Home Blog Page 718

मुंबई की अदालत ने कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष को जमानत दी

जानी मानी हास्य कलाकार भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को मुंबई की किला कोर्ट अदालत से सोमवार को जमानत मिल गयी। रविवार को ही एक अदालत ने उन्हें 4 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा था। भारती और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को शनिवार को एनसीबी ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार किया था।

भारती और उनके पति ने मुंबई की अदालत में जमानत के लिए याचिका लगी थी। इसपर आज सुनवाई हुई और अदालत ने दोनों को जमानत दे दी। बता दें दोनों को शनिवार को ड्रग्स मामले में लंबी पूछताछ के बाद एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया था। भारती सिंह के घर से एनसीबी को शनिवार को छापे के दौरान करीब 86 ग्राम गांजा मिला था।

रविवार को ही ड्रग्स के इस मामले में भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को 14 दिन की हिरासत में भेज दिया था। उन्हें कल एनसीबी ने मुंबई की एक अदालत में पेश किया था। घर से गांजा बरामद होने के सिलसिले में शनिवार को दोनों पति-पत्नी को एनसीबी पूछताछ के लिए अपने दफ्तर ले गयी थी जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक एनसीबी ने अदालत में दलील कि भारती सिंह के घर से 86 ग्राम गांजा बरामद किया गया और दोनों ने गांजा सेवन की बात कबूली है। अब तक की जांच में एनसीबी ने पाया कि हर्ष अपने और भारती के लिए गांजा लाता था। एनसीबी यह जांच करना चाहती है कि इसमें और कौन-कौन लोग शामिल हैं। एनसीबी दोनों के लिए पुलिस हिरासत चाहती थी।

अदालत ने, हालांकि कहा था कि बरामद गांजे की मात्रा बहुत कम है। एनसीबी का भी कहना है कि दोनों गांजा का सेवन करते थे। इसलिए पुलिस हिरासत की ज़रूरत नहीं है। दोनों को 4 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा जाता है।

निकाह के बाद फिर चर्चा में सना खान

ग्लैमर दुनिया को अलविदा कह चुकीं बॉलीवुड अभिनेत्री सना खान अब  मुफ्ती से निकाह करके फिर से चर्चा में हैं। सना ने रविवार को अपनी शादी की पहली तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में शेयर कर निकाह से जुड़ी धार्मिक बातें भी कही हैं। सना ने फोटो में लाल रंग का लहंगा पहन रखा है, जिसमें दुल्हन लग रही हैं। उनके साथ शौहर मुफ्ती अनस सैयद भी हैं। मुफ्ती अनस गुजरात में सूरत के रहने वाले हैं।

इससे पहले, शनिवार को दोनों की शादी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें सना और उनके पति दोनों व्हाइट पोशाक में नजर आए थे। दोनों की शादी 20 नवंबर को सूरत में परिजनों की मौजूदगी में बेहद सादगी से हुई थी। लाल रंग के जोड़े में दिख रहीं दुल्हन के लिबास में बैठीं सना ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि अल्लाह के लिए एक दूसरे से प्यार किया, अल्लाह के वास्ते शादी कर ली, इस दुनिया में। ऊपर वाला हमें साथ रखें और जन्नत में भी साथ रखे।

बता दें, सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर सना के 36 लाख फॉलोअर हैं। अब वह ऐसे लिबास ही पहनती हैं, जिससे पूरा बदन ढका रहे। इसके अलावा धर्म की ओर झुकाव बढ़ गया है। उन्होंने ग्लैमर से जुड़े वीडियो और फोटो पहले ही डिलीट कर दिए थे।

असम के पूर्व सीएम तरुण गोगोई की हालत नाजुक, वेंटिलेटर पर रखे गए

असम के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता तरुण गोगोई की हालत नाजुक है। उनका जीएमसीएच में इलाज चल रहा है और वो वेंटिलेटर पर हैं। उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया है।

दो दिन पहले सांस लेने के दिक्कत के बाद उनकी हालत नाजुक हो गयी थी। बीच-बीच में कुछ सुधार भी दिखा लेकिन फिलहाल उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।

रविवार को जीएमसीएच के चिकित्सकों ने कहा था कि गोगोई की स्वास्थ्य स्थिति में थोड़ा सुधार हुआ है, लेकिन खतरा बना हुआ है।

गोगोई को गहन निगरानी में रखा गया है। इससे पहले गोगोई ने आईसीयू से एक ऑडियो टैप जारी किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि जीवन के आखिर तक राज्य के लोगों की सेवा ही उनका उद्देश्य है।

इस बीच असम के सीएम सर्वानंद सोनोवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई की स्वास्थ्य स्थिति में तेजी से सुधार की कामना की है। सीएम अस्पताल के अधिकारियों से तरुण गोगोई की स्वास्थ्य स्थिति पर नियमित रूप से जानकारी ले रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री हिमंत विश्व शर्मा के अनुसार तरुण गोगोई के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया है।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता तरुण गोगोई (86) को 2 नवंबर को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (जीएमसीएच) में भर्ती कराया गया था। पोस्ट-कोविड जटिलताओं के कारण उन्हें वेंटिलेशन पर रखा गया है। डाक्टरों के मुताबिक विभिन्न साधनों से उनके अंगों को पुनर्जीवित करने का प्रयास किया जा रहा है।

कॉमेडियन भारती सिंह, पति हर्ष को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

बेहद गरीब परिवार से अपने संघर्ष के बूते शोहरत की बुलंदियों तक पहुँची जानी मानी हास्य कलाकार भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को मुंबई की एक अदालत ने 4 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। दोनों को शनिवार को ड्रग्स मामले में लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। भारती सिंह के घर से एनसीबी को पिछले कल उनके आवास पर छापे के दौरान करीब 86 ग्राम गांजा मिला था।

अब ड्रग्स के इस मामले में भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को 14 दिन की हिरासत में भेज दिया गया है। उन्हें आज ही एनसीबी ने मुंबई की एक अदालत में पेश किया था। घर से गांजा बरामद होने के सिलसिले में शनिवार को दोनों पति-पत्नी को एनसीबी पूछताछ के लिए अपने दफ्तर ले गयी थी जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक एनसीबी ने अदालत में दलील कि भारती सिंह के घर से 86 ग्राम गांजा बरामद किया गया और दोनों ने गांजा सेवन की बात कबूली है। अब तक की जांच में एनसीबी ने पाया कि हर्ष अपने और भारती के लिए गांजा लाता था। एनसीबी यह जांच करना चाहती है कि इसमें और कौन-कौन लोग शामिल हैं। एनसीबी दोनों के लिए पुलिस हिरासत चाहती थी।

अदालत ने, हालांकि कहा कि बरामद गांजे की मात्रा बहुत कम है। एनसीबी का भी कहना है कि दोनों गांजा का सेवन करते थे। इसलिए पुलिस हिरासत की ज़रूरत नहीं है। दोनों को 4 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा जाता है।

सोमवार को दोनों की ज़मानत याचिका पर सुनवाई हो सकती है। कोर्ट के सामने पेश करने से पहले भारती सिंह और हर्ष को रविवार को मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया था। एनसीबी की मुंबई शाखा के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने कहा कि भारती सिंह और हर्ष के खिलाफ ड्रग्स सेवन के आरोप में केस दर्ज किया गया है।
उधर पंजाब में भारती को नजदीक से जानने वाले भारती के ड्रग्स मामले में पकड़े  जाने से हैरान हैं। उनमें से बहुतों का कहना है कि अपने संघर्ष के दिनों में भारती चिमटे से भी मादक पदार्थ पकड़ने से कतराती थीं। लिहाजा अब उनके गांजा सेवन करने की बात कबूलने से सभी हैरान हैं और उनके फैंस तो बहुत दुखी हैं।

कोरोना दूसरे विश्व युद्ध के बाद सबसे बड़ी चुनौती : जी-20 सम्मेलन में मोदी ने कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि कोविड-19 महामारी दूसरे विश्व युद्ध के बाद  दुनिया के सामने सबसे बड़ी चुनौती है। मोदी ने शनिवार सऊदी अरब के आयोजन में हो रहे जी20 सम्मलेन में यह बात कही। यह पहली बार है कि कोई अरब देश इसका आयोजन कर रहा है। उन्होंने नए ग्लोबल इंडेक्स के लिए  चार मंत्र देते हुए जी-20 का वर्चुअल सचिवालय बनाने का भी सुझाव दिया है।

वर्चुअल बैठक में पीएम मोदी ने कोरोना के बाद वाली दुनिया के लिए एक नया ग्लोबल इंडेक्स तैयार करने का भी सुझाव दिया। मोदी ने कहा कि इसमें चार मंत्र शामिल हैं। पहला बड़ा टेलेंट पूल तैयार करना, दूसरा ये तय करना कि तकनीक समाज के सभी वर्गों तक पहुंचे, तीसरा गवर्नेंस सिस्टम में पारदर्शिता और चौथा अपनी पृथ्वी के साथ भरोसे की भावना से व्यवहार करना। बता दें भारत 2022 में G-20 समिट की मेजबानी करने वाला है।

मोदी ने कहा कि चार चीजों के आधार पर जी-20 एक नई दुनिया की नींव रख सकता है। मोदी ने जी-20 के कामकाज के लिए डिजिटल सुविधाओं को और बेहतर करने के लिए भारत की आईटी की महारत का इस्तेमाल करने की पेशकश की। सऊदी अरब के किंग सलमान ने इस समिट की शुरुआत की। समिट कोरोना के कारण ऑनलाइन की गई।

एक ट्वीट में पीएम ने कहा – ‘जी-20 नेताओं के साथ बहुत ही सार्थक चर्चा हुई। दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं की मिली-जुली कोशिशों से दुनिया इस महामारी से तेजी से बाहर निकलेगी। हमारे कामकाज में पारदर्शिता हमारे समाज को मिलकर और यकीन के साथ मुसीबत से लड़ने के लिए प्रेरित करने में मदद करती है। धरती के लिए भरोसे की भावना हमें सेहतमंद और समग्र जीवन शैली के लिए प्रेरणा देगी।’

दुनिया के 20 सबसे अमीर देशों के संगठन G-20 की बैठक शनिवार से शुरू हो गई। इस बार यह आयोजन सऊदी अरब कर रहा है। यह पहली बार है कि आयोजन का जिम्मा किसी अरब देश को मिला है। 2 दिन चलने वाली यह समिट ऑनलाइन की जा रही है। कोरोना के कारण तबाह हुई दुनिया की इकॉनॉमी, कई देशों के बीच चल रहे तनाव और अमेरिका में सत्ता बदलने के कारण यह बैठक बहुत चुनौती भरे दौर में हो रही है।

मोदी के अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और जर्मन चांसलर एंजेला मार्केल भी इसमें शामिल हो रहे  हैं। व्हाइट हाउस के मुताबिक ट्रम्प दोनों दिन सम्मलेन में शामिल रहेंगे। राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडन से हार के कारण यह सम्मलेन ट्रम्प के लिए दुनिया के बड़े नेताओं के साथ बातचीत का आखिरी मौका है क्योंकि अगले साल 20 जनवरी को सत्ता हस्तांतरण होना है।

पीएम मोदी का ट्वीट –
Narendra Modi
@narendramodi
Had a very fruitful discussion with G20 leaders. Coordinated efforts by the largest economies of the world will surely lead to faster recovery from this pandemic. Thanked Saudi Arabia for hosting the Virtual Summit. #G20RiyadhSummit

नगरोटा आतंकी मामले में विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तानी राजदूत को तलब किया; सुरंग से भारतीय सीमा में घुसे थे आतंकी  

जम्मू के नगरोटा में सुरक्षा बलों के हाथों एक मुठभेड़ में ढेर हुए आतंकियों से मिले हथियारों के जाँच के बाद भारत ने शनिवार को पाकिस्तानी राजदूत को समन किया। उनसे इस मामले में कड़ा विरोध दर्ज कराया गया। इस बीच रिपोर्ट्स के मुताबिक नगरोटा में मारे गए आतंकी सुरंग खोदकर भारत में घुसे थे।

भारतीय विदेश मंत्रालय ने शनिवार को पाकिस्तानी राजदूत को तलब कर इस घटना पर कड़ा विरोध दर्ज कराया। मंत्रालय ने कहा कि इस संभावित हमले को भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता के कारण ही रोका जा सका। भारत ने पाकिस्तान से कहा है कि वो न सिर्फ आतंकियों को समर्थन देना बंद करे, बल्कि अपनी जमीन से दूसरे देशों में हमला करने वाले आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई कर पूरे आतंकी ढांचे को ख़त्म करे।

विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में जानकारी दी है कि ये सभी आतंकी पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सदस्य थे, ऐसा शुरुआती जाँच में पता चला है। इसे संयुक्त राष्ट्र समेत कई देशों ने आतंकी संगठन घोषित कर रखा है। भारत सरकार ने जैश-ए-मुहम्मद के भारतीय सरजमीं पर लगातार किए जा रहे आतंकी हमलों के खिलाफ कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए याद दिलाया कि फ़रवरी 2019 में हुए पुलवामा आतंकी हमले सहित कई वारदातों में इसकी भूमिका रही है।

बता दें सतर्क भारतीय सुरक्षा बलों ने नगरोटा में एक ट्रक से कश्मीर जा रहे आतंकियों को ढेर कर एक बड़े आतंकी हमले को नाकाम कर दिया था। आतंकवादियों के पास मिले कुछ सबूतों से सुरक्षाबलों के कान खड़े हो गए हैं। आतंकवादियों का पाकिस्तान और चीन कनेक्शन सामने आया है। इस बात की आशंका जताई जा रही है कि आतंकवादी पाकिस्तान की तरफ से सुरंग का इस्तेमाल कर भारत में दाखिल हुए। वहीं बरामद हथियारों पर ‘मेड इन चाइना’ लिखा मिलने से इनके चीन में बने होने की बात सामने आ रही है।

आशंका है कि आतंकवादी सुरंग के रास्ते से भारत की जमीन में दाखिल हुए क्योंकि सीमा पर मजबूत तारबंदी है। तार कहीं से भी टूटी नहीं मिली थी जिससे उनके सुरंग से आने की आशंका को बल मिला है। हाल में सीमा पर सुरंगों का पता चला है। महीने की शुरुआत में बीएसएफ ने जम्मू में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर एक सुरंग का पता लगाया था जो सांबा सेक्टर में थी।

मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह को एनसीबी ने गिरफ्तार किया, ड्रग्स को लेकर आवास पर पड़ा था छापा

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शनिवार शाम लम्बी पूछताछ के बाद जानी मानी कॉमेडियन भारती सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले भारती और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी। एनसीबी ने सुबह मुंबई  स्थित उनके आवास पर छापेमारी की। तलाशी लेने के बाद एनसीबी दोनों को साथ ले गयी। रिपोर्ट्स के मुताबिक तलाशी के दौरान एनसीबी को भारती सिंह के आवास से  कम मात्रा में नशीला पदार्थ मिला।

सुबह एनसीबी भारती सिंह के पति हर्ष लिंबाचिया को अपने वाहन में ले गई थी जबकि भारती सिंह उनके पीछे अपनी लाल मर्सिडीज में एनसीबी दफ्तर गईं। इस समय भारती और हर्ष से एनसीबी दफ्तर में पूछताछ की गयी। अब भारती को बाकायदा गिरफ्तार कर लिया गया है। एनसीबी मुंबई ने कहा था कि दोनों को नशीले पदार्थ के बारे में पूछताछ के लिए लाया गया है।

ख़बरों के मुताबिक भारती सिंह का नाम एक ड्रग पैडलर से पूछताछ के दौरान सामने आया है। आज उनके घर की तलाशी में कम मात्रा में नशीला पदार्थ (कैनाबिस) बरामद हुआ है। एनसीबी ने मुंबई में अंधेरी, लोखंडवाला और वर्सोवा में आज छापेमारी की है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक जोनल निदेशक समीर वानखेड़े के नेतृत्व में एनसीबी की एक टीम ने विशेष जानकारी के आधार पर भारती सिंह के अंधेरी में लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स स्थित आवास की तलाशी ली। उनके घर से ‘थोड़ी मात्रा’ में मादक पदार्थ बरामद किया गया है। भारती सिंह का नाम एक ड्रग कारोबारी से पूछताछ के दौरान सामने आया।

2015 के आईएएस टॉपर टीना डाबी और पति अतहर ने दी तलाक की अर्जी

देश की सबसे प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा 2015 में टॉप करने वाली टीना डाबी और टाॅपर में दूसरे नंबर पर रहे कश्मीर के अतहर आमिर खान ने शादी किए जाने के बाद खूब सुर्खियां बटोरी थीं। अब दोनों ने आपसी सहमति से जयपुर की एक परिवार अदालत में अलग होने के लिए अर्जी दाखिल की है।

परिवार अदालत में दी गई अर्जी के मुताबिक, दंपति ने फैसला किया है कि वे अब साथ नहीं रह सकते है। ऐसे में उनकी शादी को शून्य घोषित किया जाए। बता दें कि दोनों की शादी 2018 में हुई थी।

आईएएस टाॅपर टीना डाबी और अतहर आमिर प्रशिक्षण के दौरान ही एक-दूसरे के करीब आए थे। टीना डाबी ने शादी के बाद सोशल मीडिया अकाउंट में अपने सरनेम में खान जोड़कर कश्मीरी बहू का टैग जोड़ा था।

हालांकि, अब जब कुछ दिनों से दोनों में अनबन चल रही है तो टीना ने अपने सरनेम से ख़ान शब्द हटा दिया है। इसके बाद अतहर ने भी टीना को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो किया। इसके बाद से ही दोनों की शादी कायम रहने को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं। इसके बाद टीना डाबी ने खुद बताया कि उन्होंने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर पति को अनफॉलो कर दिया है। इसके बाद मामला अब अदालत में पहुंच गया है।

मोदी ने उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक की, नगरोटा मामले के बाद सुरक्षा पर चर्चा

जम्मू कश्मीर के नगरोटा में गुरुवार को चार आतंकियों के सुरक्षा बलों के हाथों मारे जाने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को एक उच्च स्तरीय बैठक की। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवल और विदेश सचिव के अलावा टॉप खुफिया अधिकारी शामिल हुए। इस मौके पर चार आतकियों को मार गिराने के लिए पीएम ने इसे बड़ी कामयाबी बताते हुए सुरक्षा बलों की तारीफ़ की।

जानकारी के मुताबिक बैठक में मोदी ने सुरक्षा को लेकर जानकारी ली और यह भी कहा कि अत्याधिक चौकसी बरती जाए। बैठक में पीएम ने सुरक्षा बलों की जमकर तारीफ़ की और कहा कि हमारे जवानों ने एक बार फिर से बहादुरी और पेशेवर होने का परिचय दिया है।  मोदी ने कहा कि उनकी सतर्कता को धन्यवाद जिसके चलते जम्मू कश्मीर में खतरनाक साजिश विफल हो गयी।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकियों को ढेर करने और उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और बारूद बरामद किए जाने के बाद यह जाहिर होता है कि उनकी तबाही की बड़ी योजना को विफल कर दिया गया।

बता दें गुरुवार को जम्मू के नगरोटा में एक नाके पर कश्मीर की तरफ जा रहे एक ट्रक को अब रुकने को कहा गया तो भीतर बैठे आतिंकियों ने गोली बारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने आतंकियों को ट्रक में ही ढेर कर दिया था। आशंका थी कि यह आतंकी कश्मीर में डीडीसी चुनावों में गड़बड़ करने की तैयारी में थे।

सोनिया गांधी ने आर्थिक, विदेश और राष्ट्रीय सुरक्षा समितियां बनाईं; आज़ाद, आनंद और थरूर शामिल, सिब्बल को नहीं मिली जगह  

कांग्रेस में हाल की हलचल के बाद अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने तीन महत्वपूर्ण समितियों का गठन किया है। इन समितियों में उन सभी नेताओं को जगह दी गयी है जिन्होंने हाल में पार्टी नेतृत्व के मसले पर विरोधी सुर निकाले थे। दिलचस्प यह है कि सोनिया गांधी ने इनमें से एक भी समिति में राहुल गांधी या प्रियंका गांधी को शामिल नहीं किया है न ही इनमें कपिल सिब्बत को जगह मिली है जिन्होंने तीन दिन पहले बिहार के चुनाव के बाद नेतृत्व को लेकर टिप्पणी की थी।

जानकारी के मुताबिक तीन कमेटियों में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को जगहदी गयी है।

यह समितियां आर्थिक, विदेश और राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों से संबंधित हैं। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का नाम तीनों समितियों में शामिल है। ‘बगावत’ वाला पात्र लिखने वाले गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा और शशि थरूर जैसे नेताओं को भी इन समितियों में जगह दी गयी है। यह नेता कांग्रेस में पूर्णकालिक अध्यक्ष की मांग उठाते रहे हैं।

सोनिया गांधी ने आर्थिक मामलों की समिति में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और दिग्विजय सिंह को शामिल किया है जबकि राष्ट्रीय सुरक्षा के मसले पर बनी कमेटी में राज्यसभा में नेता विपक्ष गुलाम नबी आजाद को शामिल किया गया है। विदेश मामलों की समिति में पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद संयोजक बनाये गए हैं।

पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक ब्यान में बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष के गठित ये समितियां विदेश, राष्ट्रीय सुरक्षा और आर्थिक मामलों को लेकर नीतियों और मुद्दों पर विचार कर उन्हें सूचित करेंगी। आर्थिक मामलों की समिति में मनमोहन सिंह के अलावा पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम, वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और दिग्विजय सिंह शामिल हैं। जयराम रमेश इस समिति के संयोजक होंगे।

विदेश मामलों की समिति में मनमोहन, वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा, सांसद शशि थरूर और सप्तगिरी उलका शामिल हैं। पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद इस समिति में संयोजक बनाए गए हैं।

राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी समिति में मनमोहन सिंह, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद, वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली और वैथिलिंगम शामिल हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री विंसेट पाला इस समिति के संयोजक होंगे।