कुछ दिन पहले प्रदेश के पुलिस प्रमुख के पद से हटाए गए परमबीर सिंह ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को शनिवार को एक चिट्ठी लिखकर एनसीपी नेता और गृह मंत्री अनिल देशमुख पर बहुत गंभीर आरोप लगाया है। सिंह ने आरोप लगाया है कि गिरफ्तार एएसआई सचिन वाजे को कथित तौर पर गृह मंत्री देशमुख ने वसूली करने के लिए कहा था। देशमुख ने इन आरोपों को गलत बताया है। इस घटनाक्रम के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल आ गया है।
परमबीर सिंह ने उद्धव ठाकरे को यह चिट्ठी आज लिखी है जिसके बाद महाराष्ट्र ही नहीं देश की राजनीति में हड़कंप मच गया है। बता दें कुछ दिन पहले ही एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने अनिल देशमुख को दिल्ली तलब किया था और उनसे काफी लम्बी बातचीत की थी। परमबीर सिंह के आज के आरोप को देशमुख ने भले गलत बताया है, इस घटनाक्रम के बाद देशमुख की कुर्सी के लिए खतरा पैदा हो गया है।
परमबीर सिंह के उनपर गंभीर आरोप लगाने के बाद अनिल देशमुख ने वापस आरोप लगाया है कि खुद को बचने के लिए परमबीर सिंह ने उनपर यह आरोप लगाया है। उधर मुख्यमंत्री को लिखी चिट्ठी में परमबीर सिंह ने आरोप लगाया है कि महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख की तरफ से कथित तौर पर वाजे को हर महीने 100 करोड़ रुपये देने को कहा गया था। वजे इस समय मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के पास मिले विस्फोटक मामले में गिरफ्तार हैं।
परमबीर सिंह ने पत्र में सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के पास मिले विस्फोटक मामले में गिरफ्तार असिस्टेंड पुलिस इंस्पेक्टर सचिन वाजे को वसूली करने को कहा गया था। उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख की तरफ से वाजे को हर महीने 100 करोड़ रुपये देने को कहा गया था। परमबीर ने और भी कई आरोप लगाए हैं।
असम विधानसभा चुनावों के लिये, राहुल गांधी के 5 बड़े ऐलान
हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने असम के जोरहाट में हो रही रैली में, अपने भाषण में पांच बड़े ऐलान किये। राहुल गांधी ने कहा अगर राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी तो सभी परिवारों को 200 यूनिट तक फ्री बिजली दी जायेगी।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, “बीजेपी संस्कृति, भाषा, इतिहास और असम के भाईचारे पर हमला कर रही है, हम नरफरत को मिटाएंगे और शांति लाएंगे.”
उन्होंने जिन पांच वादों का ऐलान किया, उसमें पहला राज्य में सीएएस लागू नहीं करने का फैसला है। दुसरा उन्होंने कहा कि चाय बागान के मजदूरों के न्यूनतम 365 रुपये रोजाना पारिश्रमिक दिया जाएगा।
इसके इलावा गांधी ने जिन वादों का एलान किया है उसमें, परिवार को 200 यूनिट बिजली फ्री देने , राज्य की हर महिला को 2000 रुपये प्रति माह देना, और बेरोजगारी दूर करने के लिए 5 लाख नौकरियों देना शामिल है।
उन्होंने कहा कि चाहे जो कुछ हो जाय, वो इसे लागू करके रहेंगे।
भाजपा की कमज़ोर नब्ज पर चोट करते राहुल गांधी
कोरोना के कहर से बेरंग हुई होली : बेरौनक बाजार, व्यापारी संकट में
कोरोना का कहर देश में तेजी से बढ़ने लगा है। कोरोना की अगर सबसे अधिक दुश्मनी है तो वो होली के पर्व से। दिल्ली के व्यापारियों ने तहलका संवाददाता को बताया कि पिछले साल 2020 में होली के पर्व पर कोरोना के कारण ना तो बाजारों में रंगों की बिक्री हुई ना ही चाइनीज पिचकारियों की जो दिल्ली के बाजारों में होली के पर्व के 15 दिनों पहले से सजने लगती थी।
दिल्ली के व्यापारी मोहन गुप्ता का कहना है कि कोरोना के कारण देश में जान –माल का नुकसान हो रहा है। सदर बाजार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश यादव का कहना है कि होली का त्यौहार आते ही कोरोना का कहर लोगों के बीच कहर बनकर टूटने लगता है। बाजारों में नाम मात्र की पिचकारी बिक रही है। रंग की बिक्री भी नहीं हो रही है। लोगों में अजीब से डर है। जबकि होली के त्यौहार के पहले ही बाजारों में रौनक दिखने लगती थी।
लेकिन इस बार बाजारों में मायूसी देखने को मिल रही है। करोड़ो का नुकसान हो रहा है। दिल्ली –एनसीआर में छोटे-बड़े बाजारों में होली के सामान ना के बराबर देखने को मिल रहे है। व्यापारी जगत सेठ का कहना है कि कोरोना का कहर अगर त्यौहार पर ऐसा ही टूटता रहा तो देश की आर्थिक स्थिति बिगड़ने के साथ –साथ देश का छोटा और मझौला व्यापारी का व्यापार जरूर चौपट हो जायेगा। वैसे ही व्यापार की हालत बिगड़ी हुई है।










