राहुल का अब आरएसएस पर हमला
हिमाचल के सिरमौर में नाबालिग से कई दिन गैंगरेप
उन्नाव गैंगरेप कांड के अहम गवाह की हुई रहस्यमय ढंग से मृत्यु
उत्तर प्रदेश के उन्नाव गैंगरेप कांड के एक अहम गवाह की संदिग्ध मौत हो गयी है और रिपोर्ट्स के मुताबिक़ उसे बिना पोस्टमार्टम कराए उसे दफन भी कर दिया गया है।
याद रहे कि पीड़ित युवती के पिता की भी विधायक के गुर्गों की पिटाई से मौत हुई थी।
दुष्कर्म के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से जुड़े प्रकरण में पीड़िता के पिता की हत्या में सीबीआई के मुख्य गवाह की न सिर्फ रहस्यमयी ढंग से मौत हो गई बल्कि पुलिस और सीबीआई को सूचना दिए बिना ही परिजनों ने आनन-फानन में उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया।
पीड़िता के चाचा ने इसकी साजिशन हत्या किए जाने की बात कहते हुए पोस्टमार्टम करा जांच कराने की मांग की है।
दुष्कर्म पीड़िता के पिता की हत्या के मामले में माखी गांव निवासी यूनुस नाम के परचून की दुकान चलाने वाले दुकानदार को सीबीआई ने प्रत्यक्षदर्शी के रूप में मुख्य गवाह बनाया था।
पीड़िता के चाचा ने बताया कि बीते शनिवार को उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने बिना किसी को कोई जानकारी दिए उसके शव को दफना दिया।
पीड़िता के चाचा के अनुसार चश्मदीद गवाह की मौत किसी साजिश का हिस्सा हो सकती है. उन्होंने इस प्रकरण की जांच करवाने की मांग उठाई है. उन्होंने इसकी जानकारी सीबीआई को देने की बात भी कही है।
सफीपुर के सीओ विवेक रन्जन राय के मुताबिक़ यूनुस कई वर्षों से लीवर की बीमारी से पीड़ित था जिसके इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।
बढ़ते वायु प्रदूषण से हुई आम भारतीयों की आयु कम
वायु प्रदूषण के कारण एक आम भारतीय की उम्र डेढ़ साल तक कम हो जाती है, ऐसा एक अध्यन में सामने आया है।
अध्यन करने वाले वैज्ञानिकों का यह भी कहना है कि हवा की बेहतर गुणवत्ता से दुनियाभर में मनुष्य की उम्र बढ़ सकती है।
पीटीआई भाषा की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ यह पहली बार है जब वायु प्रदूषण और जीवन अवधि पर डेटा का एक साथ अध्ययन किया गया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इसमें वैश्विक अंतर कैसे समग्र जीवन प्रत्याशा पर असर डालता है।
अमेरिका के ऑस्टिन में टेक्सास विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने वायुमंडल में पाए जाने वाले 2.5 माइक्रोन से छोटे कण (पीएम) से वायु प्रदूषण का अध्ययन किया। ये सूक्ष्म कण फेफड़ों में प्रवेश कर सकते हैं और इससे दिल का दौरा पड़ने, स्ट्रोक्स, श्वसन संबंधी बीमारियां तथा कैंसर होने का खतरा होता है।
पीएम 2.5 प्रदूषण बिजली संयंत्रों, कारों और ट्रकों, आग, खेती और औद्योगिक उत्सर्जन से होता है।
वैज्ञानिकों ने पाया कि इससे प्रदूषित देशों जैसे बांग्लादेश में 1.87 वर्ष, मिस्र में 1.85, पाकिस्तान में 1.56, सऊदी अरब में 1.48, नाइजीरिया में 1.28 और चीन में 1.25 वर्ष तक आयु कम होती है।
अध्ययन के अनुसार, वायु प्रदूषण से भारत में व्यक्ति की औसत आयु 1.53 वर्ष तक कम होती है।
सीबीएसई जल्द करेगा 10वीं और 12वीं की परीक्षा पैटर्न में बदलाव
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन बोर्ड (सीबीएसई) 2020 से 10वीं और 12वीं क्लास के प्रश्नपत्र में बड़ा फेरबदल करने जा रहा है जिसमें वोकेशनल सब्जेक्ट के टेस्ट पैटर्न और रिजल्ट घोषित करने की प्रकिया पर भी फैसला लिया जाएगा।
अधिकारियों ने मुताबिक़ नए एग्जाम का पैटर्न छात्रों की विश्लेषणात्मक क्षमता को टेस्ट करेगा। इससे विषयों को रटने की प्रवृति पर भी लगाम लगेगी।
एक रिपोर्ट के अनुसार मानव संसाधन मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, “बदले हुए क्वेस्चन पेपर प्रॉब्लम सॉल्विंग मोड के होंगे। 1 से 5 मार्क्स के छोटे प्रश्न ज़्यादा होंगे। ज़्यादा फोकस इस बात पर होगा कि छात्रों की लर्निंग प्रॉसेस और उनकी सोचने की क्षमता का आकलन किया जा सके ताकि उनका मानसिक विकास सही स्तर पर हो। कोशिश रहेगी कि छात्रों को रटकर ज़्यादा नंबर लाने की प्रक्रिया पर पाबंदी लगे।”
नवभारत टाइम्स ने एक रिपोर्ट के मुताबिक़ इस सिलसिले में सीबीएसई ने नई गाइडलाइन्स मंत्रालय को सौंप दी हैं, जिसके अनुसार स्कूलों के अफिलिएशन और नवीनीकरण के दौरान फोकस संस्थानों की अकैडमिक गुणवत्ता पर होगा।
बताया जा रहा है कि स्कूलों में बुनियादी ढांचे के निरीक्षण के लिए, बोर्ड मान्यता प्राप्त अधिकारियों की रिपोर्ट पर निर्भर रहेगा।
हिमाचल प्रदेश: रोहतांग के समीप स्कार्पियो खाई में गिरी, 11 लोगों की मौत
मनाली- लेह मार्ग पर रोहतांग के समीप राहनीनाला में एक स्कार्पियो खाई में गिर गई, जिसमें सवार 11 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है यह वाहन रात को मनाली से पांगी की तरफ निकला था और देर रात को 40 किलोमीटर दूर राहनीनाला के पास खराब मौसम के चलते गहरी खाई में गिर गया। जिसका पता गुरुवार को चला।
वाहन में सवार लोग पांगी के रहने वाले थे। सूचना मिलते ही मनाली पुलिस और रेस्क्यू दल मौके के लिए रवाना हो गए और घटनास्थल पर पहुंचने के बाद शवों को खाई से निकालने का काम शुरू कर दिया है। मृतकों में 3 बच्चे, 5 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल है।
डीएसपी मनाली शेर सिंह ने बताया कि पुलिस दल मौके पर शवों को निकालने के काम में जुट गया है और पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने में भी जुट गई है। उन्होंने बताया कि मृ्तक के बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है।
हांगकांग को 26-0 से रौंद कर भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने रचा नया इतिहास
हांगकांग को 26-0 से रौंद कर भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने बुधवार को एशियाई खेल 2018 में अपने इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की।
इससे पहले भारत की टीम ने पहले मैच में इंडोनेशिया को 17-0 से हराया था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक़ हॉंग कॉंग को इतने बड़े मार्जिन से हरा कर भारतीय हॉकी खिलाड़ियों ने 86 साल पुराना रिकार्ड तोड़ते हुए अंतरराष्ट्रीय हाकी में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की।
पीटीआई भाषा के अनुसार दोनों टीमों के बीच की गहरी खाई साफ नजर आ रही थी। गत चैंपियन भारत ने 1932 के अपने रिकार्ड में सुधार किया जब महान खिलाड़ी ध्यानचंद, रूपचंद और गुरमीत सिंह की मौजूदगी में राष्ट्रीय टीम ने लास एंजिलिस ओलंपिक में अमेरिका को 24-1 से हराया था।
अंतरराष्ट्रीय हाकी में सबसे बड़ी जीत का रिकार्ड न्यूजीलैंड के नाम दर्ज है जिसने 1994 में समोआ को 36-1 से हराया था।
भारत के दबदबे का अंदाजा इस बाद से लगाया जा सकता है कि जब मैच खत्म होने के सात मिनट बचे थे तब टीम ने गोलकीपर को मैदान से हटा लिया।
भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक़ मैच में भारत के 13 खिलाड़ियों ने गोल किए। भारत की ओर से रूपिंदरपाल सिंह (तीसरे, पांचवें, 30वें, 45वें और 59वें मिनट), हरमनप्रीत सिंह (29वें, 52वें, 53वें, 54वें मिनट) और आकाशदीप सिंह (दूसरे, 32वें, 35वें मिनट) ने हैट्रिक बनाई।
मनप्रीत सिंह (तीसरे, 17वें मिनट), ललित उपाध्याय (17वें, 19वें मिनट), वरूण कुमार (23वें और 30वें मिनट) ने दो-दो जबकि एसवी सुनील (सातवें मिनट), विवेक सागर प्रसाद (14वें मिनट), मनदीप सिंह (21वें मिनट), अमित रोहिदास (27वें मिनट), दिलप्रीत सिंह (48वें मिनट), चिंगलेनसाना सिंह (51वें मिनट), सिमरनजीत सिंह (53वें मिनट) और सुरेंदर कुमार (55वें मिनट) ने एक-एक गोल किए।
दुनिया की पांचवें नंबर की टीम भारत और 45वें नंबर की टीम हांगकांग के बीच इस मुकाबले के पहले से ही एकतरफा होने की उम्मीद की जा रही थी।
एशियाई खेल : भारत को अब तक 4 स्वर्ण पदक
भारत ने १८वें एशियाई खेलों में अब तक 4 स्वर्ण पदक सहित कुल 11 मैडल जीते हैं। आज भारतीय खिलाड़ी शूटिंग, कुश्ती, वुशू, टेनिस, स्वीमिंग, तीरंदाजी, रोइंग, जिम्नास्टिक के अलावा हॉकी और वॉलीबॉल में उतरेंगे। चौथे दिन भारत ने स्वर्ण पदक से खता खोला। रानी सरनोबत ने भारत को 25 मीटर एयर पिस्टल में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया। इस समय टेनिस में बोपन्ना और सरन का मुकाबला तायपेई के यांग और सेइ से चल रहा है और १-१ से बराबर चल रहे हैं। भारत ने पहले दिन दो, दूसरे दिन तीन और तीसरे दिन पांच मेडल जीते हैं।
कुश्ती में हरप्रीत 87 किग्रां ग्रेको-रोमन के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। भारत की स्टार जिमनास्ट दीपा करमाकर घुटने की चोट के कारण आर्टिस्टिक टीम स्पर्धा के फाइनल में भाग नहीं लेंगी। चोट के कारण उन्होंने आर्टिस्टिक टीम स्पर्धा के फाइनल में हिस्सा न लेने का निर्णय किया है जबकि बीम स्पर्धा के फाइनल में भाग ले सकती हैं। भारतीय खिलाड़ियों ने नौकायन के रेपचेज राउंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन स्पर्धाओं के फाइनल में प्रवेश किया है। पुरुष खिलाड़ियों ने लाइटवेट डबल स्कल्स और लाइटवेट ऐट स्पर्धा जबकि महिलाओं ने वुमेन फोर स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाई है।
भारतीय महिला तीरंदाजी टीम ने अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए तीरंदाजी में महिला कंपाउंड टीम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। तृशा देब, ज्योति सुरेखा, मुस्कान किरार और मुधमिता कुमारी की भारतीय टीम ने 2085 अंक हासिल करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है।
भारतीय पुरुष टेनिस खिलाड़ी रामकुमार रामानाथन टेनिस प्रतियोगिता के पुरुष एकल वर्ग प्री-क्वार्टर फाइनल में निराशा हाथ लगी और वे एकल वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में उज्बेकिस्तान के जुराबेक कारिमोव से हार गए। भारतीय रोवर्स रोहित कुमार और भगवान सिंह एशियाई खेलों में पुरूषों के लाइटवेट डबल स्कल्स के रेपेचेज राउंड में शीर्ष पर रहे। इस भारतीय जोड़ी ने सात मिनट 12.23 सेकेंड का समय निकाला. उन्होंने मुख्य ए फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। पदक के लिए अपना दावा पेश करेंगे।
भारतीय महिला निशानेबाज अंजुम मोदगिल और गायत्री नित्यानंदम महिलाओं की 50 मीटर राइफल-3 पोजिशन निशानेबाजी स्पर्धा के फाइनल से बाहर हो गईं हैं। अंतिम सूची में अंजुम को नौवां और गायत्री को 17वां स्थान हासिल हुआ। उधर अंकिता रैना ने अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। अंकिता ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हांगकांग की यूडीस वोंग चोंग को मात दी। निशानेबाज मनु भाकर और राही जीवन सार्नोबत ने अपना अच्छा प्रदर्शन कर यहां जारी 18वें एशियाई खेलों में बुधवार को महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल निशानेबाजी स्पर्धा के फाइनल में क्वालीफाई कर लिया है। मनु ने प्रिसिशन में 297 अंकों के साथ पहला और रैपिड में 593 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया। इसके साथ ही उन्होंने इस स्पर्धा का गेम रिकॉर्ड भी तोड़ा. राही ने प्रिसिशन में 288 अंकों के साथ सातवां स्थान हासिल किया। वहीं रैपिड में उन्हें 580 अंकों के साथ सातवां स्थान ही हासिल हुआ।
भारतीय पुरुष टीम ने पुरुषों की 4 गुणा 100 मीटर फ्रीस्टाइल रिले स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। एरोन एंजेल डिसूजा, अंशुल कोठारी, सजन प्रकाश और विर्धावल खड़े की टीम ने अंतिम सूची में आठवां स्थान हासिल कर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। भारतीय पुरुष टीम ने हीट-1 में 3 मिनट और 25.17 सेकेंड का समय लेकर पहला स्थान हासिल किया था। फाइनल मुकाबला आज शाम साढ़े पांच बजे होगा।
सजन प्रकाश और मणि अविनाश बुधवार को पुरुषों की 100 मीटर बटरफ्लाई तैराकी स्पर्धा के फाइनल में जगह नहीं बना पाए।
उधर मंगलवार को भारतीय महिला हॉकी टीम ने चार खिलाड़ियों की हैट्रिक की बदौलत कजाखस्तान को 21-0 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। ग्रुप बी के इस मैच में भारत की 10 खिलाड़ियों ने गोल किए। वुशु में भी भारत ने कम से कम चार पदक पक्के किए। एक को छोड़कर भारत के सभी खिलाड़ी सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रहे।
पांच भारतीय सेंडा स्पर्धा के विभिन्न वर्ग में चुनौती पेश करने उतरे और उनमें से चार ने जीत के साथ पदक पक्का किया। नाओरेम रोशिबिनी देवी, संतोष कुमार, सूर्य भानु प्रताप सिंह और नरेंदर ग्रेवाल ने पदक पक्का किया है।
भारत की महिला और पुरूष कबड्डी टीमों ने भी जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में जगह सुरक्षित कर ली है जबकि पुरूष टीम ने दक्षिण कोरिया से 23-24 से मिली हार से उबरते हुए ग्रुप ए के अपने चौथे और अंतिम मैच में थाइलैंड को 49-30 से हराया है।
मुंबई अग्निकांड में ४ की मौत
मुंबई के परेल इलाके में बुधवार को एक बहुमंजिला रिहायशी इमारत में आग लगने से ४ लोगों की मौत हो गई है जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इमारत में लगी आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया गया है।
यह आग परेल के हिंदमाता सिनेमा के पास सुबह करीब 8:30 बजे लगी है। क्रिस्टल टावर नाम की इमारत की 12वीं मंजिल में यह हादसा हुआ है। बताया गया है कि दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग लगने के कारणों का पता अभी नहीं चल सका है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग शायद शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक दो लोगों की जान दम घुटने के कारण चली गई। अस्पताल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, 16 घायलों का इलाज चल रहा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक आग की घटना में जो लोग घायल हुए हैं उन्हें केईएम अस्पताल में भर्ती किया गया है। इनमें कुछ की हालत गंभीर है। मिली जानकारी के मुताबिक जिन लोगों की इस घटना में जान गयी है उनमें एक महिला और तीन पुरुष हैं जबकि घायलों में 10 पुरुष और 6 महिलाएं शामिल हैं। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया गया है।
अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के बाद १२वें फ्लोर पर लिफ्ट एरिया के पास स्थिति सबसे ज्यादा खराब थी। बिजली के तारों में चिंगारी के बाद धुआं उठा और पूरे फ्लोर पर फ़ैल गया। इस कारण इस फ्लोर पर काफी लोग फंसे रहे। उन्होंने बताया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। ”अब आग पर काबू पा लिया गया है”।
पुलिस के मुताबिक हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। फिलहाल ईमारत में बिजली और पानी की सप्लाई रोक दी गई है। आग लगने की सूचना फौरन दमकल विभाग को दी गई। जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। इमारत में फंसे लोगों को क्रेन के सहारे बाहर निकाला गया।
पाकिस्तानी सेना प्रमुख को गले लगाने पर सिद्धू ने दी सफाई
पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू, जो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद पर इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में पड़ोसी देश के सेना प्रमुख को गले लगाने के लिए आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं, भारत वापस आ गए हैं।
सिद्धू ने अपने बचाव में पत्रकारों से पूछा कि अगर कोई कहे कि हमारी संस्कृति एक है और ऐतिहासिक गुरुद्वारा करतारपुर साहिब का रास्ता खोलने की बात करे तो उन्हें क्या करना चाहिए था?
सिद्धू जो वाघा-अटारी सीमा के रास्ते पाकिस्तान से लौटे क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान के न्यौते पर शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने पडोसी मुल्क जाने वाले अकेले भारतीय थे।
शपथ ग्रहण समारोह में वह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के प्रमुख मसूद खान के बगल वाली सीट पर बैठे और पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा को गले लगाते दिखाई दिये ।
इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में पहली पंक्ति में पीओके प्रमुख के बगल में बैठने के मुद्दे पर कांग्रेस नेता ने जवाब दिया, “अगर आपको कहीं सम्मान स्वरूप अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया जाता है तो आप वहीं बैठते हो जहां आपको कहा जाता है. मैं कहीं और बैठ सकता था, लेकिन उन्होंने मुझे वहां बैठने के लिए कहा। ”
बाजवा को गले लगाने के सवाल पर सिद्धू ने कहा, “अगर कोई (पाक सेना प्रमुख) मेरे पास आता है और कहता है कि हमारी संस्कृति एक है और हम पहले सिख गुरु, गुरु नानक देव की 550वीं जयंती पर पाकिस्तान में गुरुद्वारा करतारपुर साहिब का मार्ग खोलेंगे तो मैं क्या कर सकता था?”










