लॉकडाउन का समय बढ़ाये जाने से कई लोगों में आक्रोश
मीडिया को आवश्यक सेवा मानें और समर्थन दें सरकारें : यूनेस्को
कोरोना वायरस से लड़ने के लिए संयुक्त राष्ट्र ने फेक न्यूज को रोकने के लिए सभी सरकारों को समाचार मीडिया को आवश्यक सेवा के तौर पर मान्यता व समर्थन देने को कहा है। संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) में संचार और सूचना संबंधी नीतियों व रणनीतियों के निदेशक गाइ बर्जर ने कहा कि मुश्किल से ही ऐसा कोई इलाका बचा होगा, जहां कोरोना संकट के संबंध में गलत सूचनाएं नहीं पहुंची होंगी।
गलत सूचनाएं कोरोना वायरस की उत्पत्ति से लेकर, चाव उपाय व इलाज से लेकर सरकारों, कंपनियों, हस्तियों और अन्य द्वारा उठाए जा रहे कदमों तक से जुड़ी हुई हैं। इनसे निपटना भी बेहद जरूरी है। फेक न्यूज सोशल मीडिया व अन्य माध्यम से इस हद तक फैल रही हैं कि कुछ समालोचक इसे ‘गलत सूचनाओं की महामारी’ तक की संज्ञा दे रहे हैं।
बर्जर ने कहा कि यूनेस्को की दुनियाभर की सरकारों से अपील है कि वे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर प्रतिबंध न लगाएं, जो स्वतंत्र प्रेस की आवश्यक भूमिका को नुकसान पहुंचा सकता है। बल्कि पत्रकारिता को गलत सूचनाओं के खिलाफ एक ताकत के रूप में पहचानें। जब वह ऐसी प्रमाणित सूचनाएं व राय प्रकाशित-प्रसारित करें जो सत्ता में मौजूद लोगों को नागवार गुजरती हो। सरकारें मीडिया को इस वक्त आवश्यक सेवा के तौर पर पहचानें और उनको मान्यता देने के साथ ही सहयोग दें।
उन्होंने कहा, सरकारों को अफवाहें रोकने के क्रम में ज्यादा पारदर्शी होना चाहिए। साथ ही सूचना के अधिकार, कानून और नीतियों के तहत ज्यादा डाटा सामने रखें। इस संकट में लोगों की जानकारी का एक-दूसरे तक पहुंचना बेहद जरूरी है। इसके लिए पेशेवर पत्रकारिता को बढ़ावा दिया जाना चाहिए।
लॉक डाउन-२ : फ्लाइट्स, ट्रेन, मेट्रो भी ३ मई तक बंद
आज घोषित लॉक डाउन की १९ दिन की और अवधि यानी ३ मई तक देश में सभी अंतर्राष्टीय, घरेलू उड़ानें, सभी ट्रेनें और मेट्रो भी बंद रहेंगे। पीएम ने आज सुबह ही लॉक डाउन को बढ़ाने का ऐलान किया है। इस बीच कांग्रेस ने लॉक डाउन ३ मई तक बढ़ाने का स्वागत किया है लेकिन गरीबों और मजदूरों के लिए पैकेज जारी करने की मांग की है।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने मोदी के देश के नाम संबोधन के बाद कहा कि सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स ३ मई तक बंद रहेंगी। मंत्रालय ने कहा कि सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स भी ३ मई की रात ११.५९ बजे तक बंद रहेंगी। इससे पहले सभी उड़ानें १४ अप्रैल तक के लिए बंद थी, लेकिन अब लॉकडाउन पार्ट-२ के ऐलान के बाद फ्लाइट भी बंद रहेंगी।
उधर रेलवे का बयान है कि सभी पैसेंजर ट्रेन लॉकडाउन जारी रहने तक ही बंद रहेंगी यानी ३ मई तक कोई भी पैसेंजर ट्रेन नहीं चलेगी। मेट्रो सेवा भी पहले की तरह ही बंद रहेगी। बसों को लेकर हालांकि, अभी कोई जानकारी नहीं है। वैसे वर्तमान परिस्थिति में बसों के चलने की संभावना कतई नहीं है। परिवहन खोलने को लेकर मुख्यमंत्रियों ने भी आना किया था।
उधर रबी की फसल कटाई का वक्त है लिहाजा किसानों के लिए दिक्क्तें हैं। न मजदूर मिल पा रहे हैं न ही मशीनों की आवाजाही है। पीएम ने आज जरूर कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर प्रयास कर रही हैं कि किसानों को कम से कम दिक्कत हो लेकिन इसका कोइ रास्ता नहीं सुझाया गया है।
देश में बढ़ रहे कोविड-19 के मामले, लॉकडाउन बढ़ते ही बिफरे लोग
महाराष्ट्र 121 और उत्तर प्रदेश में 110 नये मामले
पीएम मोदी ने कोरोनावायरस को हराने के लिए देशवासियों से सात संकल्प लेने की अपील की
पीएम मोदी ने कोरोनावायरस को हराने के लिए देशवासियों से सात संकल्प लेने के की अपील की है पीएम मोदी ने कहा कि ये संकल्प भारत से कोरोनावायरस को खत्म कर देगा।
पीएम मोदी के सात संकल्प:
1. अपने घर के बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें- विशेषकर ऐसे व्यक्ति जिन्हें पुरानी बीमारी हो, उन्हें कोरोना से बहुत बचाकर रखना है।
2. लॉकडाउन और सोशल डिस्टन्सिंग की लक्ष्मण रेखा का पूरी तरह पालन करें , घर में बने फेसकवर या मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें।
3. अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए, आयुष मंत्रालय द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें, गर्म पानी, काढ़ा, इनका निरंतर सेवन करें।
4. कोरोनावायरस संक्रमण फैलने को रोकने के लिए आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करें।
5. जितना हो सके गरीब परिवार की देखरेख करें, उनकी भोजन की आवश्यक्ता पूरी करें।
6.आप अपने व्यवसाय, अपने उद्योग में अपने साथ काम करे लोगों के प्रति संवेदना रखें, किसी को नौकरी से न निकालें।
7. कोरोना वारियर्स (डॉक्टर, पुलिस और सफाईकर्मी) का सम्मान करें, उनका आदर करें।
लॉक डाउन ३ मई तक बढ़ाया, अनुशासन का पालन करें : पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश के नाम संबोधन में कोरोना कोविड-१९ के कारण लॉक डाउन को ३ मई तक बढ़ाने का ऐलान किया है। जनता से कहा है कि अनुशासन का सख्ती से पालन करें। पीएम ने कहा कि नए हाट स्पॉट बने तो हमारी मेहनत बेकार चली जायेगी, लिहाजा कठोरता बढ़ाई जाएगी और २० अप्रैल तक हर जिले को बहुत बारीकी से परखा जाएगा। इसका मूल्यांकन किया जायेगा। जो क्षेत्र हाट स्पॉट नहीं बढ़ने देंगे वहां २० अप्रैल से जरूरी गतिविधियों की अनुमति दी जा सकती है। यह भी शर्त के साथ होगी। बाहर निकलने की शर्तें भी सख्त होंगी। कुछ भी गड़बड़ हुई तो अनुमति वापस ले ली जाएगी।
पीएम ने कहा कि बुधवार को गाइडलाइन जारी की जाएंगी। गरीबों और दिहाड़ीदारों का ख्याल रखा जायेगा। उनकी मुश्किल काम करने का लक्ष्य है। पीएम गरीब कल्याण योजना से मदद की कोशिश की है। पहले से भी ज्यादा सख्ती करनी पड़ेगी। हाट स्पॉट पर कड़ी नजर रखी जाएगी। किसानों की दिक्क्तों का भी ख्याल रखा जायेगा। पीएम ने कहा कि दवाईं और जरूरी चीजें देश में उपलब्ध हैं। कोरोना टेस्टिंग का दायरा भी बढ़ाया गया है।
मोदी ने सात बातों पर जोर दिया। बुजुर्गों का जिन्हें पहले से बीमारी हैं का ख़ास ख्याल रखें, आपसी दूरी का पूरा पालन करें, घर में बने मास्क का उपयोग करें, आयुष मंत्रालय की निर्देशों-सलाह का का पालन करें, कोरोना को रोकने के लिए आरोग्य सेतु मोबाइल एप्प डाउन लोड करें, जितना हो सके गरीबों की मदद और देख रेख करें, आपने व्यवसाय के साथी लोगों का ख्याल रखें किसी को नौकरी से न निकालें और कोरोना की लड़ाई में जुटे का सम्मान करें। जो लोग डाक्टर, नर्सें, सफाई कर्मचारी और अन्य सभी आदि जो कोरोना की जंग में फील्ड में काम कर रहे हैं उनका गौरव और सम्मान करें।
उन्होंने कहा कि कोरोना जिस तरह फ़ैल रहा है उसने सरकारों को और सतर्क किया है। हम कोरोना से जीतें कैसे, इन पर राज्यों के साथ निरंतर चर्चाएं हुई हैं। हर किसी का यही सुझाव है कि लॉक डाउन की अवधि को बढ़ाया जाए।
पीएम ने जनता से कहा कि आपके त्याग के कारण हम इसपर काफी हद तक काबू पाने में सफल रहे हैं। काफी लोगों को दिक्क्तें भी आई हैं। यह बाबा साहब आंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजली है। उनसे प्रेरणा मिलती है। देश भर में त्योहारों का भी समय है। हम उत्सवों से हरे-भरे रहते हैं। बैसाखी और उथांडू , बिहू, बिशु से देश के नए साल की शुरुआत हुई है।
पीएम ने कहा कि लोगों ने जितने संयम से लॉक डाउन का पालन किया है उससे मदद मिली है। घर पर रहकर त्यौहार मना रहे लोग, यह प्रेरक है और प्रशंसनीय है। पीएम ने जनता के स्वास्थ्य की मंगल कामना की है।
मोदी ने कि आज पूरे विश्व में कोरोना की जो स्थिति है उससे हम सब परिचित हैं। भारत ने कैसे अपने यहाँ संक्रमण को रोकने की कोशिश की आप भी इसके सहभागी हैं। जब हमारे यहाँ एक भी केस नहीं था तभी एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग शुरू कर दी गयी थी। फिर १४ दिन का आईसोलेशन शुरू कर दिया था। जब ५५० केस थे लॉक डाउन कर दिया गया।
उन्होंने कहा कि किसी से तुलना नहीं की जा सकती। लेकिन कुछ सचाइयाँ हैं कि दुनिया के सामर्थ्यवान देशों को देखें तो भारत की स्थिति कहीं अच्छी है। आज कई देशों में भारत के मुकाबले कोरोना के केस २५-३० फीसदी ज्यादा बढ़ गए हैं। हजारों लोगों की दुखद मृत्यु हो चुकी है।
अपनी सरकार के फैसलों के लिए पीठ थपथपाई। बीते दिनों के अनुभवों से साफ़ है हमने जो रास्ता चुना आज की स्थिति में वही हमारे लिए ठीक है। आपसी दूरी का लाभ देश को मिला है। आर्थिक दृष्टि से जरूर महंगा है। बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है लेकिन भारतवासियों के जीवन की ज्यादा कीमत है। दुनिया भर में भारत की चर्चा है।
राज्य सरकारों ने भी इसमें बहुत जिम्मेदारी के साथ काम किया है। उन्होंने २४ घंटों हालत को संभाला है।
लेकिन कोरोना जिस तरह फ़ैल रहा है उसने सरकारों को और सतर्क किया है। हम कोरोना से जजीते कैसे इन पर राज्यों के साथ निरंतर चर्चाएं हुई हैं। हर किसी का यही सुझाव है कि लॉक डाउन को बढ़ाया जाए।
याद रहे इससे पहले २४ मार्च को पीएम ने अपने संबोधन में लॉक डाउन का ऐलान करते २१ दिन को इसे १४ अप्रैल तक के लिए लागू करने की घोषणा की थी।
कोरोना इफेक्ट : ब्रिटेन तोड़ सकता है चीन से आर्थिक रिश्ता
सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिख जरूरतमंदों के लिए १० किलो राशन तीन महीने तक बढ़ाने का आग्रह किया
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को पीएम मोदी को एक और चिट्ठी लिखकर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा क़ानून के तहत आने वालों को १० किलो राशन तीन महीने तक बढ़ाने का आग्रह किया है। सोनिया गांधी ने इसके अलावा यह भी कहा है कि जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उनको भी १० किलो राशन छह महीने तक दिया जाए।
अपनी चिट्ठी में सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री से यह भी कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ युद्ध की इस घड़ी में सरकार को यह सुनिश्चित करना होगा कि किसी भी नागरिक के समक्ष भूखमरी का संकट पैदा न हो। कांग्रेस अध्यक्ष ने चिट्ठी में पीएम के उस फैसले का स्वागत किया है जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रति व्यक्ति ५ किलो अनाज अप्रैल से जून तक मुफ्त में देने की घोषणा की थी और कि इसे बढ़ाकर १० किलो कर दिया जाना चाहिये।
गांधी ने चिट्ठी में कहा – ”लॉकडाउन की वजह से देश भर में लाखों लोगों को भोजन की समस्या से जूझना पड़ रहा है। यह दुखद है क्योंकि भारत के पास खाद्यान्न का इतना बड़ा भंडार है, विशेषकर ऐसी महामारी जैसी परिस्थितियों से निपटने के लिए। लॉकडाउन के प्रतिकूल प्रभाव और लोगों की आजीविका पर पड़ने वाले इसके दूरगामी असर को देखते हुए आप मेरे इन सुझावों पर विचार करें।”
अपने सुझावों में सोनिया गांधी ने कहा कि पहला तो ये कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रति व्यक्ति १० किलो अनाज देने के प्रावधान को और तीन महीने के लिए यानी सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया जाए। ऐसा उन लोगों के लिए भी किया जाना चाहिए जिनके पास राशन कार्ड नहीं हैं लेकिन वो मुसीबत में हैं।
असम की गाँवों में महिलाएँ बना रहीं सेनिटाइज़र और मास्क
आज जब कोविड-19 से निपटने के लिए देश भर के लोग एकजुट होकर सरकार द्वारा किये गये लॉकडाउन के नियमों का पालन कर रहे हैं, वहीं देश में सैनिटाइजर और मास्कों की कमी को पूरा करने की तमाम कोशिशें की जा रही हैं। ऐसे में अनेक लोग कई तरह से कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ सेवाएँ दे रहे हैं। असम के गाँवों की महिलाएँ इसके लिए चर्चा में आयी हैं। ये महिलाएँ घरों में सैनिटाइजर और मास्क बना रही हैं, ताकि आज के समय में इन ज़रूरी चीज़ों की आपूर्ति की जा सके। दरअसल, इन महिलाओं को सीएसआईआर-उत्तर-पूर्व विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी संस्थान, जोरहाट के तहत ग्रामीण महिला प्रौद्योगिकी पार्क (आरडब्ल्यूटीपी) ने हैंड सैनिटाइज़र, मास्क और तरल कीटाणुनाशक आदि के निर्माण के लिए तैयार किया है। आरडब्ल्यूटीपी, जोरहाट ने क्षेत्र की ग्रामीण महिलाओं को पारम्परिक गमोछा (असम का पारम्परिक सूती तौलिया) से मास्क बनाने का प्रशिक्षण दिया है। मास्क के डिजाइन को अंतिम रूप दिया गया, 150 गमोछा ख़रीदे गये तथा दो सिलाई मशीनों की व्यवस्था की गयी। बता दें कि एक गमोछा से 6 होममेड मास्क तैयार किये जा सकते हैं। महिलाओं को 15/ – रुपये प्रति मास्क की दर से भुगतान किया जाएगा। इसके अलावा सैनिटाइजर और कीटाणुनाशक का उत्पादन भी किया जा रहा है। कोविड-19 से बचाव के लिए आस-पास के गाँवों के ग़रीबों में ये उत्पाद निःशुल्क बाँटे जाएँगे।
अंधविश्वास : कोरोना को हराने के लिए जादू-टोना
कहते हैं कि जब कोई मुसीबत आती है, तब कई मुसीबतों को साथ लाती है। ऐसा ही हो रहा है। 12 और 13 अप्रैल को आये भूकम्प के बाद लोगों में एक दशहत और डर का माहौल बनता जा रहा है। कि कहीं कोई विपदा और अनिष्ट या कोई अनहोनी न कर दे। दिल्ली में लोगों का कहना है कि मानव समाज पर अब दिन ब दिन संकट बढ़ रहा है। क्योंकि अभी कोरोना वायरस नामक महामारी से लोग जूझ ही रहे हैं। लॉकडाउन के कारण आना-जाना बंद है। ऐसी स्थिति में भी धर्म गुरुओं ने अपनी-अपनी दुकानें चलानी शुरू कर दी हैं। मौजूदा हालात में धामिक स्थल तो बंद हैं, पर उनके गुरुओं ने घर बैठे लोगों को इसे विपदा बताकर उनका उद्धार करने के अवसर निकाल ही लिये हैं। तहलका संवाददाता को कुछ लोगों ने बताया कि धार्मिक स्थल तो पूरी तरह से बंद हैं, पर आधुनिक युग में आज सभी धर्म गुरुओं के पास मोबाइल नम्बर हैं। ऐसे में वे अपने भक्तों को घर पर हवन और पूजा-पाठ करने की बात कर रहे हैं और दान-दक्षिणा भी मांग रहे हैं। सबसे मजे की बात तो यह है कि लोग धार्मिक गुरुओं के झांसे में आ भी रहे हैं। रविवार को जब भूकम्प आया तो लोगों ने अपने अपने गुरुओं से संपर्क साधा और वर्तमान में हो रहे अनिष्ट के बारे में पूछा, तो गुरुओं ने भक्तों को विपत्ति में जानकर उन्हें बचने के उपाय बताये। इस बात का ख़ुलासा तो तब हुआ, जब धर्म गुरुओं द्वारा बताये गये पूजा-पाठ की साम्रगी खरीदने वालों की दुकानों में भीड़ देखी गयी। इस बारे में पंडित दीन दयाल उपाध्याय का कहना है कि ये तो निश्चित है कि देश आज एक संकट में फंसा है और इससे बचने के लिए लोगों को अपने अपने ईश्वर को याद करना चाहिए, ताकि ये आने वाली विपदा को टाला जा सके।
बताते चले देश आज भी अंधविश्वास पर पूरा विश्वास कर कोरोना वायरस के दौर में जादू और टोना पर विश्वास कर रहा है। सोशल डिस्टेंस और लॉकडाउन के दौर में भी लोग अंध विश्वास के दौर में पूरा जादू और टोना के भरोसा के अपने को सुरक्षित मानकर चल रहे हैं। इसी कारण धार्मिक गुरुओं की दुकानें धड़ल्ले से चल रही हैं। यमुना पार कुछ तांत्रिक भेषधारी लोगों को कोरोना से बचाने के नाम पर जादू-टोना कर रहे हैं। दिल्ली जैसे शहर में जादू-टोना करने वालों की दुकानें जगह-जगह देखी जा सकती हैं।










