हांगकांग को 26-0 से रौंद कर भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने रचा नया इतिहास

हांगकांग को 26-0 से रौंद कर भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने बुधवार को एशियाई खेल 2018 में अपने इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की।

इससे पहले भारत की टीम ने पहले मैच में इंडोनेशिया को 17-0 से हराया था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक़ हॉंग कॉंग को इतने बड़े मार्जिन से हरा कर भारतीय  हॉकी खिलाड़ियों ने 86 साल पुराना रिकार्ड तोड़ते हुए अंतरराष्ट्रीय हाकी में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की।

पीटीआई भाषा के अनुसार दोनों टीमों के बीच की गहरी खाई साफ नजर आ रही थी। गत चैंपियन भारत ने 1932 के अपने रिकार्ड में सुधार किया जब महान खिलाड़ी ध्यानचंद, रूपचंद और गुरमीत सिंह की मौजूदगी में राष्ट्रीय टीम ने लास एंजिलिस ओलंपिक में अमेरिका को 24-1 से हराया था।

अंतरराष्ट्रीय हाकी में सबसे बड़ी जीत का रिकार्ड न्यूजीलैंड के नाम दर्ज है जिसने 1994 में समोआ को 36-1 से हराया था।

भारत के दबदबे का अंदाजा इस बाद से लगाया जा सकता है कि जब मैच खत्म होने के सात मिनट बचे थे तब टीम ने गोलकीपर को मैदान से हटा लिया।

भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक़ मैच में भारत के 13 खिलाड़ियों ने गोल किए। भारत की ओर से रूपिंदरपाल सिंह (तीसरे, पांचवें, 30वें, 45वें और 59वें मिनट), हरमनप्रीत सिंह (29वें, 52वें, 53वें, 54वें मिनट) और आकाशदीप सिंह (दूसरे, 32वें, 35वें मिनट) ने हैट्रिक बनाई।

मनप्रीत सिंह (तीसरे, 17वें मिनट), ललित उपाध्याय (17वें, 19वें मिनट), वरूण कुमार (23वें और 30वें मिनट) ने दो-दो जबकि एसवी सुनील (सातवें मिनट), विवेक सागर प्रसाद (14वें मिनट), मनदीप सिंह (21वें मिनट), अमित रोहिदास (27वें मिनट), दिलप्रीत सिंह (48वें मिनट), चिंगलेनसाना सिंह (51वें मिनट), सिमरनजीत सिंह (53वें मिनट) और सुरेंदर कुमार (55वें मिनट) ने एक-एक गोल किए।

दुनिया की पांचवें नंबर की टीम भारत और 45वें नंबर की टीम हांगकांग के बीच इस मुकाबले के पहले से ही एकतरफा होने की उम्मीद की जा रही थी।