Home Blog Page 748

मायावती ने कहा, भाजपा को समर्थन से परहेज नहीं, बागी 7 विधायक निलंबित किये

बसपा प्रमुख मायावती, जो हाल के महीनों में भाजपा के साथ काफी नरम दिखी हैं, ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश में राज्यसभा चुनाव पर मचे घमासान के बीच सात बागी बसपा विधायकों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। राज्य सभा चुनाव में बसपा के उम्मीदवार के खिलाफ इन विधायकों पर पार्टी से बगावत का आरोप लगाया गया है। चुनाव में उम्मीदवार उतारने के बाद यह चर्चा तेजी पकड़ गयी है किमायावती भाजपा के अन्य उम्मीदवारों को समर्थन देने के एवज में अपना एक उमीदवार जिताने की रणनीति पर काम कर रही हैं।

बसपा विधायक दल के नेता लालजी वर्मा की रिपोर्ट मायावती को मिलने के बाद गुरुवार को उन्होंने अपने 7 विधायकों को बसपा से निलंबित कर दिया। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मायावती ने यह ऐलान करते हुए यही भी कहा कि वो सपा को हराने के लिए ताकत लगा देंगी, चाहे विधायकों को भाजपा समेत किसी भी विराेधी पार्टी के उम्मीदवार को वोट क्यों न देना पड़े।

मायावती ने अपने जिन विधायकों को पार्टी से बाहर किया है उनमें असलम राइनी ( भिनगा-श्रावस्ती), असलम अली (ढोलाना-हापुड़), मुजतबा सिद्दीकी (प्रतापपुर-इलाहाबाद), हाकिम लाल बिंद (हांडिया- प्रयागराज), हरगोविंद भार्गव (सिधौली-सीतापुर), सुषमा पटेल ( मुंगरा बादशाहपुर) और वंदना सिंह (सगड़ी-आजमगढ़) हैं। यह माना जाता है कि यह सभी सात विधायक मायावती के भाजपा को समर्थन देने और उससे समर्थन लेने के फैसले के सख्त खिलाफ थे।

उधर आज मायावती ने कहा – ‘हम किसी दूसरे दल से नहीं मिले हैं। हम पर लगे सभी आरोप गलत हैं। साल 2003 में मुलायम ने बसपा तोड़ी उनकी बुरी गति हुई, अब अखिलेश ने यह काम किया है, उनकी बुरी गति होगी। सपा में परिवार के अंदर लड़ाई थी, जिसकी वजह से गठबंधन कामयाब नहीं हुआ। सपा से गठबंधन का हमारा फैसला गलत था।”

मायावती ने विधायकों को लेकर कहा कि 7 विधायक निलंबित किए गए हैं। बागी विधायकों की सदस्यता रद्द की जाएगी। ये षड्यंत्र कामयाब नहीं होगा। एमएलसी के चुनाव में सपा को जवाब देंगे।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा, एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस अधिकारी के समक्ष बयान सबूत नहीं

एक बड़े फैसले में सर्वोच्च न्यायालय ने गुरुवार को नशीले पदार्थों से जुड़े एक मामले में कहा है कि एनडीपीएस एक्ट के तहत किसी पुलिस अधिकारी के समक्ष आरोपी के बयान को सबूत नहीं माना जा सकता। सर्वोच्च अदालत ने कहा कि इसे अभियुक्त को दोषी ठहराने के लिए आधार नहीं बनाया जा सकता।

सर्वोच्च अदालत की तीन जजों की खंडपीठ ने बहुमत से दिए गए अपने फैसले में यह राय दी। अदालत ने कहा कि एनडीपीएस कानून की धारा 53 के तहत एक पुलिस अधिकारी को दिया गया इकबालिया बयान एक सबूत के रूप में अकाट्य बयान नहीं माना जाएगा। इस कानून के तहत अपराध के लिए एक अभियुक्त को दोषी ठहराने के लिए ध्यान में नहीं लिया जा सकता।

इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की खंडपीठ ने 2:1 के बहुमत से फैसला सुनाया। बता दें नशीले पदार्थों के सेवन और तस्करी को लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) मुंबई, बेंगलुरु औऱ अन्य शहरों में लगातार ड्रग पेडलर पर शिकंजा कसने के दौरान सर्वोच्च अदालत का यह यह फैसला आया है। सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध हालात में मौत के बाद मुंबई में इसे लेकर कई फिल्मी सितारों से पूछताछ हाल के दिनों में हुई है।

पहले चरण के बाद राजद-कांग्रेस गठबंधन का 55 सीटें जीतने का दावा, एनडीए ने कहा उसी की बनेगी दोबारा से सरकार

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद आरजेडी-कांग्रेस महागठबंधन ने मतदाताओं में अपने प्रति जबरदस्त उत्साह की बात कहते हुए 55 सीटें जीतने का दावा किया है और कहा है कि एनडीए सिंगल आंकड़े तक सिमट जाएगा। हालांकि, बिहार जेडीयू के अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा है कि चुनाव के बाद एनडीए की ही सरकार बनेगी।

पहले चरण में बुधवार को बिहार के 16 जिलों की 71 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था। मतदान का अंतिम प्रतिशत 53.54 रहा है। कल शाम छह बजे तक मतदान हुआ था। अब पहले चरण के मतदान के बाद आरजेडी-कांग्रेस महागठबंधन इ अपनी बड़ी जीत का दावा किया है। एनडीए ने भी दावा किया है उसके बहुमत की सरकार बनेगी।

मतदान के बाद महागठबंधन ने दावा किया है कि पहले चरण में मतदाताओं के उत्साह से साफ़ हो गया है कि नतीजों किए बाद आरजेडी-कांग्रेस-वामपंथी सरकार बनना तय है। उसके दावे के मुताबिक पहले चरण में उसे 55 सीटों पर बड़ी जीत मिल रही है और यह संख्या बढ़ भी सकती है। आरजेडी, कांग्रेस और वामदलों के गठबंधन ने यह भी दावा किया कि सत्ताधारी भाजपा-जदयू गठबंधन ईकाई अंक में सिमट जाए, तो हैरानी नहीं होना चाहिए। साथ महागठबंधन ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा है कि वो इस फार्मूले को याद रखें कि जबतक नीतिस्त सरकार की विदाई नहीं हो जाती, तब तक कार्यकर्ता बिलकुल ढिलाई न बरतें और पूरी ताकत से जनता के बीच बने रहें।

हालांकि, मतदान के बाद अपनी प्रतिक्रिया में बिहार जेडीयू के अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि बिहार की 16 जिलों की जनता ने इस चरण में एनडीए सरकार की वापसी तय कर दी है। उन्होंने कहा – ‘चुनाव के पहले फेज ने बिहार की जनता का मिजाज बता दिया है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक बार फिर अपार बहुमत के साथ एनडीए सरकार की वापसी होने जा रही है। 15 साल बनाम 15 साल के एनडीए के उद्घोष को जनता ने गंभीरता से लिया। लोगों ने कुशासन के उस दौर को याद किया। न्याय के साथ विकास की जो तस्वीर खींची गयी, लोगों ने उसपर अपना भरोसा कायम रखा है।”

कहां-कितने वोट
पहले चरण में, भागलपुर जिला के कहलगांव में 54.10 प्रतिशत और सुल्तानगंज में 54.30 प्रतिशत, बांका जिला के अमरपुर में 57.00 प्रतिशत, धौरैया में 62.50 प्रतिशत, बांका में 60.97 प्रतिशत, कटोरिया में 60.84 प्रतिशत और बेलहर में 56.98 प्रतिशत वोट पड़े। मुंगेर जिला के तारापुर में 47.00 प्रतिशत, मुंगेर में 47.80 प्रतिशत और जमालपुर में 47.24 प्रतिशत, लखीसराय जिला के सूर्यगढ़ा में 55.80 प्रतिशत और लखीसराय में 55.10 प्रतिशत, शेखपुरा जिला के शेखपुरा में 56.22 प्रतिशत और बरबीघा में 55.66 प्रतिशत मतदान हुआ।

बता दें पहले चरण में कुल 1,066 उम्मीदवारो मैदान में थे, जिनमें 114 महिलाएं हैं।  जदयू ने इन 71 सीटों में 35 पर अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे जबकि उसकी सहयोगी भाजपा ने 29, विपक्षी राजद ने 42 और 20 पर कांग्रेस के उम्मीदवार मैदान में थे। जोजपा ने भी 41 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे।

वेबिनार कर मार्ग ईआरपी ने बनाया विश्व कीर्तिमान

मार्ग ईआरपी ने दुनिया का सबसे बड़ा वेबिनार कर गिनीज बुक रिकार्ड में नाम दर्ज कराया है। एक बिजनेस वेबिनार में 84023 लोगों ने भाग लिया। वेबिनार लगभग ढ़ाई घंटे तक चला। मार्ग ईआरपी के चेयरमैन ठाकुर अनूप सिंह का कहना है कि मध्यम व लघु व्यापार को बढ़ावा देने के लिये ऐसे वेबिनार आयोजित किये जायेगे।उन्होंने बताया कि मार्ग ईआरपी भारत की ईआरपी प्रदान करने वाली प्रमुख कम्पनियों में से एक है। एप्लिकेशन सोफ्टवेयर द्दारा जीएसटी से संम्बंधित लेनदेन को सुविधाजनक बनाकर मार्ग ईआरपी अपना प्रमुख किरदार निभाती है।

जो मध्यम और लघु व्यापार को उचित कौशल प्रदान करती है।जाने-माने बिजनेश कोच और मोटिवेशनल स्पीकर डाँ विवेक बिंद्रा का कहना है कि अब तक का सबसे बड़ा वेबिनार होने होने पर खुशी की बात है । उनका कहना है कि इस वेबिनार को आयोजित करने वाली कंपनी बड़ा बिजनेस और वेबिनार को तकनीकी तौर पर अपने प्लेटफार्म पर कंडक्ट करवाने वाली कंम्पनी मार्ग ईआरपी दोनों ही भारतीय कम्पनियां है।बताते चलें देश के फार्मा और एफ एम सी जी सेक्टर का 50 प्रतिशत से ज्यादा ईआरपी बिजनेस संभालती है।उन्होंने बताया कि आगे होने वाले वाले वेबिनार में एक लाख से ज्यादा प्रतिभागियों की संख्या हो जायेगी, जो विश्व के सारे कीर्तिमान तोड़ेगी।

ब्रेन स्ट्रोक से बचना है तो करें व्यायाम

हर साल की  भाँति इस साल भी विश्व स्ट्रोक दिवस (29 अक्टूबर) के अवसर विशेषज्ञों का कहना है कि जागरूकता के अभाव में और खान-पान में अनियमितता के कारण स्ट्रोक(लकवा) के मामले तेजी से बढ़ रहे है।

एम्स के न्यूरोसर्जन डाँ ए श्रीवास्तव का कहना है कि जिनको डायबिटीज, मोटापा,  हाई कोलेस्ट्राल और नशे की आदि होती है उनको स्ट्रोक पड़ने की ज्यादा संभावना रहती है। डाँ श्रीवास्तव का कहना है कि स्ट्रोक पडने की वजह साफ है कि शरीर में खून का थक्का जमने लगता है। जिससे ब्लड का सर्कुलेशन सही नहीं हो पाता है।मैक्स अस्पताल के हार्ट रोग विशेषज्ञ डाँ विवेका कुमार का कहना है कि हार्ट रोग और ब्रेन स्ट्रोक में अगर समय पर उपचार मिल जाये तो रोगी कम समय में सही ठीक हो जाता है।अन्यथा लम्बे समय तक इलाज चलता है।

जीबी पंत अस्पताल के न्यूरोसर्जन डाँ देवाशीष का कहना है कि स्ट्रोक पडने की हालत में अगर रोगी को 5 घंटे के भीतर खून के थक्के को घोलने वाली दवा दी जाये तो रोगी की विक्लांगता को रोका जा सकता है।उनका कहना है कि हार्ट रोग ,कैंसर के बाद स्ट्रोक से मौतें तेजी से हो रही है। अगर समय रहते इलाज और नियमित व्यायाम किया जाये तो हार्ट अटैक और ब्रेन अटैक जैसी बीमारी से बचा जा सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर एक अंग में अचानक कमजोरी हो और बोलने में दिक्कत आ रही है तो न्यूरो विशेषज्ञ को अवश्य दिखायें।

अलीगढ़ में 100 ग्राम के चूहे से निकाला 25 ग्राम का ट्यूमर

अलीगढ़ में एक डॉक्टर ने चूहे को नई जिंदगी दी। डॉक्टर विराम ने चूहे की आंख की सर्जरी कर 25 ग्राम का ट्यूमर निकाला है। इसके बाद चूहा बेहतर महसूस कर रहा है।
दरअसल, अलीगढ़ के रहने वाले अमित के घर में सफेद चूहे की आंख के पास पहले एक मस्सा जैसा कुछ उभरा हुआ दिखा। कुछ दिन बाद वह मस्सा इतना बड़ा हो गया कि चूहे की आंख पूरी तरह ढक गई। इससे सफेद चूहे को चलने फिरने में यहां तक कि खाने में भी दिक्कत होने लगी।
इस समस्या पर जब पशुप्रेमी का ध्यान गया तो उन्होंने अलीगढ़ कर सीनियर  एनिमल सर्जन डॉ. विराम वार्ष्णेय को दिखाया। डॉ. विराम ने बताया कि इसे जल्द से जल्द सर्जरी करके निकालने की आवश्यकता है तभी इसकी आंख बच सकती हैं अन्यथा यह जानलेवा भी हो सकता है।
डॉ. विराम ने ऑपरेशन के समय पाया कि चूहा 100 ग्राम का है। वह काफी छोटा था तो उसे बेहोश करने की दवा देने में भी खतरा था। इस पर डॉक्टर ने चूहे को नीचे पेट वाली जगह से इंट्रासपेरीटोनियल इंजेक्शन लगाया। इससे चूहा बेहोश हो गया। इसके बाद डॉक्टर ने बड़ी ही बारीकी से उस मस्से को आंख से इस तरह अलग किया, आंख भी बच गई और जान भी। जो मस्सा यानी ट्यूमर निकाला, उसका वजन करीब  25 ग्राम था। इसका मतलब चूहे के कुल वजन का एक चौथाई ट्यूमर था। सर्जरी के 3 घंटे बाद चूहा होश में आने लगा और अगले दिन वह पूर्ण रूप से स्वस्थ हो गया और खाने पीने लगा।
कुछ दिनों तक इस चूहे की दवाई चली और पंद्रह दिन बाद वह फिट हो गया।

बिहार चुनाव से तय होगी देश की राजनीति !

देश के सबसे बड़े राज्यों में से एक बिहार में विधानसभा चुनाव का पहला चरण शुरू हो गया है। यह विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सत्ता में उनकी सहयोगी भाजपा ही नहीं आरजेडी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव और एनडीए से अलग होकर अकेले चुनाव में उतरी एलजीपी के अलावा कांग्रेस के लिए भी बड़ी परीक्षा है। आज मतदान वाली 71 सीटों पर 1066 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। रोजगार इस चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा बनकर उभरा है, जिसका एक बड़ा कारण लॉक डाउन के दौरान बड़े पैमाने पर लोगों की नौकरी चले जाना है।

इस चुनाव में मतदान का प्रतिशत नतीजों में बहुत महत्वपूर्ण रोल अदा करेगा। अभी तक की ख़बरों के मुताबिक सुबह 10 बजे तक 71 सीटों के लिए हो रहे मतदान का प्रतिशत करीब 7.35 फीसदी था। लखीसराय में सबसे ज्यादा 8 फीसदी वोट पड़े हैं। धीरे-धीरे लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने  पहुंच रहे हैं। आज बिहार के 16 जिलों में मतदान चल रहा है। इन हलकों के लिए दो राष्ट्रीय नेता पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के पुर अध्यक्ष राहुल गांधी प्रचार कर चुके हैं जबकि तीन मुख्य क्षेत्रीय नेताओं सीएम नीतीश कुमार, आरजेडी के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव और एलजेपी के चिराग पासवान शामिल हैं।

इन 71 सीटों पर आरजेडी-कांग्रेस को 2015 के चुनाव में 37 सीटें मिली थीं जिनमें से  आरजेडी को 27, कांग्रेस को 9 और बाकी अन्य सहयोगियों को मिली थीं। इस तरह देखा जाए आज की 71 सीटों पर आरजेडी महागठबंधन का दबदबा रहा है। इस बार यह महागठबंधन यहां ज्यादा सीटों की उम्मीद कर रहा है। वैसे उस चुनाव में जदयू  महागठबंधन से मिलकर चुनाव लड़ा था।

उधर वर्तमान जदयू-भाजपा गठबंधन को यहां 32 सीटें मिली थीं। इनमें भाजपा को 13, जदयू को 18 और ‘हम’ को एक सीट मिली थी। इस बार जदयू काफी दबाव में है। भाजपा के लिए भी इस चुनाव में बड़ी चुनौतियाँ हैं जबकि तेजस्वी यादव अपनी चुनाव सभाओं में उमड़ी जबरदस्त भीड़ को देखते हुए बड़ी सफलता की उम्मीद कर रहे हैं।

पहले चरण में आठ मंत्रियों के भाग्य का फैसला होना है। इनमें कृषि मंत्री प्रेम कुमार, शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार, विज्ञान और  प्रावैधिकी मंत्री जयकुमार सिंह, भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री राम नारायण मंडल, श्रम मंत्री विजय कुमार सिन्हा, खनन मंत्री बृजकिशोर बिंद, परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला शामिल हैं। पहले चरण के चुनाव को लेकर राज्य के 2 करोड़ 14 लाख 84 हजार 787 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

अभी तक मतदान सही चल रहा  कोविड-19 के नियमों का पालन होता भी दिख रहा है। सुरक्षा के जबरदस्त इंतजाम देखने को मिल रहे हैं। मतदान के बीच औरंगाबाद जिले के ढिबरा इलाके से सुरक्षाबलों ने दो आईईडी बरामद किये हैं।

आज 1066 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। इन उम्मीदवारों में आठ मंत्रियों  सहित 952 पुरुष और 114 महिला प्रत्याशी मैदान में हैं। मतदान के बीच नवादा में भाजपा के पोलिंग एजेंट की हार्ट अटैक से मौत हो गई। सासाराम में काराकाट विधानसभा सीट के उदयपुर गांव में मतदान करने आये एक अधेड़ की मौत मतदान केंद्र पर हो गई।

भाजपा के विधायक प्रेम कुमार मतदान के लिए मास्क में तो आये लेकिन उनके मास्क पर भाजपा का चुनाव चिन्ह ‘कमल’ बना हुआ था जो चुनाव आयोग के नियमों का उल्लंघन है। इस चुनाव के नतीजों की गूंज राष्ट्रीय स्तर पर रहने की संभावना है। भाजपा के लिए यह चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इस चुनाव का सारा दारोमदरार रोजगार के इर्द-गिर्द आ सिमटा है। इसका एक बड़ा कारण लॉक डाउन के दौरान बड़े पैमाने पर लोगों की नौकरी चले जाना है।

गो कोरोना गो का नारा लगाने वाले मोदी सरकार में मंत्री अठावले संक्रमित

मोदी सरकार में एकमात्र सहयोगी पार्टी के केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पहले कोरोना वायरस संक्रमण की शुरुआत के समय उनका गो कोराना गो का नारा लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। चर्चा तो यहां तक की जा रही है कि यह उनका ही दिया हुआ नारा था।

इससे पहले मंगलवार को ही वे एक राजनीतिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। तभी पिछले दिनों चर्चा में आई अभिनेत्री पायल घोष ने रामदास अठावले की पार्टी रिपल​​ब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई-ए) की सदस्यता दिलाई थी। अठावले ने पार्टी में पायल घोष का स्वागत करते हुए उनको पार्टी की महिला विंग का उपाध्यक्ष बनाया है।

इससे पहले भी वे कई बार अपने बयानों के लेकर चर्चा में आ चुके हैं। संसद में भी नई सरकार बनने पर उनके दिए भाषण ने सबको लोटपोट करने के लिए मजबूर कर दिया था। इसके अलावा इसी साल जून में अठावले ने चाइनीज फूड को भी विरोध किया था। उन्होंने कहा था, ‘रेस्तरां या स्ट्रीट पर बिकने वाले चाइनीज खाने को पूरी तरह से प्रतिबंधि कर देना चाहिए। उन्होंने कहा था कि लोग चाइनीज सामान के साथ-साथ चाइनीज फूड का भी बहिष्कार करें।

महाराष्ट्र में इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, डिप्टी सीएम अजित पवार भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। इनके अलावा सहकारिता मंत्री बाला साहेब पाटिल, मंत्री अशोक चव्हाण, असलम शेख, उदय सावंत, जितेंद्र अह्वाड, धनंजय मुंडे, संजय बंसोड़ और अब्दुल सत्तार भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। महाराष्ट्र में पिछले एक दिन 3645 नए मरीज सामने आए। राज्य में कुल मरीजों की संख्या 16.48 लाख से ज्यादा हो चुकी है। देश में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीजों के साथ ही महाराष्ट्र में सर्वाधिक जान गंवाने वाले भी हैं। अब तक यहां पर 43,344 लोग कोरोना की वजह से जान गंवा चुके हैं।

हरियाणा के बल्लभगढ़ में अपहरण का विरोध कर रही लड़की की हत्या

उत्तर प्रदेश के बाद अब हरियाणा के बल्लभगढ़ से एक लड़की के अपहरण की कोशिश और विरोध करने पर गोली मारकर उसकी हत्या कर देने की घटना के मामले ने तूल पकड़ लिया है। उसके साथ इस घटना के सीसीटीवी में कैद हो जाने के बाद यह मामला सामने आया। परिवार वालों के मुताबिक दो साल पहले भी उन्होंने इन लड़कों के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी लेकिन तब पुलिस ने सम्झौता करवा दिया था। पुलिस ने इस मामले में एक लड़के को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक हरियाणा के फरीदाबाद में यह घटना सोमवार की है। पेपर देकर कॉलेज से बाहर निकली लड़की के अपहरण की दो लड़कों ने कोशिश की और जब उसने इसका विरोध किया तो उसको गोली मार दी गयी। लड़की की मौत हो गयी है। आरोपी घटना के बाद कार में सवार होकर फरार हो गए। इस मामले में एक आरोपी तौफीक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

जिस लड़की के साथ यह घटना हुई वह बीकॉम फाइनल ईयर की छात्रा थी और बल्लभगढ़ के अग्रवाल कॉलेज में परीक्षा देने आई थी। जैसे ही वह कॉलेज से बाहर निकली एक युवक उसे जबरदस्ती कार में बैठाने लगा। लड़की के विरोध के बाद आरोपी ने उसे गोली मार दी और वह साथी के साथ कार में मौके से फरार हो गया। लड़की अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गयी। सारी घटना सीसीए टीवी में कैद हो गयी है।

पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी तौफीको को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है।  लड़की के भाई के मुताबिक परिवार ने 2018 में भी पुलिस को आरोपी के परेशान करने की शिकायत दी थी। आरोपी तौफीक राजस्थान के मेवात का रहने वाला है।  पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

पाकिस्तान के पेशावर में ब्लास्ट में 7 लोगों की मौत, 75 घायल

पाकिस्तान के पेशावर में मंगलवार सुबह एक धमाके में 7 लोगों की मौत हो गई। इस ब्लास्ट में 75 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं जिनमें से कुछ के हालत गंभीर हैं। यह धमाका एक मदरसे में हुआ और इसमें ज्यादातर बच्चों की मौत हुई है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह धमाका पेशावर की दीर कॉलोनी के इलाके में हुआ है। घायलों को अस्पतालों में भर्ती किया गया है। घायलों में बड़ी संख्या में बच्चे भी हैं जिनकी हालत गंभीर बताई गयी है। विस्फोट कैसे हुआ इसका अभी पता नहीं चला है। बड़े पैमाने पर राहत और बचाव कार्य वहां चल रहा है। धमाका उस वक्त हुआ, जब मदरसे में पढ़ाई चल रही थी।

यह धमाका एक मदरसे के पास धमाका हुआ। मदरसा, दीर कॉलोनी में स्थित है।  मौके पर पहुंची राहत और बचाव टीम का कहना है कि इस धमाके में 7 लोगों की मौत हुई है और 75 से ज्यादा बच्चे घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पहले कुछ लोगों ने बताया था कि धमाका शायद एलपीजी सिलेंडर से हुआ हालांकि अभी इसे लेकर पुलिस ने कुछ नहीं कहा है। छानबीन चल रही है। घायलों को एलआर अस्पताल में भर्ती किया गया है।

हालत गंभीर होने के कारण सभी घायलों को इमरजेंसी वार्ड में रखा गया है। साथ ही अस्पताल की ओर से इमरजेंसी की घोषणा की गई है। मेडिकल स्टाफ को अस्पताल  बुला लिया गया है। आशंका है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।