Home Blog Page 1252

अहमदाबाद में ईमारत गिरी, एक की मौत

गुजरात के अहमदाबाद में रविवार देर रात ओढव क्षेत्र में  एक चार मंजिला भवन के ढ़ह जाने से कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और कुछ लोग घायल हो गए है। मलवे में कुछ और लोगों के फंसे होने की आशंका है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ६ लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक मलबे को हटाने का काम चल रहा है। अभी ये साफ नहीं है कि मलबे के भीतर  कितने लोग फंसे हुए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। इमारत के ब्लॉक गिरने से यह हादसा हुआ। गुजरात के गृह राज्यमंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और स्थानीय दमकल विभाग की टीमों को मलबे से लोगों को निकालने के काम में जुटी हैं। जाडेजा ने कहा कि ये टीमें बचाव अभियान के लिए आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल कर रही हैं। ”इमारत को अहमदाबाद नगर निगम के अधिकारियों ने शनिवार को ही तब  खाली करा लिया था जब यह खतरा प्रबल हो गया कि यह कभी भी गिर सकती हैं।

हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ निवासी रविवार को फिर ईमारत में आ गए थे।  जब भवन गिरा तो इनमें से कुछ के भीतर होने की आशंका है। गृह मंत्री जडेजा ने कहा कि मलबे में 8-10 लोगों के फंसे होने की आशंका है।

करीब १८-१९ साल पुरानी इमारत में दरार आने पर लोगों को पहले ही नोटिस दे दिया गया था। मौके पर बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। दरअसल, 26 अगस्त की शाम चार मंजिला इमारत भरभरा कर धराशाई हो गई जिसके बाद पूरे इलाके में दहशत पैदा हो गयी। देखते ही देखते कुछ सेकंड में ही करीब 50 फीट ऊंची ईमारत मलबे में. तब्दील हो गयी। जीवन ज्योत सोसायटी के पास इमारत का मलबा हटाने की कोशिश रातभर चलता रहा जो अभी भी जारी है। रेस्क्यू ऑपरेशन में अहमदाबाद फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ की टीम लगी हुई है।

बेरोज़गारी पर जनता के गुस्से को भुनाते हैं मोदी जैसे नेता: राहुल गाँधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा एवं आरएसएस पर अपने हमले को तेज करते हुए कहा है कि लोग अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे जनवादी नेताओं का समर्थन इसलिए करते हैं क्योंकि वे नौकरी नहीं होने को लेकर गुस्से में हैं।

लंदन में भारतीय पत्रकारों के संघ से बातचीत करते हुए गांधी ने कहा कि समस्या के समाधान की बजाए ये नेता उस गुस्से को भुनाते हैं और देश को नुकसान पहुंचाते हैं।

राहुल ने इससे पहले कहा था कि भारत में बेरोजगारी का ‘संकट बड़ा है’ और भारत सरकार इसे स्वीकार नहीं करना चाहती।

प्रतिष्ठित लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में एक संवाद कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि चीन एक दिन में 50,000 नौकरियों का सृजन करता है जबकि भारत में एक दिन में केवल 450 नौकरियां ही पैदा होती हैं। यह एक आपदा है।

एक सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि वे अभी फिलहाल प्रधानमंत्री बनने के बारे में नहीं सोच रहे हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से पत्रकारों ने सवाल किया, ‘क्या आप खुद को भारत के अगले प्रधानमंत्री के तौर पर देखते हैं? इस पर उन्होंने कहा, ‘फिलहाल मैं इस बारे में नहीं सोच रहा। मैं खुद को एक वैचारिक लड़ाई लड़ने वाले के तौर पर देखता हूं। मुझमें यह बदलाव 2014 के बाद आया। मुझे लगा कि भारत में जैसी घटनाएं हो रही हैं, उससे भारत और भारतीयता को खतरा है। मुझे इससे देश की हिफाजत करनी है। ‘

जब राहुल से पूछा गया कि उनके पास सरनेम के अलावा और क्या है तो उन्होंने कहा कि उन्हें सुने बिना किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचना चाहिए.

उन्होंने ब्रिटेन के पत्रकारों से कहा कि उनकी ‘क्षमता’ के आधार पर उनके बारे में कोई राय बनानी चाहिए, ना कि उनके परिवार की ‘निंदा’ कर के.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘आखिर में यह आपकी इच्छा है. क्या आप मेरे परिवार की निंदा करेंगे या आप मेरी क्षमता के आधार पर मेरे बारे में कोई राय बनाएंगे… यह आपकी पसंद है. यह आप पर निर्भर करता है, मुझ पर नहीं.’

पीटीआई भाषा की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ ब्रिटेन यात्रा पर गए राहुल गांधी ने कहा कि ‘मेरे पिता के प्रधानमंत्री बनने के बाद से मेरा परिवार सत्ता में नहीं रहा. यह चीज भूली जा रही है।”

राहुल ने कहा, “दूसरी बात, ‘हां, मैं एक परिवार में पैदा हुआ हूं… मैं जो कह रहा हूं उसे सुनें, मुद्दों के बारे में मुझसे बात करें, विदेश नीति, अर्थशास्त्र, भारतीय विकास, कृषि पर, खुलेआम और स्वतंत्र रूप से मुझसे बात करें. मुझसे जो भी प्रश्न पूछना चाहते हैं, वह पूछें और फिर इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि मैं क्या हूं।”

नेताओं और पुलिस अफसरों से भरी नाव पलट गई

उत्तर प्रदेश में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के अस्थि विसर्जन के दौरान नेताओं और पुलिस अफसरों से भरी एक नाव में पलट गई। गनीमत यह रही कि हादसे में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। आनन-फानन में सभी को नदी से बाहर निकाला गया। जानकारी के अनुसार बस्ती जिला में कुआनो नदी के अमहट घाट पर वाजपेयी की अस्थियों को विसर्जन किया जा रहा था

नाव पर राज्यमंत्री सुरेश पासी, बीजेपी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रमापाति राम त्रिपाठी, सांसद हरीश द्विवेदी, चार विधायक व एसपी दिलीप कुमार समेत 17 लोग सवार थे। नाव पर चढ़ते समय संतुलन बिगड़ने के चलते नाव पलट गई और लोग पानी में गिर गए। मौजूद सुरक्षाकर्मियों व अन्य लोगों ने सभी को बाहर निकाल लिया।

पुलिस के मुताबिक नाव जैसे चलने को हुई तभी 10-12 की संख्या में अन्य कार्यकर्ता नाव पर तेजी से सवार होने लगे। चढ़ने वाले घाट की तरफ भार बढ़ने से अचानक नाव पलट गई। पुलिस और सुरक्षा कर्मियों ने पानी में कूदकर सभी को बाहर निकाला। हादसे के बाद सभी ने मिलकर अस्थियों को नदी के किनारे घाट पर ही विसर्जित कर दिया।

तेजिंदर को शाट पुट में स्वर्ण

भारत के तेजेन्दरपाल सिंह तूर ने अपना लाजवाब प्रदर्शन करते हुए 18वें एशियाई खेलों के सातवें दिन  पुरुष शॉट पुट स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीत लिया। इस तरह भारत के अब सात स्वर्ण पदक हो गए हैं।  तूर ने आज एशियाई रेकार्ड के साथ पहला स्थान हासिल किया। उधर महिला हॉकी में भारत ने कोरिया को ४-१ से हरा दिया। भारत के ५ रजत और १७ कांस्य पदक हैं।

तेजेंदर ने 20.75 मीटर के साथ भारत का परचम लहराया। २३ साल के तेजेन्दर ने पहले प्रयास में 19.96, दूसरे प्रयास में 19.15 मीटर का थ्रो किया। हालांकि तीसरा प्रयास उनका फाउल रहा। लेकिन उन्होंने चौथे प्रयास में 19.96 और पांचवें प्रयास में 20.75 का रिकॉर्ड थ्रो किया। भारतीय नौ सेना में काम करने वाले पंजाब के तेजेन्दरपाल ने पिछले साल एशियाई चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता था। वह गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में हालांकि निराशाजनक तौर पर आठवें स्थान पर रहे थे।

अन्य खेल 

भारतीय स्कॉश खिलाड़ी सौरव घोषाल ने एशियाई खेलों के सातवें दिन कांस्य पदक हासिल किया। इससे पहले शनिवार को दीपिका पल्लीकल और जोशना चिनप्पा ने भी स्कॉर्श स्पर्धा में ब्रांज मेडल जीते हैं।

स्क्वॉश खिलाड़ी सौरव घोषाल को यहां जारी 18वें एशियाई खेलों के सातवें दिन एकल वर्ग के एक कड़े सेमीफाइनल मुकाबले में हार का सामना करते हुए कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा। शनिवार को खेले गए रोमांचक मैच में हांगकांग के चुंग मिंग एयू ने 0-2 से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी की और मैच को 3-2 से अपने नाम किया। इससे पहले भारतीय खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल और जोशना चिनप्पा दिल्ली ने भी स्कॉश स्पर्धा में ही कांस्य पदक हासिल किया।

घोषाल ने मैच की दमदार शुरुआत की और आसानी से पहला सेट को अपने नाम किया। हांगकांग के खिलाड़ी दूसरे सेट में भी घोषाल को कड़ी टक्कर नहीं दे पाए और पांच सेट के मैच 0-2 से पीछे हो गए।

इसके बाद, मैच ने रोमांचक मोड़ लिया और चुंग मिंग एयू ने शानदार वापसी करते हुए तीसरा सेट अपने नाम किया। हांगकांग के खिलाड़ी ने आगे भी दमदार खेल दिखाया और अगले दो सेट में जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बना ली।

उधर जोशना चिनप्पा ने यहां जारी 18वें एशियाई खेलों के सातवें दिन शनिवार को कांस्य पदक अपनी झोली में डाला है। चिनप्पा को महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में मलेशिया की सिवासांगरी सुब्रामण्यम ने 3-1 से मात देकर कांस्य पदक तक सीमित कर दिया।

चिनप्पा अगर यह मैच जीत जातीं तो फाइनल में पहुंचते ही वह कम से कम रजत पदक की दावेदार बन जातीं। फाइनल में सिवासांगरी को हमवतन निकोल एन डेविड से भिड़ना होगा। इस तरह इस स्पर्धा का स्वर्ण और रजत मलेशिया की झोली में जाना तय है। निकोल ने भारत की ही दीपिका पल्लीकल को मात देकर फाइनल में प्रवेश किया है। इससे पहले शनिवार को ही एशियाई खेलों में भारत की स्टार स्क्वॉश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल महिला एकल वर्ग में कांस्य पदक अपने नाम करने में सफल रहीं। यह भारत का सातवें दिन पहला पदक था। दीपिका को सेमीफाइनल में मलेशिया की निकोल एन डेविड ने एकतरफा मुकाबले में 3-0 से मात दी और इसी के साथ दीपिका का सफर कांस्य पदक तक सीमित हो गया।

भारतीय स्कॉश खिलाड़ी सौरव घोषाल ने एशियाई खेलों के सातवें दिन कांस्य पदक हासिल किया। इससे पहले शनिवार को दीपिका पल्लीकल और जोशना चिनप्पा ने भी स्कॉर्श स्पर्धा में ब्रांज मेडल जीते हैं। भारतीय स्क्वॉश खिलाड़ी सौरव घोषाल को यहां जारी 18वें एशियाई खेलों के सातवें दिन एकल वर्ग के एक कड़े सेमीफाइनल मुकाबले में हार का सामना करते हुए कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा। शनिवार को खेले गए रोमांचक मैच में हांगकांग के चुंग मिंग एयू ने 0-2 से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी की और मैच को 3-2 से अपने नाम किया। इससे पहले भारतीय खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल और जोशना चिनप्पा दिल्ली ने भी स्कॉश स्पर्धा में ही कांस्य पदक हासिल किया।

घोषाल ने मैच की दमदार शुरुआत की और आसानी से पहला सेट को अपने नाम किया। हांगकांग के खिलाड़ी दूसरे सेट में भी घोषाल को कड़ी टक्कर नहीं दे पाए और पांच सेट के मैच 0-2 से पीछे हो गए।

इसके बाद, मैच ने रोमांचक मोड़ लिया और चुंग मिंग एयू ने शानदार वापसी करते हुए तीसरा सेट अपने नाम किया। हांगकांग के खिलाड़ी ने आगे भी दमदार खेल दिखाया और अगले दो सेट में जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बना ली। शनिवार को भारत की स्क्वॉश खिलाड़ी जोशना चिनप्पा ने यहां जारी 18वें एशियाई खेलों के सातवें दिन शनिवार को कांस्य पदक अपनी झोली में डाला है। चिनप्पा को महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में मलेशिया की सिवासांगरी सुब्रामण्यम ने 3-1 से मात देकर कांस्य पदक तक सीमित कर दिया।

सायना नेहवाल सिंगल्स बैडमिंटन क्वार्टरफाइनल में

जकार्ता में चल रहे एशियाई खेलों में शनिवार को स्टार खिलाड़ी सायना नेहवाल ने महिला सिंगल्स बैडमिंटन स्पर्धा के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया। भारतीय शटलर ने इंडोनेशिया की फितरियानी को सीधे सेटों में 21-6, 21-14 से हराया।
साइना नेहवाल ने पहला गेम 21-6 से जीता। दूसरे हाफ में फितरियानी सिर्फ एक अंक हासिल कर सकी जबकि साइना ने अंतिम दो प्वाइंट आसानी से हासिल किए और पहला गेम अपने नाम किया। इंडोनेशियाई शटलर ने अंतिम दो अंक बैक लॉबी के बाहर जमाकर साइना को गिफ्ट किए।
एशियाई खेल अपडेट
———————–
बैडमिंटन में ही भारतीय पुरुष जोड़ी सात्विक राज और चिराग शेट्टी की जोड़ी पुरुष डबल्स के दूसरे राउंड में कोरिया के चोई सोलग्यू व कांग मिनह्यूक से हारकर बाहर हो गई। तीन सेटों के कड़े मुकाबले में भारतीय जोड़ी 17-21, 21-19, 17-21 से हारी।
सात्विक राज और चिराग शेट्टी ने कोरिया के चोई सोलग्यू व कांग मिनह्यूक को दूसरे गेम में 21-19 से मात देकर स्कोर 1-1 से बराबर किया था लेकिन निर्णायक गेम में हार गए।
भारतीय महिला आर्चरी टीम महिलाओं की रिकर्व टीम स्पर्धा के क्वार्टरफाइनल में चीनी ताइपे से 2-6 से हार गयी। भारत की गनेमत सेखोन और रश्मि राठौड़ स्कीट महिला क्वालिफिकेशन के पहले दिन क्रमश: 9वें और 10वें स्थान पर रहीं। भारत के दोनों निशानेबाज पुरुषों की 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में पहुंचने में नाकाम रहे। अनीश भानवाला 576 अंकों के साथ 9वें जबकि शिवम शुक्ला 569 अंकों के साथ 11वें स्थान पर रहे।
उधर राजीव अरोकिया ने पुरुषों की 400 मीटर रेस की हीट 4 में दूसरा स्थान हासिल किया। भारतीय धावक ने 46.82 सेकंड्स में रेस पूरी करके प्रमुख इवेंट के लिए क्वालिफाई कर लिया है। हाई जंप के क्वालिफायर्स में भारत के चेतन फाइनल में पहुंचने वाले 12 खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने 2.15 मीटर की जंप में क्वालिफाई करके फाइनल में प्रवेश किया।
भारतीय पुरुष आर्चरी टीम ने पुरुषों के रिकर्व टीम क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है। अतानु दास, जगदीश चौधरी और विश्वास की टीम ने विएतनाम को 5-3 से मात दी। भारत के मोहम्मद अनस ने पुरुषों की 400 मीटर रेस की पहली हीट 45.63 सेकंड्स में पूरी की और फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है।
भारत की पुरुषों और महिलाओं की कैनोए टीबीआर 200 मीटर रेस की पहली हीट में भारत अंतिम स्थान पर रहा। रापचेज राउंड की मदद से दोनों टीमें आगे भी स्पर्धा कर सकती हैं। भारत ने पुरुष वॉलीबॉल के पूल एफ के एक मैच में मलयेशिया को 2-0 से हराया। भारत ने पहला और दूसरा सेट क्रमश: 25-12, 25-21 से जीता।
एथलेटिक्स में पुरुषों की हाई जंप क्वालिफायर शुरू हो चुका है। याद हो कि टीम इंडिया को तेजस्वी शंकर की सेवाएं नहीं मिल रही हैं। 2017 फेडरेशन कप विजेता बालसुब्रमन्य चेतन भारत की तरफ से अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। आर्चरी टीम ने महिलाओं की रिकर्व टीम स्पर्धा के अंतिम-16 में मंगोलिया को 5-3 से मात दी। दीपिका कुमारी, प्रोमिला डायमारी और अंकिता भकत भारतीय महिला टीम का प्रतिनिधित्व कर रही हैं।
स्कीट शूटिंग- महिला क्वालिफिकेशन – पहला दिन – भारत की रश्मि राठौड़ फिलहाल 24 के स्कोर के साथ चौथे स्थान पर हैं। वहीं गनेमत सेखोन 22 के स्कोर के साथ 10वें स्थान पर हैं। पुरुष क्वालिफिकेशन के पहले दिन शिराज शेख संयुक्त रूप से आठवें स्थान पर हैं जबकि अंगद वीर सिंह बाजवा संयुक्त रूप से 13वें स्थान पर हैं।
भारतीय महिला गोल्फ टीम तीसरे राउंड में 9वें स्थान पर चल रही है। इस टीम में दीक्षा डागर, ऋधिमा दिलावर और सिफत सागू हैं। महिला व्यक्तिगत गोल्फ के तीसरे राउंड में दीक्षा 18वें जबकि ऋधिमा 21वें और सिफत सागू 27वें स्थान पर चल रही हैं।
पुरुष गोल्फ में भारत के आदिल बेदी पुरुषों की व्यक्तिगत स्पर्धा में तीसरे स्थान पर हैं जबकि थॉमस रेहान जॉन पांचवें स्थान पर हैं। क्षितिज नावीद कौल आठवें और हरी मोहन सिंह 35वें स्थान पर हैं। राउंड तीन के टीम इवेंट में भारत दूसरे स्थान पर चल रहा है।

हमने २०१४ की हार से सबक सीखा : राहुल

अपने यूरोप के दौरे में राहुल गांधी ने भाजपा और आरएसएस पर हमले के बाद शनिवार को अपनी ही  कांग्रेस पार्टी के ”घमंड” पर टिप्पणी की। राहुल ने स्वीकार किया कि यूपीए की दस साल की सरकार में कांग्रेस के भीतर भी घमंड आ गया था, लेकिन 2014 के आम चुनावों में मिली हार ने पार्टी का घमंड तोड़ा। राहुल ने कहा – ”हमने इस हार से सबक सीखा है”।

लंदन स्थित इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्ट्रैटजिक स्टडीज में एक सवाल के जवाब में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा ”आपको सुनना होगा। नेतृत्व का मतलब सीखना है। यही सह्रदयता है”। राहुल गांधी ने कहा कि हमें यह कभी नहीं भूलना चाहिए कि पार्टी दरअसल लोग ही होते हैं। कांग्रेस में यह (२०१४ में मिली हार) सभी के लिए एक सीख है।

कार्यक्रम में राहुल गांधी ने कहा कि वे अर्थव्यवस्था, समाजशास्त्र और राजनीति को अलग-अलग नहीं देखते। ”यह सब एक प्रक्रिया है जो एक साथ काम करती है। भारत में इस प्रक्रिया ने सौ साल में 1.3 अरब लोगों को बदल दिया।” राहुल ने इस कार्यक्रम में रोजगार पर सवालों के जवाब दिए।  अपने पिछले कार्यक्रमों में राहुल ने बेरोजगारी और मोदी सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े किये थे। आज के कार्यक्रम में राहुल ने कहा कि भारत में रोजगार एक बड़ी समस्या है। राहुल ने कहा कि इसके बावजूद भारत सरकार इसे मान नहीं रही है। ”चीन जहां एक दिन में 50 हजार नौकरियां दे रहा है, वहीं हमारे यहां एक दिन सिर्फ 450 नौकरियां दी जा रही हैं”।

अपनी राजनीति के तरीके पर राहुल ने कहा कि वे विभिन्न समुदायों के पास जाना पसंद करते हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि एक सामान्य भारतीय किसान किसी कृषि विशेषज्ञ से ज्यादा ज्ञान रखता है।

उन्होंने कार्यक्रम में सामाजिक न्याय पर भी अपने विचार रखे। राहुल ने कहा कि वे सरकार को एक  ”अधिकार देने वाले संस्थान के तौर पर देखते हैं। ”सामाजिक न्याय केवल तभी संभव है जब लोकतांत्रिक संस्थानों को मजबूत किया जाए।” राहुल गांधी ने कहा कि अगला चुनाव बेहद सीधा है। ”एक तरफ भाजपा है और दूसरी तरफ हर विपक्षी दल है। इसका कारण ये है कि पहली बार भारतीय संस्थानों पर हमला किया गया है”।

राहुल के इस विदेश दौरे और उनके ब्यानों ने देश भर का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। राहुल ने बेरोजगारी से लेकर अपने राजनितिक और सामजिक चिंतक तक पर रोशनी डाली है। हालाँकि भाजपा का आरोप है कि राहुल विदेश में भारत की बेईज्जती कर रहे हैं।

घर पर मातृ भाषा बोलने वाले बच्चे होते हैं ज़्यादा बुद्धिमान

विदेश में रहनेवाले बच्चे जो अपने घर में परिवारवालों के साथ मातृभाषा में बात करते हैं और बाहर दूसरी भाषा बोलते हैं वह ज्यादा बुद्धिमान होते हैं। ऐसा एक नए अध्यन में सामने आया है।

ब्रिटेन के यूनिवर्सिटी ऑफ रीडिंग के शोधकर्ताओं ने शोध में यह पाया कि जो बच्चे स्कूल में अलग भाषा बोलते हैं और परिवारवालों के साथ घर में अलग भाषा का इस्तेमाल करते हैं, वो बुद्धिमत्ता जांच में उन बच्चों के मुकाबले अच्छे अंक लाए जो सिर्फ गैर-मातृभाषा जानते हैं।

इस अध्ययन में ब्रिटेन में रहनेवाले तुर्की के सात से 11 साल के 100 बच्चों को शामिल किया गया।

पीटीआई भाषा के एक रिपोर्ट के अनुसार इस आईक्यू जांच में दो भाषा बोलने वाले बच्चों का मुकाबला ऐसे बच्चों के साथ किया गया जो सिर्फ अंग्रेजी बोलते हैं।

राबड़ी और तेजस्वी के खिलाफ चार्जशीट ने लालू की बढ़ाई मुश्किलें

ऐसा लगता है कि परेशानियाँ  बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का साथ नहीं छोड़ रही हैं।

एक तरफ झारखंड हाई कोर्ट ने लालू यादव के मेडिकल ग्राउंड पर पेरोल बढ़ाने से इंकार कर दिया है और झारखंड हाईकोर्ट ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री को 30 अगस्त तक सरेंडर करने का आदेश दिया है।

वहीं दूसरीओर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को भारतीय रेल पर्यटन एवं खानपान निगम (आइआरसीटीसी) होटल आवंटन मनी लांड्रिंग मामले में राजद प्रमुख, उनकी पत्‍‌नी राबड़ी देवी और छोटे बेटे तेजस्वी यादव के खिलाफ अपनी पहली चार्जशीट दायर की।

रिपोर्ट्स के मुताबिक़ प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत नई दिल्ली स्थित एक विशेष अदालत के समक्ष दाखिल आरोप पत्र में इनके अलावा लालू के करीबी प्रेमचंद गुप्ता, उनकी पत्‍‌नी सरला गुप्ता, लॉरा प्रोजेक्ट्स नाम की एक कंपनी और दस अन्य को नामजद किया गया है।

चार्जशीट में ईडी ने आरोप लगाया है कि संप्रग-एक सरकार में रेल मंत्री रहने के दौरान 2004 में लालू यादव ने रेलवे के होटलों का आवंटन नियमों को ताक पर रख कर कराया।

विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार ने आईआरसीटीसी के दो होटलों के संचालन की जिम्मेदारी एक निजी कंपनी को सौंपने की प्रक्रिया में हुई कथित अनियमितताओं से जुड़े एक मामले में सभी आरोपियों से 31 अगस्त को अदालत में पेश होने को कहा।

जांच एजेंसी के अनुसार, पुरी और रांची स्थित रेलवे के दो होटलों के अधिकारों के सब-लीज कोचर बंधुओं की स्वामित्व वाली मेसर्स सुजाता होटल प्राइवेट लिमिटेड को दिए जाने में लालू यादव और आइआरसीटीसी अधिकारियों ने अपने पद का दुरुपयोग किया।

ईडी ने यह भी आरोप लगाया है कि होटल के सब-लीज देने के बदले कोचर बंधुओं ने लालू के करीबी प्रेमचंद गुप्ता के परिवार की कंपनी मेसर्स डिलाइट मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के नाम पटना के एक प्रमुख स्थान पर 358 डेसिमल जमीन फरवरी, 2005 में स्थानांतरित कर दी। गुप्ता की कंपनी को यह जमीन उस वक्त के सर्किल दरों से काफी कम कीमत पर बेची गई।

मामले में 16 अप्रैल को आरोपपत्र दाखिल करने के बाद सीबीआई ने कहा था कि आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं.

प्रवर्तन निदेशालय ने अपनी चार्जशीट में कहा है कि काफी महंगी जमीन की स्वामित्व वाली डिलाइट कंपनी (अब लॉरा प्रोजेक्ट्स) धीरे-धीरे राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को ट्रांसफर कर दी गई।

कंपनी के शेयर को बहुत ही मामूली कीमत पर खरीद कर ऐसा किया गया। राबड़ी की ओर से शेयरों की खरीद के लिए इस्तेमाल किए गए धन पर भी जांच एजेंसी ने सवाल उठाया है। उसका आरोप है कि तेजस्वी ने जिनसे शेयर खरीदे थे, उन लोगों ने वह शेयर अपने पास होने से इन्कार किया है।

पिछले सप्ताह ही खबर आई थी कि आईआरसीटीसी मामले में रेलवे ने अपने एक वरिष्ठ अधिकारी और वर्तमान में रेलवे बोर्ड के अतिरिक्त सदस्य बी. के. अग्रवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी है।

अग्रवाल के ख़िलाफ़ मुक़दमा की अनुमति मिल जाने से इस मामले में तीन महीने पूर्व दायर चार्ज शीट पर अब कोर्ट संज्ञान ले सकता हैं।

शिमला में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प, कई घायल

शिमला में विधानसभा का घेराव करने पहुंचे युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई। इसमें करीब 10 युवा कांग्रेस कार्यकर्ता घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं, एएसपी सहित पांच पुलिस वाले भी घायल हुए हैं। मामले को लेकर युवा कांग्रेस कार्यकर्ता और पुलिस एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। बता दें कि देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, महिला अत्याचार व प्रदेश में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर युवा कांग्रेस ने आज विधानसभा घेराव का ऐलान किया था।

अपने तय कार्यक्रम के अनुसार युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता विधानसभा घेराव के लिए पहुंचे। इस मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था। विधानसभा परिसर के बाहर पत्थरबाजी हो गई। इसी बीच पुलिस ने भी लाठीचार्ज कर दिया। इस लाठीचार्ज व पत्थरबाजी में युवा कांग्रेस के 10 और एएसपी सहित पांच पुलिस वाले घायल हो गए।

युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों का कहना है कि पुलिस की तरफ से पत्थरबाजी शुरू हुई। इसके बाद माहौल बिगड़ा। वहीं, पुलिस का कहना है कि युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पत्थरबाजी शुरू की, इसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। भीड़ को तितर बितर करने के लिए पानी की बौछारें भी छोड़ी गईं। इसके बाद युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क पर जाम लगा दिया। करीब डेढ़ घंटा जाम लगा दिया। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

टेनिस में जीत से भारत के 6 स्वर्ण हुए

भारत ने 18वें एशियाई खेलों के छठे दिन शुक्रवार को टेनिस की डबल्स स्पर्धा में स्वर्ण जीतकर अपने स्वर्ण पदकों की संख्या ६ कर ली। रोहन बोपन्ना और दिविज सरन ने यह स्वर्णिम सफलता हासिल की।  इससे पहले रोइंग में एक स्वर्ण सहित तीन पदक जीते। इस तरह अब तक भारत के 6 स्वर्ण पदक हुए हैं। रोइंग की क्वाड्रूपुल स्कल्स स्पर्धा में भारत के स्वर्ण  सिंह, दत्तू भोकानल, ओमप्रकाश और सुखमीत सिंह ने 6 मिनट 17 सेकंड का समय निकालकर  स्वर्ण पदक जीता। इससे पहले भारत ने रोइंग में ही दो कांस्य पदक भी जीते जिससे कुल पदकों की संख्या 22 हो गयी है जिसमें 6 स्वर्ण, ४ रजत और १२ कांस्य पदक शामिल हैं।
भारत के दुष्यंत ने पुरुष लाइटवेट एकल वर्ग में ७. १८ मिनट के साथ कांस्य पदक जीता। इसके ठीक बाद लाइटवेट डबल स्कल्स में रोहित कुमार और भगवान सिंह ने भी कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। दोनों ने रेस पूरी करने के लिए 7 मिनट 4 सेकंड का समय लिया। दुष्यंत का एशियाई खेलों में दूसरा कांस्य पदक है। उन्होंने 2014 में इंचियोन एशियाड में भी कांस्य पदक जीता था।
साल २०१० ग्वांगझू एशियाड में भारत के बजरंग लाल ठाकुर ने सिंगल स्कल्स में स्वर्ण पदक जीता था जिसके बाद भारत ने अब जाकर रोइंग की सिंगल्स स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है। आज ३०० मीटर एयर रायफल शूटिंग में भारत के अमित कुमार और हरजिंदर सिंह पदक जीतने से चूक गए। हालांकि तैराकी में भारत के संदीप सेजवाल हीट राउंड में छठा स्थान हासिल कर फाइनल राउंड में पहुंच गए।
वैसे १० मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में भारत की उम्मीद बची है। कॉमनवेल्थ गेम्स में देश की दोनों पदक विजेता हिना सिद्धू और मनु भाकर ने फाइनल राउंड में जगह बनाई है।
दीपा करमाकर भी आज बीम बैलेंस इवेंट में हिस्सा लेंगी। बैडमिंटन में किदांबी श्रीकांत राउंड ऑफ 32 में हॉन्गकॉन्ग के वॉन्ग विंग से भिड़ेंगे। मुक्केबाजी में 60 किलो वर्ग में शिव थापा और 69 किलो वर्ग में मनोज कुमार राउंड ऑफ 16 में पहुंचने के लिए भिड़ेंगे। हॉकी के पुरुष वर्ग में भी शाम ६ः३० बजे भारत का जापान से मुकाबला है।