Home Blog Page 686

राहुल ने चीन के अरुणाचल प्रदेश में गांव बसाने पर सरकार को घेरा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चीन के अरुणाचल प्रदेश के भीतर भारतीय सीमा में एक पूरा गांव बसा लेने पर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने ट्वीट करके चीन के गांव बनाने की रिपोर्ट को टैग करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए लिखा – ‘उनका वादा याद करो, मैं देश झुकने नहीं दूंगा।’

चीन के अरुणाचल प्रदेश में 101 घरों का पूरा गाँव बसा लेने और वहां चीनी झंडा लगा देने की खबर वायरल हो चुकी है। भारतीय सीमा के भीतर यह इलाका चीन के कब्जे में है। राहुल गांधी पहले भी मोदी सरकार को चीन के भारत के इलाके में घुसने को लेकर घेरते रहे हैं।

आज राहुल गांधी ने ट्वीट के साथ एक हिंदी अखबार की रिपोर्ट शेयर की है जिसमें  बताया गया है कि चीन ने एक साल के भीतर अरुणाचल प्रदेश में एलएसी के साढ़े चार किलोमीटर के भीतर सौ घरों का एक गांव बना लिया है। इस घटना को लेकर एक अंग्रेजी चैनल ने भी बड़ी रिपोर्ट सैटलाइट तस्वीरें के साथ चलाई थी। एक तस्वीर अगस्त 2019 और दूसरी नवंबर 2020 की है जिससे जाहिर होता है कि वहां चीन ने अब कई इमारतें बना ली हैं, जबकि पहले यह जगह खाली थी।

गांधी से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने भी चीन के अरुणाचल प्रदेश के भीतर विवादास्पद क्षेत्र में सौ घरों के एक गांव का निर्माण की खबर पर मोदी सरकार से जवाब मांगा था। चिदंबरम ने कहा था कि ‘यदि भाजपा सांसद के दावे सही हैं तो क्या सरकार चीन को क्लीन चिट देकर पूर्ववर्ती सरकारों को दोषी ठहराएगी।’

ब्रिसबेन में ऋषभ के बूते भारत का करिश्मा, ऑस्ट्रेलिया से मैच और सीरीज जीती ; पंत 89 नॉट आउट

विकेट कीपर और धाकड़ बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए भारत की झोली में एक बड़ी जीत और सीरीज (2-1) का तोहफा डाल दिया। मंगलवार को ऋषभ ने पांचवें विकेट के लिए वाशिंगटन सुंदर के साथ अच्छी साझीदारी करके भारत को ऐतिहासिक जीत दिलवा दी, हालांकि, बाड़े के बल्लेबाजों के ऑउट होने से कुछ पल के लिए भारतीय खेमे में चिंता भी पैदा हुई लेकिन ऋषभ एक छोर पर जमे रहे।  पितृत्व अवकाश पर गए कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट करके भारत को इस बड़ी जीत पर बधाई दी है। भारत ने तीन विकेट से यह मैच जीता। भारत ने 328 रन के लक्ष्य को 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। ऋषभ ने 139 गेंदों पर शानदार 89 रन बनाये।

तीसरे टेस्ट मैच की तरह ऋषभ ने शुरू से ही जीत के लिए खेल शुरू किया और भारत को जीत तक पहुंचा भी दिया। उन्हें चेतेश्वर पुजारा का भी अच्छा साथ मिला और बाद में सुंदर ने उनका मजबूत साथ निभाया। आख़िरी टेस्ट मैच के चौथे दिन ऋषभ ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा लिया। इससे पहले उन्होंने लाजवाब विकेटकीपिंग करके आलोचकों के मुहं पर ताला लगा दिया था। शुभमन गिल ने भी शानदार 91 रन बनाये थे।

ब्रिसबेन में आज ड्रॉ रहता तब भी बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफी भारत के पास ही रहती लेकिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसकी जमीन पर धूल चटाकर शानदार जीत हासिल की। यह सब तब हुआ जब कई खिलाड़ियों के चोटिल होने से भारत नए खिलाडियों के साथ ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ मैदान में था। मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर ने जबरस्दस्त गेंदबाज़ी करके भारत की उम्मीदें ज़िंदा रखीं और ऋषभ ने अपनी बल्लेबाजी से उन्हें परवान चढ़ा दिया।

सिराज ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 19.5 ओवर में 73 रन देकर पाँच विकेट और  शार्दुल ठाकुर ने 19.0 ओवर में 61 रन देकर चार विकेट चटकाए थे।

भारत ने 78 ओवर ख़त्म होने तक 224 रन बनाए थे। इसी दौरान ब्रिस्बेन में हलकी बारिश शरू हो गई और आशंका जताई जाने लगी कि शायद बारिश के कारण खेल को रोका जाए लेकिन हलकी बौछार के बाद बारिश रुक गई। इसके बाद 80 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने नई गेंद ले ली लेकिन ऋषभ ने इसके बाद खूब कुटाई ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की की।

अरुणाचल प्रदेश में सीमा के भीतर चीन ने बसा लिया कई घरों का गाँव

सरकार भले कुछ दावे कर रही हो, चीन भारतीय सीमा के भीतर अपनी शरारतें जारी रखे है। नई खबर के मुताबिक चीन ने भूटान के बाद अब भारत के अरुणाचल प्रदेश में सीमा के भीतर घुसकर एक पूरा गांव बसा लिया है। कांग्रेस के साथ-साथ भाजपा के ही सांसद सुब्रमण्‍यन स्‍वामी ने भी इस घटना को बहुत गंभीर बताया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन ने अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सीमा के करीब 4.5 किलीमीटर भीतर एक पूरा गांव बसा लिया है। अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सुबनसिरी जिले में इस ‘चीनी गांव’ की सैटलाइट तस्‍वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं।नवंबर 2020 में अरुणाचल प्रदेश से भाजपा सांसद तापिर गावो ने लोकसभा में एक ब्यान में चेतावनी दी थी कि सूबे में चीन की घुसपैठ बढ़ रही है। उन्‍होंने ऊपरी सुबनसिरी जिले का विशेष रूप से उल्‍लेख किया था। बाद में गावो ने यह भी कहा था कि चीन सुबनसिरी जिले में सीमा में 60 से 70 किलोमीटर भीतर तक घुस आया है।

सैटलाइट तस्‍वीरों में साफ़ दिख रहा है कि चीनी गांव में चौड़ी सड़कें और बहुमंजिला इमारतें बनाई गई हैं। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि चीनी गांव में करीब 101 घर बनाए गए हैं। दिलचस्प यह है कि इन घरों में इन लोगों को बसाया गया है वे सभी चीनी हैं। निश्चित ही भारतीय सुरक्षा के लिहाज से यह बड़ी घटना है। घरों के ऊपर बाकायदा चीनी झंडे लगाए गए हैं। एनडीटीवी ने भी इसे लेकर एक रिपोर्ट दिखाई है।

रिपोर्ट्स में बताया गया है कि सैटलाइट तस्वीरें बताती हैं कि चीन ने यह गांव भारत के त्‍सारी चू नदी के किनारे बसाया है। अरुणाचल प्रदेश के इस इलाके पर चीन का  1959 से कब्‍जा है। कुछ साल पहले वहां एक चीनी चौकी भी बनाई गयी है। यही नहीं चीन ने इस इलाके में बड़े पैमाने पर सड़कों का जाल भी बिछा दिया है।

कांग्रेस ने इस घटना के सामने आने के बाद मोदी सरकार के सामने सवाल खड़े किये हैं। पार्टी नेता राहुल गांधी लम्बे समय से यह बात कहते रहे हैं कि चीन भारतीय सीमा के भीतर घुसकर निर्माण कर रहा है। लेकिन सरकार खामोश बैठी है। उधर भाजपा सांसद सुब्रमण्‍यन स्‍वामी ने चीन के भारतीय जमीन पर कब्‍जा करने के सवाल पर कहा है कि वह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से इस बावत बात करेंगे।

सूरत सड़क हादसे में राजस्थान के 15 मजदूरों की कुचल कर मौत

गुजरात के सूरत में सोमवार रात एक बड़े हादसे में 15 मजदूरों की जान चली गयी और 22 घायल हो गए। यह लोग राजस्थान के रहने वाले थे। हादसा तब हुआ जब एक डंपर ने बच्चे समेत 22 लोगों को कुचल दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और गुजरात के सीएम विजय रुपानी ने हादसे पर गहरा दुःख जताया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक सूरत के पालोद गांव में किम रोड पर एक डंपर ने बच्चे समेत 22 लोगों को कुचल दिया जिसमें 15 लोगों की जान चली गई। हादसे में 3 लोग घायल हैं। हादसे में छह महीने की एक बच्ची बच गई लेकिन उसके माता-पिता की मौत हो गयी है। जान गंवाने वाले सभी लोग मजदूर थे और सड़क किनारे सो रहे थे। अचानक वहां से गुजर रहे एक डंपर के चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन सोते हुए मजदूरों पर जा चढ़ा।

हादसे पर पीएम मोदी, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने गहरा दुख जताया है। पीएम ने जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को सांत्वना दी और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। पीएमओ के ट्विटर अकाउंट में कहा गया – ‘जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि मिलेगी। यह पैसा प्रधानमंत्री नेशनल रिलीफ फंड से दिया जाएगा। राजस्थान और गुजरात सरकारों ने भी 2-2 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी है।

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा – ‘राजस्थान के मजदूरों की ट्रक हादसे में हुई मौत पर बेहद दुखी हूं। उनके परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं, जख्मी लोगों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।’ पुलिस की तरफ से जानकारी दी गई है कि सभी मजदूर राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ के रहने वाले थे।

गणतंत्र दिवस : पहली बार महिला लड़ाकू पायलट भावना कंठ भरेंगी उड़ान

गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी को  पहली बार राजधानी नई दिल्ली में राजपथ पर देश की पहली महिला फाइटर पायलट भावना कंठ उड़ान भरेंगी। देश के सबसे गौरवशाली आयोजन में हिस्सा लेने वाली वह वायुसेना की पहली महिला लड़ाकू पायलट होंगी। इस बार की परेड इसलिए भी खास होगी, क्योंकि फ्रांस से पहुंचे लड़ाकू विमान राफेल भी इसमें अपने करतब दिखाते नज़र आएंगे।
भावना कंठ 2018 में देश की पहली लड़ाकू विमान पायलट के तौर पर वायुसेना में शामिल हुईं थीं। 2019 में ही उनकी ट्रेनिंग का पहला चरण पूरा हुआ, जिसके बाद वह दिन के युद्ध में दक्ष हो गईं।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 2020 में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर भावना कंठ को नारी शक्ति पुरस्कार से नवाजा था। बिहार से ताल्लुक रखने वाली भावना ने अपनी भावना व्यक्त कर कहा कि अब तक टीवी पर ही गणतंत्र दिवस परेड देखती आई हूं। इस बार खुद उसका हिस्सा होना मेरे लिए बड़े फख्र की बात है। मैं अभी मिग 21 बाइसन उड़ाती हूं, आगे सभी तरह के लड़ाकू विमान उड़ाने की चाहत है।

ममता का ‘मास्टर स्ट्रोक’ – नंदीग्राम से भी लड़ेंगी चुनाव, भाजपा में जाने वाले सुवेंदु का माना जाता है गढ़

भाजपा को उसके ही अंदाज में जवाब देते हुए सोमवार को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नंदीग्राम से विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर ‘मास्टर स्ट्रोक’ चला है। ममता के करीबी सुवेंदु अधिकारी ने हाल में भाजपा ज्वाइन की थी और ममता ने उनके ‘गढ़’ में ही उन्हें ललकार दिया है। सुवेंदु के मजबूत किले नंदीग्राम में एक बड़ी रैली में ममता ने यह ऐलान कर सुवेंदु ही नहीं, भाजपा को भी बैकफुट पर ला दिया है।

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) छोड़ने और भाजपा में शामिल होने के बाद सुवेंदु ने ममता पर कई आक्रमण किये थे। लेकिन ममता ने एक ऐसी चाल चल दी है जिसके सामने सुवेंदु के लिए बड़ी दिक्क्तें खड़ी हो सकती हैं। ममता ने हज़ारों लोगों की भीड़ में जब यह ऐलान किया था तो रैली में आये लोगों ने तालियां बजाकर इसका स्वागत किया।

ममता ने कहा कि वे विधानसभा चुनाव भवानीपुर के साथ-साथ नंदीग्राम से भी चुनाव लड़ेंगी। ममता के ऐलान के बाद सुवेंदु अधिकारी खेमे में हड़कंप मच गया है। अधिकारी पिछले महीने ही ममता का साथ छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। ममता ने रैली में कहा – ‘नंदीग्राम मेरे लिए लकी है। नंदीग्राम से शुरुआत की है। मैं नंदीग्राम को भूली नहीं हूं। रक्त से सने उस दिन को कैसे भुलूंगी।’

ममता ने इस मौके पर कहा – ‘कुछ लोग इधर-उधर कर रहे हैं। उतना चिंता करने की बात नहीं है। तृणमूल का जब जन्म हुआ था, उस समय वे नहीं थे। कोई-कोई जा ही सकते हैं। अच्छा ही किया है। राजनीति में तीन लोग होते हैं। लोभी, भोगी, त्यागी। किसी दिन त्यागी मां का गोद नहीं छोड़ेंगे। भाजपा के नेता दिल्ली से बोल रहे हैं या तो जेल या घर में रहें। भाजपा वॉशिंग मशीन और वॉशिंग पाउडर है। काला होकर घुसेगा और सादा होकर निकलेगा। बंगाल को बिक्री करने नहीं देंगे। जिंदा रहने पर बंगाल को बिक्री करने नहीं देंगे। यह मेरा चैलेंज है।’

सुभेंदु का नाम लिए बिना ममता ने कहा – ‘आप देश के प्रधानमंत्री हों या उपराष्ट्रपति हों या राष्ट्रपति हों, आप देश के नेता बने, लेकिन जब तक जिंदा रहूंगी, बंगाल को बिक्री करने नहीं दूंगी।’

शिव सेना की ताल
भाजपा के लिए परेशानी बढ़ाने की बात करते हुए शिव सेना ने सोमवार को ऐलान किया कि वह पूरे बंगाल में विधानसभा चुनाव लड़ेगी। यह आरोप रहा है कि असदुदीन ओवैसी से भाजपा बंगाल में चुनाव लड़वा रही है, ताकि सेक्यूलर वोट बांटे जा सकें। हालांकि, भाजपा और ओवैसी दोनों इसे गलत बताते रहे हैं। अब शिव सेना की घोषणा से भाजपा के हिन्दू वोट बाँटने का खतरा पैदा हो सकता है।

उधर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और वाममोर्चा गठबंधन के बीच सीटों और कुछ अन्य मुद्दों पर तकरार के चलते साझी बैठक में कोई नतीजा नहीं निकला। बैठक में दोनों दलों के वरिष्ठ नेता मौजूद थे। कांग्रेस ने 120 से 130 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है। वाममोर्चा इस पर सहमत नहीं हो रहा। यह भी चर्चा है कि वाम मोर्चा-कांग्रेस बात नहीं बनी तो टीएमसी से भी कांग्रेस का समझौता हो सकता है।

सुशांत सिंह राजपूत मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट ने कहा, मीडिया ट्रायल हुआ; रिपोर्टिंग के लिए गाइडलाइन्स जारी कीं

सुशांत सिंह राजपूत मामले में मीडिया ट्रायल की बात मानते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट ने सोमवार को रिपोर्टिंग की मीडिया गाईडलाइंस जारी की हैं। मामले की सुनवाई में हाई कोर्ट ने कहा कि मीडिया ट्रायल से मामले पर प्रभाव पड़ता है।

बॉम्बे हाई कोर्ट ने अपने आदेश में मीडिया से कहा कि पुलिस को दिया आरोपी का ब्यान न चलायें। इसके आलावा अदालत ने मीडिया से कहा कि ख़ुदकुशी केस में परिवार से बात न करें। साथ ही एविडेन्स एक्ट समझकर गवाहों के ब्यान न चलाएं।

अदालत ने कहा कि मीडिया ट्रायल से प्रभाव पड़ता है। इसके अलावा अदालत ने आरोपी की तस्वीर न छापने/चलाने को कहा है।  दायर की गयी याचिका पर बॉम्बे हाई कोर्ट का यह आदेश आया है।

बता दें सुशांत सिंह राजपूत मामले में मीडिया के एक बड़े वर्ग की रिपोर्टिंग की काफी निंदा हुई है। जिस तरह से कुछ लोगों को बिना सबूत टारगेट किया गया और उन्हें कठघरे में खड़ा किया गया, उसे लेकर बहुत से सवाल उठे थे। खुद प्रभावितों ने इसे रिपोर्टिंग की जगह बदनाम करने का आरोप लगाया था। अपने आदेश में बॉम्बे हाई कोर्ट ने दो टीवी चैनलों का नाम भी लिया है लेकिन कहा कि फिलहाल अदालत उनपर कोई कार्रवाई नहीं कर रही।

मुम्बई पुलिस ने भी उस दौरान मीडिया ट्रायल की निंदा करते हुए उसे बदनाम करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने कहा कि जांच चल ही रही थी और मीडिया के एक वर्ग ने लोगों को अपने हिसाब से आरोपी बताना शुरू कर दिया था।

फिलहाल बॉम्बे हाई कोर्ट का आदेश आने और रिपोर्टिंग की गाइडलाइंस बनने से अब माना जा रहा है कि देश के अन्य हिस्सों और अन्य मामलों में मीडिया को संयम बरतना होगा और जिम्मेवारी से रिपोर्टिंग करनी होगी।

दिल्ली एम्स में बर्न्स और प्लास्टिक सर्जरी ब्लॉक की हुई शुरूआत

दिल्ली के एम्स में सोमवार केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने बर्न्स और प्लास्टिक सर्जरी ब्लॉक का उद्घाटन किया। यह ब्लॉक प्लास्टिक सर्जरी व जले हुए पीड़ित मरीज़ों की सुविधा के लिए है जिससे इन मरीजों को राहत मिलेगी साथ ही इस ब्लॉक के अंतर्गत 100 बैड की व्यवस्था की गई है।

भारत में प्रत्येक वर्ष 70 लाख से अधिक जलने के केस पाए जाते है।

डॉ हर्षवर्धन ने प्लास्टि सर्जरी और बर्न्स ब्लॉक की स्थापना के पीछे के उद्देश्य को समझाते हुए कहा कि, ”बर्न्स एंड प्लास्टिक सर्जरी ब्लॉक का लक्ष्य हैं, जलने से होने वाली मौतों की संख्या को कम करना। क्योंकि जले हुए रोगियों में मृत्यु का सबसे महत्वर्पूण निर्धारक संक्रमण है। इस सुविधा में 30 रोगियों के लिए आईसीयू में व्यक्तिगत क्यूबिकल और किसी भी क्रॉस संक्रमण को रोकने लिए 10 निजी बेड है।

यह ब्लॉक एक साल में 5000 बर्न एडमिशन और 15000 बर्न इमरजेंसी से निपटने के लिए सुसज्जित है। इससे बड़े पैमाने पर हतहतों की बड़ी संख्या से निपटने में मदद मिलेगी, जिससे मरीजों को मिलने वाली क्षेत्र की जरूरतों के अनुसार आपातकालीन वार्ड में परिवर्तित किया जा सकेगा। साथ ही आघात केंद्र के साथ ब्लॉक का एकीकरण कुछ ही समय में आघात टीम को आसान सहायता भी प्रदान करेगा। जिससे निश्चित रूप से बर्न रोगियों की मौतों की संख्या में कमी आएगी।

कभी 10 करोड़ यूजर वाला भारतीय मैसेंजर एप हाइक 21 से होगा बंद

इन दिनों जहां निजता नीति को लेकर सबसे बड़ा मैसेजिंग एप व्हाट्सएप आलोचनाओं के घेरे में है तो उसके प्रतिद्वंद्वी सिग्नल और टेलीग्राम जैसे एप सामने आ गए हैं। पर इस बीच एक बड़ा भारतीय मैसेजिंग एप बंद होने जा रहा है।
करीब आठ साल पहले शुरू हुआ भारतीय मोबाइल मैसेजिंग एप हाइक 21 जनवरी से बंद हो जाएगा। इसकी वजह कंपनी ने अभी स्पष्ट रूप से नहीं बताई है। हाइक एक समय भारत का सबसे बड़ा फ्री-वेयर एप बन गया था। अगस्त 2016 में इसके सर्वाधिक एक्टिव 10 करोड़ हो गए थे।
वर्ष 2016 में ही फॉक्स्वैगन और टेनसेन जैसी कंपनियों ने इसमें 43.6 करोड़ डॉलर जैसा भारी भरकम निवेश भी किया था। हालांकि पिछले दो साल से व्हाट्सएप और अन्य मैसेजिंग एप के मुकाबले इसे कड़ी प्रतियोगिता का सामना करना पड़ा। इसके बाद इसके यूजर की संख्या लगातार घटने लगी।  2019 तक महीने में सक्रिय रहने वाले उपयोगकर्ताओं की संख्या दो करोड़ बची।
हाइक एप कंपनी के सीईओ केविन भारती मित्तल ने बताया कि 21 जनवरी से यह काम करना बंद कर देगा। ऐसे समय में जब लोग व्हाट्सएप का विकल्प तलाश रहे हैं, हाइक के बंद होने पर जानकार आश्चर्य में हैं। हाइक मैसेंजर के उपयोगकर्ता अपना डाटा एप से डाउनलोड कर सकेंगे। बता दें कि इससे पहले एक समय काफी चर्चित ऑरकुट भी बंद हो चुका है। याहू ने भी अपनी कई सेवाओं को बंद कर दिया है।

दिल्ली में वैक्सीनेशन ड्राइव का आज पहला दिन : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जायजा लेने पहुंचे अस्पताल

दिल्ली में आज पहली वैक्सीनेशन ड्राइव की शुरूआत हो गई है। वैक्सीनेशन ड्राइव के पहले दिन आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना वैक्सीन अभियान का जायजा लेने दिल्ली के लोक नायक जयप्रकाश (LNJP) अस्पताल पहुंचे।

दिल्ली में 81 स्थानों पर वैक्सीन लगाने का काम शुरू हो गया है। पहले दौर में स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन दी जाएगी और फिर फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी।

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, “आज से देशभर में वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू हो रही है। दिल्ली में 81 जगहों पर वैक्सीनेशन साइट हैं। LNJP हॉस्पिटल में वैक्सीनेशन की सुविधाओं का जायजा लिया है। अब तक 8 लोगों को टीका लग चुका है और 30 लाभार्थी लाइन में हैं।

उनहोने बताया टीकाकरण अभियान बहुत अच्छे से चल रहा है. जिन्हें टीका लगा है उनसे मेरी बात हुई है किसी को कोई परेशानी नहीं है। सब खुश हैं कि अंत में कोरोना से छुटकारा मिलेगा।

बताया जा रहा है दिल्ली में रोजाना 8,100 लोगों को टीका लगेगा. एक्सपर्ट का कहना है वैक्सीन लेने के बाद भी मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी होगा।

आने वाले समय में 1000 सेंटर तक बनाये जाएंगे, जहां दिल्ली में टीका लगाया जाएगा. हेल्थकेयर वर्कर्स (स्वास्थ्यकर्मियों) के बाद फ्रंटलाइन वर्कर जैसे दिल्ली पुलिस, सिविल डिफेंस और फिर 50 साल से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाया जाएगा.

देश के अन्य राज्यों मे भी आज कोरोनावायरस महामारी के लिए वैक्सीनेशन अभियान शुरू हो गया है।