Home Blog Page 561

किसान आंदोलन से जुड़े रहे एक्टर दीप सिद्धू की हादसे में मौत, पोस्टमार्टम आज

किसान आंदोलन के दौरान चर्चा में रहे और लाल किला हिंसा में आरोपी बनाये गए दीप सिद्धू की मंगलवार देर शाम कुंडली-मानेसर-पलवल  एक्सप्रेस-वे पर पिपली टोल नाके के पास एक सड़क हादसे में मौत हो गई। सिद्धू किसान आंदोलन से गहरे से जुड़े हुए थे। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी सहित कई नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया है। सिद्धू पंजाबी फिल्मों के एक्टर भी थे। उनका आज पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।

यह हादसा मंगलवार देर शाम साढ़े 9 बजे कुंडली मानेसर एक्सप्रेसवे पर पीपली टोल के पास हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक दीप सिद्धू की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी स्पॉर्कियो गाड़ी आगे चल रहे ट्रेलर के पिछले हिस्से से तेजी से जा टकराई। यह हादसा तब हुआ जब वह दिल्ली से बठिंडा जा रहे थे।

दीप सिद्धू के साथ गाड़ी में उनकी महिला मित्र रीना भी थीं। हालांकि, वह बाल-बाल बच गईं। पुलिस ने उनसे हादसे को लेकर और जानकारी ली है। हादसे की जानकारी मिलते ही सोनीपत पुलिस मौके पर पहुंची। सोनीपत खरखोदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत यह हादसा हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल सोनीपत भिजवाया है। सोनीपत पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

उनका शव सोनीपत के एक सरकारी अस्पताल में है, जहां सिद्धू के परिजनों की  उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस के मुताबिक हादसा मंगलवार रात 8 से 8:30 बजे के बीच हुआ। हादसे के वक्त दीप सिद्धू खुद स्कॉर्पियों को ड्राइव कर रहे थे और उनके साथ एक उनकी मित्र थी। हादसे के दौरान ट्रक और कार की टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और दीप सिद्धू की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि स्कॉर्पियो चलाते समय अचानक दीप सिद्धू को वहां खड़ा ट्राला दिखा। उन्होंने गाड़ी घुमाने की कोशिश की, ताकि ट्राले से टक्कर न हो लेकिन उनकी गाड़ी ड्राइवर साइड से ट्राले के पीछे जा घुसी। दीप सिद्धू खुद गाड़ी चला रहे थे, इसलिए उनकी हादसे के वक्त ही मौत हो गई। हालांकि, पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच करने की बात कही है।

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने मौत पर शोक जताया है। चन्नी ने ट्वीट में  लिखा – ‘प्रसिद्ध अभिनेता और सामाजिक कार्यकर्ता दीप सिद्धू के दुर्भाग्यपूर्ण निधन के बारे में जानकर दुख हुआ। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार के साथ है। वहीं, आप सांसद भगवंत मान ने भी मौत पर संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन और उसके बाद लालकिले पर हुए हिंसा मामले में दीप सिद्धू का नाम चर्चा में आया था। पंजाब के मुक्तसर जिले में अप्रैल 1984 में जन्मे दीप सिद्धू ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। दीप ने लॉ की पढ़ाई की। साल 2015 में उसकी पहली पंजाबी फिल्म ‘रमता जोगी’ रिलीज हुई थी।

बैंकों में घोटालों के डर से लोग बैंकों में पैसा जमा करने से बचेंगे।

देश में बैंकों में हो रहे घोटालों को लेकर सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आने से और आये दिन देश में घोटालों को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच आरोप–प्रत्यारोप में मामला दब कर रह जाता है। दिल्ली के व्यापारियों ने कहा कि अगर इस तरह के घोटालें के मामलें दिन व दिन दबते रहे तो वो दिन दूर नहीं जब देश के लोगों का बैंको से विश्वास उठ जायेगा।

कामरेड सुनील कुमार ने बताया कि विपक्ष को दबाया और धमकाया जा रहा है। इसलिये देश में घोटालों के खिलाफ कोई मुखर आवाज नहीं उठती है। कामरेड का मानना है कि जिस तरीके से देश के शेयर बाजार टूट रहे है। बाजार में हाहाकार मचा हुआ है। सरकार चुनाव में रैलियां कर लोगों को गुमराह करने में लगी है। देश का नागरिक गरीब से गरीब हो रहा है। और अमीर से बड़ा अमीर हो रहा है। इस तरह का असंतुलन देश में एक दिन देश व्यापी आंदोलन कर सरकार को उखाड़ फेंकेगी।

देश की अर्थ व्यवस्था दिन व दिन धरातल में जा रही है। किसानों पर छिपकर हमले हो रहे है। बाजार में सन्नाटा छाया हुआ है। मध्यमवर्गीय आज संकट में है। बैंकों में जमा करने से डर रहा है। कामरेड ने बताया कि जिस तरह से मैनेज कर सरकार चल रही है। वो ज्यादा दिन तक चलने वाली नहीं है। उनका कहना है कि दो दिनों से देश में शेयर बाजार धड़ाम-धड़ाम गिर रहा है। इससे साफ है कि सरकार अपनी जिम्मेदारी से बच रही है। और दलालों का बोलवाला बढ़ रहा है। लाखों–करोड़ों का नुकसान हो रहा है। लेकिन सरकार के जो खास दलाल टाईप के लोग है। वे सरकार से साथ मिलकर देश को लूटने में लगे है। कामरेड सुनील का कहना है कि पहले नीरव मोदी ने बैंक का पैसा लूटा है। और वो अब तक भारत नहीं आया क्योंकि उसमें सरकार का हाथ है।

रूस-यूक्रेन युद्ध टलेगा या होगा !

रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे जबरदस्त तनाव के बीच यूक्रेन ने बुधवार को देश पर हमला होने की आशंका जताई है, जबकि रूस ने अभ्यास में जुटे अपने कुछ सैनिकों को वापस बेस पर बुलाने की कवायद की है, जिसके बाद चर्चा है कि क्या युद्ध टल सकता है ? अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस बात पर बहस शुरू हो गयी है कि क्या रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध टल सकता है या होगा ही। इधर भारत ने यूक्रेन में बसे भारतीयों को वहां से बाहर चले जाने का सुझाव दिया है।

यूक्रेन संकट के बीच मंगलवार सुबह रूस के रक्षा मंत्रालय के मुख्य प्रवक्ता ईगोर कोनाशेनकोव ने कहा – ‘यूक्रेन के पास तैनात कुछ बलों ने अपना सैन्य अभ्यास पूरा कर लिया है और जाने के लिए तैयारी कर रहे हैं।’ उनका यह ब्यान इस लिहाज से   बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है कि रूस के यूक्रेन पर हमले को टालने के लिए पिछले दो दिन से राजनयिक प्रयास काफी तेज कर दिए गए हैं।

दो दिन पहले ही अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन से 52 मिनट तक बातचीत की थी, जिसमें रूस को हमले के प्रति चेताया गया था।  हालांकि, अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि रूस चुप बैठ गया है। सेटेलाइट की तस्वीरों से साफ़ जाहिर हुआ कि रूस ने यूक्रेन की सीमा पर लड़ाकू विमान तैनात कर दिए हैं। उसका युद्धाभ्यास से अभी चल रहा है। यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने भी 16 फरवरी को रूस के उनके देश पर हमला करने की आशंका जताई है।

हालांकि, मंगलवार को यह खबर आने के बाद कि यूक्रेन की सीमा के नजदीक रूसी सैनिक पीछे हटे हैं, यह कयास लग रहे हैं कि क्या रूस युद्ध न करने के लिए तैयार हो गया है? रूस ने सिर्फ यह कहा है कि अभ्यास कर चुके कुछ सैनिक वापस बेस पर लौटे हैं। रूस के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि ‘दक्षिणी और पश्चिमी सैन्य जिलों की यूनिट अपना कार्य पूर्ण करने के बाद रेल और सड़क परिवहन पर अपने हथियारों और साजो-सामान को लोड कर सैन्य चौकियों (बेस) में लौटना शुरू कर रही है।’

जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ भी मंगलवार को रूस के राष्ट्रपति पुतिन के साथ बातचीत के लिए मास्को में थे। बता दें दोनों देशों में तनाव पर अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार पर गहरा असर पड़ता दिख रहा है। क्रूड आयल की कीमतों में उछाल के अलावा अर्थ बाज़ार भी बड़े स्तर पर प्रभावित हुआ है।

सीबीआई अदालत ने चारा घोटाले के पांचवें मामले में लालू यादव को दोषी करार दिया

सीबीआई की विशेष अदालत ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव को 950 करोड़ रुपए के चारा घोटाले से जुड़े डोरंडा ट्रेजरी से 139.35 करोड़ रुपए के गबन के मामले में मंगलवार को दोषी करार दिया है।

चारा घोटाले में डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले को सबसे बड़ा घोटाला माना जाता है। सीबीआई की विशेष अदालत ने लालू प्रसाद को मामले में दोष करार दिया है। अब लालू प्रसाद चारा घोटाला मामले के सबसे बड़े और पांचवे मामले में भी दोषी करार दिए गए हैं। इससे पहले लालू चार अन्य मामलों में भी दोषी करार दिए गए थे।

याद रहे डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ की अवैध निकासी के आरोप लगे थे। मामले में शुरुआत में 170 आरोपी बनाए गए थे, जिनमें से 55 की अब तक मौत हो चुकी है। लालू इस मामले के मुख्य आरोपी हैं। मामले में दीपेश चांडक और आरके दास समेत सात आरोपियों को सीबीआई ने गवाह बनाया था। दो लोग सुशील झा और पीके जायसवाल ने निर्णय से पहले ही अपना दोष स्वीकार कर लिया था। मामले के छह आरोपी फरार हैं।

मुंबई में दाऊद इब्राहिम के 10 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को मुम्बई में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और उसकी डी कंपनी पर बड़े स्तर पर छापे मारे हैं। निदेशालय की टीमें आज सुबह डी कंपनी पहुंचीं और उसके 10 ठिकानों पर छापेमारी की। अपुष्ट ख़बरों के मुताबिक कुछ लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक ईडी की छापेमारी अभी भी जारी है। याद रहे राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पिछले हफ्ते ही डी कंपनी के खिलाफ धनशोधन विरोधी क़ानून (पीएमएलए) के तहत मामला दर्ज किया था। अब छापे की कार्रवाई हो रही है।

आरोप हैं कि दाऊद की डी कंपनी वसूली और हवाला कारोबार में संलिप्त रही है। ईडी के आज के छापों को बड़ी कार्रवाई बताया गया है, क्योंकि इसमें एजेंसी ने अपनी सभी टीमें झोंक दी हैं। दाऊद के कुछ रिश्तेदार भी मुम्बई में रहते हैं और खबर है कि उसकी बहन हसीना पार्कर के आवास पर भी टीम पहुँची है।

उत्तर–प्रदेश में कैडर वोट की राजनीति हावी 

उत्तर प्रदेश के पहले और दूसरे चरण के मतदान से ये बात तो स्पष्ट हो गयी है। कि प्रदेश में सियासत करने वाले ये भाप गये है कि चुनाव में जिस पार्टी का जो कैडर वोट बैंक है। उसमें सेंध लगाना आसान नहीं है। चुनावी माहौल जरूर कुछ और दिख रहा हो पर, असल में जो राजनीति करने वाले है वे आसानी से ये बात जानते है। कि चुनाव के पहले लोग सरकार की निन्दा व शिकायत करते है। लेकिन वोट अपनी कैडर वाली पार्टी को ही देते है।

प्रदेश की सियासत के जानकार हर्ष कुमार का कहना है कि ये देश की राजनीति का दुर्भाग्य है कि लोग चुनाव में पार्टी को ही चुनते है ना कि प्रत्याशी को। क्योंकि एक से बढ़कर एक अपराधी फलां-फलां पार्टी से टिकट लेकर चुनाव जीत जाते है। वजह साफ है कि मतदाता पार्टी को ही वोट करता है। उनका कहना है कि 2014, 2017 और 2019 के लोकसभा और विधानसभा के चुनाव में देखा गया है। कि चुनाव पूरी तरह से समीकरण और कैडर वोट पर टिका हुआ होता है। यानि की कैडर वोट की राजनीति हावी है।

मौजूदा समय में प्रदेश में जिस अंदाज में चुनाव हो रहे है। उससे तो ये अनुमान लगाना मुश्किल हो रहा है। कि चुनावी परिणाम चौंकाने वाले साबित होगें। जानकारों का कहना है कि जिस राजनीतिक तरीके से बडे ही सुनियोजित ढंग से चुनावी प्रबंधन किया गया है। और भाजपा और सपा के बीच चुनावी जंग बतायी जा रही है। इसके पीछे की सियासत ये है कि बसपा और कांग्रेस का जो कैडर वोट बैंक है उसमें सेंध लगायी जाये और अगर उनके विधायक जीतते है। तो जरूर अपने पक्ष में लाया जाये।

साथ ही जो छोटे दल चुनाव लड़ रहे है। गठबंधन के साथ उनके चुनाव लड़ने की पीछे की मंशा तो चुनाव परिणाम के बाद ही सामने आयेगी। फिलहाल अब सियासी दल तीसरे चरण के 20 फरवरी को होने वाले चुनाव के लिये चुनावी महासमर में आरोप –प्रत्यारोप की राजनीति करने में लगे है।

उत्तराखंड में 63, गोवा में 79 प्रतिशत और उ.प्र. के दूसरे चरण में 62 फीसदी मतदान दर्ज

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 55 सीटों, उत्तराखंड की सभी 70 और गोवा की सभी 40 सीटों पर आज मतदान हुआ। गोवा में 79 फीसदी और उत्तराखंड में 62.5 प्रतिशत वोटिंग हुई है, जबकि उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण में करीब 62 फीसदी मतदान हुआ है।

चुनाव आयोग के मुताबिक तीनों राज्यों- यूपी, उत्तराखंड और गोवा में मतदाताओं ने काफी उत्साह से मतदान में भाग लिया। आयोग के मुताबिक, उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में 62.5 प्रतिशत मतदान हुआ है।

गोवा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि राज्य में कुल 78.94 फीसदी मतदान हुआ है। गोवा में सबसे अधिक मतदान सांकेलिम सीट पर 89.64 फीसदी हुआ। उत्तरी गोवा में 79 प्रतिशत और दक्षिण गोवा 78 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है।

उधर देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण में 9 जिलों की 55 सीटों पर करीब 62 फीसदी मतदान हुआ है। वहां कुछ जगह ईवीएम में गड़बड़ियों की शिकायत भी मिली। हालांकि, आयोग के मुताबिक इन्हें दुरुस्त कर दिया गया।

शेयर बाज़ार में हड़कंप; सेंसेक्स 1,747 अंक गिरा, रूस-यूक्रेन तनाव का असर

पिछले दस महीने की सबसे बड़ी गिरावट के साथ आज शेयर बाज़ार औंधे मुंह गिरा है और निवेशकों को 8.34 लाख करोड़ रुपये का बड़ा नुकसान सहना पड़ा है। बीएसई का इंडेक्स सेंसेक्स आज 1,747 अंक गिरकर 56,405 पर पहुंच गया। रूस-यूक्रेन में तनाव और अन्य वैश्विक कारण के चलते इस गिरावट से शेयर बाज़ार में हड़कंप है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाज़ार में बड़ी गिरावट देखी गई। निवेशकों की भारी बिकवाली के चलते शेयर बाजार औंधे मुंह गिर गया। सोमवार को सेंसेक्स 57000 से नीचे तो निफ्टी 17,000 के नीचे लुढ़ककर बंद हुआ है। सेंसेक्स आज का ट्रेड खत्म होने पर 1747 अंकों की गिरावट के साथ 56405 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 531 अंकों की गिरावट के साथ 16,843 अंकों पर बंद हुआ। दस महीने में शेयर की आज (सोमवार) सबसे बड़ी गिरावट रही। रिपोर्ट्स के मुताबिक इससे शेयर बाजार निवेशकों को 8.34 लाख करोड़ रुपये का बड़ा नुकसान हुआ है।

बीएसई का इंडेक्स सेंसेक्स 1,747 अंक गिरकर 56,405 पर पहुंच गया जबकि  बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैपिटलाईजेशन 8.54 लाख करोड़ रुपये घटकर 255.35 लाख करोड़ रुपये आ पहुंचा। पिछले हफ्ते भी शेयर बाजार में बड़ी  गिरावट दिखी थी। दो दिन की गिरावट को जोड़ लें तो यह 12.45 लाख करोड़ रूपये   पहुँच जाती है।

रुस-यूक्रेनमें चरम पर पहुँच रहे तनाव ने बाजार पर जबरदस्त दबाव डाला है और निवेशक घबराए हुए हैं। उपभोक्ता वस्तुओं के दामों में भी इस कारण उछाल है।  कच्चा तेल 96 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया है जिससे भारत में पहले की महंगा बिक रहा तेल और महंगा हो जाने की संभावना है। महंगाई भी बढ़ने का खतरा विशेषज्ञ जता रहे हैं।

कोरोना में कमी से बाजारों में बढ़ी रौनक

देश में कोरोना के मामलों में हर रोज कमी आने से
दिल्ली के बाजारों में रौनक लौटने लगी है। बताते चलें
कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते दिल्ली में सप्ताह में
दो- दिन शनिवार और रविवार को लाँकडाउन लगने से
दिल्ली के बाहर से लोगों का आना –जाना बंद रहा है।
सर्दी के मौसम के गर्म कपड़े तक नहीं बिक पाये है।
दिल्ली चांदनी चौक के व्यापारी विजय प्रकाश जैन का
कहना है कि कोरोना महामारी का कहर कुछ ऐसा रहा
है। कि गत दो सालों से व्यापारियों को काफी नुकसान
उठाना पड़ा है। उनका कहना है कि आलम तो ये है।
कि व्यापारियों को अपने पास रखे माल को सस्ते दामों
तक में बेंचना पड़ा है। जिससे व्यापारियों को नुकसान
उठाना पड़ा है। सरोजनी नगर मार्केट के अध्यक्ष अशोक
रंधावा का कहना है कि कोरोना के कारण लाँकडाउन की
वजह से छोटा-बड़ा व्यापारी काफी परेशान रहा है।उनका

कहना है कि मौजूदा समय में सरकारी दफ्तरों के खुलने
से बाजारों में खरीददार तो आने लगे है। उन्होंने बताया
कि सर्दी के मौसम के कपड़े और शादी विवाह के कपड़े
तक लाँकडाउन , आँड-ईवन और बाजारों को आठ बजे
तक खुलने के कारण बिक्री काफी कम हुई है। कई
दुकान दारों को तो अपनी दुकान तक का किराया
निकालना मुश्किल हो रहा है।
लक्ष्मी नगर बाजार एसोसिएशन के पदाधिकारी अमन
गुप्ता का कहना है कि इन दिनों बाजारों में इस बात
की खुशी देखी जा रही है। कि दिल्ली में गांव-गांव और
कस्बों –कस्बों तक से फिर से व्यापारी आने लगे है।जो
कोरोना के भय के कारण नहीं आ रहे थे। उनका कहना
है कि सरकार अगर कोरोना को लेकर जो भी पाबंदियां
लगाये। लेकिन व्यापारियों को कुछ राहत दें। ताकि
व्यापारियों का काम चलता रहे और आर्थिक हालत भी
ठीक रहे ।साथ ही सरकार को राजस्व मिलता रहे।

पुलवामा के शहीदों को याद किया देश ने, पीएम सहित कई ने दी श्रद्धांजलि

देश आज पुलवामा के शहीदों को नमन कर रहा है। आज ही के दिन 2019 जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने सीआरपीएफ की बस पर हमला करके 40 से ज्यादा जवानों को शहीद कर दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित  अनेक नेताओं ने शहीदों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने शहीदों के बलिदान को याद करते हुए इक ट्वीट में कहा – ‘मैं 2019 में आज के दिन पुलवामा में शहीद हुए सभी लोगों को श्रद्धांजलि देता हूं और हमारे देश के लिए उनकी उत्कृष्ट सेवा को याद करता हूं। उनकी बहादुरी और सर्वोच्च बलिदान प्रत्येक भारतीय को एक मजबूत और समृद्ध देश की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करता है।’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट में कहा – ‘पुलवामा के शहीदों को हम कभी भुला नहीं सकते। उनका और उनके परिवारों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा। हम जवाब लेके रहेंगे।’ सेना प्रमुख एमएम नरवणे ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी है।

याद रहे तीन साल पहले आज ही के दिन पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों से भरी  बस को जैश आतंकियों ने विस्फोटकों से लदी कार से टक्कर मार दी थी। इस हमले में 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद भारतीय सेना ने पीओके में सर्जिकल एयर स्ट्राइक कर बड़े पैमाने पर आतंकियों के ठिकानों को तबाह कर दिया था।

इस बीच कांग्रेस नेता शशि थरूर ने एक ट्वीट में कहा – ‘हमारे पुलवामा शहीद परंपराग शोक-श्रद्धांजलि से ज्यादा के हकदार हैं। यह हमला क्यों और कैसे हुआ? इस बड़ी चूक के लिए कौन जिम्मेदार था? हम यह सुनिश्चित करने के लिए क्या कदम उठा रहे हैं कि ऐसे फिर कभी न हों? शहीदों की याद में इन सवालों पर विचार माकूल होगा।’