Home Blog Page 759

प्रियंका गांधी से बदसलूकी के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने यूपी के डीजीपी से जबाव मांगा

उतर प्रदेश के हाथरस में पीड़ित परिवार से मिलने जा रहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के साथ पुलिस के उनके कपड़ों पर हाथ डालने के मामले में अब इस अभद्रता पर  राष्ट्रीय महिला आयोग ने उत्तर प्रदेश के पुलिस प्रमुख (डीजीपी) जवाब तलबी की है।

बता दें हाथरस कांड, जिसमें पीड़िता को आधी रात को पुलिस ने मिटटी का तेल डालकर जला दिया था, के परिवार से मिलने राहुल गांधी और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जा रहीं प्रियंका गांधी से एक पुरुष पुलिसकर्मी के अभद्र तरीके से पेश आने की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था और इसके लिए देश भर में लोगों ने योगी सरकार और पुलिस को जमकर कोसा था।

इसके बाद यह मामला तूल पकड़ गया और कांग्रेस सहित शिव सेना और विपक्ष के नेताओं ने इसकी कड़ी निंदा की। विपक्षी दलों ने इसे लेकर यूपी सरकार और पुलिस विभाग की आलोचना की। सोशल मीडिया पर भी यह एक बड़ा मसला बन गया। अब इसका संज्ञान लेते हुए महिला आयोग ने यूपी के डीजीपी से जवाब मांगा है।

आयोग ने नोटिस जारी करते हुए कहा है कि प्रियंका के साथ हुई अभद्रता किसी भी कीमत पर स्वीकार्य नहीं है। इसके अलावा पुलिस की कार्रवाई पूरी तरह से असंवेदनशील दिखाई देती है। एनसीडब्ल्यू के एक ट्वीट में कहा गया है कि चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने यूपी के डीजीपी से तत्काल इसपर जबाव मांगा है। साथ ही आयोग ने गौतमबुद्ध नगर के डीएम और डीसीपी से भी महिला आयोग ने अपना पक्ष रखने को कहा है।

एनसीडब्ल्यू का ट्वीट –

NCW
@NCWIndia
@NCWIndia condemns the alleged manhandling of #PriyankaGandhi by police while she was on her way to #Hathras. This insensitive behaviour is totally unacceptable. Considering the sensitivity of the matter, our Chairperson @sharmarekha has sought a reply from @dgpup at the earliest

ट्रंप लौटे व्हाइट हाउस, आते ही मास्क उतारा, जो बिडेन ने ट्वीट करके लिखा ‘वियर अ मास्क, दे सेव लाइव्स’

कुछ समय से कोविड-19 से संक्रमित अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस लौट आए हैं। अपने आवास लौटते ही ट्रंप ने जो सबसे पहला काम किया, वह यह था कि उन्होंने अपने चेहरे पर लगा मास्क हटा दिया। साथ ही कहा कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है। हालांकि, राष्ट्रपति पद के लिए उनके प्रतिद्वंदी जो बिडेन ने एक ट्वीट में अपनी (मास्क पहनते हुए) और ट्रंप की (मास्क उतारते हुए) वीडियो साझा करते हुए लिखा – ‘वियर अ मास्क’, जिसके नीचे लिखा है – ‘मास्क्स मैटर, दे सेव लाइव्स’।

रिपोर्ट्स के मुताबिक राष्ट्रपति ट्रंप अपने हेलिकॉप्टर से उतरने के बाद व्हाइट हाउस के ऊपरी तल पर पहुंचे। उस समय मीडिया के लोग वहां उपस्थित थे। ट्रंप ने तुरंत  मास्क उतारा और कैमरामैन के लिए पोज़ दिया। चूंकि, ट्रंप अभी कोरोना से संक्रमित  हैं, लिहाजा उनके इस तरह मास्क उतरने को सोशल मीडिया पर लोगों ने लापरवाही बरतने के रूप में बताया है।

यही नहीं राष्ट्रपति पद के लिए उनके प्रतिद्वंदी जो बिडेन ने एक ट्वीट में अपनी (मास्क पहनते हुए) और ट्रंप की (मास्क उतारते हुए) वीडियो साझा करते हुए लिखा – ‘वियर अ मास्क’, जिसके नीचे लिखा है – ‘मास्क्स मैटर, दे सेव लाइव्स’।
ट्रंप कुछ समय पहले कोरोना की चपेट में आए हैं, जिसके बाद उनका तबीयत बिगड़ गयी थी और उन्हें मेडिकल सेंटर ले जाया गया था सोमवार को वॉल्टर रीड के डाक्टरों  ने अपने बयान में कहा था कि डोनाल्ड ट्रंप अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं लेकिन वो अस्पताल से डिस्चार्ज होने की हालत में हैं, और उन्हें कुछ दिन व्हाइट हाउस में आइसोलेशन में रहना होगा।

हालांकि, राष्ट्रपति पद के चुनाव नजदीक होने से ट्रंप पर दबाव है लिहाजा वे सार्वजनिक रहकर समर्थकों का हौसला बनाये रखना चाहते हैं। अब ट्रंप ने व्हाइट हाउस से एक वीडियो भी ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने कहा कि वो पूरी तरह फिट हैं और 20 साल पहले से भी बेहतर महसूस कर रहे हैं। ट्रंप ने कहा – ‘कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है, मैं अब इसके बारे में काफी कुछ जान चुका हूं।’

राष्ट्रपति ने कहा कि वह जल्द ठीक होकर चुनाव प्रचार पर लौटेंगे और इसके लिए वो डॉक्टर्स और अमेरिकी लोगों का शुक्रिया करते हैं। बता दें कि ट्रंप के अलावा फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप भी कोरोना से संक्रमित हैं, हालांकि वो व्हाइट हाउस में ही आइसोलेशन में हैं।

वैसे ट्रंप की हालत पहले से बेहतर दिखा रही है, भले वे अभी पूरी तरह स्वस्थ नहीं हुए हैं। कल भी ट्रंप कुछ देर के लिए गाड़ी से बाहर निकले थे और समर्थकों का अभिवादन स्वीकार किया था। व्हाइट हाउस के अधिकारियों के मुताबिक वाल्टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर में तीन रातें गुजारने के बाद ट्रंप छुट्टी के लिए आतुर थे। डॉक्टरों ने सोमवार को कहा था कि हाल के दिनों में अचानक दो बार उनका ऑक्सीजन स्तर गिर गया और उन्हें ऐसा ऐस्ट्रॉयड दिया जिसे बहुत ही बीमार व्यक्ति को ही दिये जाने की सिफारिश की जाती है। उसके बाद भी डॉक्टरों ने कहा था कि ट्रंप का स्वास्थ्य सुधर रहा है और उन्हें सोमवार को छुट्टी दी जा सकती है  और बाकी उपचार व्हाइट हाउस में होगा।

ट्रंप के मास्क पर बिडेन का ट्वीट –
Joe Biden
@JoeBiden
Wear a mask.
MASKS MATTER.
THEY SAVE LIVES.

मोदी नहीं जानते किसान हक़ की लड़ाई में हार नहीं मानेंगे, पंजाब की रैली में बोले राहुल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तीन दिवसीय किसान समर्थक कार्यक्रम के तहत दूसरे दिन संगरूर में कहा कि मोदी सरकार कानून बनाने की बहुत जल्दी में थी, लेकिन उसे पता नहीं है कि किसानों की शक्ति क्या है। राहुल ने कहा कि किसान अपने हक़ की लड़ाई लड़ने के लिए कभी हार नहीं मानेंगे।

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ सोमवार को तीन दिवसीय ‘खेती बचाओ, किसान बचाओ यात्रा’ शाम को पटियाला पहुंच चुकी है। सुबह संगरूर की  भवानीगढ़ अनाज मंडी में राहुल गांधी और कैप्टन अमरिदर सिंह ने एक बड़ी रैली को संबोधित किया।

राहुल गांधी ने कहा – ‘पिछले छह साल से दिल्ली में नरेंद्र मोदी जी की सरकार है और छह साल से ये सरकार गरीबों, मज़दूरों, किसानों पर एक के बाद एक आक्रमण कर रही है। इनकी एक भी नीति गरीब जनता को फायदा पहुंचाने की नहीं है। इनकी सब नीति इनके तीन-चार चुने हुए मित्रों के लिए बनाई जाती हैं। यही वजह कि देश के अन्नदाता आज सड़कों पर हैं और उनके मित्र लोग पैसा ही पैसा कमा रहे हैं’।

कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा सरकार को कानून बनाने की बहुत जल्दी थी। राहुल ने कहा – ‘सोचा होगा कि एक बार कानून बन गया तो किसान कुछ नहीं कर पाएंगे। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी किसानों की शक्ति को जानते नहीं हैं। किसान एक बार अपनी जिद पर अड़ जाए तो वे अपनी बात मनवा कर ही रहते हैं। इस बार भी किसान अपने हक की लड़ाई लड़ रहा है, जिसमें मैं और मेरी पार्टी कदम से कदम मिलाकर उनके साथ खड़ी है।’

इस रैली में खासी भीड़ देखने को मिली। इसमें बड़ी संख्या में किसान भी शामिल हुए। गांधी ने रैली में पीएम मोदी पर तंज कसा कि वे सिस्टम को सुधारने की कोशिश नहीं कर रहे हैं। ‘न ही वे मंडी, पीडीपी और एमएसपी का कुछ कर पा रहे हैं, जबकि इन सभी ने मिलकर देश के अन्नतदाता को तबाह करके रखा है। अब ये नया कृषि कानून उनकी कमर तोड़ देगा। जब अन्नदाता ही खुश नहीं रहेगा, तो देश के विकास की उम्मीद कैसे की जा सकती है?’

इस मौके पर सीएम कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने कहा – ‘कानून बन चुका है। दोनों सदनों में वह पारित हो चुका है। राष्ट्रपति की मुहर लग चुकी है, लेकिन किसने कहा कि कानून में संशोधन नहीं हो सकता। मेरी दुआ है कि राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनें, ताकि वे इस काले कानून को रद्द करके किसानों को राहत प्रदान करें। कानून में बदलाव संभव हैं, जरूरत बस कोशिश करने की होती है।’

राहुल अभी मंगलवार को भी पंजाब में ही रहेंगे। किसान कार्यक्रम के बाद के बाद वे पंजाब की राजनीति को लेकर नेताओं से मिल सक्तं। वहां अमरिंदर और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच लंबे समय से खींचतान चल रही है। वैसे सिद्धू कल राहुल के कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

श्रीनगर में आतंकी हमला, दो सीआरपीएफ जवान शहीद

जम्‍मू-कश्‍मीर के श्रीनगर में सोमवार दोपहर एक आतंकी हमले में सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गए हैं। इस हमले में तीन अन्‍य जवान घायल हो गए हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती किया गया है। आतंकी अमले के बाद वहां से फरार हो गए।

जानकारी के मुताबिक श्रीनगर के बाहरी इलाके में आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर उस समय फायरिंग की जब वे हाईवे पर अपनी ड्यूटी कर रहे थे। पूरी नाकेबंदी करके आतंकियों की बड़े पैमाने पर खोज शुरू कर दी गयी है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक कि आतंकवादियों ने यह हमला पम्पोर बाइपास के पास रोड ओपनिंग पार्टी (आरओपी) पर किया। आतंकवादियों ने नौगाम इलाके में जवानों के दल पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले में पांच घायल जवानों को अर्मी के बेस अस्पताल ले जाया गया। वहां दो ने जख्मों की ताव न सहते हुए दम तोड़ दिया।

अब पूरे इलाके को घेर लिया गया है। आतंकवादियों की इस कायराना हरकत के बाद हाइवे पर यातायात रोक दिया गया है। हमलावरों की तलाश में पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। पिछले कुछ समय में कड़ी सुरक्षा वाले इलाके में आतंकियों की चौथी वारदात है।

अमेरिका के वैज्ञानिकों ऑल्टर, राइस और ब्रिटेन के हॉटन को 2020 का चिकित्सा नोबेल

चिकित्सा के लिए 2020 के प्रतिष्ठित नोबेल पुरूस्कार की घोषणा कर दी गयी है। हेपेटाइटिस सी की खोज के लिए इस बार यह पुरूस्कार वैज्ञानिकों हार्वे ऑल्टर, माइकल हॉटन और चार्ल्स राइस को दिया गया है। नोबेल कमेटी के प्रमुख थॉमस पर्लमैन ने स्टॉकहोम में इसकी घोषणा की।

नोबेल पुरस्कार समिति ने सोमवार को ट्विटर पर इसकी घोषणा करते हुए कहा कि रक्त-जनित हेपेटाइटिस, विश्व भर के लोगों में सिरोसिस और यकृत कैंसर का कारण बनता है। हार्वे ऑल्टर, माइकल हॉटन और चार्ल्स राइस ने इसके खिलाफ लड़ाई में  निर्णायक योगदान दिया।

याद रहे चिकित्सा के लिए पिछले साल नोबेल पुरूस्कार दुनिया का प्रतिष्ठित नोबेल पुरस्कार सामूहिक रूप से विलियम कायलिन,  ग्रेग सेमेन्ज़ा और पीटर रैटक्लिफ को दिया गया था। इन लोगों ने पता लगाया था कि ऑक्सीजन का स्तर किस तरह से हमारे सेलुलर मेटाबोलिज्म और शारीरिक गतिविधियों को प्रभावित करता है।

इस बार अमेरिका के वैज्ञानिक हार्वे ऑल्टर, चार्ल्स एम राइस और ब्रिटेन के माइकल हॉटन  को यह पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। तीनों वैज्ञानिकों हेपेटाइटिस सी वायरस की खोज के लिए यह पुरस्कार दिया गया है।

बता दें डब्ल्यूएचओ के आंकड़ों के मुताबिक दुनिया में 70 मिलियन हेपेटाइटिस के मामले हैं। चिंताजनक बात यह है कि हर साल इस रोग से दुनिया भर में 4 लाख लोग अपनी जान गँवा देते हैं। लीवर से जुड़ी इस बीमारी को ‘क्रॉनिक’ की श्रेणी में रखा गया है।

बिहार: तेजस्वी-तेजप्रताप पर मर्डर का केस दर्ज होने के बाद सियासत गरमाई

विधानसभा चुनाव से ऐन पहले लालू की पार्टी राजद नेता की खुलेआम बदमाशों की हत्या ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। बिहार के पूर्णिया जिले में अनुसूचित जाति के नेता की हत्या के मामले में राजद नेता तेजस्वी यादव और उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव समेत 6 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज किये जाने के बाद सियासत गरमा गई है।
केहाट थाना इलाके में रविवार सुबह नकाबपोश अपराधियों ने दलित नेता शक्ति मलिक की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस अधीक्षक विशाल शर्मा ने बताया कि मामले में मृतक की पत्नी की शिकायत पर तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव समेत 6 लोगों के खिलाफ केहाट थाने में एफआईआर दर्ज करने की पुष्टि की है।
तेजस्वी पर शक्ति ने लगाए थे आरोप
इससे पहले एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें शक्ति मलिक ने तेजस्वी यादव पर गंभीर आरोप लगाए थे। बताया गया कि शक्ति मलिक एक निदर्लीय उम्मीदवार के रूप में रानीगंज विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे। वीडियो में मलिक ने दावा किया था कि तेजस्वी यादव समेत पार्टी के अन्य नेता कथित तौर पर टिकट के बदले 50 लाख रुपये की मांग की, जातिगत टिप्पणी करने के अलावा उनसे अपनी जान का खतरा तक बताया था।
दिल्चस्प ये है कि बिहार में सत्ताधारी जेडीयू के साथ ही राजद ने भी मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। राजद का कहना है चुनाव से पहले दिग्गज नेताओं की संलिप्तता बताकर सत्ताधारी सियासी  फायदा उठाना चाह रहे है। मामले की जांच कोई भी एजेंसी कर ले पर जल्द से जल्द करे। चुनावी दौर में वीडियो, ऑडियो और आरोप-प्रत्यारोप कर सिलसिला फिलहाल देखने सुनने को न मिले ऐसा संभव नहीं है।

कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके और उनके भाई के घर सीबीआई छापे

भाजपा के निशाने पर रहे कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार और उनके भाई डीके सुरेश के यहां केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की बड़ी फौज ने सोमवार को कथित भ्रष्टाचार के मामले में छापेमारी की है। कुल 15 जगह छापे मारे गए हैं। सीबीआई के करीब 65 अधिकारी इस छापेमारी में शामिल रहे। कांग्रेस ने इन छापों को ‘मोदी-येदियुरप्पा का कपटी खेल’ बताया है।

यह छापे कर्नाटक और मुंबई समेत अन्य जगह मारे गए हैं और सीबीआई की टीमें इन दोनों के परिसरों में छानबीन कर रही हैं। बता दें धनशोधन निरोधी क़ानून (पीएमएलए) के तहत दर्ज किए गए एक मामले में यह छापे मारे गए हैं। सरकारी एजेंसियों का शिवकुमार पर कर चोरी और हवाला के जरिए लेनदेन का आरोप है। सीबीआई ने यह कार्रवाई प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से मिली जानकारी के आधार पर की है।

बता दें साल 2017 में शिवकुमार के दिल्ली स्थित परिसरों से छापेमारी में सरकारी एजेंसी ने कथित तौर पर आठ करोड़ रुपये मिलने का दावा किया था। आयकर विभाग ने मामले में जांच की थी और उसकी शुरूआती जांच के बाद सितंबर, 2018 में ईडी ने शिवकुमार और उनके सहयोगियों के खिलाफ धनशोधन का मामला दर्ज किया था। ईडी ने सितंबर, 2019 में शिवकुमार को गिरफ्तार भी किया था और वे काफी दिन तिहाड़ जेल में रहे थे।

कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक सीबीआई ने रविवार शाम एक विशेष कोर्ट से यह छापे मारने का वारंट हासिल किया था।

उधर कांग्रेस ने इन छापों को राजनीति से प्रेरित बताया है। कांग्रेस के मुख्या राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा – ‘मोदी-येदियुरप्पा का डराने-धमकाने का कपटी खेल जिसे कठपुतली सीबीआई ने डीके शिवकुमार पर छापा मार कर अंजाम दिया,है,  हमें रोक नहीं पाएगा। सीबीआई को येदियुरप्पा सरकार में भ्रष्टाचार की परतों का खुलासा करना चाहिए। कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता ऐसे कुटिल प्रयासों के आगे झुकेंगे नहीं और लोगों के लिए लड़ने और भाजपा के कुप्रशासन का खुलासा करने का उनका संकल्प और मजबूत हुआ है।’

उधर कर्नाटक के पूर्व सीएम  सिद्धारमैया ने कहा कि भाजपा हमेशा बदले की राजनीति करती है और जनता को गुमराह करने की कोशिश करती है। कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार के घर पर सीबीआई की ताजा छापेमारी उपचुनाव के लिए हमारी तैयारियों को पटरी से उतारने का एक कोशिश है। मैं इसकी कड़ी आलोचना करता हूं। हालांकि, जनता सब देख रही है और वो भाजपा को इसका जबाव देगी।’

भारत ने सुपरसोनिक टॉरपीडो का ओडिशा में सफल परीक्षण किया, डीआरडीओ को बधाई दी रक्षा मंत्री राजनाथ ने

चीन के तनाव के बीच भारत ने सोमवार को सुपरसोनिक टॉरपीडो का सफल परीक्षण किया है। यह परीक्षण ओडिशा के व्हीलर आईलैंड से किया गया। देश के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है। यह परीक्षण सुबह पौने 12 बजे किया गया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस उपलब्धि के लिए डीआरडीओ और इससे जुड़े संगठनों को बधाई दी है।

जानकारी के मुताबिक रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने इस टॉरपीडो का परीक्षण किया है वह पनडुब्बी रोधी युद्ध में स्टैंड-ऑफ क्षमता के लिए एक प्रमुख प्रौद्योगिकी सफलता मानी जा रही है।

रक्षा मंत्रालय ने एक ट्वीट कर इस कामयाबी की जानकारी दी है। इस ट्ववीट में रक्षा मंत्रालय ने कहा – ‘टॉरपीडो (एसएमएआरटी) के सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड रिलीज को ओडिशा तट से दूर व्हीलर द्वीप से सोमवार सुबह 11:45 बजे सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया। यह प्रक्षेपण पनडुब्बी रोधी युद्ध क्षमता स्थापित करने में महत्वपूर्ण है।’

मंत्रालय के मुताबिक टॉरपीडो, एसएमएआरटी के सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड रिलीज का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। यह पनडुब्बी रोधी युद्ध में स्टैंड-ऑफ क्षमता के लिए एक प्रमुख प्रौद्योगिकी सफलता साबित होगी। इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ और अन्य संगठनों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।

प्रियंका गांधी से बदसलूकी पर यूपी पुलिस ने माफी मांगी, अब महिला अधिकारी करेंगी इसकी जांच

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी से हाथरस जाते हुए डीएनडी के पास हुई पुलिस बदसलूकी के लिए यूपी पुलिस को माफी मांगनी पड़ी है। यूपी पुलिस के एक अधिकारी के प्रियंका गांधी के कंधे के पास कुर्ते को पकड़ने का वीडियो ट्वीटर पर वायरल होने और इसपर लोगों के पुलिस की जबरदस्त निंदा करने के बाद यूपी पुलिस ने उनसे माफी मांगते हुए इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं। यह जांच एक सक्षम महिला अधिकारी ही करेंगी।

यूपी पुलिस को इस घटना पर देश भर से आलोचना सहनी पड़ी थी। कांग्रेस और विपक्ष की तरफ से इस मामले की जबरदस्त निंदा के बाद मामला तूल पकड़ गया था। पहले ही हाथरस में लड़की से गैंगरेप और आधी रात को बिना परिवार की मंजूरी के तेल डालकर पुलिस के उसको जलाने से देश भर में आलोचना से घिरी योगी सरकार ने प्रियंका वाले में देरी न करते हुए नोएडा पुलिस से माफी मंगवाकर और जांच का आदेश दिलवाकर इसे ठंडा करने की कोशिश की है।

घटना के तूल पकड़ने के बाद गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) पुलिस ने प्रियंका गांधी से माफी मांगी है। पुलिस ने कहा कि उसने शनिवार को डीएनडी फ्लाईओवर पर हुए हंगामे के दौरान कांग्रेस नेता के साथ हुई बदसलूकी की जांच के आदेश दिए हैं। यह घटना तब घटी थी जब प्रियंका गांधी अपने भाई राहुल गांधी सहित अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ शनिवार की दोपहर हाथरस के रास्ते पर थीं, जब वे हाथरस गैंगरेप घटना के पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे थे। इस दौरान पुलिस ने लाठियां चलाईं जिसके बाद प्रियंका गांधी अपने कार्यकर्ता को बचाने के लिए कार से बाहर निकलकर भीड़ की तरफ दौड़ी और पुलिस के हाथ से लाठी छीनकर अपने कार्यकर्ता को बचाया।  इस दौरान ही उनसे बदसलूकी की घटना घटी थी।

यह तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो गई, जिसमें एक पुलिस अधिकारी ने प्रियंका गांधी के कुर्ते को कंधे के पास से पकड़ा हुआ था। प्रियंका गांधी के साथ यूपी पुलिस के इस तरह के व्यवहार की खूब आलोचना हुई। यूपी पुलिस के मुताबिक प्रियंका से बदसलूकी की जांच पुलिस आयुक्त कार्यालय, नोएडा करेगा। नोएडा पुलिस ने इस मामले में जांच के आदेश देते हुए कहा है कि कोई सक्षम महिला अधिकारी इस मामले की जांच करेंगी।

हाथापाई  के दौरान प्रियंका लड़खड़ा गई थीं और एक डंडा उनके शरीर पर भी पड़ा  था। वीडियो में हाथापाई के दौरान हेलमेट पहने एक पुलिसकर्मी को कांग्रेस महासचिव के कुर्ते से पकड़ते हुए साफ़ देखा जा सकता है। अब पुलिस ने घटना पर गहरा अफसोस जताया है और कहा है कि हम प्रियंका गांधी से इस घटना के लिए माफी मांगते हैं।

पुलिस ने अपने बयान में कहा – ‘पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) ने घटना का संज्ञान लिया है और एक वरिष्ठ महिला अधिकारी से जांच का आदेश दिया गया है। नोएडा पुलिस में हम महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।  मामले की जांच के बाद दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

नोयडा पुलिस का ट्वीट –
POLICE COMMISSIONERATE NOIDA
@noidapolice
@noidapolice profoundly regrets the incident @priyankagandhi while handling an unruly crowd at the DND. The DCP HQ has taken suomotto cognizance of it & ordered an inquiry to be conducted by a senior Lady officer. We @noidapolice are committed to ensure safety & dignity of women.

बिहार में एनडीए टूटा, एलजेपी अकेली उतरेगी चुनाव में, अकेले पड़े नीतीश कुमार

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अकेले पड़ गए हैं और एनडीए को भी जबरदस्त झटका लगा है। आरएलडी और कांग्रेस गठबंधन के सीटों का बंटवारा करने के एक दिन बाद एनडीए के प्रमुख घटक रामविलास पासवान और उनके बेटे चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (एलजीपी) ने नीतीश के नेतृत्व में चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है। ‘तहलका’ की जानकारी के मुताबिक एलजेपी ने इस समय जारी अपने संसदीय बोर्ड की बैठक में अकेले चुनाव में जाने और चुनाव के बाद ‘भाजपा-एलजेपी की सरकार’ बनाने का प्रस्ताव पास किया है। एलजेपी के इस फैसले से भाजपा के ‘पर्दे के पीछे के रोल’ पर सवाल खड़े हो गए हैं।

इस तरह चुनाव से ऐन पहले बिहार में आरएलडी-कांग्रेस (यूपीए) महागठबंधन के सामने एनडीए गठबंधन को बड़ा झटका लगा है। संसदीय बोर्ड की बैठक में चिराग पासवान की पार्टी ने साफ़ कर दिया है कि वह नीतीश के नेतृत्व में किसी सूरत में चुनाव में नहीं उतरेगी। उसने 125 से ज्यादा सीटों पर प्रत्याशी उतारने का फैसला किया है और वह नीतीश की जेडीयू के खिलाफ प्रत्याशी उतारेगी।

दिलचस्प यह है कि एलजेपी भाजपा के खिलाफ एक भी प्रत्याशी नहीं उतारेगी जिससे जाहिर होता है कि भाजपा की एलजेपी नेतृत्व को इस रणनीति के लिए ‘मौन सहमति’ है। ऐसे में कहा जा सकता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने ही गठबंधन में अकेले पड़ गए हैं।

सूत्रों ने ‘तहलका’ को बताया कि भाजपा और एलजेपी की राय है कि नीतीश के खिलाफ जनता में नाराजगी है और इसका नुक्सान पूरी एनडीए को भुगतना पड़ सकता है। ऐसे में यह सारा तमाशा रचा गया है। वैसे एलजेपी पहले से नीतीश से नाराज और उनकी विरोधी रही है। अब यह नाराजगी खुलकर सामने आ गयी है।

संसदीय बोर्ड की बैठक में एलजेपी के नेताओं ने खुलकर अपनी राय रखी। सूत्रों के मुताबिक ज्यादातर की राय थी कि नीतीश के चुनाव में जाना नुकसानदेह होगा  क्योंकि ‘जनता में उनके खिलाफ नाराजगी है’।

अभी एलजेपी ने आधिकारिक रूप से संसदीय  बोर्ड के फैसले की जानकारी सार्वजनिक नहीं की है। कुछ देर के बाद चिराग पासवान प्रेस कांफ्रेंस करके इसकी जानकारी दे सकते हैं। एलजेपी का यह फैसला तब आया है जब उसके नेता रामविलास पासवान स्वास्थ्य खराब होने के बाद अस्पताल में भर्ती हैं। चिराग ने कहा है कि ‘शायद 50 साल में पहली बार राम विलास पासवान इस चुनाव में शामिल नहीं हो पाएंगे’। इस तरह एलजेपी का पूरा दारोमदार खुद चिराग के करिश्मे और साथी भाजपा के प्रमुख नेता पीएम मोदी पर रहेगा।

वैसे भाजपा के लिए चुनाव प्रचार में दिक्कत आएगी। चुनाव में वर्चुअल रैली ही होंगी लेकिन इसके बावजूद जनता में इससे एनडीए को लेकर खराब संदेश तो जाएगा ही। बिहार में एनडीए इस जंग का महागठबंधन को फायदा हो सकता है। वैसे वहां दो अन्य मोर्चे भी चुनाव में हैं, लेकिन असली मुकाबला महागठबंधन और एनडीए गठबंधन में होगा।

एलजेपी अब मोदी के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव में लड़ेगी। अब तक के घटनाक्रम से जो बात जाहिर हो रही है उससे लग रहा है कि भाजपा ने अंदरखाते नीतीश कुमार से किनारा कर लिया है। उसकी नजर चुनाव बाद अपनी सत्ता और अपना मुख्यमंत्री पर है। पिछले कई  के बाद भाजपा बिहार  में अपनी सरकार बनाकर खोई इज्जत हासिल करना चाहती है।

अब यह देखना होगा कि भाजपा नीतीश के बिनाउसके सहयोह से मिलने वाले वोट कैसे हासिल करेगी। महागठबंधन एनडीए की इस लड़ाई से खुश है। उसके नेता मान रहे हैं कि लॉक डाउन के बीच जो खराब चीजें हुई हैं उससे एनडीए, खासकर भाजपा और नीतीश कुमार को नुक्सान होगा। जानकारों का कहना है कि बिना भाजपा के टॉप नेतृत्व की सहमति के एलजीपी इतना बड़ा फैसला कर ही नहीं सकती थी।