करेंगे कि कोरोना के ख़िलाफ़ छेड़ी गयी जंग में कहीं कोई बाधा तो पैदा नहीं हो रही है। यानी कहीं भीड़ तो जमा नहीं हो रही है। बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए उठाये गये सरकार के क़दमों के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने, उसके प्रचार-प्रसार करने, कोरोना से बचाव के उपाय और लोगों को आपस में दूरी बनाये रखने की आवश्यकता बताने के उद्देश्य से यह दस्ता गठित किया गया है। इस दस्ते में शामिल जवानों को कोरोना से सम्बन्धित सभी जानकारियाँ दी गयी हैं। बड़े पुलिस वाहनों के गली-मोहल्लों में न पहुँच पाने के चलते मोटरसाइकिल दस्तों को तैयार किया जा रहा है, ताकि जवान वहाँ जाकर लोगों को जागरूर कर सकें। कोविड पेट्रोल दस्ता दिल्ली की सीमाओं पर मौज़ूद गश्त (पेट्रोलिंग) टीमों की जाँच भी करेगा। सीमाओं पर संदिग्ध कॉमर्शियल वाहनों की चेकिंग भी करेगा।

शेयर बाज़ार में भारी गिरावट

मुम्बई। 01 अप्रैल को भारतीय शेयर बाज़ार में भारी गिरावट दर्ज की गयी। दरअसल, सुबह को शेयर बाज़ार गिरावट के साथ ही खुले थे। सेंसेक्स 36 अंक और निफ्टी 13 अंक की गिरावट के साथ खुले। बाज़ार खुलने के लगभग पौने दो घंटे बाद सेंसेक्स 1000 अंक नीचे पहुँच गया। बता दें कि फ़िलहाल सेंसेक्स 1020.94 अंक नीचे गिरकर 28,447.55 पर, जबकि निफ्टी 292.50 अंक नीचे गिरकर 8,305.25 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। इससे पहले वित्त वर्ष के क्लोजिंग डे यानी 31 मार्च को बाजारों में भारी बढ़त देखने को मिली थी। 31 मार्च को सेंसेक्स ने 1028.17 अंक के साथ 3.62 प्रतिशत उछाल पर यानी 29,468.49 पर, जबकि निफ्टी 316.65 अंक के साथ 3.82 प्रतिशत उछाल पर यानी 8,597.75 पर कारोबार समेटा था।

दुनिया के कई बाज़ारों में गिरावट

शेयर बाज़ार की ख़बरों के मुताबिक, 31 मार्च को अमेरिका के साथ-साथ दुनिया के कई बाज़ारों में गिवारट देखने को मिली। 31 मार्च को डाउ जोंस 1.84 प्रतिशत की गिरावट के साथ 410.32 अंक नीचे गिरकर 21,917.20 पर बन्द हुआ। वहीं, अमेरिका के दूसरे बाज़ार नैस्डैक 0.95 प्रतिशत गिरावट के साथ 74.05 अंक नीचे 7,700.10 पर बन्द हुआ। वहीं, एसएंडपी के शेयर 1.60 प्रतिशत गिरावट के साथ 42.06 अंक की गिरावट के साथ 2,584.59 पर बन्द हुए।

फ्रांस और चीन में उछाल

एक तरफ़ जहाँ दुनिया भर के बाज़ारों पर मंदी छायी हुई है, वहीं 31 मार्च को फ्रांस के सीएसी 40 0.40 प्रतिशत बढ़त के साथ 4,396.12 अंकों पर बन्द हुआ। वहीं दुनिया भर में कोरोना वायरस फैलाने के लिए आरोपी माना जाने वाला चीन भी बाज़ार की मन्दी से उबरता हुआ दिख रहा है। 31 मार्च को शंघाई कम्पोजिट बाज़ार 19.74 अंकों की तेज़ी के साथ 2,770.04 अंकों पर बन्द हुआ।

भारतीय बैंकिंग सेक्टर में गिरावट

वैश्विक महामारी के चलते छायी मंदी के बीच भारतीय बैंक सेक्टर में गिरावट दर्ज की गयी है। प्राप्त सूत्रों के मुताबिक, बीएसई बैंकिंग सेक्टर में 9 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गयी। इनमें फेडरल बैंक में 0.49 प्रतिशत, आरबीएल बैंक में 1.07 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक में 2.62 प्रतिशत, एसबीआई बैंक में 3.73 प्रतिशत, एक्सिस बैंक में 1.81 प्रतिशत, सिटी यूनियन बैंक में 4.40 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक में 3.39 प्रतिशत और कोटक महिंद्रा बैंक में 9.06 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है।

ग्लोबल इकोनॉमी में आयेगी मंदी

संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की मानें, तो इस साल ग्लोबन इकोनॉमी में मंदी छायी रहेगी। यूएन ने ट्रेड रिपोर्ट में कहा है कि इस वित्त वर्ष में दुनिया की अर्थ-व्यवस्था डाँवाडोल रहेगी और बाज़ारों में मंदी छायी रहेगी। यूएन ने इसकी वजह कोरोना वायरस को बताया है। यूएन का कहना है कि कोरोना वायरस की वजह से दुनिया भर में बड़े आर्थिक नुक़सान की आशंका है। यूएन ने यह भी कहा है कि इस नुक़सान की भरपाई में समय लगेगा।

भारत पर पड़ेगा कम असर

यूएन ने अपनी रिपोर्ट में यह भी कहा है कि इस साल सबसे ज़्यादा मुश्किलें विकासशील देशों को आयेंगी। लेकिन, भारत और चीन पर कम असर पड़ने की उम्मीद है। हो सकता है कि इन देशों पर आर्थिक नुक़सान का बहुत असर न पड़े। रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया की दो-तिहाई आबादी विकासशील देशों में रहती है और यही वजह है कि विकासशील देशों में कोरोना वायरस के संकट का सबसे ज़्यादा असर पड़ेगा, जिससे इन देशों को बड़ा आर्थिक नुक़सान उठाना पड़ सकता है। यूएन ने रिपोर्ट में यह भी कहा है कि विकासशील देशों के लिए 187.50 लाख करोड़ रुपये के रेस्क्यू (बचाव) पैकेज की आवश्यकता है।

कोरोना से यूपी में पहली मौत, सैकड़ों में फैलने की आशंका

देश में कोरोना धीरे-धीरे पांव पसारता जा रहा है। इसके संक्रमण के मामले बढ़ने के साथ ही मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। सबसे ज़्यादा आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में पहली मौत गोरखपुर में हुई है। राज्य में सबसे ज़्यादा सरकारी आंकड़ों में नोएडा में पॉजिटिव केस पाए गए हैं। देशभर में 1300 से ज़्यादा मामले सामने आ चुके हैं।
बस्ती के जिस युवक की मौत कल रात हुई, उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथउस पूरे इलाके और रिश्तेदारों व संपर्क में आने वाले सैकड़ों लोगों के बीच दहशत फैल गई है। परिजनों पर युवक की ट्रेवल हिस्ट्री छिपाने के आरोप लगे हैं। केजीएमयू लखनऊ के मीडिया प्रभारी डॉ. सुधीर सिंह के मुताबिक, गोरखपुर से जो सैम्पल आया था, वह जांच में पॉजिटिव मिला है। गोरखपुर में हुई जांच में भी पुष्टि हुई थी।केजीएमयू से दोबारा मिलान किया जाना था। इसमें भी मामला सही पाया गया।
युवक के संपर्क में आने वालों को क्वारन्टीन किया गया घर व आसपास के इलाके को सील कर दिया गया है। बताया गया कि युवक पिछले हफ्ते ही मुम्बई से लौटा था। महाराष्ट्र में ही देश में सबसे ज़्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं।